Home Blog Page 224

SmartXonnect तकनीक के साथ धुआं उड़ाने आ गया TVS Jupiter 125, जानें कीमत और खासियत

0

TVS Jupiter 125 SmartXonnect : टीवीएस मोटर कंपनी ने घरेलू बाजार में जूपिटर 125 को SmartXonnect टेक्नोलॉजी के साथ पेश कर दिया है. कंपनी ने इस स्कूटर को 96,850 रुपए एक शोरूम दिल्ली की कीमत पर लॉन्च किया है जो पिछले वेरिएंट की तुलना में 6,200 रुपए अधिक महंगा है. तो चलिए इस स्कूटर के बारे में डिटेल से जानते हैं.

अब न्यूज और वेदर का भी मिलेगा जानकारी

TVS Jupiter 125 SmartXonnect स्कूटर में कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं. इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टीएफटी डिस्प्ले के साथ कलर्ड हाइब्रिड कंसोल दिया गया है जो आपके स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट करता है तथा राइडर को टर्न बाय टर्न नेविगेशन, वॉइस एसिस्टेंस, कॉल और मैसेज की जानकारी, रियल टाइम स्पोर्ट्स, वेदर एंड न्यूज़ अपडेट तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फूड/शॉपिंग के बारे में बताता है.

ये भी पढे़ : ₹10,706 की EMI पर घर ले जाएं Tata Tiago, शानदार रेंज के साथ कातिलाना लुक बना देगी दीवाना

TVS Jupiter 125 SmartXonnect : इंजन डिटेल

टीवीएस जूपिटर 125 स्मार्ट कनेक्ट स्कूटर में 124.8 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8.04बीएचपी की पावर और 10.5 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है. स्कूटर के मोटर को CVT ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. इस स्कूटर में 12 इंच का ऑयल व्हील दिया गया है जो मोनोशॉक और टेलीस्कोपिक फोर्क के साथ आता है. ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्रम और डिस्क ब्रेक लगाया गया है.

भागदौड़ भरी जिंदगी को बनाएगा आसान

नए स्कूटर में फॉलो मी हेडलैंप और हजार्ड लाइट्स की सुविधा दी गई है जो स्कूटर के बंद होने के बाद 20 सेकंड तक हेडलाइन में रोशनी देता है. टीवीएस मोटर कंपनी के अधिकारियों का कहना है इस स्कूटर को अनलोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. यह स्कूटर आपके भाग दौड़ भरी जिंदगी को आसान बनाएगा. घरेलु बजार में इसका मुकाबला एक्टिवा स्कूटर से होता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सुबह दौड़ते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां,उठाना पड़ जाएगी भारी नुक़सान

Running In Morning: फीट, स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए रोजाना सुबह में दौड़ना और टहलना जरुरी है. सुबह दौड़ने या टहलने से शरीर को कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है. लोग अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए ट्रेडमिल पर भी दौडते हैं. मोटापा को कम करने के लिए भी सुबह या शाम रोजाना 30 मिनट तक लगातार दौड़ना चाहिए. दौड़ने से शरीर के स्टैमिना में वृद्धि होती है. कोई बार लोग दौड़ लगाते समय कुछ गलतियां कर देते हैं जिनका नतीजा उनको ही भुगतना पड़ता है.

पानी पीने के बाद दौड़ने से बचें

सुबह में पानी पीने के बाद दौड़ने से बचना चाहिए. यदि आप सुबह में पानी पीने के बाद दौड़ते हैं तो पेट में तेज जकड़न और दर्द का सामना करना पड़ सकता है. दौड़ने के तुरंत बाद पानी पीने से पेट की पाचन तंत्र में प्रभावित होती है. दौड़ने के बाद पानी पीने के लिए 15 से 20 मिनट का इंतजार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: व्रत में साबूदाना खाने से मिलते हैं कई फायदे, पढ़ें ये शानदार रेसिपी

दौड़ते समय पेशाब करने से बचें

लंबे समय से दौड़ने के बाद तुरंत पेशाब त्यागने से बचना चाहिए. दौड़ने से शरीर में रक्त संचार तेजी से होता है इस दौरान यदि पेशाब त्याग करते हैं तो दिमाग की नसों पर बुरा असर डाल सकता है. थोड़ी देर रुक कर विश्राम करने के बाद पेशाब त्याग करना चाहिए.

दौड़ने के बाद इन बातों का रखें ध्यान

• दौड़ने के तुरंत बाद गर्म पानी से ना नहायें.
• दौड़ने के बाद भारी काम को करने से बचना चाहिए.
• दौड़ते समय रुक-रुककर पानी के सेवन से बचें.
• दौड़ने के तुरंत बाद कपड़े बदल लें.
• लंबी दौड़ अचानक से ना रोकें.
• दौड़ के तुरंत बाद शरीर को आराम देने से बचें.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tax Refund: वेरिफाई होने के बावजूद अटका है ITR रिफंड, तुरंत करें ये काम,

ITR Refund: यदि अपने अपना टैक्स समय पर भरा और अबतक आप अपने रिटर्न का इंतजार कर रहें हैं तो यह लेख आपके लिए है. दरअसल कई करदाताओं ने अपना टैक्स सही समय पर भरा लेकिन अबतक वह अपने खाते में टैक्स रिटर्न का इंतजार कर रहें है. आपको बताते है आखिर क्या कारण है जिससे अपना रिटर्न अबतक अटका हुआ है. दरअसल इस मामले में विभाग का कहना है के ऐसा फॉर्म 26एएस और वार्षिकी सूचना रिपोर्ट (AIS) के मिलान न होने के कारण हो सकता है.

इस करण हो सकती है देरी

ITR Refund
ITR Refund

इस मामले में विभाग का कहना है के टैक्स रिटर्न को टैक्सपेयर द्वारा वेरिफाई करने के बाद टैक्स अधिकारी उसकी जांच करता है. इस पूरे प्रोसेस में फॉर्म 26एएस और एआईएस में टैक्सपेयर द्वारा भरी गई जानकारी जिसमे लेनदेन, आमदनी, कर अदायगी, छूट और रिफंड की जांच होती है. विभाग का कहना है के अगर टैक्सपेयर द्वारा आईटीआर में कुछ और राशि भरी गई है और एआईएस में राशि कम या ज्यादा पाई जाती है तो ऐसे में टैक्सपेयर का रिफंड अटक सकता है. वहीं अगर ऐसा मामला अटकता है तो इस मामले में टैक्सपेयर को संशोधित रिटर दाखिल करनी होगी.

ये भी पढ़ें: Government Scheme: बेटियों को सरकार दे रही 12000 रूपए,ऐसे उठाएं तुरंत लाभ 

आ सकता है नोटिस

वहीं अगर टैक्सपेयर ने काम रिटर्न भरा है तो ऐसे स्थिति में आयकार विभाग टैक्सपेयर को नोटिस भेजेगा. यदि टैक्सपेयर ने काम भुक्तान किया है तो उसे पूरा भुक्तान करने को कहा जायेगा. साथ ही संशोधित रिटर्न दाखिल करने का भी आदेश रहेगा. वहीं इन सब प्रोसेस के बाद ही टैक्सपेयर को रिफंड मिल सकता है.

पहले करें ये

यदि आपको अबतक रिफंड नही मिला है तो अपना आईटीआर स्टेटस चेक करे. अपने ईमेल को चेक करते रहें. साथ ही दिए गए बैंक खाते की जांच करे. अपने आधार, पैन सब की जांच करे यदि उसमे कोई गलती पाई जाती है तो रिफंड अटक सकता है. वहीं अगर अपने ई वेरिफिकेशन नही किया है तो रिफंड अटक सकता है.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

₹10,706 की EMI पर घर ले जाएं Tata Tiago, शानदार रेंज के साथ कातिलाना लुक बना देगी दीवाना

0

Tata Tiago : दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने किफायती गाड़ियों के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. कंपनी ने इंडियन ऑटो इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फीचर्स और रेंज वाले गाड़ी दिए हैं. जिस वजह से ग्राहक टाटा की गाडियां लेना पसंद करते हैं. सबसे खास बात ये हैं कि कंपनी ने हर रेंज में गाड़ी को उपलब्ध कराया है. जिसे आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं. यदि आप 6 लाख के अंदर में किसी गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Tata Tiago बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. सस्ती होने के साथ इसमें कई शानदार फीचर्स मिलते हैं.

Tata Tiago : इंजन डिटेल

कंपनी ने टाटा टियागो (Tata Tiago) को 14 वेरिएंट में पेश किया है. इसमें 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर, NA रेवोटर्न पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 50बीएचपी की पावर और 113एनएम का टॉर्क पैदा करता है. कार के मोटर को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT यूनिट के साथ कनेक्ट किया गया है. बता दे यह कार सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है जो 72Bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसका इंजन केवल 5 स्पीड मैनुअल यूनिट के साथ कनेक्ट है.

माइलेज डिटेल

बात करें कार (Tata Tiago) में मिलने वाले माइलेज की तो आपको बता दे, इस 5 सीटर कार का पैट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 20.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. वहीं AMT वेरिएंट 19.43 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. जबकि सीएनजी वेरिएंट 26. 9 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज ऑफर करती है. इस हाचबैक कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिला है.

ये भी पढे़ : पापा की परियों के लिए बेस्ट है Honda Activa 7G, कई खूबियों से है लैस, जानें किस दिन होगा लॉन्च

Tata Tiago इन खूबियों से है लैस

फीचर्स के तौर पर Tata Tiago में 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, डिजिटल ड्राइवर डिस्पले, 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि दिया गया है. वही सेफ्टी के लिहाज से कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर आदि मिलता है.

महज ₹10,709 में घर ले जाएं इसे

Tata Tiago को कंपनी ने 5.60 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. ऐसे में यदि आप इस कार को ईएमआई पर खरीदते हैं तो आपको किसी भी ऑनलाइन बैंक से 5,03,910 रुपए का लोन मिल जायेगा. जिसके बाद आपको कंपनी को 1,24,015 रुपए डाउन पेमेंट कर इसे अपना बना सकते हैं. यदि आप 5 साल के लोन अवधी पर इसे खरीदते हैं तो आपको 60 महीने तक 10,706 रूपये EMI भरना होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Equal Marriage Rights: समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या दिया फैसला,जानें अदालत की 10 बड़ी टिप्पणियां

0

Equal Marriage Rights: समलैंगिक विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने ये साफ कर दिया के इसको लेकर कानून बनाना सुप्रीम कोर्ट के हाथ में नही है. हालाकि की फैसला सुनाते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली संवैधानिक पीठ ने कई बड़ी टिप्पणियां की. आपको बताते है फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोट ने क्या बड़ी टिप्पणियां की.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: 1 किलोमीटर रेल की पटरी बिछाने पर आता है कितना खर्च? जानें रोचक तथ्य 

सुप्रीम कोर्ट की 10 बड़ी टिप्पणी

Equal Marriage Rights
Equal Marriage Rights Supreme Court
  1. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा के समलैंगिक जोड़े बच्चे गोद ले सकते हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा के राशन कार्ड, आयकर अधिनियम , बैंक खाते के तहत वित्तीय लाभ, ग्रेच्युटी, पेंशन जैसे लाभ को लेकर कमिटी फैसला करेगी.
  2. वहीं केंद्र सरकार के सुझाव को मानते हुए सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक जोड़े के अधिकारों को लेकर मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों को लेकर एक कमिटी गठित करने की बात कही.
  3. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार मुख्य सचिव की अगुवाई में गठित कमिटी ये फैसला करेगी के क्या राशन कार्ड, हेल्थ निर्णय आदि के अधिकार के तहत परिवार का सदस्य माना जायेगा या नहीं.
  4. सभी सुझाव कैबिनेट सचिव के रिपोर्ट के बाद लिए जायेंगे.
  5. वहीं सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने समलैंगिक जोड़ों पर फैसला सुनाते हुए कहा के समझ में उनके साथ कोई भेदभाव न हो, पुलिस उन्हे किसी भी तरह से परेशान न करे साथ ही अगर समलैंगिक जोड़े घर नहीं जाना चाहते तो उनके साथ किसी भी तरह की जबरदस्ती न की जाए.
  6. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समलैंगिक जोड़ों के बारे में जानता को जागरूक करे, समलैंगिक जोड़ों के लिए सेफ हाउस बनाए.
  7. वहीं चंद्रचूड़ ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को निर्देश देते हुए कहा कि इनके लिए सेफ हाउस बनाए, डॉक्टर्स की ट्रीटमेंट और हेल्पलाइन नंबर बनाए जिस पर वो अपनी शिकायत दर्ज करा सके.
  8. सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि ये सुनिश्चित करे कि अंतर-लिंगिय बच्चों का जबरदस्ती ऑपरेशन न कराया जाए.
  9. वही सुप्रीम कोर्ट ने कहा के किसी भी को भी अपना जीवन साथी चुनने का अधिकार है.
  10. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार दोनो को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि इनके साथ किसी भी तरह का भेद भाव न हो.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

201 km की रेंज, धांसू लुक्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दीवाने हुए लोग

0

PURE EV Epluto 7G Max: इलेक्ट्रिक स्कूटर यंगस्टर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है। साइलेंट एग्जॉस्ट वाले यह स्कूटर बेहद स्टाइलिश लुक्स में आते हैं। इसी सेगमेंट में एक जबरदस्त स्कूटर है जो सिंगल चार्ज पर 201 km की ड्राइविंग रेंज देता है। यह स्कूटर 60 km/hr. की टॉप स्पीड देता है। हम बात कर रहे हैं PURE EV के Epluto 7G Max स्कूटर की। यह हाई एंड स्कूटर है।

2200 पावर की मोटर

इस धाकड़ स्कूटर में 2200 पावर की मोटर आती है। यह डैशिंग स्कूटर 1.15 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। स्क्टर में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसमें एक वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन ऑफर किए जाते हैं। यह स्कूटर आरामदायक सिंगल सीट में मिलती है। इस स्कूटर में स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। स्कूटर में आरामदायक सफर के लिए हैवी सस्पेंशन दिए गए हैं।

ये भी पढे़ : पापा की परियों के लिए बेस्ट है Honda Activa 7G, कई खूबियों से है लैस, जानें किस दिन होगा लॉन्च

मिलते हैं अलॉय व्हील

PURE EV Epluto 7G Max में अलॉय व्हील दिए गए हैं। स्कूटर में फ्रंट और रियर टायर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिससे स्कूटर को हाई स्पीड में कंट्रोल करने में आसानी होती है। इसमें बड़े टायर साइज दिए गए हैं। स्कूटर 760 mm की सीट हाइट मिलती है। इसमें टर्न इंडिकेटर और स्पीडोमीटर के साथ बिग साइज हेडलाइट दी गई है। यह स्कूटर बेहद स्टाइलिश एलईडी के साथ आता है।

कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम

बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला OLA S1 Pro से होता है। यह स्कूटर एक वेरिएंट और छह कलर ऑप्शन में आता है। यह स्कूटर बाजार में 139828 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। स्कूटर में दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इस स्कूटर में 8.5kW की मैक्सिमम पावर मिलता है। यह स्कूटर 181km की फुल रेंज देती है। यह न्यू जेनरेशन हाई स्पीड स्कूटर है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Yamaha  के इस धांसू स्कूटर में 90 kmph की टॉप स्पीड, कीमत बस इतनी सी..

0

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: यामाहा अपने टू व्हीलर में धांसू लुक्स और हाई पावरट्रेन के लिए जानी जाती है। इस कड़ी में कंपनी का धकाड़ स्कूटर है Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid. यह स्कूटर 68.75 kmpl की हाई माइलेज देता है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 79,600 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। यह हाई स्पीड स्कूटर है।

स्कूटर में 8.2 PS की पावर

यामाह के इस स्कूटर में 8.2 PS की पावर मिलती है। यह हाइब्रिड स्कूटर है इसमें अतिरिक्त पावर के लिए इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। स्कूटर का कुल वजन 99 kg का वजन है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। इस स्कूटर में स्टाइलिश हेडलाइट दी गई है। यह हाई परफॉमेंस स्कूटर 6500 की rpm जेनरेट करता है। स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

ये भी पढे़ : पापा की परियों के लिए बेस्ट है Honda Activa 7G, कई खूबियों से है लैस, जानें किस दिन होगा लॉन्च

14 कलर ऑप्शन अवेलेबल

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid  स्कूटर में 125 cc का दमदार इंजन मिलता है। यह पावरफुल इंजन 10.3 Nm टॉर्क देता है। स्कूटर का टॉप वेरिएंट 92530 हजार रुपये एक्स शोरूम कीमत पर आता है। इस न्यू जेनरेशन स्कूटर में 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। इस फैमिली स्कूटर में 21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज दी गई है। इसमें 14 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। बाजार में इस स्कूटर की टक्कर TVS Ntorq, Honda Shine, TVS Jupiter और Hero Maestro Edge से है।

मिलते हैं अलॉय व्हील

स्कूटर का टॉप वेरिएंट 92,530 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसमें अलॉय व्हील दिए गए हैं। Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid में अलग-अलग 5 वेरिएंट आते हैं। स्कूटर में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर में डिजिटल कंसोल और ब्यूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इस स्कूटर में ड्रम ब्रेक का भी ऑप्शन है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Equal Marriage Rights: समलैंगिक विवाह के पक्ष और विपक्ष में सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने क्या रखी दलील,पढ़ें डिटेल

0

Equal Marriage Rights: समलैंगिक विवाह यानी सेम सेक्स मैरेज पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुना रहा है. पुरुष से पुरुष और स्त्री से स्त्री के विवाह को मान्यता दी जाए या नहीं. इस पर आज देश की सबसे बड़ी अदालत ने अपना फैसला सुनाया. जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली संवैधानिक बेंच ने आज इस मामले पर फैसला सुनाया. आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट कि इस बेंच ने 10 दिनो तक सुनवाई के बाद 11 मई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

पक्ष में क्या दलील

Equal Marriage Rights
Equal Marriage Rights

जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली टीम में जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस एस. रविंद्र भट, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस पीएस नरसिम्हा शामिल है. दरअसल समलैंगिकों ने याचिका दायर कर स्पेशल मैरेज एक्ट और फॉरेन मैरेज एक्ट से जुड़े कानूनों के प्रावधानों को चुनौती देते हुए समलैंगिक विवाह को मान्यता देने की मांग की थी. डायर याचिका में यह मांग की गई थी कि अपने पसंद की शादी करने का अधिकार LGBTQ+ समुदाय को उनके मौलिक अधिकार के रूप में शामिल करना चाहिए.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: 1 किलोमीटर रेल की पटरी बिछाने पर आता है कितना खर्च? जानें रोचक तथ्य 

केंद्र सरकार ने क्या कहा

वहीं अब आपको बताते हैं इस सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने क्या बात रखी. दरअसल केंद्र सरकार समलैंगिक विवाह के विरोध में खड़ी है. केंद्र सरकार ने सुनवाई शुरू होने से पहले ही एक हलफनामा डाल इस याचिकाओं को खारिज करने की मांग की थी. केंद्र के मुताबिक भले ही सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 को खत्म कर दिया लेकिन इसका मतलब ये नही कि समलैंगिक विवाह के लिए मौलिक अधिकार का दावा पेश करे. केंद्र सरकार की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि प्यार करने का अधिकार, अपना पार्टनर चुनने का अधिकार यह सभी एक मौलिक अधिकार है. लेकिन इस रिश्ते को शादी या कोई और नाम देना मौलिक अधिकार नहीं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

MG Comet या Tata Tiago किस EV कार को लेना रहेगा फायदेमंद, जानें फुल डिटेल

0

MG Comet EV VS Tata Tiago EV: बाजार में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की काफी डिमांड है। इस सेगमेंट में 10 लाख से कम में दो दमदार गाड़ियां हैं। हम बात कर रहे हैं MG Comet EV और Tata Tiago EV की। आइए आपको इन कारों के फीचर्स और रेंज के बारे में बताते हैं।

MG Comet EV

यह स्मार्ट कार शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में आ रही है। यह सिंगल चार्ज पर 230 km की ड्राइविंग रेंज देती है। इसमें दो डुअल टोन और तीन मोनोटोन कलर अवेलेबल हैं। इस छोटे साइज की कार में सेफ्टी के लिए दो एयरबैग दिए गए हैं। यह इंटरनेट कार 3.3 kW चार्जर से महज 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

MG Comet EV में 17.3 kWh की बैटरी

कार का टॉप मॉडल 9.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इस कार में एलईडी हेडलाइट्स और तीन वेरिएंट आते हैं। MG Comet EV में 17.3 kWh की बैटरी पैक मिलती है। कार के रियर सीट पर बच्चों की सेफ्टी के लिए आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है। कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है।  

ये भी पढे़ : रॉयल एनफील्ड का धज्जियां उड़ाने आ गई Hness CB350, इन स्पेशल खूबियों से जीत रही ग्राहकों का दिल

Tata Tiago EV

यह कार शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। कार डीसी फास्ट चार्जर से महज 57 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। यह 5 सीटर फैमिली कार है, इसमें लॉन्ग रूट पर सफर करने के दौरान सामान रखने के लिए 240 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। यह सेडान कार है। इसमें आरामदायक सस्पेंशन दिए गए हैं।

कार में 19.2 KWh की बैटरी

इस कार में 19.2 KWh की बैटरी मिलती है। Tata Tiago EV 15A शॉकेट चार्जर से 6 घंटे में फुल चार्ज होती है। कार का टॉप मॉडल 12.04  लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स हैं। कार सिंगल चार्ज पर 250 km तक चलती है। कार में डुअल फ्रंट एयरबैग और रेन-सेंसिंग वाइपर्स दिए गए हैं। इसमें  स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज़ कंट्रोल का फीचर है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

पापा की परियों के लिए बेस्ट है Honda Activa 7G, कई खूबियों से है लैस, जानें किस दिन होगा लॉन्च

0

Honda Activa 7G : भारतीय बाजार में होंडा के एक्टिवा 6G को काफी पसंद किया जाता है. जिस वजह से कंपनी ने इसके 7G वेरिएंट (Honda Activa 7G) को पेश करने का फैसला किया है. बता दे अपकमिंग एक्टिवा 7G मौजूदा मॉडल की तुलना में कई अपडेटेड फीचर्स के साथ आएगा. इसके साथ ही इसका कीमत भी अधिक होगी. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला TVS Jupiter स्कूटर् से होगा.ऐसे में चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.

कंपनी ने Activa 7G को एक्टिवा 6G के सफलता को देखते हुए लाने का फैसला किया है. बता दें, मौजुदा मॉडल कई वेरिएंट और रंगों में उपलब्ध है. ऐसे में अनुमान है कि आगामी मॉडल में भी कई वेरिएंट और कलर ऑप्शन मौजूद होंगे. बता दें, एक्टिवा 6G 12 इंच का फ्रंट और 10 इंच रियर व्हील पर चलता है. ऐसे में अनुमान है कि कंपनी आगामी Activa 7G में भी ऐसा हार्डवेयर का इस्तेमाल कर सकती है.

ये भी पढे़ : रॉयल एनफील्ड का धज्जियां उड़ाने आ गई Hness CB350, इन स्पेशल खूबियों से जीत रही ग्राहकों का दिल

बिना रुके चलेगा लगभग 250km

एक्टिवा 7G में 109 सीसी सिंगल, सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन को बरकरार रखा जा सकता है. तथा इसका मोटर 7.6बीएचपी की पावर और 8.8 एमएम का टॉर्क जेनरेट करता है. एक्टिवा 6G मौजूदा समय में 45 से 50 किलोमीटर का माइलेज ऑफर करता है. ऐसे में अनुमान है कि इसके नेक्स्ट मॉडल में कंपनी ज्यादा रेंज ऑफर करेगी. खास बात यह है की एक्टिवा 6G में 5.3 लीटर के ईंधन टैंक क्षमता दिया गया है जो बिना रुके 250 किलोमीटर तक का सफर तय करेगा.

Honda Activa 7G इन खूबियों से है लैस

अपकमिंग स्कूटर में मिलने वाले विशेषताओं की बात करें तो आपको बता दे कंपनी इसमें एक्टिवा 6G के समान फीचर्स का इस्तेमाल करेगी. बता दे Activa 6G में स्टार्ट स्टॉप स्विच, साइलेंट स्टार्टर, ड्यूल फंक्शन स्विच, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग ऑडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, फील्ड गेज, लो ऑइल इंडिकेटर, ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन, एलईडी हेडलाइट एलइडी टेल लाइट और 18 लीटर का अंदर सेट स्टोरेज मिलता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें