Home Blog Page 209

World Cup 2023: ‘दिल-दिल पाकिस्तान’ पर इस इंग्लिश खिलाड़ी ने ले लिए पड़ोसियों के मज़े, शर्म से चूर-चूर हुए पाकिस्तानी

0

World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप या महा मुकाबला खेला गया था. ये मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत लिया था. वही इस मुकाबले में हरा के बाद पाकिस्तान के टीम मैनेजर ने कई बड़े सवाल खड़े किए थे. जिसको लेकर आईसीसी ने उनके सवालों के निरीक्षण के आदेश भी दिए थे. अब इसको लेकर इंग्लैंड के एक पूर्व खिलाड़ी ने मजे लिए हैं.

दिल दिल पाकिस्तान पर हुआ था बवाल

दरअसल पाकिस्तान टीम के मैनेजर ने कहा था के डीजे ने दिल दिल पाकिस्तान भी नही चलाया जिससे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता. अब इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने मजे लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ी ने कहा “रोहित शर्मा ने अहमदाबाद के डीजे से ‘दिल दिल पाकिस्तान’ न बजाने के लिए कहा, क्योंकि उन्हें पता था कि अगर पाकिस्तान ने वह गाना सुना, तो वे गेम जीत जाएंगे. तो जाहिर तौर पर रोहित ने डीजे से कहा कि वह प्रेरणादायक गाना न बजाएं ताकि भारत जीत सक।”.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023 IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

एडम गिलक्रिस्ट ने लगाए ठहाके

माइकल वॉन के इस बात पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने खूब ठहाके भी लगाए. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर पाकिस्तान के टीम मैनेजर ने इस मुकाबले को बीसीसीआई का इवेंट बताया था. साथ ही ये कहा था के यह दोनो देशों के बीच बिटरल सीरीज लग रहा था.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

डेंगू से निजात दिलाएगा इस पौधे का पत्ता और भी कई बीमारियों को जड़ से करेगा छू-मंतर, जानें

Relief From Dengue: डेंगू से ग्रसित होने पर मरीज के शरीर में प्लेटलेट्स डाउन होने लगता है जिससे शरीर कमजोर हो जाता है. शरीर में प्लेटलेट्स बढ़ते ही डेंगू का असर धीरे-धीरे खत्म होने लगता है. दरअसल डेंगू एक ऐसा संक्रमित वायरस है जो संक्रमित व्यक्ति को काटा मच्छर यदि दूसरे व्यक्ति को काट दिया तो वह भी डेंगू से संक्रमित हो जाता है. प्लेटलेट्स में तेजी से इजाफा के लिए पपीता और उसके पेट का सेवन रामबाण का काम करता है.

Relief From Dengue
Relief From Dengue

पपीता का पत्ता डेंगू से दिलाएगा निजात

कच्चा या पका पपीता में पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर के प्लेटलेट्स काउंट को बढ़ाता है. इसके सेवन से कई तरह की बीमारियों से राहत मिलती है. पपीता के पत्ते से भी शरीर का प्लेटलेट्स काउंट तेजी से बढ़ता है. पपीता के पत्ते को सेवेन के लिए सबसे पहले दो चार पत्तों को अच्छे तरीके से धोकर उन्हें पीस लें. फिर अच्छे से निचोड़ कर उसका रस निकाल लें. दिन में दो से तीन बार सेवन से शरीर का प्लेटलेट्स काउंट तेजी से बढ़ता है.

ये भी पढ़ें: त्वचा के लिए बेहद ही खतरनाक है अंगूलियों पर लगा नेलपॉलिश, पढ़ें बचाव

नीम की पत्ति दिलाएगा डेंगू से राहत

नीम के पत्ते में पाया जाने वाला तत्व डेंगू वायरस को बढ़ाने से रोकने में मदद करता है. डेंगू वायरस से संक्रमित व्यक्ति को नीम के पत्तियों का सेवन करना चाहिए. नीम के पत्तियों को सेवेन के लिए सबसे पहले पानी में नीम की पत्तियों को उबाल लेना चाहिए और फिर नींबू का रस मिलाकर दिन में दो से तीन बार सेवन करना चाहिए.

गिलोय का रस भी राहत दिलाने में सहायक

गिलोय एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जिसका सेवन खांसी, बुखार और सर्दी से राहत के लिए किया जाता है. गिलोय के सेवन से शरीर की इम्युनिटी तेजी से बूस्ट होती है. आप इसे रोजाना सुबह पानी में उबालकर खाली पेट सेवन कर सकते हैं. बाजार में गिलोय के रस के ड्रॉप्स भी मिलते हैं इसके सेवन से डेंगू सहित कई तरह की गंभीर बीमारियों से राहत मिलती है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 ENG vs RSA: इंग्लैंड से आज दक्षिण अफ्रीका की भिड़त, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

0

World Cup 2023 ENG vs RSA: आज विश्वकप का 20वां मुकाबला खेला जा रहा है. ये मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. दोनो टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होगा. ये मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनो के लिए बेहद अहम है. एक ओर जहां इंग्लैंड को पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका को नेदरलैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

जानें मौसम का हाल

वहीं मौसम की बता करे तो मुंबई में मौसम बिलकुल साफ है. आसमान पर हल्के बदल छाए रहेंगे. हालाकि बारिश होने की कोई भी संभावना नही है. वहीं आपको बता दें साल 2011 के बाद पहली बार मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में विश्वकप का मुकाबला हो रहा है.

पिच रिपोर्ट

पिच की बात करे तो वानखेडे की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो के अनुकूल है. इस पिच पर बल्लेबाज अच्छा स्कोर खड़ा करते हैं. तो वहीं शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाजों को विकेट मिल सकती है. स्पिनर्स के लिए भी ये पिच कुछ खास बुरी नही है. स्पिनर्स भी इस पिच पर विकेट निकालने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: ‘दिल-दिल पाकिस्तान’ पर इस इंग्लिश खिलाड़ी ने ले लिए पड़ोसियों के मज़े, शर्म से चूर-चूर हुए पाकिस्तानी

किसका पलड़ा भारी

वहीं अगर दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड को बात करे तो दोनो ही टीमें इस विश्वकप मजबूत स्तिथि में दिख रहीं है. जहां एक और इंग्लैंड के लिए शुरुआत कुछ खास नही रही हैं तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए शुरुआत काफी शानदार रही हैं. लेकिन दोनो ही टीमों के लिए पिछली हार भुला पाना काफी मुश्किल है. अब देखने वालीं बात होगी के आज के इस अहम मुकाबले में कौन टीम बाज़ी मरती है.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान) (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले.

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

त्वचा के लिए बेहद ही खतरनाक है अंगूलियों पर लगा नेलपॉलिश, पढ़ें बचाव

Side Effects of Nail Polish: नाखून में लगने वाले नेल पॉलिश खाना खाते समय हमारे पेट में चले जाते हैं जो पेट के साथ-साथ आंखों और त्वचा को प्रभावित करते हैं. दरअसल नेल पॉलिश को नाखून पर लंबे समय तक ठहरने के लिए कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जो पानी के संपर्क में आते ही धीरे-धीरे छूटने लगते हैं. खाना खाते समय धीरे-धीरे छूटने वाले नेल पॉलिश खाने में मिल जाते हैं और पेट में चले जाते हैं. नेल पॉलिश में मिले जाने वाले केमिकल्स त्वचा पर बुरा असर डालते हैं.

नेल पॉलिश कैसे नुकसान पहुंचता है

महिलाएं अपने हाथों की उंगलियों को सुंदर दिखने के लिए नेल पॉलिश का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ये नेल पॉलिश स्वास्थ्य के लिए बेहद ही हानिकारक होता है. नेल पॉलिश को कलरफुल बनाने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स नाम के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जो त्वचा के संपर्क में आते ही खुजली और जलन जैसी समस्या उत्पन्न करने लगता है. लंबे समय तक त्वचा पर नेल पॉलिश लगे रहने से एलर्जी की समस्या होने लगती है.

ये भी पढ़ें: Mushroom Recipe: सर्दियों में मशरूम से बनाएं ये नया डिश, खाने के बाद भी मुंह से आएगा पानी, पढ़ें रेसिपी

नेल पॉलिश लगाने से होने वाले नुकसान

• नेल पॉलिश में मिलाया जाने वाला केमिकल्स त्वचा के लिए बेहद हानिकारक होता है.
• नेल पेंट को तैयार करते समय टोल्यून नामक तत्व का इस्तेमाल किया जाता है जो स्तनपान करने वाली महिलाओं को प्रभावित करता है.
• खाना खाते समय टोल्यून नामक तत्व पेट में चला जाता है जिससे लीवर और किडनी पर भी बुरा असर पड़ता है.
• नेल पेंट पाचन और हारमोंस के विकास में भी बाधा डालता है.
• नेल पेंट में मिले जाने वाले केमिकल्स नर्वस सिस्टम को भी प्रभावित करते हैं.
• नेल पॉलिश लगाते समय नाखून के बगल वाली त्वचा नेल पॉलिश के संपर्क में आ जाती है जिससे त्वचा जल जाती है.

नेल पॉलिश का ऐसे करें इस्तेमाल

• नेल पॉलिश का इस्तेमाल हमेशा ना करें.
• नेल पॉलिश लगाते समय आसपास की त्वचा पर वैसलीन लगा दें.
• नेल पॉलिश लगा लेने के बाद नेल रिमूवर नाखून के बगल की त्वचा पर लगाकर नेल पॉलिश को साफ करते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मात्र ₹4,695 में नई Hero Splendor Plus Xtec को खरीदने का सपना करें साकार, माइलेज भी है धांसू

0

Hero Splendor Plus Xtec : इस मॉर्डन जमाने में अधिकतर लोग ज्यादा माइलेज वाली बाइक की खरीददारी करना पसंद करते हैं और खास बात ये हैं कि इसके लिए अधिक पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है. जी हां आप महंगी से महंगी गाड़ी को किफायती कीमत पर घर ले जा सकते हैं. मार्केट में हीरो का Splendor Plus Xtec बाइक आप बहुत ही कम कीमत में खरीदकर ला सकते हैं. बाइक में शानदार माइलेज मिलने के साथ जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं जो हर किसी की पहली पसंद बनी हुई है.

फटाफट महज इतने रुपए में करें बाइक की खरीददारी

यदि आप नई Hero splendor plus XTEC बाइक को शोरूम से खरीदने जाते हैं तो ये बाइक आपको काफी ज्यादा कीमत में पड़ेगी. लेकिन फिर भी यदि आप सस्ते में नई बाइक ही लेना चाहते हैं तो आपको कम्पनी द्वारा दी जा रही फाइनेंस प्लान का लाभ उठा सकते हैं. इस ऑफर का लाभ उठाकर इसको 5 हजार रुपए के भीतर में अपना बना सकते हैं. यदि आप इस मौके को हाथ से जाने देते हैं तो आपको बाद में केवल पछताना ही होगा.

ये भी पढे़ : Komaki Xone को धूल चटाने आ गया Hero Electric Axlhe 20 स्कूटर, जानें किन खूबियों से है लैस

5 हजार के भीतर करें खरीददारी, कैसे?

दरअसल आपको बता दें, ऑनलाइन गाड़ियों की खरीद बिक्री और उसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट Bikewale पर ये ईएमआई ऑफर उपलब्ध है. यदि आप इसके i3S Drum Self Alloy की खरीददारी करते हैं तो आपको इसके लिए 93 हजार रुपए खर्च करने होंगे. लेकिन फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने पर इसके लिए आपको 4,695 रुपए डाउन पेमेंट करना होगा तथा 36 महीने तम 3,221 रुपए ईएमआई भरना होगा. यहां ध्यान देने वाली बात ये हैं कि कम आय वाले लोगों के लिए इससे शानदार ऑफर दूसरा कोई नहीं जो सकता है.

बिना रुके सड़कों पर भरेगी उड़ान Hero Splendor Plus Xtec

112kg वाली हीरो स्पलेंडर प्लस Xtec बाइक में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है जो 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. ऐसे में यदि एक बार टंकी फुल करवाते हैं तो बिना रुके कई सौ किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अब आप अपनी भाषा में कराएं Aadhar Card की पूरी डिटेल, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

0

Aadhar Card Language Update: आधार कार्ड आज के समय में लोगों के जीवन से जुड़ा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. स्कूल से लेकर कॉलेज बैंक से लेकर कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करने के बाद आधार कार्ड अनिवार्य रूप से मांगा जाता है. भारत सरकार द्वारा लोगों की पहचान के लिए इसकी शुरुआत की गई और आज ये लोगों के लिए एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है. ऐसे में लोगों की सुविधा और कुछ गड़बड़ी के सुधार के लिए UIDAI समय-समय पर फ्री में अपडेट करने का मौका देती है.

Aadhar Card
Aadhar Card Language Update

दरअसल, अब आप अपने आधार कार्ड में दी गई भाषा को अपने भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं. यानी सरल भाषा में समझे तो आप अपने आधार कार्ड पर दी गई डिटेल को अंग्रेजी हिंदी के अलावा अपने भाषा भोजपुरी, अवधी, मराठी जैसे भाषा में बदल सकते हैं. तो आइए जानते हैं कैसे आप इसे बदल सकते हैं?

ये भी पढ़ें: Geyser ऑन करते समय रखें इन खास बातों का ख्याल, वरना बम की तरह होगा धमाका

क्या है पूरा प्रोसेस?

• अगर आप आधार कार्ड को अपनी क्षेत्रीय भाषा से जोड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा.

• अब आपके यहां पर आधार सर्विस सेक्शन के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

• इसके बाद आपको 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज कर नेक्स्ट के ऑप्शन को क्लिक करना होगा.

• यहां आपसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी जैसे कई डीटेल्स मांगे जाएंगे जिस सबमिट करना होगा.

• अब आपको आपकी क्षेत्रीय भाषा सिलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा जिसे आप ऑप्शन के तौर पर सेलेक्ट कर लें.

• अब आप देखेंगे कि थोड़े समय बाद ऑप्शन के तौर पर सिलेक्ट की गई भाषा आपका आधार कार्ड पर दिखने लगेगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Suzuki का यह धाकड़ स्कूटर महज 6 सेकंड में पकड़ता है स्पीड, जानें कीमत  

0

Suzuki Access 125: युवाओं का हाई स्पीड स्कूटर पसंद हैं। बाजार में सुजुकी का ऐसा ही एक स्टाइलिश स्कूटर है जो 92 km/h की टॉप स्पीड देता है। यह स्कूटर महज 6 सेकंड में 60 kmph की रफ्तार पकड़ लेता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं suzuki access 125 की। आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानते हैं।

16 कलर ऑप्शन मिलते हैं

इस ऑल इन वन स्कूटर में 4 वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह सिस्टम दोनों पहियों को कंट्रोल करने में मदद करता है। स्कूटर में एक या दो नहीं कुल 16 कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 82201 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता । आरामदायक सफर के लिए इस स्कूटर में लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं।

ये भी पढे़ : Komaki Xone को धूल चटाने आ गया Hero Electric Axlhe 20 स्कूटर, जानें किन खूबियों से है लैस

डिस्क ब्रेक से बढ़ती है सेफ्टी

सुजुकी का यह दमदार स्कूटर 8.5 bhp की पावर पर 6750 rpm और 10 Nm  पर 5500 rpm देता है। स्कूटर का टॉप वेरिएंट 92301 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। Suzuki Access 125 में कंपनी 124 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। स्कूटर के रियर में सिंगल रियर स्प्रिंग सस्पेंशन है। इसमें आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

लॉन्ग रूट स्कूअर

Access 125 scooter का कुल वजन 103 kg का है, जिससे इसे संकरी जगहों से मोड़ने में परेशानी नहीं होती है। इसे हाई स्पीड में सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। स्कूटर में 5 लीटर का फ्यूल टैंक है, जिससे लंबे सफर में बार-बार पेट्रोल नहीं भरवाना पड़ता। यह सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है, जो जल्दी से हीट नहीं होता। इसकी सर्विस कॉस्ट भी कम है।

 हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट

यह स्कूटर सिंगल-पॉड हेडलाइट, एप्रन-माउंटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर और आरामदायक डिजाइन की गई बॉडी के साथ आती है। इसमें हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और सिंगल-सीट पिलियन ग्रैब्राइल दिए गए हैं। बाजार में यह स्कूटर Activa 125, TVS Jupiter 125, और Fascino 125 को टक्कर देता है।

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कार की कीमत 4 लाख, डिस्काउंट 49000, जल्दी बुक करो.., कहीं देर न हो जाए

0

Maruti Alto K10: मारुति सुजुकी अपनी कारों में हाई माइलेज और कम कीमत के लिए जानी जाती है। अब मारुति दीपावली और नवरात्र में अपनी सबसे सस्ती कार पर 49000 हजार तक का डिस्काउंट दे रही है। हम बात कर रहे हैं Maruti Alto K10 की।

चार दमदार वेरिएंट

इस डिस्काउंट में कैश, एक्सचेंज कॉरपोरेट डिस्काउंट सब शामिल है। यह बार शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये में आती है। कार का टॉप मॉडल 5.96 लाख रुपये में आता है। कार में Std (O), LXi, VXi और VXi+ चार वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं।

छह कलर और एयरबैग की सेफ्टी

इस कार में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग हैं। इस फैमिली कार में 214 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है, जिससे अधिक सामान लेकर लॉन्ग रूट पर सफर कर सकते हैं। इस कार में छह मोनोटोन कलर Metallic Sizzling Red, Metallic Silky Silver, Metallic Granite Grey, Metallic Speedy Blue, Premium Earth Gold और Solid White मिलते हैं।

ये भी पढे़ : Komaki Xone को धूल चटाने आ गया Hero Electric Axlhe 20 स्कूटर, जानें किन खूबियों से है लैस

रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है

Maruti Alto K10 में ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 1-लीटर का पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 67 PS की पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

कार में सीएनजी का ऑप्शन भी

कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑफर मिलता है। यह कार सीएनजी में भी आता है। सीएनजी की कार 57PS की पावर और 82 Nm का टॉर्क देती है। कार का पेट्रोल ऑटोमैटिक वर्जन 24.90 की माइलेज देता है। कार का ऑटोमैअक वर्जन VXi और VXi+ मॉडल में आता है। कार का CNG मैनुअल वर्जन 33.85km/kg की माइलेज देता है। सीएनजी इसके VXi वर्जन में आता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komaki Xone को धूल चटाने आ गया Hero Electric Axlhe 20 स्कूटर, जानें किन खूबियों से है लैस

0

Hero Electric Axlhe 20 : बढ़ते प्रतिस्पर्धा के इस दौर में हर कोई मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे है. इसी बीच टू व्हीलर कंपनी हीरो ने भीड़ से हटकर एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने का फैसला लिया है जो कीमत में कम होने के साथ आधुनिकता पर बेस्ड हो. यदि आप भी कम कीमत में बढ़िया रेंज देने वाला स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं तो कुछ दिन इंतजार करना ज्यादा सही होगा. क्योंकि हीरो बहुत जल्द ही एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है जो अच्छा खासा रेंज ऑफर करेगा.

जी हां! दरअसल हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Hero Electric Axlhe 20 है. इसमें कंपनी शानदार माइलेज के साथ अच्छा खासा फीचर्स भी उपलब्ध कराएगी. इतना ही नहीं इसकी कीमत भी आम आदमी के बजट में होगा. ऐसे में चलिए इसके बारे में आपको डिटेल से बताते हैं.

ये भी पढे़ : इलेक्ट्रिक अवतार में लड़कियों के दिलों में जगह बनाने जल्द आ रहा Hero का ये नया स्कूटर, जानें खासियत

बैटरी पैक और रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी 4kW का मोटर का इस्तेमाल करेगी. जिसे चार्ज होने में करीब 4 घंटे का समय लगेगा. Hero Electric Axlhe 20 सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम होगा. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 80 से 90 किलो मीटर प्रति घंटे की होने वाली है.

Hero Electric Axlhe 20 कब होगा लॉन्च

बात करें इसके लॉन्चिंग की तो आपको बता दें, इसे अगले साल जुलाई 2024 तक लॉन्च किया जाएगा. वहीं, कंपनी इसे 54 से 55 हजार रुपए की कीमत पर लॉन्च करेगी. यदि ये स्कूटर मार्केट में लॉन्च होता है तो ये Komaki Xone स्कूटर को जोरदार टक्कर देगा. हालांकि, इसको लेकर फिलहाल कंपनी के तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 NED vs SL: नीदरलैंड और श्रीलंका की भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेयिंग इलेवन

0

World Cup 2023 NED vs SL: भारत को मेज़बानी में आज नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा. ये मुकाबला श्रीलंका और नीदरलैंड दोनो के लिए खास है. नीदरलैंड जहां इस विश्वकप एक मुकाबला जीत चुकी हैं तो वही श्रीलंका अभी तक अपने पहले जीत के इंतजार में है. आज का मुकाबला नंबर 8 बनाम नंबर 10 का होने वाला है.

जानें मौसम का हाल

मौसम की बता करे तो आज मौसम साफ रहेगा. वहीं आसमान पर सूरज निकला होगा और बारिश की कोई भी संभावना नही है. वहीं इकाना में हुए पिछले मुकाबले में बारिश ने दस्तक दी थी. हालाकि इससे मैच पर कुछ खास असर नहीं पड़ा था.

पिच रिपोर्ट

वहीं अगर पिच की बात करे तो लखनऊ की पिच सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सी में रही है. ये पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल खड़ी करती है. वहीं गेंदबाजों को इस पिच पर काफी मदद मिलती है. इस पिच पर सबसे बड़ा योगदान स्पिनर्स का होने वाला है. स्पिनर्स आज के मुकाबले में अहम भूमिका निभाने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: ‘दिल-दिल पाकिस्तान’ पर इस इंग्लिश खिलाड़ी ने ले लिए पड़ोसियों के मज़े, शर्म से चूर-चूर हुए पाकिस्तानी

किसका पलड़ा भारी

वहीं दोनो टीमों की बात करे तो नीदरलैंड का पलड़ा थोड़ा हल्का दिखता है. वहीं श्रीलंका एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेली है. लेकिन इस विश्वकप श्रीलंका का सफर कुछ खास नही रहा है. टीम अपने पहले जीत के लिए तरस रही है. वहीं नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को इस मुकाबले में हराया है जिससे उसका हौसला काफी बुलंद है. वहीं नीदरलैंड की गेंदबाजी उसकी मजबूती है और इस पिच पर गेंदबाजी अहम योगदान देती है.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (wk&c), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिथा.

नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन

मैक्स ओ’डोव्ड, विक्रमजीत सिंह, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान) (विकेटकीपर), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें