Home Blog Page 221

Yamaha की इस बाइक में 145 kmph की टॉप स्पीड, जानें शानदार फीचर्स

0

Yamaha R15 V4:  यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक्स का काफी क्रेज है। कंपनी की एक बाइक है Yamaha R15 V4. इसमें 5 वेरिएंट और पांच ही कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसका धाकड़ इंजन 14.2 Nm का पीक टॉर्क देता है, जो इसे सड़क पर हाई परफॉमेंस देने वाली बाइक बनाता है। यह बाइक शुरुआती कीमत 182556 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इस डैशिंग बाइक में LED हेडलाइट, ट्वीन LED DRLS और टेललाइट मिलती है।

दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक

यामाहा की इस धांसू बाइक का टॉप मॉडल 198056 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। बाइक में TFT डिस्प्ले मिलता है, जो इसके लुक्स का एन्हांस करता है। Yamaha R15 V4 में पावरफुल 155cc का BS6 इंजन मिलता है। यह बाइक सड़क पर18.1 bhp की पावर देती है। बाइक में 14.2 Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक के आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए है।

ये भी पढ़ें: 55 kmpl की माइलेज देने वाली Honda की इस बाइक की कीमत 80,406

दो राइडिंग मोड

Yamaha R15 V4 में एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और एलईडी टेललाइट, दी गई हैं। बाइक में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम है, जो हादसे के समय दोनों टायरों को कंट्रोल करने में मदद करता है। इस हाई स्पीड बाइक में वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए), जो इसे हाई स्पीड बाइक बनाता है। इस सुपर लुक बाइक में दो राइडिंग मोड मिलते हैं।

11 लीटर का फ्यूल टैंक

 बाइक का कुल वजन 141 kg का है। इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। लॉन्ग रूट के लिए बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक में डुअल-चैनल एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और हैलोजन टर्न इंडिकेटर मिलते हैं।

17-इंच के अलॉय व्हील

बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। बाइक में स्टाइलिश एग्जॉस्ट और आरामदायक सिंगल सीट मिलती है। इसमें साइड स्टैंड, ग्राफिक्स मिलते हैं। यह बाइक एलसीडी कंसोल, क्विक शिफ्टर के साथ आती है। यह हाई एंड बाइक है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Migraine की समस्या से निजात दिलाएंगी ये चीजें, डाइट में ऐसे करें शामिल

Migraine Pain Remedies: बदलती लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट कई तरह के बीमारियों का कारण बनती जा रही है. कामकाजी जिंदगी में लोग अपने डाइट पर ध्यान नहीं दे रहा है. देर रात लंबे समय तक फोन चलाना और चैन की नींद ना लेना जैसे कई तरह की परेशानियों से लोग परेशान है. परेशानियों में से माइग्रेन भी एक बड़ी समस्या है जो आधे सिर में दर्द का कारण बनती है.

माइग्रेन से बचने के लिए इनका करें सेवन

• नट्स: नोटिस में पाई जाने वाले पोषक तत्व शरीर को कई तरह के बीमारियों से बचते हैं. काजू, बादाम, अखरोट और कद्दू के बीज में मैग्नीशियम के तत्व पाए जाते हैं जो माइग्रेन के दर्द से राहत दिलाते हैं.

• अत्यधिक पानी: अत्यधिक मात्रा में शरीर को हाइड्रेट रखने सम माइग्रेन की समस्या कम होती है. सिर दर्द के दौरान पानी का सेवन करना चाहिए.

• अदरक: अदरक में पाए जाने वाले औषधीय गुण कई तरह के बीमारियों से बचाते हैं जो माइग्रेन के दर्द से राहत पहुंचाने में मदद करते हैं.

• हरी-पत्तेदार सब्जियां: हरी-पत्तेदार सब्जियों में मैग्नीशियम और आयरन के तत्व अधिक मात्रा में पाए जाते हैं जो माइग्रेन के दर्द से राहत रहने में मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें: चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद है सूरज की रोशनी, इन गंभीर जोखिमों से भी दिलाती है छुटकारा

माइग्रेन के दौरान इन चीजों से बचें

• कम मात्रा में पानी का सेवन
• अनावश्यक ज्यादा चिंता
• तनाव या डिप्रेशन
• तेज ध्वनि के संगीत
• धूम्रपान और शराब
• तेज गर्मी
• तेज गंध

माइग्रेन इनको पहुंचाता है नुकसान

• माइग्रेन के दौरान शरीर का ब्लड सर्कुलेशन और नियंत्रित होता है जो हार्ट जैसी बीमारियों को नुकसान पहुंचता है.
• सिर में तेज दर्द मानसिक तनाव का कारण बनता है. इससे व्यक्ति कई बार डिप्रेशन का भी शिकार हो सकता है.
• माइग्रेन के कारण आंखों को भी नुकसान पहुंचता है.
• कोई बात तीज माइग्रेन के कारण रात्रि में अनिंद्र का भी सामना करना पड़ता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

68 km की रेंज, 55555 कीमत, इस E scooter पर फिदा हैं यंगस्टर्स

0

Yulu Wynn E scooter: घर से मार्केट जाना हो, या मेट्रो स्टेशन लो स्पीड ई स्कूटर बेस्ट हैं। मार्केट में कम कीमत में एक हाई रेंज ई स्कूटर मिलता है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 60 किलोमीटर तक चलता है। यह स्कूटर दो धांसू कलर्स में आता है। फिलहाल यह इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक ही वेरिएंट में आता है। इस दमदार स्कूटर में 0.98 kwh की पावरफुल बैटरी पैक दिया गया है।

24.9 kmph की टॉप स्पीड

Yulu Wynn E scooter में  24.9 kmph की टॉप स्पीड है। चूंकि यह गियरलेस स्कूटर है तो इसे चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस और इसका रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसमें 250 W की मोटर पावर दी गई है। कंपनी ने अपने इस न्यू जेनरेशन स्कूटर में इंस्टेंट फैमिली शेयरिंग जैसे एडवांस फीचर्स दिए हुए हैं।

ये भी पढ़ें: 55 kmpl की माइलेज देने वाली Honda की इस बाइक की कीमत 80,406

रिमोट व्हीकल एक्सेस

इस दमदार ई स्कूटर में मोबाइल कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें ओटीए अपडेट दिया गया है। इस छोटे साइज के ई स्कूटर में रिमोट व्हीकल एक्सेस भी दिया गया है। इसमें कीलेस एक्सेस का ऑप्शन अवेलेबल है। सेफ्टी का इस स्कूटर में स्पेशल ध्यान रखा गया है। इसके आगे और पीछे दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रोर्क सस्पेंशन

यह स्मार्ट स्कूटर फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रोर्क और रियर में ट्विन शॉक सस्पेंशन के साथ आता है। इस सस्पेंशन से राइडर को गड्ढों और खराब रास्तों पर इसे चलाने में परेशानी नहीं होती है, उसे अधिक झटके महसूस नहीं होते। Yulu Wynn E scooter में सामान्य हैंडल बार और डिस्प्ले मिलता है। इसमें 12 इंच के व्हील साइज मिलते हैं। मार्केट में इसका Hero Electric Eddy, Okinawa R30 और Joy E-Bike Wolf से मुकाबला है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023: फिर से इतिहास रचने की ओर रोहित शर्मा, अभ्यास में दिखा अनोखा अंदाज़, देखें वीडियो

0

World Cup 2023: भारतीय टीम रोहित शर्मा को अगुवाई में विश्वकप खेलने मैदान में उतरी है. विश्वकप का ये मुकाबला भारत में हो रहा है. ऐसे में भारत के लिए यह एक प्लस पॉइंट माना जा रहा है. दरअसल पिछले कुछ विश्वकप मुकाबलों में मेजबान टीम ने ही विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है. पीछले साल ये मुकाबले इंग्लैंड में हुआ था और इंग्लैंड ने इस मुकाबले को अपने नाम किया था.

नेट्स पर गेंदबाजी करते दिखे रोहित

वहीं भारतीय टीम के घातक खिलाड़ी और नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी इस मुकाबले के लिए तैयार है. रोहित की अगुवाई में टीम पहले ही 3 मुकाबला जीत विश्वकप में अपनी बढ़त बना चुकी है. वहीं भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश के साथ होना है. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा नेट्स पर गेंदबाजी करते दिखाई दिए हैं. वहीं आपको बता दें रोहित के नाम पहले ही हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023 IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

गेंदबाजी को लेकर रोहित ने क्या कहा था

विश्वकप का आगाज़ होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी को लेकर बड़ी बात कही थी. भारत के ऑफ ब्रेक स्पिनर रोहित शर्मा ने कहा था के अगर जरूरत पड़ी तभी वो गेंदबाजी करेंगे. हालाकि उन्होंने बताया था के उनकी उंगलियों में अप्रेशनी रहती है जिसके कारण वो गेंदबाजी नही कर पाते है. वहीं उन्होंने आगे कहा था के वो नही चाहते के गेंदबाजी के कारण उनके बल्लेबाजी पर किसी भी तरह का कोई असर पड़े. वहीं अब ये उम्मीद लगाई जा रही है के रोहित बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी कर सकते है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

WhatsApp चैनल से होगी मोटी कमाई, बस फॉलो करें ये ट्रिक

0

WhatsApp Money Earning Tips: व्हाट्सएप (WhatsApp) दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है. यहां समय-समय पर मेटा द्वारा यूजर्स का एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए नए फीचर्स रोलआउट किया जाता हैं. हाल के दिनों में व्हाट्सएप पर नया फीचर चैनल क्रिएट करने का और अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी, क्रिकेटर, बिजनेसमैन से जुड़ने का मौका मिला. लेकिन क्या आपको पता है? वही फीचर आपको मोटी कमाई करा सकता है. अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताने वालें है जिसकी मदद से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं..

ऐसे करें मोटी कमाई

  1. स्टार्ट करें ई-कॉमर्स सेलिंग

यदि आपका बिजनेस छोटा है या फिर आप छोटे बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो व्हाट्सएप चैनल (WhatsApp Channel) के माध्यम से आप अपने ग्राहकों तक आसानी से पहुंचकर चैट के माध्यम से उनके पसंदीदा प्रोडक्ट को डिलीवर कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कहीं कोई और तो नहीं यूज कर रहा आपका WhatsApp, ऐसे करें मिनटों में पता

• अगर आप इसके माध्यम से प्रोडक्ट की ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो आपका बिजनेस को आगे बढ़ाने में कम समय लगेगा और आपके प्रोडक्ट के मुताबिक ग्राहक आपसे जुड़कर समय-समय पर प्रोडक्ट आर्डर कर सकेंगे. अब यहां से मिलने वाला प्रॉफिट आपका ही होगा.

  1. शुरू करें ऑनलाइन क्लास

अब अगर आप पढ़ने के शौकीन हैं तो आप अपने कौशल को दिखाने के लिए और छात्रों से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप चैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां पर आप अपने छात्रों को सब्जेक्ट के मुताबिक सिलेबस पहुंच कर, समझा कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

  1. वीडियो और पोस्ट शेयर कर

आप चाहे तो व्हाट्सएप चैनल (WhatsApp Channel) के माध्यम से लोगों से जुड़कर अपनी फैन फॉलोइंग बनाकर यहां पर वीडियो और फोटो शेयर कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि आज के समय में लोगों को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके व्यूज के हिसाब से ही पैसा मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

कम खर्चे में फ्लाइट से नेपाल का टूर करवा रहा IRCTC,इन बेहतरीन जगहों को घूमने का मिलेगा मौका

0

IRCTC Nepal Tour Package: विदेश घूमने का सपना हर किसी का होता है लेकिन महंगे खर्चे के कारण हर कोई व्यक्ति विदेश नहीं घूम पाता इसलिए ऐसे लोगों के लिए आज हम आईआरसीटीसी के नेपाल यात्रा करने वाले स्पेशल टूर पैकेज के बारे में बताते हैं.इस टूर पैकेज में आप कम खर्चे में नेपाल की खूबसूरत जगह को देख सकेंगे.

इस दिन से होगा शुरू

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 20 नवंबर 2030 से मुंबई से होगी.इस सफर को फ्लाइट द्वारा कवर किया जाएगा. स्थानीय जगहों पर AC गाड़ियों द्वारा पर्यटकों को घूमाया जाएगा.

ये भी पढ़ें : 9  दिन में राजस्थान के इन ऐतिहासिक स्थलों को घुमाएगा IRCTC,जैसलमेर के रेगिस्तान में रात को कर सकेंगे मस्ती 

इन जगह घूमने का मिलेगा मौका

टूर पैकेज के तहत आपको नेपाल में 6 दिन और 5 रात रुकने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज में नेपाल की राजधानी काठमांडू और पोखरा के ऐतिहासिक स्थलों पर घुमाया जाएगा.

इतना आएगा खर्चा

इस टूर पैकेज पर आने वाले खर्च की बात करें तो अगर आप अकेले जाते हैं तो आपको ₹52300 देने होंगे. कोई अगर आप एक और व्यक्ति के साथ शेयरिंग में जाते हैं तो आपका खर्चा कम होकर 44800 हो जाएगा. वहीं अगर तीन लोग एक साथ शेयरिंग में जाते हैं तो उन्हें प्रति व्यक्ति 44000 देने होंगे. इस खर्चे में आना-जाना,खाना-रहना और नेपाल में घूमना सब शामिल होगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mahindra Bolero या Scorpio?, इस दिवाली किसे लाएं घर, जानें डिटेल

0

Mahindra Cars: महिंद्रा ने एसयूवी सेगमेंट में दो धांसू कार हैं Bolero और Scorpio Classic. आइए आपको इन दोनों कारों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Mahindra Bolero

यह कार शुरुआती कीमत 9.78 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार का टॉप मॉडल 10.79 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कंपनी अपनी इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है। इसमें तीन वेरिएंट B4, B6 और B6(O) आते हैं। यह 5-सीटर कार है। कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता । यह इंजन 75 PS की पावर और 210 Nm का टॉर्क मिलता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

डुअल फ्रंट एयरबैग और एबीएस

इस बिग साइज कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी, AUX और USB कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम मिलता है। इस एसयूवी कार में पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग जैसे लग्जरी कार जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: 55 kmpl की माइलेज देने वाली Honda की इस बाइक की कीमत 80,406

Mahindra Scorpio Classic

Scorpio Classic बाजार में शुरुआती कीमत 13.25 लाख रुपये में आती है। कार का टॉप मॉडल 17.06 लाख रुपये में आता है। यह कार दो वेरिएंट S और S11 में मिलती  है। कंपनी इसमें पांच कलर Galaxy Grey, Red Rage, Dsat Silver, Pearl White और Napoli Black ऑफर कर रही है। इसमें सात और 9 सीट का ऑप्शन मिलता है। कार में 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है। इसमें 132 PS की पावर और 300 Nm का टॉर्क मिलता है। कार में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

यह कार ब्लूटूथ और AUX कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। कार में LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को बढ़ाते हैं। इस एसयूवी कार क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो एयर कंडीशनिंग जैसे धांसू फीचर्स भी मिलते  हैं। कार में पैसेंजर सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे ऑप्शन अवेलेबल हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद है सूरज की रोशनी, इन गंभीर जोखिमों से भी दिलाती है छुटकारा

Sunlight For Health: स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार के साथ-साथ शारीरिक गतिविधियां भी बेहद जरूरी होती है. सुबह में शारीरिक व्यायाम से लेकर शाम तक की कई ऐसी गतिविधियां होती हैं जो शरीर में साकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करती हैं. सूर्य की करने के संपर्क में जाने से त्वचा को कई तरह के पोषक तत्व मिल जाते हैं. अच्छे सेहत के लिए शरीर को सूर्य की करने की भी जरूरत होती है, जिससे शरीर में विटामिन D की पूर्ति होती है.

Sunlight for health
Sunlight For Health

विटामिन D की कमी को करें पूरा

सूर्य के प्रकाश में विटामिन D प्रचुर मात्रा में पाई जाती है जो हड्डियों के साथ-साथ त्वचा के रोगों से छुटकारा दिलाती है. सूर्य के प्रकाश से कोलिशन के उत्पादन में बढ़ावा मिलता है जो त्वचा के सिकुड़न को खत्म करता है और स्किन डैमेज के सेल्स को भरने का काम करता है.

ये भी पढ़ें: उपवास के दौरान एनर्जी से भर देगा मूंगफली का दाना, ऐसे सेवन से मिलेंगे कई फायदे

मन को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखें

सुबह-सुबह सूर्य की किरणें शरीर में एक खास तरह की ऊर्जा का प्रवाह करती हैं जिससे पूरे दिन शरीर में अच्छा हार्मोन स्रावित होता है. सुबह-सुबह सूर्य की किरणें लेने से तनाव की समस्या भी कम होती है. कई बार किसी बात को लेकर चेहरे एकदम भद्दे बने रहते हैं जो सूर्य की किरणों के साथ-साथ ठीक हो जाते हैं.

पिंपल्स से दिलाता है छुटकारा

सूर्य की किरणों से त्वचा पर पढ़ने वाला प्रभाव सीबम के उत्पादन में कमी लाता है. सूर्य की यूवी किरणों में मौजूद गन कई तरह के बैक्टीरिया को खत्म करते हैं जिससे मुहासे की समस्या से छुटकारा मिलती है. ज्यादा देर तक सूर्य की रोशनी लेने से त्वचा में जलन की भी समस्या होने लगती है.

तेज धूप से बचने का करें उपाय

शरीर के त्वचा के लिए सुबह और शाम की किरणें ही फायदेमंद होती हैं. दिन में निकलने वाले तेज धूप त्वचा में जलन के साथ-साथ कई तरह की समस्या उत्पन्न कर देते हैं.

• तेज धूप में बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.
• सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक धूप में निकलने से बचें.
• धूप में निकलते समय बॉडी को अच्छे तरीके से ढंक कर निकलें.
• आंखों की रक्षा के लिए धूप के चश्मे का उपयोग करें.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 NZ vs AFG: न्यूज़ीलैंड से आज भिड़ेगी अफगानिस्तान, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

0

World Cup 2023 NZ vs AFG: विश्वकप का 16वां मुकाबला आज न्यूज़ीलैंड और अफ़गानिस्तान के बीच होना है. ये मुकाबला चेन्नई के स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय अनुसार ये मुकाबला 2 बजे शुरू हो जायेगा. इस विश्वकप न्यूज़ीलैंड बजबुत स्थिति में दिख रही है. टीम ने अभी कोई भी मुकाबला हरा नहीं है ऐसे में उनके हौसले काफी बुलंद है. हौसला बुलंद अफगानिस्तान का भी है दरअसल अफगानिस्तान ने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड को मात दी थी. जिसके बाद उनका हौसला काफी बुलंद है.

जानें मौसम का हाल

मौसम की बात करे तो चेन्नई में मौसम बिलकुल साफ रहेगा. बारिश होने की कोई भी संभावना नही है. आपको बता दें विश्वकप के पिछले दो मुकाबलों में बारिश ने दक्षता दी है. ये मुकाबला लखनऊ के इकाना और धर्मशाला में खेल गया था.

पिच रिपोर्ट

पिच की बात करे तो ये पिच बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है. ये पिच गेनबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है. खास तौर पर स्पिनर्स इस पिच पर काफी बेहतरीन साबित होते है. भारत के मुकाबले में भी हमने देखा था स्पिनर्स ने 6 विकेट चटकाए थे.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी के नाम शामिल हुआ सबसे तेज़ विकेट का रिकॉर्ड, बेहद कम मुकाबलों में किया कारनामा

किसका पलड़ा भारी

वहीं दोनो टीमों की बात करे तो न्यूज़ीलैंड का पलड़ा ज़्यादा भरी दिख रहा है. न्यूज़ीलैंड इस विश्वकप में मजबूत दावेदार दिख रही है. वहीं पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को मात दी थी. जिसके बाद अब ये उम्मीद लगाई जा रही है के आज भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है. आपको बता दें अफगानिस्तान में आज सबकी नजर राशिद खान पर होने वाली है. ये पिच स्पिनर्स के लिए काफी फायदेमंद है और राशिद इसपर कमाल दिखा सकते हैं.

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन

डेवन कॉनवे, रचिन रविंद्र, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान / विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

अफ़ग़निस्तान की प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल- हक और फजलहक फारूकी.

कहीं कोई और तो नहीं यूज कर रहा आपका WhatsApp, ऐसे करें मिनटों में पता

0

Whatsapp की पापुलैरिटी दुनिया भर में लोगों के जुबान पर बैठी हुई है. ऐसे में यह दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है. जिसे हर रोज करोड़ों लोग यूज करते हैं. लेकिन कई बार सवाल यह उठता है कि क्या जीस व्हाट्सएप अकाउंट को हम अपने स्मार्टफोन में यूज कर रहे हैं उस अकाउंट को कोई और तो नहीं यूज कर रहा है? अब यह सवाल लाजमी है क्योंकि बढ़ती टेक्नोलॉजी ने लोगों को बदला तो जरूर है. लेकिन उन्हें कई सारी चुनौतियों से लड़ने के लिए भी तैयार कर दिया है.

WhatsApp
WhatsApp

दरअसल, कई बार लोगों के मन में यह छोटा सा सवाल जरूर उठना है कि क्या उनका व्हाट्सएप अकाउंट किसी और के हाथ में तो नहीं है? क्योंकि व्हाट्सएप के माध्यम से लोग अपने फैमिली और दोस्तों के साथ कुछ पर्सनल मैसेज भी कंट्रीब्यूट करते हैं. ऐसे में अगर कोई दूसरा व्यक्ति व्हाट्सएप को उसे कर रहा है तो वह उनकी पर्सनल इनफॉरमेशन के साथ छेड़खानी कर सकता है. इसीलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा ट्रिक लेकर आए हैं.. जिसकी मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आपके अकाउंट को आपके अलावा और कौन यूज कर रहा है ?

ये भी पढ़ें: अब Google pay से चुटकियों में बुक हो जाएगा कंफर्म टिकट, बस फॉलो करें ये आसन से स्टेप्स

यहां से करें चेक

• सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप ऐप के सेटिंग के अंदर जाना होगा.

• अब यहां पर आपको लिंक डिवाइस Link Device के ऑप्शन को क्लिक करना होगा.

• आपके सामने आपका नाम पर जितने भी अकाउंट चल रहे हैं सभी के डिटेल्स दिखाई देंगे जिसे आप देख सकते हैं.

करें लॉगआउट

• अगर आप चाहे तो उन लिंक डिवाइस को आसानी से अपने अकाउंट से लॉगआउट भी कर सकते हैं.

• इसके लिए आपको दूसरे डिवाइस में अपना अकाउंट लॉगआउट करने से पहले यूजर्स को लिंक डिवाइस के ऑप्शन पर क्लिक करके उसे सस्पेक्ट में लगाकर क्लिक कर देना होगा.

• अब आपके नाम पर चल रहे फेक आईडी डिलीट हो जाएंगे और आप अपने व्हाट्सएप को अंधाधुंध यूज कर सकते हैं.

कैसे आपस में जुड़ जाते हैं अकाउंट ?

इसके लिए आप किसी भी लैपटॉप या टैबलेट के साथ स्मार्टफोन में अपनी डिवाइस को लॉगिन करने के लिए QR कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब करीब 30 सेकंड के बाद आपका अकाउंट दूसरे के स्मार्टफोन में शो होने लगेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल