Home Blog Page 222

55 kmpl की माइलेज देने वाली Honda की इस बाइक की कीमत 80,406

0

Honda Shine: होंडा अपनी बाइक में धांसू लुक्स देता है। इतना ही नहीं होंडा की बाइक हाई माइलेज प्रदान करती हैं। इसी कड़ी में कंपनी की एक 125 सीसी की धाकड़ बाइक है जो सड़क पर 51kmpl की हाई माइलेज निकालती है। इतना ही नहीं यह बाइक बेहद किफायती शुरुआती कीमत 80406 हजार रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर मिल रही है।

2 वेरिएंट और 5 कलर

होंडा की यह फैमिली बाइक है, जिसमें 2 वेरिएंट और 5 कलर आते हैं। बाइक का टॉप मॉडल आपको 84406 हजार एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगा। Honda Shine में दमदार 123.94 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह BS6 इंजन है, जिसमें 10.59 bhp की हाई पावर मिलती है। इतना ही नहीं बाइक 11 Nm का पीक टॉर्क देती है, जो इसे सड़क पर हाई स्पीड देने में मदद करता है।

ये भी पढे़ SmartXonnect तकनीक के साथ धुआं उड़ाने आ गया TVS Jupiter 125, जानें कीमत और खासियत

10.5 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक

बाइक के फ्यूल टैंक पर ग्राफिक्स दिए गए हैं। वहीं, इसमें पर होंडा का 3D emblem भी मिलता है, जो इसके लुक्स को एन्हांस करता है। इस बाइक में आपको जानदार सेफ्टी मिलती है। बाइक के फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। बाइक का कुल वजन 113 kg का है। यह बाइक 10.5 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है।

5 स्पीड गियरबॉक्

सॉलिड बिल्ड क्वालिटी के साथ बाइक में मल्टी कलर ग्रेब ग्रिल, मॉडर्न साइड काउल, डुअल टोन पेंट मिलता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें 18-इंच के बड़े व्हील मिलते है। सिंगल आरामदायक सीट के साथ इसमें आरामदायक सस्पेंशन आते है। इसमें कंपनी छह कलर ऑप्शन दे रही है। यह हाई एंड बाइक लॉन्ग रूट के लिए डिजाइन की गई है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Muvi 125 4G EV Scooter:  बाइक जैसे टायर, 75 kmph की टॉप स्पीड, जानें कीमत

0

Muvi 125 4G EV Scooter:  बाजार में स्ट्रीट लुक वाले टू व्हीलर हमेशा डिमांड में रहे हैं। ऐसा ही एक स्कूटर लैपटॉप बनाने वाली कंपनी Acer ने तैयार किया है। इसका नाम है Muvi 125 4G. यह स्कूटर बेहद स्टाइलिश लुक और बड़े हैंडलबार के साथ मिलता है। इसकी हेडलाइट इसे अन्य ईवी स्कूटरों से अलग बनाती है।

स्कूटर में स्वेपेबल बैटरी

स्कूटर में 16-इंच के बड़े अलॉय व्हील इसकी USP  हैं। इस न्यू जेनरेशन स्कूटर में स्वेपेबल बैटरी दी गई है। जिससे राइडर को लॉन्ग रूट या फिर बैटरी चार्ज करने के लिए रुकने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप इसकी बैटरी आसानी से बदल सकते हैं। इसकी सीट साइट ऐसी रखी गई है कि सामान्य हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं।

ये भी पढे़ SmartXonnect तकनीक के साथ धुआं उड़ाने आ गया TVS Jupiter 125, जानें कीमत और खासियत

सिंगल चार्ज पर 80 km की रेंज

Acer Muvi 125 4G 75 kmph की टॉप स्पीड देता है। स्कूटर के फ्रंट और रियर टायर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। जो इसे कंट्रोल करने में मदद करते हैं। यह स्कूटर 99999 हजार रुपये एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 80 km तक की ड्राइविंग रेंज देता है।

छह कलर ऑप्शन

Muvi 125 4G में हैवी सस्पेंशन दिए गए हैं। यह स्कूटर स्टाइलिश टेल लाइट  के साथ आता है। कंपनी ने फिलहाल इसकी डिलीवरी डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। बाजार में इसका मुकाबला Kinetic Green Zing से है। यह स्कूटर टॉप मॉडल में 85,000 हजार रुपये में आता है। बाजार में इसके तीन वेरिएंट और छह कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह तीन से चार घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। यह सकूटर 45 km/hr की ऑप स्पीड देता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

उपवास के दौरान एनर्जी से भर देगा मूंगफली का दाना, ऐसे सेवन से मिलेंगे कई फायदे

Peanut For Fast: नवरात्रि उपवास में मूंगफली (Peanut) दाने के सेवन से शरीर उर्जा से भर जाता है. कई तरह के भोजन से मिलने वाले तत्व मूंगफली अकेले पूरा कर देता है. मूंगफली में पाया जाने वाला तत्व ओमेगा 6 शरीर के तत्व को कोमल बनाता है. कच्चे मूंगफली (Peanut) के सेवन से शरीर कैंसर का शिकार हो सकता है. कब्ज और गैस के दौरान मूंगफली का सेवन नहीं करना चाहिए. रात में सोने से पहले मूंगफली के दानों का सेवन नहीं करना चाहिए.

उपवास के दौरान सुबह के समय ऐसे करें सेवन

• सुबह में खाने के लिए कच्चे मूंगफली (Peanut) के दानों को पानी में भिगोकर रख देना चाहिए.
• सुबह उसके छिलके को अच्छे से बाहर निकालकर पानी से छान लें.
• पानी से छछने के बाद उसे अच्छे से पीस लें.
• फिर उसमें सेंधा नमक मिलाकर सेवन कर लें.

ये भी पढ़ें: दांत दर्द से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुक्सा, झटपट मिल जाएगा छुटकारा

मूंगफली का ऐसे भी करें सेवन

• मूंगफली (Peanut) के दानों को घी में भून लें.
• अच्छे से भूनने के बाद उसके छिलके को साफ कर लें.
• स्वादानुसार सेंधा नमक मिलाकर सेवन करें.

उपवास के दौरान मूंगफली के फायदे

• मूंगफली (Peanut) शरीर को कई तरह के पौष्टिक आहार देता है जिससे शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है.
• मूंगफली में मौजूद तत्व पेट संबंधित कई बीमारियों का सफाया करते हैं.
• मूंगफली के दाने को सुबह में खाने से त्वचा साफ और कोमल रहती है.
• मूंगफली दिल सहित कई तरह के बीमारियों से छुटकारा दिलाता है.
• मूंगफली के सेवन से शरीर की कमजोरी दूर होती है.
• मूंगफली में पाया जाने वाला पोषक तत्व आंखों की रोशनी को ठीक करता है.
• मूंगफली दिमाग के ग्रंथियों को एक्टिव करता है जिससे बौद्धिक विकास होता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अब Google pay से चुटकियों में बुक हो जाएगा कंफर्म टिकट, बस फॉलो करें ये आसन से स्टेप्स

0

Book ticket By Google Pay: गूगल पे (Google pay) एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म के तौर पर जाना जाता है. इसकी मदद से पेमेंट का लेनदेन (ट्रांजैक्शन) किया जाता हैं. ये बात तो आप लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे App के बारे में जानते ही होंगे. लेकिन आज अलग-अलग ऑनलाइन पेमेंट ट्रांजैक्शन प्लेटफॉर्म की मदद से रेलवे टिकट बुक किया जाता है. तो ऐसे में अब आप गूगल पे (Google pay) से भी कंफर्म टिकट बुक करने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. तो आइए जानते है क्या है पूरा प्रोसेस?

Google Pay
Google Pay ticket booking steps

दरअसल, आज के समय में लोगों को तत्काल में कंफर्म टिकट की जरूरत होती है. ऐसे में लोग तरह-तरह के ऐप और अलग-अलग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं. जैसे कि, IRCTC App, Paytm, शामिल है. लेकिन अगर आप चाहें तो गूगल पे (Google pay) से भी कंफर्म टिकट बुक कर सकते है. इसके लिए आपको….

ये भी पढ़ें: गरीबों की हुई बल्ले- बल्ले लॉन्च हुआ itel का सबसे सस्ता 5G फोन,बैटरी और फीचर्स हैं धांसू

यहां से बुक करें टिकट

• टिकट बुक करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल पे ऐप (Google pay App) को ओपन करना होगा.

• अब आपको सर्च बार में जाकर कन्फर्म टिकट (Confirm Ticket) के आइकॉन पर क्लिक करना होगा.

• इसके बाद आपको ओपन वेबसाइट (Open Website) टैप का एक ऑप्शन दिखेगा. जिसे क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर चले जाएंगे

• अब आपको आपके सामने एक फॉर्म दिखाई देगा. जिसमें आपको स्टेशन का नाम और तारीख सेलेक्ट करना होगा.

• इसके बाद आपको सर्च ट्रेन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा. अब आपके सामने आपके रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों की लिस्ट आ जाएगी.

• लिस्ट में से सीट और अपनी सुविधा के अनुसार आपको ट्रेन सेलेक्ट कर लेना होगा.

• अब आपसे कंटिन्यू के लिए कहा जाएगा. इसके बाद आपसे कई जरूरी डिटेल्स मांगे जाएंगे. जिसे सबमिट करने के बाद आपके पास एक और ऑप्शन ओपन होगा.

• अब आपसे दोबारा कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करने के लिए कहा जाएगा और इसके बाद आपको पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करना होगा. जिसके बाद प्रक्रिया कंप्लीट होगा.

• प्रोसेस पूरा होने के कुछ समय बाद टिकट के कंफर्मेशन की पूरी डिटेल आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगी.

नहीं ओपन है IRCTC Account तो पहले कर लें

टिकट बुक करने से पहले आप अगर IRCTC के अकाउंट को बना चुके हैं तो अच्छी बात है. अगर नहीं बन चुके हैं तो आपको बना लेना चाहिए क्योंकि प्रक्रिया के दौरान IRCTC अकाउंट मांगा जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Weather Update: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी शुरू, दिल्ली सहित इन राज्यों में होगी आज बारिश 

0

Weather Update Today: पिछले दो दिनों से उत्तर भारत के कई राज्यों में हो रही बारिश से ठंड की वापसी का दौर शुरू हो चुका है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास  के पहाड़ी राज्यों बारिश देखने को मिल रही है. आइए आपको मौसम की जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक 

सबसे पहले बात करते हैं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो आपको बता दें की राजधानी दिल्ली में सुबह और शाम में ठंड वाला हो मौसम चुका है. वहीं दिन में ठंडी हवाओं का दौर जारी है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 20 डिग्री पहुंच गया है अगले 3 से 4 दिन तापमान इसी के आसपास रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में बारिश होने की संभावना है.

यूपी में पड़ सकते हैं ओले 

वहीं बात देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज मौसम विभाग के मुताबिक हल्की बारिश की संभावना है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगह पर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: 1 किलोमीटर रेल की पटरी बिछाने पर आता है कितना खर्च? जानें रोचक तथ्य 

इन राज्यों में होगी आज बारिश 

मौसम विभाग में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है. वहीं तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

पहाड़ी राज्यों में होगी बर्फबारी

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में सीजन की पहली बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश के शिमला और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है.वहीं उत्तराखंड में भी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

दांत दर्द से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुक्सा, झटपट मिल जाएगा छुटकारा

Teeth Pain Remedies: खाते समय दातों में कुछ अपषिष्ट पदार्थ फंस जाते हैं जो समय के साथ-साथ दांतों में ही सड़ जाते हैं और बाद में तेज दर्द और सूजन का कारण बनते हैं. कई लोग दांत के दर्द से अक्सर परेशान रहते हैं. लोग दर्द से राहत के लिए तरह-तरह के आयुर्वेदिक दवाइयों का इस्तेमाल भी करते हैं. कई लोग डेंटिस्ट के पास हजारों रुपए खर्च भी कर देते हैं फिर भी राहत नहीं मिलती है. आइए जानते हैं दांत के गंभीर दर्द से राहत पाने के कुछ घरेलू नुस्खा के बारे में…

लौंग तेल को दर्द वाले जगह पर लगाएं

मुंह और दांतों में तेज दर्द से राहत के लिए लौंग के तेज का इस्तेमाल किया जाता है. रुई पर लौंग के तेल को निकालकर दर्द वाले दांत या मसूड़े पर लगाने से राहत मिलती है. दांतों के दर्द से राहत के लिए दिन में दो बार इस्तेमाल करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: ब्यूटी केयर का राजा है पपीता से बना ये फेस मास्क, तैयार करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

आइस पैक/बर्फ के टुकड़े से सेंकें

दांतों के दर्द और सूजन राहत के लिए दर्द कर रहे दांत के तरफ बर्फ के टुकड़े से सेंकना चाहिए. तेज दर्द के कारण गालों में सूजन आ जाती है. आइस पैक से दिन में 2/3 बार सेंकने से असर दिखना शुरू हो जाता है.

नमक और पानी से कुल्ला करें

दांतों के दर्द से मुंह में सूजन आ जाती है. दर्द और सूजन से राहत के लिए हल्के गुनगुने पानी में नमक मिलाकर कुल्ला करना चाहिए. इसे सुबह और रात में खाने के बाद करना सबसे अच्छा होता है. तेज दर्द के दौरान इसे दिन में भी दोहराया जा सकता है.

दांत दर्द के दौरान इन चीजों का ना करें सेवन

• मांस- मछली के सेवन से बचें.
• दही का सेवन ना करें.
• ठंडे पानी ना पिएं.
• रिफाइंड युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन ना करें.
• मिठाई के सेवन से बचें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

गरीबों की हुई बल्ले- बल्ले लॉन्च हुआ itel का सबसे सस्ता 5G फोन,बैटरी और फीचर्स हैं धांसू

0

itel AO5s: इंडियन मार्केट में हर रोज 2 से 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं. ऐसे में कुछ मोबाइल लोगों के बजट में होती है तो कुछ मोबाइल हाई प्रोफाइल के लोगों के लिए लॉन्च की जाती हैं. जैसे कि किसी व्यक्ति को कम बजट में धांसू फीचर्स और बेहतर बैटरी बैकअप वाले स्मार्टफोन की जरूरत है तो वह कम बजट में ही अपने लिए स्मार्टफोन खरीदने का प्लानिंग करेगा.

ठीक इसी तरह हाई प्रोफाइल के लोग अपने बजट के मुताबिक फोन खरीदना पसंद करते हैं. तो ऐसे में itel ने अपना एक नया धांसू कैमरा और बेहतर बैटरी बैकअप वाला फोन बेहद कम कीमत में लॉन्च किया है. आइए इसके फीचर्स पर एक नजर डालते हैं..

लॉन्च हुआ itel AO5s Smartphone

कंपनी ने अपनी इस स्मार्टफोन को अफॉर्डेबल सेगमेंट और उन लोगों के लिए लॉन्च किया है. जिनका बजट कम है लेकिन उन्हें बेहतर कैमरा और धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन की जरूरत है. जिसका नाम itel AO5s है. ये फोन मार्केट में इन्हीं लोगों के लिए खासकर लॉन्च किया है.

ये भी पढ़ें: Smartphone Offers : 43% की छूट पर खरीदें ये ड्यूल कैमरा वाला स्मार्टफोन, जानें कहां मिल रहा है ये ऑफर

itel AO5s Smartphone में क्या खास ?

• itel AO5s में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड कैपेसिटी दिया है.

• ये 6.6 इंच का IPS एलसीडी डिस्पले एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ दिया है.

• इसके अलावा इसमें एक वॉटर ड्रॉप नॉच और 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया हुआ है.

• बेहतर फोटोग्राफी के लिए 5MP का बैक कैमरा एलईडी फ्लैशलाइट के साथ और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है.

• इस स्मार्टफोन को आप फिंगरप्रिंट स्कैनर के ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

• बेहतर बैटरी बैकअप के लिए 4000 mAh की बैटरी दिया गया है.

• इसके अलावा इसमें Unisoc SC 9863A चिपसेट और 1.6GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल जाता है.

itel AO5s Smartphone price

आईटेल (itel) के इस फोन की कीमत भारतीय मार्केट में 6,499 रुपए रखी गई है. जिसे कम बजट वाले लोग आसानी खरीद सकते है. वहीं इसमें कुल 4 कलर ऑप्शन भी दिए हुएं है. जिसमें ग्लोरियस ऑरेंज कलर, क्रिस्टम ब्लू और नेबुला ब्लैक शामिल है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

World Cup 2023 SA vs NED: बड़ी जीत के बाद क्या बोले नीदरलैंड के कप्तान, भावुक होकर कही बड़ी बात

0

World Cup 2023 SA vs NED: विश्वकप में आज बड़ा उलटफेर देखने को मिला. नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनो से मात दे दी. यह मात दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी बड़ी मानी जा रही है. वहीं इस जीत के साथ नीदरलैंड ने इस विश्वकप अपने जीत का खाता खोला. नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ डाली और टीम को 207 रनो पर ऑल आउट कर दिया. वहीं इस बड़ी जीत के बाद नीदरलैंड के कप्तान एडवर्ड्स काफी ज्यादा खुश दिखे.

एडवर्ड्स ने क्या कहा

एडवर्ड्स इस बड़ी जीत को लेकर भावुक दिखे. एडवर्ड्स ने बात करते हुए कहा “पिछले कुछ मैचों में हमारे मध्यक्रम के कई बल्लेबाज खेल खत्म होने से पहले ही आउट हो रहे थे, इसलिए मैं इसे गहराई तक ले जाना चाहता था और आशा करता हूं कि मेरे आसपास के कुछ लोग इसमें योगदान देंगे और हम काफी भाग्यशाली रहे. अंत में उस अंक को प्राप्त करने के लिए. उसके (रोएलोफ वैन डेर मेरवे) के साथ बल्लेबाजी करना मजेदार है, वह कड़ी मेहनत करता है और कुछ अजीब क्षेत्रों में हिट करता है जिसे दूसरे छोर से देखना मजेदार है.”

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी के नाम शामिल हुआ सबसे तेज़ विकेट का रिकॉर्ड, बेहद कम मुकाबलों में किया कारनामा

जीत को बताया बड़ा

वहीं उन्होंने आगे कहा “मैंने अभी- अभी उसे (आर्यन दत्त) स्ट्राइक पर रखा है और वह चुनौतियों को पार कर रहें हैं. उसके पास प्रतिभा है और यह सब आज रात देखने को मिला. टीम पर गर्व है. हम उस टूर्नामेंट में आए थे जहां हम सेमीफाइनल में मौका चाहते थे और यदि आप ऐसा करना चाहते हैं तो आपको टीमों को हराना होगा और दक्षिण अफ्रीका जिस तरह से खेल रहा है वह पसंदीदा टीमों में से एक है, इसलिए यह हमारे लिए बड़ी जीत है.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 SA vs NED: नीदरलैंड के गेंदबाज़ों ने उड़ाए सबके होश, पलट दिया मैच का रुख

0

World Cup 2023 SA vs NED: दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला. ये मुकाबला धर्मशाला में खेला गया. इस मुकाबले में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ों के कमर तोड़ डाले. दक्षिण अफ्रीका को इस मुकाबले में जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा. शायद इस हार को दक्षिण अफ्रीका ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. इस हार के साथ ही नीदरलैंड ने इस विश्वकप में अपना खाता खोला.

इन गेंदबाजों को मिली सफलता

इस मुकाबले में नीदरलैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त परफॉमेंस दिखाया. नीदरलैंड के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज़ को मैदान के अंदर पैर जमाने नही दिया. 50 रनो के अंदर ही नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के 4 विकेट गिरा दिए थे. इस मुकाबले में लीडे, मेकेरेन, मेर्वे को दो दो सफलता हाथ लगी. वहीं एकरमैन के हाथों एक सफलता लगी. बीक को इस मुकाबले में 3 सफलताएं हाथ लगी.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी के नाम शामिल हुआ सबसे तेज़ विकेट का रिकॉर्ड, बेहद कम मुकाबलों में किया कारनामा

दक्षिण अफ्रीका ने टेके घुटने

इस मुकाबले में शुरुआत से ही नीदरलैंड के गेंदबाज़ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ों पर हावी रहें. दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट 36 रनो पर डी कॉक के रूप में गिरा. वहीं मिलर ने पिच पर अपनी पकड़ जमाने की कोशिश की लेकिन बीक की गेंद वह समझ नही पाए और सीधा बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. वहीं मिलर के अलावा दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाया. और टीम ने नीदरलैंड के सामने अपने घुटने टेक दिए.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 SA vs NED: विश्वकप में हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदा

0

World Cup 2023 SA vs NED:दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच आज शानदार मुकाबला देखने को मिला. इस मुकाबले में विश्वकप का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला. दरअसल धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पटखनी दे दी. नीदरलैंड ने इस मुकाबले को 38 रनो से जीत लिया. वहीं नीदरलैंड के बल्लेबाज़ों और गेंदबाजों दोनो ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया.

कैसी रही नीदरलैंड की बल्लेबाज़ी

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने 43 ओवर में 8 विकेट गवां कर 245 रन बनाया था. शुरुआत में नीदरलैंड के बल्लेबाज़ भी विफल साबित हुए थे. नीदरलैंड ने अपना पहला विकेट 22 रनो पर गवां दिया था. वहीं 24 रनो पर नेदरपैंड को दूसरा बड़ा झटका लगा था. 100 रनो के अंदर टीम ने 5 विकेट खो दिए थे. तब ऐसा लग रहा था के टीम शायद 150 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी. तभी टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टीम की पारी को संभाला. एडवर्ड्स ने 69 गेंदों में 78 रनो की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौका और 1 छक्का जड़ा.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी के नाम शामिल हुआ सबसे तेज़ विकेट का रिकॉर्ड, बेहद कम मुकाबलों में किया कारनामा

नीदरलैंड ने दी पटखनी

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मुकाबले में नीदरलैंड के गेंदबाजों को समझ नही पाए. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ताश के पन्नो की तरह बिखरते चले गए. मिलर ने टीम की कमान संभालने की कोशिश की लेकिन बीक के गेंदबाजी के आगे वह भी कुछ खास नही कर पाए. मिलर ने 52 गेंदों में 43 रनो की पारी खेली. वहीं महाराज ने टीम को अंतिम में संभालना चाहा लेकिन तक तक काफी देर हो चुकी थी. और अंत में नीदरलैंड ने 38 रनो से ये मुकाबला जीत लिया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें