Home Blog Page 210

तिरुपति से लेकर रामेश्वरम मंदिर तक इन ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन कराएगा IRCTC,कम खर्चे में हो जाएगा काम 

0

IRCTC Tour Package: अगर आप धार्मिक स्थलों पर घूमने के शौकीन है तो आईआरसीटीसी दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिरों पर घूमने के लिए एक स्पेशल पैकेज लेकर के आया है. आईआरसीटीसी के पैकेज को भारत टूरिस्ट ट्रेन यात्रा के तहत कवर कराया जाएगा. आइए आपको इस पैकेज के बारे में विस्तार से बताते हैं.

इस तारीख से होगा शुरू 

सबसे पहले बात करते हैं कि इस टूर पैकेज से शुरुआत कहां से कब होगी और किन जगहों पर आप घूम पाएंगे.तो आपको बता दें कि इस पैकेज की शुरुआत 11 दिसंबर 2023 से होगी. झारखंड के जसीडीह स्टेशन से  श्रद्धालु टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन में बैठ सकेंगे. 22 दिसंबर 2023 को ये टूर समाप्त होगा यानी 12 दिन और 11 रात आप श्रद्धालुओं को इस टूर के तहत घुमाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :निशा बांगरे की टिकट पर सस्पेंस में कमलनाथ बोले- दिल्ली से होगा फैसला,मनोज मालवे को मिला B फार्म

इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका

आईआरसीटीसी के  इस टूर के तहत दक्षिण भारत के काफी प्रसिद्ध मंदिर में एक तिरुपति बालाजी मंदिर, रामेश्वर मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी,मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग और त्रिवेंद्रम घुमाया जाएगा.

आएगा इतना खर्चा

इस टूर पैकेज के खर्चे की बात करें तो अगर आप स्लीपर क्लास यात्रा  करते हैं तो आपको 22750 की बुकिंग राशि देनी होगी. वहीं अगर आप थर्ड एसी में जाते हैं तो 36000 रुपए आपको देना होगा और कंफर्ट थर्ड एसी का खर्चा ₹49500 प्रति व्यक्ति आएगा. ध्यान रखने योग्य बात ये है कि अगर आप स्लीपर क्लास का टिकट की बुकिंग राशि जमा करते हैं तो आपको यात्रा करने के लिए बस और होटल Ac वाला नहीं मिलेगा वही स्टैंडर्ड क्लास वालों के लिए होटल और यात्रा करने के लिए बस दोनों Ac वाली मिलेंगी.इस खर्चे में आपको नाश्ता और खाना भी मिलेगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

यह हैं 100 से ज्यादा की रेंज देने वाले दो धाकड़ ईवी स्कूटर, जानें डिटेल

0

Ola S1 Pro: बाजार में सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर से अधिक रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर डिमांड में रहते हैं। घर के आसपास सामान लेने जाना हो। नौकरीपेशा लोग हो या छात्र यह स्कूटर सबके लिए काम के हैं। बाजार में ऐसे ही दो तगड़े ईवी स्कूटर हैं जो हाई ड्राइविंग रेंज देते हैं। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं

Ola S1 Pro

यह नेक्स्ट जेनरेशन का इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह स्कूटर बाजार में 147499 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 181 km तक की ड्राइविंग रेंज देता है। बाजार में इसके 12 कलर आते हैं। स्कूटर में साइड-स्टैंड डाउन और एंटी-थेफ्ट अलर्ट, जियो-फेंसिंग, रिवर्स मोड, गेट होम मोड, टेक मी होम लाइट्स मिलती हैं।

सभी एडवांस फीचर्स

ओला के इस जबरदस्त स्कूटर में एलईडी लाइट, 7 इंच की टच-स्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा इस हाई स्पीड स्कूटर में वाईफाई/एलटीई और जीपीएस सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें लिम्प होम मोड जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढे़ : इलेक्ट्रिक अवतार में लड़कियों के दिलों में जगह बनाने जल्द आ रहा Hero का ये नया स्कूटर, जानें खासियत

Ather 450S

यह धाकड़ स्कूटर 1.29 लाख रुपये में आता है। इसमें 3kWh की बैटरी है। यह स्कूटर दो वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन में आता है। स्कूटर 90 kmph की हाई स्पीड देता है। यह दमदार स्कूटर एप्रन-माउंटेड एलईडी हेडलाइट, शॉर्प एज फ्रंट एंड और शार्प रियर साइड पैनल के साथ मिलता है।

डिस्क ब्रेक की सेफ्टी

इसमें पैसेंजर सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसमें LED लाइट, 7-इंच की टच स्क्रीन TFT डिस्प्ले मिलता है। स्कूटर में आरामदायक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और GPS सपोर्ट मिलता है। यह हाई एंड पावरफुल स्कूटर है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इलेक्ट्रिक अवतार में लड़कियों के दिलों में जगह बनाने जल्द आ रहा Hero का ये नया स्कूटर, जानें खासियत

0

Hero Electric Duet E : ग्राहकों में बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के क्रेज को देखते हुए हीरो काफी जोरो शोरो से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में काम कर रही है. कम्पनी अभी तक घरेलू बाजार में कई EV वाहन को पेश कर चुकी है जिसे ग्राहकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि, इन व्हीकल की कीमत थोड़ा अधिक है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि हीरो जल्द ही अपनी सबसे सस्ती स्कूटर Duet E को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है.

आपको बता दें, सबसे पहले कंपनी ने इसे पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था. हालांकि, ये ग्राहकों के बीच जगह बनाने में नाकामयाब रही और उसका प्रोडक्शन रोक दिया गया है. लेकिन अब हीरो इसे आधुनिक फीचर्स से लैस कर लांच करने की तैयारी कर रही है जो कहीं न कहीं ग्राहकों को अपना दीवाना बनाने में कामयाब होगा.

ये भी पढे़ : स्पोर्टी लुक और जबरदस्त फीचर्स से Ola को मात देने आ गया Yamaha E01 e-Scooter, कीमत है महज इतनी

कैसा होगा इसका डिजाइन

बात करें Hero Electric Duet E के लुक की तो आपको बता दें, कम्पनी इसमें पहले की तुलना में काफी कुछ नया एड करेगी. इसके साथ ही इसमें जबरदस्त फीचर्स भी दिए जायेंगे. वहीं, इसकी कीमत 52 हजार रूपए होने की उम्मीद लगाई जा रही है. हालांकि, फिलहाल इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

Hero Electric Duet E : बैटरी पैक

Hero Electric Duet E स्कूटर में 5kW का मोटर दिया जायेगा जो लिथियम आयन बैटरी से कनेक्टेड होगा. वहीं, ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 65 से 90 किलो मीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. और इसकी अधिकतक गति 60 किलो मीटर प्रति घंटे की होगी. हीरो Duet E स्कूटर महज 6.5 सेकंड में 0 से 60kmph की गति पकड़ लेगा और इसे चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगेगा. इस स्कूटर को साल के अंत तक लांच कर दिया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

स्पोर्टी लुक और जबरदस्त फीचर्स से Ola को मात देने आ गया Yamaha E01 e-Scooter, कीमत है महज इतनी

0

Yamaha E01 e-Scooter : मार्केट में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों के डिमांड को देखते हुए यामाहा ने अपने घरेलू बाजार जापान में हाल ही में एक स्पोर्टी लुक वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर Yamaha E01 का अनावरण किया था. बता दें, कंपनी की इस मैक्सी स्कूटर को Tokyo Motor Show में पेश किया था. जिसके बाद से ही लोगों के आंखों में इस ईवी की खूबसूरती बसी हुई है. हालंकि, इसे कब लॉन्च किया जायेगा इसके बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई डिटेल नहीं दी है.

कैसा है Yamaha E01 e-Scooter का डिजाइन

बात करें यामाहा E01 के डिजाइन के बारे में तो आपको बता दे, इस स्कूटर का डिजाइन उस अवधारणा के काफी करीब है जिसे कई ऑटो शो में पेश किया जा चुका है. इस स्कूटर में हल्के से स्कूप्ड सिंगल पीस सीट के साथ भारी बॉडी वर्क दिया गया है जो दिखने में काफी आकर्षक के साथ साथ खूबसूरत भी लगता है.

1 घंटे में होगा 90% चार्ज

बात करें इसमें मिलने वाले पावरट्रेन की तो आपको बता दें, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 8.1kW मोटर द्वारा संचालित है तथा इसमें लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा. खास बात ये हैं कि यह सिंगल चार्ज में 104 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है. Yamaha E01 electric स्कूटर को क्विक चार्जर से चार्ज करने पर 1 घंटे में 0 से 90 फीसदी तक चार्ज होगा. रेगुलर चार्जर से स्कूटर को चार्ज करने पर लगभग 5 घंटे का समय लगेगा. जबकि पोर्टेबल चार्जर से वाहन को चार्ज करने में 14 घंटे का समय लगता है.

ये भी पढे़ : ₹5 हजार से भी कम कीमत पर घर ले जाएं Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा 212KM का माइलेज

इन फीचर्स से है लैस

बात करें इसमें मिलने वाले खासियत की तो आपको बता दे, स्कूटर के चारों ओर एलइडी लाइट, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स फंक्शन, जीपीएस फंक्शन, एलसीडी आदि की सुविधा दी गई है. इसके अलावा इसमें अंदर सीट कैविटी के साथ फ्रंट में दो स्टोरेज स्पेस भी उपलब्ध कराए गए हैं. ऐसे में यदि आप इस स्कूटर को खरीदते हैं तो ये आपको तीन राइडिंग मोड – इको, स्टैंडर्ड और पावर में मिलेगा.

Yamaha E01 e-Scooter : कीमत

बात करें स्कूटर की कीमत के बारे में तो बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है. किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 1.15 लाख रुपए हो सकता है. वही यदि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में आता है तो इसका मुकाबला Ola के स्कूटर से होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Geyser ऑन करते समय रखें इन खास बातों का ख्याल, वरना बम की तरह होगा धमाका

0

Geyser Use tips: ठंड का मौसम शुरू होते ही लोग अपने घरों में गीजर का इस्तेमाल करने लगते हैं. गीजर और हीटर के पानी से लोग नहाने से लेकर बर्तन, कपड़े धोने तक का सारा काम करते हैं. लेकिन गीजर (Geyser) इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. वरना बिजली के झटके से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. तो आइए जानते है आपको किन खास बातों का ख्याल रखना चाहिए..

लगातार ऑन न रखें

आज लोग गीजर (Geyser) इस्तेमाल करने के बाद उसे बंद करना भूल जाते हैं ज.बकि गीजर का काम खत्म होने के बाद उसे बंद कर देना चाहिए. वरना हमेशा ऑन रहने की वजह से गीजर (Geyser) लगातार गर्म होता रहता है और इसके कई सारे नुकसान होते हैं जैसे कि, बिजली बिल बढ़ता रहता है, उसकी क्वालिटी खराब हो जाती है. यहां तक की गीजर भी पूरी तरह खराब हो जाता है. कभी-कभी अधिक हिट होने की वजह वह ब्लास्ट भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Google Meet पर बिना मुंह धोए भी आप दिखेंगे सुंदर,आ गया है ये जबर फीचर,जानें

गैस गीजर वाले जरूर लगवाएं ये डिवाइस

आज के समय में कुछ लोग बिजली बिल से छुटकारा पाने के लिए अपने घरों में गैस वाले गीजर (Geyser) का इस्तेमाल करते हैं. इन गीजर में बटन और प्रोपेन नाम का गैस होता है. जो कार्बन डाइऑक्साइड को जनरेट करता है और आसानी से गैस की मदद से पानी कम कर देता है. लेकिन अगर आपके घर में गैस वाला गीजर है तो आप उसे कूल रखने के लिए एग्जॉज फैन जरूर लगाए.

इन खास बातों का रखें ख्याल

• बाथरूम में गीजर (Geyser) लगाते समय आप इस बात को जरूर ध्यान में रखें कि, आपके घर में बच्चे हैं तो गीजर इतनी दूर पर लगाए ताकि बच्चे आसानी से उसे छू न पाएं. अगर वो ऐसा करते हैं तो कभी भी उन्हें बिजली का झटका लग सकता है.

• गीजर खरीदते समय आपको यह बात जरूर ध्यान रखना चाहिए कि, आप सस्ते कीमत वाले गीजर को कभी ना खरीदें. क्योंकि उनकी क्वालिटी खराब होती है और कभी भी वह ब्लास्ट हो सकते हैं. जिसकी वजह से आपके घर में बड़ा हादसा हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Weather Update: इन राज्यों में गुलाबी ठंड का होगा आगाज,जानें किन राज्यों में बारिश पड़ेगी आज 

0

Weather Update: देश में ठंड कड़ाके की ठंड आने से पहले अमूमन बारिश देखी जाती है. फिलहाल उत्तर भारत में बारिश देखने को नहीं मिल रही है बल्कि शुष्क मौसम देखने को मिल रहा है लेकिन तापमान में सुबह और शाम गिरावट जारी है. आइए आपको देश के किन राज्य में आज बारिश होगी और कौन से राज्य है शुष्क बने रहेंगे,इसकी पूरी जानकारी बताते हैं.

दिल्ली के तापमान में आएगी गिरावट

सबसे पहले बात करते हैं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो आपको बता दें कि दिल्ली में तापमान में गिरावट जारी है. आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहेगा. फिलहाल दिल्ली में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें :इन 7 खूबसूरत राज्यों कम खर्चे में घूमने का मौका दे रहा IRCTC, फिर नहीं मिलेगा मौका,देखें डिटेल 

यूपी में ये रहेगा मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आज मौसम शुष्क रहेगा प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है जिसके कारण गुलाबी ठंड का धीरे-धीरे आगाज हो रहा है अगले 5 दिन तक यूपी में कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं है. आज प्रदेश में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है वही अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रहेगा.

इन राज्यों में होगी आज बारिश 

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश होने की संभावना है इसके साथ पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ भी पड़ेगी जिसके कारण हरियाणा पंजाब में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है जिसके कारण तापमान में गिरावट आएगी. आज तमिलनाडु,कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और सिक्किम में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mushroom Recipe: सर्दियों में मशरूम से बनाएं ये नया डिश, खाने के बाद भी मुंह से आएगा पानी, पढ़ें रेसिपी

Mushroom Recipe: मशरूम एक खास तरह की सब्जी है जिसे उगाने के लिए बहुत ही लंबे प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. दरअसल इसमें पाए जाने वाला विटामिन डी और कैल्सियम शरीर के डाइजेस्टिव सिस्टम, त्वचा और हार्ट सहित कई तरह की बीमारियों से छुटकारा दिलाता है. कई लोग इसे सब्जी के साथ स्वादिष्ट व्यंजन के रूप में खाना पसंद करते हैं लेकिन कुछ लोग इसे केवल पानी में उबालने के बाद हल्का नमक मिलाकर खाते हैं.

मशरूम से बनाए जाने वाले कुछ डिश

• मशरूम मसाला: मशरूम मसाला एक ऐसी सब्जी है जो केवल मसाले के बेस पर तैयार की जाती है. प्यार करने के लिए सबसे पहले मसाले को अच्छे तरीके से फूल लेना चाहिए उसके बाद मशरूम को डालकर कुछ देर छोड़ देना चाहिए. 15 से 20 मिनट बाद मशरूम खाने के लिए बनकर तैयार हो जाएगा.

• मटर मशरूम: मशरूम मटर तैयार करने के लिए मटर और मशरूम को तेल और मसाले के साथ अच्छे तरीके से भून लें. मसाला मटर और मशरूम को 15 से 20 मिनट अच्छे से भुनाने के बाद सब्जी बनाकर तैयार हो जाएगी.

• कढ़ाही मशरूम: कढा़ही मशरूम एक स्वादिष्ट सब्जी है जिसे बनाने के लिए कई तरह के आवश्यक व्यंजनों का प्रयोग किया जाता है. इसे तैयार करने से पहले कढ़ाई में अच्छे से भून लें. स्वादानुसार नमक और मसाले डालकर कुछ देर छोड़ दें. मसाले के अच्छे से बूंद जाने के बाद सब्जी खाने के लिए तैयार हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: रोजाना भूलने की पड़ गयी है आदत तो हो जाएं सावधान, वरना पागलपन के हो जाएंगे शिकार, जानें बचाव

• मशरुम पराठा: मशरूम पराठा बनाने के लिए पाली साधारण मशरूम को तेल और मसाले के साथ भूल लें. आटा गुंडकर उसमें मशरूम को भरकर उसे रोटी का आकार दे दें. अच्छे तरीके से रोटी को पकाने के बाद मशरूम पराठा खाने के लिए तैयार हो जाएगी.

ये लोग मशरूम का ना करें सेवन

वैसे तो मशरूम कई तरह की बीमारियों से छुटकारा दिलाता है लेकिन किडनी से ग्रसित व्यक्ति को मशरूम खाने से बचना चाहिए. दरअसल मशरूम में पाया जाने वाला पोटेशियम किडनी को नुकसान पहुंचता है. किडनी से ग्रसित व्यक्ति यदि मशरूम का सेवन करते हैं तो उनको पेट दर्द, इंफेक्शन, लीवर और आंतों में समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 AUS vs PAK: हार के बाद क्या बोले बाबर आज़म, इस खिलाड़ी को ठहराया ज़िम्मेदार

0

World Cup 2023 AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच विश्वकप का मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला भारत के शहर बेंगलुरु में हुआ. इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनो से जीता. वही विश्वकप में पाकिस्तान की ये दूसरी बड़ी हार थी. इससे पहले पाकिस्तान भारत के हाथों शिकस्त खा चुका है. वहीं इस मुकाबले में भी पाकिस्तान की फील्डिंग बेहद खराब रही. पाकिस्तान ने 10 रनो पर वार्नर का कैच छोड़ा था. जिसके बाद वार्नर ने शानदार 163 रन बनाए.

कैच छुटने पर भड़के बाबर

खराब फील्डिंग को लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म गुस्से में दिखे उन्होंने कहा “अगर आप वॉर्नर जैसे किसी का कैच छोड़ देंगे तो वह आपको नहीं छोड़ेंगे. यह एक बड़ा स्कोरिंग ग्राउंड है, गलती की गुंजाइश बहुत कम है. वहीं बाबर ने आगे कहा “पिछले कुछ ओवरों में हमने जिस तरह से वापसी की, उसका पूरा श्रेय तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को जाता है. बस लेंथ पर गेंद डालने की कोशिश की और स्टंप्स पर गेंद डाली.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: ‘दिल-दिल पाकिस्तान’ पर इस इंग्लिश खिलाड़ी ने ले लिए पड़ोसियों के मज़े, शर्म से चूर-चूर हुए पाकिस्तानी

बाबर आज़म ने क्या कहा

वहीं बाबर ने आगे कहा “संदेश सरल था हम यह कर सकते हैं, हमने इसे पहले भी किया है. रोशनी में गेंद अच्छी तरह से आ रही थी. बीच के ओवरों में बड़ी साझेदारियां नहीं मिल सकीं. पहले 10 ओवरों में गेंद से और बीच के ओवरों में बल्ले से बेहतर होने की जरूरत है. वहीं आपको बता दें इस मुकाबले में भी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने कुछ खास प्रदर्शन नही किया. बाबर महज 18 रन बना कर पवेलियन लौट गए.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

रोजाना भूलने की पड़ गयी है आदत तो हो जाएं सावधान, वरना पागलपन के हो जाएंगे शिकार, जानें बचाव

Victims of Madness: हम अक्सर किसी भी चीज को भूल जाते हैं लेकिन यह कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है. घर से बाहर निकलते समय मोबाइल को भूल जाना कमजोर याददाश्त की निशानी है. लेकिन ये कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. कमजोर याददाश्त से ग्रसित व्यक्ति लंबे समय बाद पागलपन का भी शिकार हो सकता है. कमजोर याददाश्त वाले व्यक्ति को अपने रोजाना डाइट पर ध्यान देने की जरूरत है.

Victims of Madness
Victims of Madness

डाइट में ब्रेन फूड्स का करें सेवन

कमजोर याददाश्त शरीर को बुरे तरीके से प्रभावित करता है. दरअसल मस्तिष्क कुछ सही तरीके के पोषक तत्व नहीं मिलने के कारण याददाश्त कमजोर हो जाता है. मस्तिष्क को तेज करने के लिए कई ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिनको दैनिक आहार में शामिल किया जा सकता है. मस्तिष्क को तेज करने के लिए घी, अखरोट, बादाम, काजू, किशमिश, जैतून का तेल, खजूर, ताजा फल, हरी सब्जियां, दाल, बीन्स, पनीर और डेयरी उत्पाद की चीजें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: हाथों और पैरों की झिंझिनाहट से राहत दिलाएंगी ये चीजें, ऐसे सेवन से होंगे और भी कई फायदे

याददाश्त कमजोर का सबसे बड़ा कारण

कमजोरी अरदास बढ़ती उम्र के साथ होना लाजमी है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, दिमाग की कुछ दिखाएं सूखने लगती है जिससे दिमाग में सही तरीके से ब्लड और ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है. याददाश्त का कमजोर होना कोई बड़ी बीमारी नहीं है इसे कुछ घरेलू उपाय से ठीक किया जा सकता है.

दिमाग को तेज करने के लिए करें ये उपाय

• रोजाना शारीरिक गतिविधियां (शारीरिक व्यायाम) करें.
• धूम्रपान और शराब के सेवन से दूरी बनाएं.
• सामाजिक गतिविधियों में रुचि बढ़ाएं.
• स्वयं को अत्यधिक व्यस्त रखें.
• स्वस्थ और पौष्टिक आहार ले.
• जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह लें.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 AUS vs PAK: Babar Azam के फॉर्म से परेशान टीम, विश्वकप का स्कोर देख सिर पकड़ लेंगे पाकिस्तानी

0

World Cup 2023 AUS vs PAK: भारत की मेजबानी में विश्वकप का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम करीब 7 सालों बाद भारत आई है. वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म पहली बार भारत की ज़मीन पर खेल रहें हैं. लेकिन विश्वकप में बाबर के आंकड़े देख ऐसा लगता है के पाकिस्तान के कप्तान को भारत की ज़मीन कुछ खास रास नहीं आई. आज भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर का बल्ला शांत रहा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर फुस्स

World Cup 2023 AUS vs PAK,Babar Azam
Babar-Azam-Aus-vs-PAK

आपको बता दें पाकिस्तान की इस पूरे विश्वकप में सबसे ज्यादा किसी से उम्मीद है तो वह खुद कप्तान बाबर आज़म है. लेकिन बाबर लगातार पाकिस्तान के फैंस को निराश करते दिख रहें है. आज भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर ने महज़ 18 रन ही बनाए. बाबर ने मैदान पर बस 14 गेंदें ही खेली. वनडे के लिहाज से ये काफी खराब है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने जंपा की गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस को कैच थमा दिया. और कमिंस ने ये बड़ा विकेट पकड़ने में कोई गलती नहीं की.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023 ENG vs RSA: इंग्लैंड से आज दक्षिण अफ्रीका की भिड़त, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

विश्वकप में नही चला बाबर का बल्ला

वहीं अगर हम बाबर के पिछले 3 मैचों के रिकॉर्ड देखें तो बाबर ने भारत को छोड़ किसी के खिलाफ भी कुछ खास प्रदर्शन नही किया है. पाकिस्तान का अगला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ था जिसमे बाबर ने महज 5 रन बनाए थे. वहीं अकिस्तान का दूसरा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ था जिसमे बाबर ने 10 रनो का योगदान दिया था. वहीं भारत के खिलाफ बाबर आज़म ने अर्धशतकीय पारी खेली थी और वह 50 रन बना कर पवेलियन लौट गए थे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें