Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. बता दें कांग्रेस ने जहां पहली लिस्ट में 30 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. अभी तक घोषित हुए कल 83 प्रत्याशियों में 18 विधायकों की टिकट कांग्रेस ने काटी है.
24 नए प्रत्याशियों को मिलेगा मौका
कांग्रेस ने 83 जो टिकट दिए हैं उनमें 24 नए लोगों को मौका दिया गया है. लेकिन अभी भी रायपुर उत्तरसरायपाली,सिहावा,महासमुंद,कसडोल,धमतरी और बिलाईगढ़ सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें : Indian Railways: 1 किलोमीटर रेल की पटरी बिछाने पर आता है कितना खर्च? जानें रोचक तथ्य
अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी जगदलपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर भूपेश बघेल सत्ता में आ गए तो कांग्रेस के एटीएम से पैसे दिल्ली पहुंचा जाया करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश को अंधेरे में डूबाने का काम किया है.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें