Home Blog Page 208

महज ₹35 हजार में अपना बनाएं Honda Activa, बिना डरे तय करें लंबी दूरी का सफर, लुक है शानदार

0

Honda Activa : बड़े शहरों में लगे ट्रैफिक से निकलना हर किसी के बस की बात नहीं है. खासकर मिनट मिनट पर मोटरसाइकिल रोककर आगे निकलना एक ट्रेंड राइडर ही कर सकता है. इन्हीं परेशानी को देखते हुए अब महिलाएं ही नहीं पुरुष भी स्कूटर की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. मौजुदा समय में बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम स्कूटर काफी संख्या में मौजूद है. ऐसे में यदि आप भी बजट में रहकर एक शानदार स्कूटर लेने का सोच रहे हैं तो आपके सेकंड हैंड होंडा एक्टिवा (Honda Activa) एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

Secondhand Honda Activa

सेकंड हैंड स्कूटर को खरीदने के लिए आपको अधिक पैसा भी खर्च करने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही आप आराम से सड़कों पर घूमने का मजा सकते हैं. यदि आपने इस स्कूटर को खरीदने में तनिक भी देरी की तो ऐसा मौका आपको दुबारा नहीं मिलेगा. होंडा एक्टिवा की कीमत जितनी कम है उतना ही शनादार माइलेज और फीचर्स मिलता है. और खास बात ये हैं कि ये पहले से ही मार्केट में सबकी पसंद बनी हुई है.

इतनी है होंडा एक्टिवा के एक्स शोरूम कीमत

ग्राहकों के बीच लंबे समय से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले स्कूटर को शोरूम से खरीदने के लिए आपको 70 से 75 हजार रुपए देने होंगे. Honda Activa स्कूटर 50 से 60 किलोमीटर का माइलेज देता है. वहीं, आप इसके सेकंड हैंड मॉडल को खरीदते हैं तो ये आपको आधे से भी कम कीमत में मिलेगा. बता दें, ये डील किसी सुनहरा मौका से कम नहीं है.

ये भी पढे़ : ₹1 लाख से भी कम में करें Honda के इस बाइक की खरीदारी, बिना रुके सड़कों पर भरेगी उड़ान

यहां से करें खरीददारी

आज के समय में देश में ऐसे कई ऑनलाइन गाड़ियों की खरीद बिक्री करने वाली वेबसाइट मौजूद है जो कम से कीमत में अच्छा खासा स्कूटर उपलब्ध कराती है. होंडा के एक्टिवा को ओएलएक्स पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. यहां पर इस सेकंड हैंड स्कूटर की कीमत 35 हजार रुपए रखी गई है. ऑनर ने इसे 54 हजार किलोमीटर तक चलाया है. स्कूटर की कंडीशन काफी अच्छी है.

Note: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी गाड़ी खरीदने से पहले आवश्यक दस्तावेजों की जाँच पड़ताल कर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इस दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी ने लगाई चीनी कंपनियों को धोबी पछाड़,पहले स्थान पर हुई काबिज

0

Smartphone Market Report: अगर आपकी उत्सुकता यह जानने में है कि भारत में कौन सी कंपनी के स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा खरीदा जाता है और इस तथ्य जानकारी ही आप उस कंपनी के स्मार्टफोन को खरीदेंगे जो सबसे ज्यादा स्मार्टफोन भारत में बेचती है तो आपको बता दें कि हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) ने बाजी मार ली है.

Samsung ने 3 महीने में बेचे इतने स्मार्टफोन

बाजार का विश्लेषण करने वाली नामी कम्पनी Canalys की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग में 79 लाख स्मार्टफोन को भारत में बेचकर पहले स्थान पर काबिज है. वहीं वही चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) की स्मार्टफोन मार्केट में हिस्सेदारी 18% रही है. इसके बाद वीवो (Vivo) ने जुलाई से सितंबर कि 72 लाख स्मार्टफोन को बेचा है. वहीं चौथे नंबर पर रियलमी (Realme) और पांचवें नंबर पर ओप्पो (Oppo) आई है. यानी टॉप 5 कंपनियों में चीन की 4 कंपनियों ने मोबाइल इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पकड़ को बना रखा है लेकिन भारतीयों का सबसे ज्यादा भरोसा सैमसंग पर है.

ये भी पढ़ें: अब आप अपनी भाषा में कराएं Aadhar Card की पूरी डिटेल, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

Samsung वर्षों से रहा है भारतीयों की पसंद

सैमसंग भारतीय लोगों की काफी वर्षों से पहली पसंद बना हुआ आ रहा है जब स्मार्टफोन इंडस्ट्री नहीं थी तब भी चाइनीज मोबाइल की तुलना में सैमसंग (Samsung) और नोकिया (Nokia) के मोबाइल फोन को भारतीयों द्वारा ज्यादा पसंद किया जाता था.

चीनी स्मार्टफोन क्यों किए जाते हैं पसंद

टॉप 5 में सैमसंग को छोड़कर के चार चीनी कंपनियों का कब्जा जिस तरह से भारतीय स्मार्टफोन इंडस्ट्री पर देखा जाता है उसका बड़ा कारण यह है कि यह चारों कंपनियों बड़ी संख्या में हर महीने नए-नए स्मार्टफोन को बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन के साथ पेश करती हैं कीमत में भी यह ज्यादा महंगे नहीं होते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

उपवास के दौरान एनर्जेटिक बना देंगी ये हर्बल चाय, इन गंभीर बीमारियों से भी दिलाएंगी निजात, पढ़ें

Herbal Tea For Fast: लंबे समय के उपवास में लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कई तरह के उपाय करते हैं. कई लोग तो बिना कुछ खाए और पिए ही उपवास रहते हैं. लेकिन स्वास्थ्य को सही रखने के लिए शरीर को रोजाना पौष्टिक आहार देना बहुत जरूरी होता है. सुबह-सुबह लोग अक्सर चाय का सेवन करते हैं. ब्लैक टी, ग्रीन टी जैसे कई तरह के चाय हैं जिनके सेवन से शरीर को एनर्जेटिक रखा जाता है.

Herbal Tea for fast
Herbal Tea for fast

उपवास के दौरान हर्बल टी का सेवन इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाता है और स्ट्रेस को भी काम करता है. हर्बल टी स्वास्थ्य के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है. हर्बल टी सेवन करने वाले व्यक्तियों को मोटापा पाचन तंत्र शुगर और हार्ट जैसी समस्याओं से नहीं जुझना पड़ता है. आइए जानते हैं उपवास के दौरान हर्बल टी के सेवन से खुद को स्वस्थ कैसे रखें.

अदरक चाय इम्यूनिटी को करें बूस्ट

लोग दूध के साथ अदरक चाय का सेवन करते हैं. अदरक चाय सबसे ज्यादा सेवन की जाने वाली चाय है. सर्दी के दिनों में अदरक वाली चाय कई तरह की बीमारियों से भी राहत दिलाता है और शरीर के इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करती है.

ग्रीन-टी है बेहद फायदेमंद

लंबे समय के उपवास के दौरान ग्रीन-टी का भी सेवन किया जाता है इसमें पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट शरीर को हल्का और तनाव से मुक्त रखता है. इस चाय के सेवन से शरीर को कई तरह के फायदे भी होते हैं.

लैवेंडर-टी थकान को कर दूर

लैवेंडर-टी को उपवास के दौरान सेवन किया जाता है. इस टाइम में खास तरह की लैवेंडर आंसर्स डाला जाता है जो शरीर को आराम पहुंचाने में मदद करता है. लैवेंडर-टी का सेवन सुबह के समय किया जाता है.

रोग रोधक क्षमता को बढ़ाता है ब्लैक-टी

ब्लैक-टी के सेवन से शरीर के रोग रोधक क्षमता में विकास होता है. ब्लैक-टी के सेवन से खांसी, बुखार और सर्दी को भी निजात मिलता है. कई जगह ब्लैक-टी में गुड़ का भी इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें: डेंगू से निजात दिलाएगा इस पौधे का पत्ता और भी कई बीमारियों को जड़ से करेगा छू-मंतर, जानें

Meta ने लॉन्च किया इंस्टाग्राम पर प्राइवेसी वाला फीचर, ऐसे करें सेटिंग, हैकर्स नहीं लगा पाएंगे सेंध

0

Meta new feature: मेटा (Meta) अपने यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम पर समय-समय पर नए फीचर अपडेट करता है. इसी बीच इंस्टाग्राम पर उनके डाटा को ट्रैक करने और ब्लॉक करने की अनुमति नहीं देने का फिचर रोल आउट किया है. यानी सरल भाषा में समझे तो आपसे यूजर्स अपनी हर एक एक्टिविटी जैसे कि, ऑनलाइन को रोकने या किसी को ना दिखाने पर रोक लगा सकता है.

इसकी मदद से हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड और तमाम तरह के विज्ञापनों में काफी सुधार होगा. तो आइए इसके बारे में समझते है..

ये भी पढ़ें: अब आप अपनी भाषा में कराएं Aadhar Card की पूरी डिटेल, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

कोई नहीं छू पाएगा डाटा

बता दें कि, Meta अब उन प्राइवेसी कंट्रोल पर लगातार काम कर रहा है. जिसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लॉन्च किया जाएगा. इसका नाम ऑफ़ मेटा टेक्नोलॉजी है. इसकी मदद से अब यूजर्स इंस्टाग्राम पर दिखने वाले ऐप और वेबसाइट पर किसी भी तरह का डाटा शेयर करने और ब्लॉक करने से थम जाएंगे.

क्यों लेना पड़ा ये फैसला?

• 2021 में मेटा की ओर से नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू की गई थी. जिसमें यूजर्स की सहमति भी ली गई थी. जिसके तहत व्हाट्सएप का डाटा फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर कंपनियां शेयर कर रही थी. इसका मकसद यूजर्स को विज्ञापन दिखाने के लिए किया गया था.

• बड़े फैसले के बाद मेटा को कई बड़े देशों में कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा इसके बाद अब कंपनी है. यूजर्स को इस फीचर के माध्यम से कंट्रोल दे दिया है अब उनके हाथ में होगा उन्हें क्या करना है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

₹1 लाख से भी कम में करें Honda के इस बाइक की खरीदारी, बिना रुके सड़कों पर भरेगी उड़ान

0

Honda Livo : बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने हर किसी की कमर तोड़ डाली है. आज ग्राहकों में अधिक माइलेज देने वाली बाईकों की काफी डिमांड है. हर इंसान चाहता है कि वो कम से कम खर्च में बिना रुके घंटों सफर करें. लेकिन हर बाइक के साथ ऐसा होना पॉसिबल नहीं है. हालंकि देश में ऐसे कई मोटरसाइकिल मौजूद है जो ₹1 लाख से कम बजट में आती है. साथ ही ये बिना रुके काफी देर तक चलने में सक्षम है. इसी में एक नाम Honda Livo बाइक का शामिल है. बता दें, ये बाइक शहरी लोगों के लिए जितना बढ़िया है उतना ही ये ग्रामीण सड़कों पर चलने में सक्षम है. खास बात ये है कि इसमें कई सारे नए फीचर्स भी मिलते हैं.

Honda Livo : पावर ट्रेन

कम्पनी के इस शानदार लुक वाली बाइक का डिजाइन हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है. Honda Livo बाइक में 109.51cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो BS6 ट्रांजिशन पर बेस्ड है. बता दें, इस बाइक का इंजन 8.6बीएचपी की पावर और 9.3 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है और इसके फोर्ट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक ड्यूल शॉक अबर्बर्स दिया गया है.

ये भी पढे़ : मात्र ₹4,695 में नई Hero Splendor Plus Xtec को खरीदने का सपना करें साकार, माइलेज भी है धांसू

माइलेज और फीचर्स

कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में दिल खुश कर देने वाला माइलेज उपलब्ध कराया है. इस बाइक में एक लीटर पेट्रोल भरवाने पर ये बिना रुके 60 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. फीचर्स के तौर पर भी इस बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीड, लो फ्यूल इंडिकेटर आदि देखने को मिलता है. ये बाइक दो वेरिएंट – ड्रम और डिस्क में आती है.

₹1 लाख से भी कम कीमत पर आती है ये बाइक

भारतीय बाजार में इस बाइक को कम्पनी ने 1 लाख रुपए से कम कीमत में पेश किया है. Honda Livo की ऑन रोड प्राइस 91,147 रुपए से शुरू होती है. ऐसे में यदि आप इसे खरीदते हैं तो ये आपको 3 रंग में मिलेगी.

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

WhatsApp ने सेफ्टी के लिए इस जबरदस्त फीचर का किया ऐलान,जानें कैसे करेगा काम

0

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप सेफ्टी के लिहाज से एक बेहतर चैटिंग ऐप माना जाता है इसलिए अपने यूजर्स की सेफ्टी के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. अब इसी क्रम में व्हाट्सएप Create a Passkey फीचर को लाने जा रहा है. इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप पर आपको पासवर्ड लगाने की आवश्यकता नहीं होगी. आइए इस पास की फीचर के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

बहुत जल्द सभी के लिए होगा शुरू

कम्पनी ने कहा है कि ऐसे सभी एंड्रॉयड यूजर्स जो कि व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं उनके लिए आने वाले अगले कुछ हफ्तों में क्रमबद्ध तरीके से पास की फीचर को शुरू किया जाएगा. फिलहाल व्हाट्सएप ने केवल इसको रोल आउट करने की घोषणा की है. इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप यूजर को सेफ्टी में एक अच्छा अनुभव मिलेगा.

ये भी पढ़ें: अब आप अपनी भाषा में कराएं Aadhar Card की पूरी डिटेल, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

ऐसे कर सकेंगे Passkey का इस्तेमाल

जब ये फीचर आपके एंड्रॉयड फोन पर आ जाए तब आपको इसका कैसे करना है आइए आपको इसके बारे बताते हैं. इस फीचर को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप खोलना होगा. उसके बाद उसकी सेटिंग में आप को जाना होगा फिर अपने अकाउंट के सेटिंग में जाना होगा और उसके बाद पास की के विकल्प पर टैप करना होगा. यहां पर आपको क्रिएट पास की नाम से एक ऑप्शन दिखेगा उस पर आप टैप करना होगा. अपने फोन नंबर को रजिस्टर करने के बाद आपका पास की बन जाएगा. अब आपको व्हाट्सएप का यूज करने के लिए पहले पास की यूज करना होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

World Cup 2023 RSA vs ENG Highlights: दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड को 200 से अधिक रनों से रौंदा

0

World Cup 2023 RSA vs ENG Highlights: भारत की मेजबानी में आज इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच महा मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में हुआ. साल 2011 के बाद यह पहला मौका था जब वानखेडे में विश्वकप का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका ने भरी रनो से अपने नाम किया. दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों से मात दी. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनो ने जबरदस्त प्रदर्शन कर विश्वकप का 20वां मुकाबला अपने नाम किया.

कैसी रही दक्षिण अफ्रीका की पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शानदार रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने 400 रनो का लक्ष्य खड़ा कर दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी पारी हेनरिक क्लासेन ने खेली. हेनरिक क्लासेन ने 67 गेंदों में 109 रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के जड़ें. वहीं उसके बाद रीजा ने 75 गेंदों में 85 रन बना टीम को मजबूती दिलाई. वहीं जानसेन ने भी 42 गेंदों में शानदार 75 रन बनाए. दुस्सेन ने 61 गेंदों में 60 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाज़ी में टॉपले ने तीन विकेट झटके.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023 RSA vs BAN: दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की शर्मनाक हार

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए कुछ भी सही नही रहा. इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज ताश के पन्नो की तरह मैदान पर बिखरने लगे. 100 रनो तक पहुंचते पहुंचते इंग्लैंड ने अपने 8 विकेट गवां दिए थे. इंग्लैंड के सभी धाकड़ बल्लेबाज़ एक कर एक पवेलियन लौटते चले गाएं. 100 रनो के बाद मार्क वुड और एटकिंसन ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन तब तक शायद काफी देर हो गई थी. मार्क वुड ने नाबाद 17 गेंदों में 43 रनो की पारी खेली. वहीं एटकिंसन ने 21 गेंदों में 35 रन बनाए. वहीं इस मुकाबले में कोएत्ज़ी ने शानदार 3 विकेट झटके. वहीं एंगीडी और जानसेन के नाम दो विकेट रहें. रबाडा और महराज के हाथों एक एक सफलता रही.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Apple ने USB-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च की सबसे सस्ती Pencil, कीमत है बस इतनी

0

Apple Pencil: एप्पल (Apple) अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर एक से बढ़कर एक फीचर्स वाला प्रोडक्ट लाता रहता है. हाल के दिनों में मार्केट में आईफोन 15 (iPhone 15) के सेगमेंट लॉन्च हुई. जिसके बाद अब मार्केट में कंपनी ने अपना एक पेंसिल (Pencil) लॉन्च किया है. तो आइए इसके फीचर्स और कीमत पर नजर डालते है..

Apple Pencil
Apple Pencil launch in india

Apple Pencil में क्या खास ?

• एप्पल ने अपने ग्राहकों के लिए मार्केट में एक अफॉर्डेबल एप्पल पेंसिल (Apple Pencil) लॉन्च किया है. जो अपने दमदार फीचर्स और शानदार क्वालिटी के लिए लोगों के बीच जाना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: अब आप अपनी भाषा में कराएं Aadhar Card की पूरी डिटेल, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

• कंपनी ने इसे यूएसबी टाइप-सी (USB Type C) चार्जिंग सपोर्ट से लैस किया है.

• इसकी मदद से आप iPad पर नोट्स, ड्राइंग, हैंडराइटिंग आसानी से कर सकते हैं.

• इसमें कंपनी ने साइड एजेस पर बड़ी अटैच करने के लिए फीचर दिया है. जो 10th जनरेशन मॉडल है.

iPad मॉडल का भी सपोर्ट

iPad Air, iPad 11 inch, 1st से लेकर 4th जनरेशन तक, इसके अलावा iPad Pro 12.9 inch का 3rd जनरेशन से लेकर 6th जनरेशन तक है.

कीमत और सेल

Apple Pencil को आप 7,900 रुपए में खरीद सकते है. वहीं इसका 2nd जनरेशन 11,900 रुपए में खरीद सकते है. रही बात सेल डेट की तो इसकी सेल नवंबर से शुरू रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Thar की हेकड़ी निकालने आ रही यह कार, जानें कीमत और फीचर्स

0

Force Gurkha 5-Door: बाजार में 4 व्हील ड्राइव गाड़ियों में थार का जलवा है। अब शायद यह ज्यादा दिन बरकरार न रहे। दरअसल, वर्ममान में मिल रही थार से एक कदम आगे कार निर्माता कंपनी फोर्स अब अपनी 5 डोर की Gurkha को लॉन्च करने की तैयार कर रहा है।

बड़े अलॉय टायर

Force Gurkha 5-Door 2023 में करीब 18-इंच के बड़े अलॉय टायर मिल सकते हैं। यह नई कार 5 सीटर  होगी। इसमें 2.6-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है। अभी मौजूदा Force Gurkha में 3 डोर हैं। इसे खास पहाड़ों, ऊंचे रास्तों या ऑफ रोडिंग के लिए डिजाइन किया गया है। यह 4 व्हील ड्राइव कार खराब रास्तों पर हाई पावर जेनरेट करती है।

नई कार में एग्रेसिव लुक

अनुमान है कि Force Gurkha 5-Door 2023 नए साल से पहले दिसंबर 2023 में पेश कर दी जाए। पुरानी Gurkha के मुकाबले नई कार एग्रेसिव लुक और मस्कुलर होगी। यह कार शुरुआती कीमत 15  लाख रुपये में ऑफर की जा सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी अपनी नई धाकड़ गाड़ी की कीमत, डिलीवरी डेट आदि के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढे़ : मात्र ₹4,695 में नई Hero Splendor Plus Xtec को खरीदने का सपना करें साकार, माइलेज भी है धांसू

कार में 90 PS की पावर

फिलहाल बाजार में मौजूद कार 90 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क देती है। इस कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट जैस दमदार फीचर्स मिलते हैं। कार में मैनुअल ट्रांसमिशन है। इसमें किसी लग्जरी कार की तरह 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलती है। यह 5 गियरबॉक्स के साथ आती है, जो इसे हाई स्पीड देता है।

छह कलर ऑप्शन

Mahindra Thar की बात करें तो यह कार शुरुआती कीमत 10.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसके बाजार में दो वेरिएंट AX(O) और LX आते हैं। यह कार छह कलर ऑप्शन में आती है। इस एसयूवी कार में 2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार152 PS की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इस ईवी स्कूटर में 60 किलोमीटर की रेंज, कीमत 42 हजार से भी कम, जानें डिटेल

0

Evolet Pony:  कम कीमत और हाई ड्राइविंग रेंज, किसी भी ईवी स्कूटर में यह दोनों बातें ग्राहकों की पहली पसंद है। इसी को देखते हुए बाजार में एक स्कूटर है Evolet Pony. इसमें अट्रैक्टिव लाल रंग मिलता है। यह हाई रेंज स्कूटर बड़े टायर साइज के साथ आता है।

250 W की पावरफुल मोटर

यह लो स्पीड स्कूटर है। बेहद अट्रैक्टिव दिखने वाले इस स्कूटर में हाई ड्राइविंग रेंज मिलती है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 60 km तक चलता है। इस स्कूटर में 250 W की पावरफुल मोटर मिलती है, जो इसे सड़क पर हाई परफॉमेंस देने में मदद करती है।

दो वेरिएंट अवेलेबल

इस जानदार स्कूटर में 48V/24 Ah क्षमता की लिथियम बैटरी मिलती है। यह मिड सेंगमेंट का इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो शुरुआती कीमत 41124 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। इस न्यू जेनरेशन के स्कूटर में फिलहाल दो वेरिएंट अवेलेबल हैं। इसका टॉप वेरिएंट 55799 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है।

ये भी पढे़ : मात्र ₹4,695 में नई Hero Splendor Plus Xtec को खरीदने का सपना करें साकार, माइलेज भी है धांसू

25 kmph की टॉप स्पीड

Evolet Pony युवा वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह शॉर्ट ड्यूरेशन की जर्नी के लिए बेस्ट है। इसमें अभी एक डैशिंग कलर आता है। सेफ्टी का इस स्कूटर में खासा ध्यान रखा गया है। स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं, जिससे इसे कंट्रोल करना आसान है। इस शानदार स्कूटर में 25 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

4 घंटे में चार्ज

बाजार में Gemopai Miso ईवी स्कूटर इसे टक्कर देता है। Gemopai के इस स्मार्ट स्कूटर की बात करें तो यह 44000 हजार रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा रहा है। इसमें LED प्रोजेक्टर लैंप और LED टेललैंप मिलते हैं। यह स्कूटर 35 kmph की टॉप स्पीड देता है। इसमें सिंगल चार्ज पर 75 km  की रेंज मिलती है और यह 4 घंटे में चार्ज हो जाता है।

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें