Home Blog Page 200

₹11,471 की EMI पर घर ले जाएं Hyundai Exter कार, सेफ्टी में है जबरदस्त और कीमत भी है काफी कम

0

Hyundai Exter : घरेलू बाजार में Hyundai Exter कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड काफी अधिक है. इसमें शानदार कंफर्ट मिलने के साथ अच्छा खासा माइलेज भी मिलता है. इसके वाला इसका लुक भी काफी अट्रैक्टिव है. वहीं, खास बात ये हैं कि अभी दिवाली सेल चल रहा है. जिस कारण कम्पनी इसपर बंपर छूट भी दे रही है. वहीं, ये कार आम इंसान के बजट में आती है. ऐसे में यदि आप इस कार को लेना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके खासियतों, कीमत और माइलेज के बार में जान लेना सही होगा…

Hyundai Exter में कंपनी ने 1.2 लीटर नेचुरली एस्प्रीटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 83ps की पावर और 114एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. जबकि, इसका सीएनजी वेरिएंट 69PS की पावर और 95Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को केवल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही कनेक्ट किया गया. हुंडई एक्स्ट्रर का MT वेरिएंट 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. और पेट्रोल+सीएनजी वेरिएंट 27.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का रेंज ऑफर करती है.

ये भी पढे़ : 83 हजार रुपए लेकर जाएं और शोरूम से चमचमाती ये कार घर लेकर आएं, जानें कैसे?

₹11,471 की ईएमआई पर ले जाएं Hyundai Exter

वैसे तो इस कार की शुरुआती कीमत 6 लाख रूपये हैं किंतु यदि आप इसे ईएमआई पर लेना हैं तो सबसे पहले आपको कंपनी जाकर किसी ऑनलाइन बैंक से लोन लेना होगा. यहां पर आपको 6.70 लाख रुपए का लोन मिल जायेगा. इसके बाद कंपनी को 1.31 लाख रुपए डाउन पेमेंट करना होगा तथा 10 फीसदी के व्याज दर से हर महीने 11,471 रुपए ईएमआई भरना होगा.

इन सेफ्टी फीचर्स से लैस है ये

हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी में सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS,360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड एसिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम आदि मिलता है.

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Ola और Ather की रफ्तार घटाने, इस दिवाली घर ले आएं 150 की रेंज देने वाली यह धांसू Ev Bike

0

Revolt RV400: इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट का नया क्रेज हैं। इसी कड़ी में एक धांसू बाइक है Revolt RV 400. यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 150 km तक चलती है। इस तेज स्पीड बाइक में 72V 3.24kWh की धाकड़ लिथियम बैटरी दी गई है। न्यू जेनरेशन को ध्यान में रखते हुए इसमें स्टाइलिश एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाजार में मुकाबला Ather 450X, TVS iQube Electric और Ola S1 Pro से है।

स्मार्ट कनेक्टिविटी

यह बाइक सड़क पर 85 km/hr की टॉप स्पीड देता है। इसमें 4जी कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा बाइक में रिवोल्ट ऐप है, जिससे राइडर स्मार्टफोन बाइक से कनेक्ट हो जाता है। आप अपनी हॉल हिस्ट्री, बैटरी स्थिति, शेष रेंज और निकटतम स्वैप स्टेशन सहित अन्य जानकारी आसानी से ले सकते हैं।

ये भी पढे़ : 83 हजार रुपए लेकर जाएं और शोरूम से चमचमाती ये कार घर लेकर आएं, जानें कैसे?

कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम

बाइक का वजन 108 kg का है, इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। इसमें जियोफेंसिंग का एडवांस फीचर मिलता है, जिससे जगहों को लोकेट कर सकते हैं। इसमें कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम है, इससे टू व्हीलर के फिसलने पर दोनों टायरों को कंट्रोल करने में आसानी होती है। Revolt RV400 बाजार में 1.23 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है।

17 इंच  के टायर

बाइक की बैटरी 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें 170 Nm की टॉर्क मिलती है, जो इसे हाई स्पीड देती है। इसमें आरामदायक सफर के लिए फ्रंट टायर पर इंवर्टेड फ्रोक और रियर टायर पर मोनोशॉक सस्पेंशन है। यह स्टाइलिश बाइक 17 इंच के टायर के साथ मिलती है, जिससे इसके लुक्स एन्हांस होते हैं।  इसमें कई कलर ऑप्शन हैं। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 215mm का है। बाइक की सीट हाइट 814 mm की है।

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

83 हजार रुपए लेकर जाएं और शोरूम से चमचमाती ये कार घर लेकर आएं, जानें कैसे?

0

Maruti Alto K10 : त्योहारी सीजन शुरू होते ही ग्राहक गाड़ी खरीदने के लिए उतावले होने लगते हैं. क्योंकि इस समय कंपनी अपनी गाड़ियों पर लाखों तक का छूट ऑफर करती रहती है. ऐसे में यदि आप भी इस सीजन Alto K10 कार खरीदने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताएंगे, जिससे आप इसको 1 लाख रुपए से भी कम कीमत में घर ले का सकते हैं.

Maruti Alto K10

दरअसल, आपको बता दें, मारुति सुजुकी की ऑल्टो K10 (Maruti Alto K10) कार काफी लंबे समय से मार्केट में आपका अधिपत्य जमाई हुई है. लोग आज भी इस कार को को खरीदना पसंद करते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 4.42 लाख रुपए हैं वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 6.56 लाख रुपए है. यदि आप इसके बेस वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आपको शोरूम बस 83 हजार रुपए लेकर जाना होगा और चमचमाती कार लेकर ही लौटेंगे.

ये भी पढे़ : फैमिली को घूमने के लिए चाहिए बजट में कार, तो Maruti Fronx खरीदना होगा बेस्ट, देती है अच्छा माइलेज

83 हजार रुपए में कैसे ले जा सकते हैं इसे

यदि आपके पास इस कार (Maruti Alto K10) को खरीदने के लिए पूरा पूरा कैश नहीं है तो आप इसे किस्त पर खरीद सकते हैं. ईएमआई पर इसे खरीदने के लिए आपको किसी भी बैंक से 4.42 लाख रुपए का लोन m जायेगा. जिसके बाद आपको कंपनी को 83 हजार रुपए डाउन पेमेंट करना होगा तथा 10 फीसदी के व्याज दर से 5 साल तक 7,629 लाख रुपए ईएमआई देना होगा.

कार पर मिल रहा है शानदार छूट

यदि आप इस कार को 31अक्टूबर से पहले खरीदते हैं तो आपको इसपर 49 हजार रुपए तक का छूट मिलेगा. बात करें इसकी खासियतों के बारे में तो आपको बता दें, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल एयर बैग्स आदि मिलेंगे.

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

फैमिली को घूमने के लिए चाहिए बजट में कार, तो Maruti Fronx खरीदना होगा बेस्ट, देती है अच्छा माइलेज

0

Maruti Fronx : देश में हैचबैक कार से लेकर सेडान और एसयूवी सेगमेंट में कई कार मौजूद है जो बजट में आती है. बात करें Maruti Fronx कार की… तो आपको आपको बता दें, ये कार फैमली के लिए बेस्ट है. इसमें आप अपने परिवार वालों के साथ बिना किसी परेशानी के आराम से किसी भी लंबे टूर पर जा सकते हैं. कंपनी इस कार में अच्छा खासा माइलेज उपलब्ध कराती है. इसके साथ ही इसमें अच्छा खासा फीचर्स भी मिलता है. ऐसे में चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.

बात करें इस Maruti Fronx की कीमत के बारे में तो आपको बता दे, कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट को 7.46 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया है. हालांकि, इसके टॉप मॉडल की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक है. आपको बता दे यह कर पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में आती है. इसमें पांच लोग बैठकर आसानी से सफर कर सकते हैं

ये भी पढे़ : 300Km की रेंज के साथ होंडा एक्टिवा को धूल चटाने आ रहा LML Electric Scooter, लुक लूट लेगा महफिल

इन खूबियों से साथ आती है Maruti Fronx

बात करें Maruti Fronx कार में मिलने वाले फीचर्स की तो आपको बता दे कंपनी ने इसमें कूट-कूट के फीचर्स दिया है. जैसे 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कर प्ले, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड एसिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, EBD के साथ ABS आदि की सुविधा दी गई है.

देती है शानदार माइलेज

Maruti Fronx में 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल यूनिट दिया गया है जो 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक के साथ 5 स्पीड AMT और 5 स्पीड मैनुअल टॉर्क जनरेट करता है. इसका MT वेरिएंट 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है. वही सीएनजी वेरिएंट 28.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का रेंज देती है.

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

₹111 की मंथली EMI पर Google pay दे रहा 11 हजार रूपए का लोन, ऐसे उठाएं फायदा

0

Google Pay Loan: लोग तरह-तरह के सोशल मीडिया लोन एप के माध्यम से लोन लेते हैं और उनके जाल में फंसकर आत्महत्या भी कर लेते हैं. लेकिन अगर आप लोन ले रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि लोन किस संस्था से ले रहे हैं. क्या वह प्रचलित है या फिर लोगों की नजर में नहीं है. खैर लोगों की जरूरत को देखते हुए गूगल पे ने भी अपने यूजर्स के लिए लोन की सुविधा शुरू कर दी है. इस सर्विस के तहत यूजर्स आसानी से अपनी जरूरत के हिसाब से 11000 रुपए में से पैसे खर्च कर मंथली 111 रुपए ईएमआई के तौर पर जमा कर सकता है.

Google Pay Loan
Google Pay Loan

क्या लोन का पूरा प्रोसेस ?

• लोन लेने के लिए आपकी उम्र सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए.

• इसके अलावा आप भारतीय नागरिक होने चाहिए.

• आपके पास जरूरी डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, पैन कार्ड, केवाईसी बैंक डॉक्यूमेंट होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: अस्पताल में ऐसे करें Ayushman Card का इस्तेमाल, बच जाएगा एक्स्ट्रा लगने वाला पैसा

ऐसे करें अप्लाई

• सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में गूगल पे एप ओपन करें

• अब आपको लॉगिन क्रेडेंशियल्स भरकर लॉगिन कर लेना होगा.

• इसके बाद आपको Business and Bills के नीचे Manage your Money में लोन का ऑप्शन दिखेगा यहां आपको इसपर पर क्लिक करने आगे बढ़ें पर क्लिक करना होगा.

• अब आपकी स्क्रीन पर Google Pay Loan के लिए कंपनी चुने का ऑप्शन दिखाई देगी, जिसे सेलेक्ट करते ही आपके अकाउंट में लोन अमाउंट आ जायेगा.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी सूची की जारी,पांच निर्दलीय विधायकों को भी मिला टिकट

0

Rajasthan Assembly Election 2023 Congress candidate list: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची को जारी कर दिया है कांग्रेस पार्टी ने सूची में 43 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  के समर्थकों और निर्दलीय विधायकों के नाम को शामिल किया गया है.

अशोक गहलोत के इन समर्थकों को मिला टिकट

पूर्ण नौकरशाह निरंजन आर्य को जहां सोजत से टिकट दिया गया है वहीं अशोक गहलोत के बेहद खास माने जाने वाले प्रमोद जैन भाया को अंता विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया है. गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, प्रसादी लाल मीणा, उदयलाल, विश्वेंद्र सिंह,रामलाल जाट और सुखराम वैष्णवी,शकुंतला रावत को भी टिकट दिया गया है.

ये भी पढ़ें :ED के छापे के बाद अशोक गहलोत ने भाजपा पर बोला हमला कहा -देश में फैलाया जा रहा है आतंक 

पांच निर्दलीयों को भी मिला है टिकट

इस लिस्ट में पांच निर्दलीय विधायकों को भी टिकट दिया गया है.लिस्ट में दूदू से बाबूलाल नागर,सिरोही से संयम लौड़ा, बस्सी  लक्ष्मण मीणा, मारवाड़ जंक्शन से खुशवीर जोजावर,महोबा से ओपी हुंडला, से टिकट दिया गया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 PAK vs AFG: पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान की भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

0

World Cup 2023 PAK vs AFG: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच आज विश्वकप का 22 वां मुकाबला खेला जा रहा है. ये मुकाबला चेन्नई में होने जा रहा. भारतीय समय अनुसार ये मुकाबला 2 बजे शुरू हो जायेगा. दोनो ही टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. अफगानिस्तान जहां एक ओर अपनी दूसरी जीत की तलाश में हैं वहीं पाकिस्तान को पिछले दो मुकाबलों से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं आज का मुकाबला जीतना पाकिस्तान के लिए भी बेहद अहम है.

जानें मौसम का हाल

मौसम की बात करे तो चेन्नई में मौसम बिलकुल साफ है. बारिश होने की कोई भी संभावना नही है. गर्मी मैदान में देखने को मिल सकती है. तापमान की बात करे तो आज तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. पीछले भी कई मुकाबलों में चेन्नई में बारिश का कोई भी आसार नहीं दिखा था.

पिच रिपोर्ट

पिच की बात करे तो पिच बिलकुल ग्रीन है. गेंदबाजों के लिए इस पिच पर काफी कुछ खास है. वहीं स्पिनर्स इस पिच पर काफी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. बल्लेबाज़ों को थोड़ा मुश्किल हो सकता है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इस पिच पर 250 रन तक बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: अफ़गानिस्तानी खिलाड़ियों ने किया लुंगी डांस पे डांस, वीडियो हो रहा वायरल

किसका पलड़ा भारी

वहीं पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान की बात करे तो दोनो ही टीमों की मजबूती इनकी गेंदबाजी है. पाकिस्तान के पास जहां शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ और शादाब खान जैसे गेंदबाज हैं तो वहीं अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मुजीब और नवीन जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. वहीं राशिद खान से आज ज्यादा उम्मीद हैं. दरअसल राशन चेन्नई में आईपीएल का मैच खेल चुके हैं. ऐसे में ये पिच उनकी काफी हद तक समझी हुई है.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

300Km की रेंज के साथ होंडा एक्टिवा को धूल चटाने आ रहा LML Electric Scooter, लुक लूट लेगा महफिल

0

LML Star Electric Scooter : भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ते डिमांड को देखते हुए नई से लेकर पुरानी कम्पनी तक आय दिन नई नई वाहनों को पेश करते रहती है. इसमें सबसे अधिक स्कूटर की मांग बढ़ी है. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात ये हैं कि कंपनी ने इनमे शानदार माइलेज उपलब्ध कराया है. ऐसे में यदि आप अपने लिए एक बढ़िया माइलेज देने वाला स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो कुछ दिन रुक जाना सही होगा. क्योंकि जानी मानी कंपनी LML ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर (LML Star Electric Scooter) को लॉन्च करने का फैसला किया है. कंपनी इसमें 300किलोमीटर का रेंज ऑफर करेगी. ऐसे में चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं…

कैसा होगा LML Star Electric Scooter डिजाइन

हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक बाइक को इसी साल तक लॉन्च कर दिया जायेगा. सबसे खास बात है कि ये होम मेड वाहन है.कंपनी ने इसे स्टाइलिश लुक में पेश करेगी जिसकी पहली झलक आपने ऑटो एक्सपो में देख ही लिया होगा.

ये भी पढे़ : बहुत जल्द ही हसीनाओं को दीवाना बनाने आ रही Royal Enfield Electric, कीमत होगी महज इतनी

इन खूबियों से होगी लैस

आपको बता दें, LML Star Electric Scooter को कम्पनी आधुनिक फीचर्स से लैस करके बनाया है. जैसे एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, एबीएस रिवर्स पार्किंग एसिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, डीआरएल, एबीएस, अंडर सीट स्टोरेज आदि. वही, इसमें प्रयोग किया जाने वाला बैटरी प्रयावरण के अनुकूल होगा.

यहां से करें इसकी बुकिंग

यदि आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एलएमएल के आधिकारिक वेबसाइट से जाकर आपको बोकिंग करना होगा. वहीं, अभी तक इसके कीमत और लॉन्चिंग डेट की जानकारी सामने नहीं आई है.वहीँ लांच होने के बाद ये आगामी हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को रेंज में टक्कर देगा.

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

उपवास के आखिरी दिन जरुर खा लें ये चीजें, कई गंभीर बीमारियों से मिलेगी निजात

Last Day of Fast: उपवास के आखिरी दिन खान-पान पर बेहद ही ध्यान देना चाहिए क्योंकि लगातार 9 दिनों से उपवास के बाद दसवें दिन पारण के दौरान अचानक से शरीर को कई तरह के मिनरल्स मिलते हैं जिसे डाइजेस्ट होने में लंबा समय लग जाता है. उपवास के आखिरी दिन फलाहारी व्यक्ति को लिक्विड खाद्य पदार्थों पर ध्यान देना चाहिए. लिक्विड पेय पदार्थों में नींबू पानी, लस्सी, नारियल पानी या फिर मौसमी का जूस का सेवन किया जा सकता है.

लिक्विड पेय पर पदार्थों पर दें खास ध्यान

नवरात्रि उपवास के आखिरी दिन लिक्विड पर पदार्थों पर खास ध्यान देना चाहिए क्योंकि लंबे समय से उपवास के बाद शरीर को कई तरह के पोषक तत्वों की कमी हो जाती है. नारियल पानी, छांछ, मौसमी का जूस, नींबू-पानी जैसे लिक्विड पर पदार्थों के सेवन से पेट संबंधित बीमारियों से निजात मिलती है.

उपवास के आखिरी दिन इन चीजों का करें सेवन

उपवास के आखिरी दिन फलाहारी व्यक्ति को हल्की मात्रा में भोजन लेना चाहिए. लंबे समय से उपवास के बाद आखिरी दिन बहुत तेज भूख लग जाती है. जिसे कंट्रोल करना भी मुश्किल हो जाता है. भूख से निजात के लिए लोग अचानक से ज्यादा मात्रा में कई तरह के चीजों का सेवन कर लेते हैं. उपवास के बाद अधिक मात्रा में किसी भी चीज का सेवन स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है.

उपवास के बाद भूल कर भी ना करें सेवन

उपवास के बाद कई लोग पूड़ी कचौड़ी जैसे चीजों का सेवन करने लगते हैं जो पेट संबंधित बीमारियों को उत्पन्न कर देती है. उपवास के तुरंत बाद किसी भी मिनरल्स का ज्यादा मात्रा में सेवन करना स्वास्थ्य को बेहद ही नुकसान पहुंचा सकता है. अनावश्यक खाद्य पदार्थों को पेट डाइजेस्ट नहीं कर पाता जिससे पेट में दर्द, सीने में दर्द, गैस और लूज मोशन जैसे समस्याएं होने लगती हैं.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: चाय में चीनी की जगह डालें ये चीजें, शुगर के साथ हार्ट भी रहेगा कंट्रोल

बहुत जल्द ही हसीनाओं को दीवाना बनाने आ रही Royal Enfield Electric, कीमत होगी महज इतनी

0

Royal Enfield Electric : देश में काफी लम्बे समय ने रॉयल एनफील्ड की इलेक्टिक बाइक (Royal Enfield Electric) के आने की चर्चा चल रही है लेकिन अभी तक कम्पनी को तरफ से कोई ग्रीन सिग्नल नहीं आई है. लेकिन, ग्राहकों में बढ़ते उत्सुकता को देखते हुए हमने आपके लिए एक ऐसा लेख लाने का फैसला किया है जिसे पढ़ते ही इस मोटरसाइकिल में मिलने वाले फीचर्स, इंजन आदि के बारे में मालूम चल जायेगा. तो चलिए बिना देर किए इस लेख को स्टार्ट करते हैं…

80 के दशक में युवाओं की थी पहली पसंद

शायद आपको याद हो…जब कंपनी ने अपने इस बाइक को 80 के दशक में पेश किया था. इस बाइक ने इस वक्त युवाओं को मानो जादू कर दिया था. हर किसी के जुबान पर बस इसका ही नाम हुआ करता था क्योंकि इसका डिजाइन इतना खूबसूरत था कोई चाहकर भी इसे अपने दिमाग से नहीं निकाल सकता है. और इसी लोकप्रियता को ढाल बनाकर कम्पनी ने एक बार फिर से इसे पुरानी लुक में पेश करने का फैसला किया है. यदि ये मोटरसाइकिल इंडिया में आती है तो ये लड़के और लड़कियों को दीवाने बनाने के साथ बुजुर्गों की यादें ताजा करेगी.

ये भी पढे़ : मार्केट पर हल्ला बोलने आ रही Bajaj Platina CNG, कम कीमत में मिलेंगी कई सुविधाएं, जानें कब होगी लॉन्च

Royal Enfield Electric : बैटरी पैक और रेंज

कम्पनी अपने इस बाइक में 72W 80Ah का इस्तेमाल करेगी जो सिंगल चार्ज में 100किलोमीटर का रेंज देगी. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है. बता दें, 15 एम्पीयर के घरेलू सॉकेट से चार्ज करने पर करीब 7 घंटे में फुल चार्ज हो जायेगा. हालांकि, इसको लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है.

क्या सड़क पर फट फट करते नजर आएगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बाइक पेट्रोल इंजन के जैसा सड़क पर फट फट करते नजर नहीं आयेगी. ये एकदम साइलेंट होगी और इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए होगी.

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें