Home Blog Page 201

मार्केट पर हल्ला बोलने आ रही Bajaj Platina CNG, कम कीमत में मिलेंगी कई सुविधाएं, जानें कब होगी लॉन्च

0

Bajaj Platina CNG : अभी तक आपने मार्केट में सीएनजी से चलने वाली कारों को ही देखा होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि अब दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बाइक को सीएनजी अवतार में पेश करने जा रही है.जी हां! हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज अपनी प्लेटिना को सीएनजी वर्जन में पेश करने की तैयारी कर रही है. जिसे अगले साल तक लॉन्च कर दिया जायेगा. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि इसमें क्या क्या खास होने वाला है.

अब महंगे पेट्रोल से मिलेगा निजात

बढ़ते पेट्रोल की कीमत को देखते हुए अभी तक लोग अधिक माइलेज वाली बाइक या फिर इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदना पसंद करते थे. लेकिन, इस प्रोब्लम का सोल्यूशन बजाज ऑटो ने निकाल लिया है. यदि आप पेट्रोल की जगह सीएनजी का यूज करते हैं तो आपके पैसे की बचत होगी. इसके साथ ही कार्बन-उत्सर्जन कम करने में भी कारगर होगा और हमारा वातावरण शुद्ध रहेगा.

Bajaj Platina CNG : बढ़ते प्रदूषण को करेगा कम

बढ़ते प्रदूषण को कम करने और पैसे की बचत करने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनी तेजी से इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों पर काम कर रही है. इसी कड़ी में बजाज ऑटो अपने पोर्टफोलियो में एलपीजी (Liquified Petroleum Gas) और CNG (Compressed Natural Gas), इथेनॉल-मिश्रित फ्यूल ऑप्शन को जोड़ने के योजना पर काम कर रही है.

ये भी पढे़ : कहीं हाथ से निकल न जाएं ये मौका, इन 3 हैचबैक कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, देखें

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी की ये बाइक लगभग बनकर तैयार हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल कम्पनी इसके 100cc मॉडल को सीएनजी वर्जन में करेगी. इसे औरंगाबाद और पंतनगर के फैक्ट्री में तैयार किया जा रहा है. वहीं, पहले बार में इसका 2 लाख यूनिट बेचने की योजना है. वहीं, इसका नाम बजाज प्लेटिना होने की उम्मीद है.

क्या कहा अधिकारियों ने

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने सीएनजी व्हीकल पर बातचीत करते हुए बताया कि “ सीएनजी गाड़ी लोगों के लिए रनिंग कॉस्ट को आधा कर सकती है. साथ ही सीएनजी मॉडल 100 से 100cc सेगमेंट के कीमतों को लेकर आ रही चुनौती का समाधान कर सकती है. इसके लिए हमने सरकार से मदद के liE अपील की है तथा सीएनजी गाड़ियों पर जीएसटी को कम करने की मांग की है.

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Spam Call से आ गए हैं तंग, तो फोन में करें ये सेटिंग, मिनटों में मिल जायेगा छुटकारा

0

How to block Spam Call: आज मोबाइल पर स्पैम कॉल (Spam Call) आना आप बात हो गया है. किसी के पास दिन भर में एक दो तो किसी के पास दिन भर में दर्जनों कॉल आ जाते हैं. अगर आप भी इसी तरह की समस्या से परेशान है तो आज हम आपको कुछ ऐसी सेटिंग बताने वाले हैं. जिसकी मदद से आप इसे हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे ?

Spam call
Spam call block

दरअसल, अक्सर स्पैम कॉल (Spam Call) बैंक द्वारा या क्रेडिट कार्ड, होम लोन, कार लोन जैसे तमाम जगहों से आता है.

ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जायेगी कॉल

• अगर आप इससे परेशान हो चुके हैं तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं. जिसकी मदद से आप इसे हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Smartphone Tips: कहीं आपका फोन चोरी का तो नहीं,ऐसे लगाए चुटकियों में पता 

• अब आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको कॉल सेटिंग के ऑप्शन पर जाना होगा.

• इसके बाद आपको Caller Id & Spam Call Protection के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

• इसे आपको इनेबल कर देना होगा जिसके बाद आपके मोबाइल पर इस तरह के कोई भी कॉल नहीं आएगा.

• लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि, इस फीचर को अलग-अलग कंपनिया अपने फोन मॉडल में अलग तरीके से देती हैं.

• इसके अलावा आपको सेटिंग ने 2 ऑप्शन देखने को मिलेगा, 1. Block All Spam Call, 2. High Risk Spam call

• इसमें से आपको अपने सुविधा के अनुसार किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर उसे इनेबल कर लेना होगा.

स्पैम कॉल्स को कैसे रोकें

स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए आप1909 नंबर पर मैसेज भेजते हुए लिखना है “FULLY BLOACK”। इस ट्रिक की मदद से 90% तक स्पैम कॉल्स आनी बंद हो जाती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

चाय में चीनी की जगह डालें ये चीजें, शुगर के साथ हार्ट भी रहेगा कंट्रोल

Tea Without Sugar: चाय तो आपने जरूरी पिया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं, स्वादिष्ट लगने वाला चीनी का बना चाय स्वास्थ्य के लिए बेहद ही नुकसानदायक होता है. चाय की शौकीन लोग सुबह उठने से लेकर देर रात सोने के पहले तक चाय का चार पांच बार सेवन करता है. चाय में पाया जाने वाला कैफ़ीन स्वास्थ्य के लिए बेहद ही नुकसानदायक होता है लेकिन इसमें मिलाया जाने वाला चीनी डायबिटीज के साथ-साथ मोटापे के खतरे को भी बढ़ने लगता है.

Tea Without Sugar
Tea Without Sugar

चीनी की जगह चाय में मिलाएं गुड़

यदि आप शुगर के मरीज है तो आपके लिए गुड़ का बना चाय बेहद ही फायदेमंद होने वाला है. गुड़ में पाया जाने वाला आवश्यक पोषक तत्व शरीर में कई तरह की बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है. गुड से बने चाय के सेवन से ब्लड शुगर लेवल, ब्लड प्रेशर लेवल, मोटापा जैसी कई गंभीर बीमारियों से राहत मिलता है.

चीनी की जगह मिलाएं दालचीनी

सुबह के चाय में दालचीनी के सेवन से ब्लड शुगर लेवल के साथ-साथ ब्लड प्रेशर लेवल भी कंट्रोल रहता है. दालचीनी में पाया जाने वाला मैग्नीशियम, आयरन, मैंगनीज, कॉपर और लाइकोपिन शरीर में कई तरह के पोषक तत्वों की पूर्ति करता है. दालचीनी से बने चाय में नींबू का भी इस्तेमाल किया जाता है जो शरीर में विटामिन सी की कमी को भी पूरा करता है. दालचीनी से बने चाय के सेवन से शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं.

• मोटापा से राहत
• त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद
• दिमाग को बनाए तंदुरुस्त और स्वस्थ
• बैक्टीरियल इंफेक्शन से लड़ने की क्षमता
• ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल
• ब्लड प्रेशर लेवल कंट्रोल
• कोलेस्ट्रॉल लेवल बैलेंस

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: बच्चों को भूलकर भी ना खिलाएं ये चीजें, लीवर के साथ-साथ इम्यूनिटी को भी कर देती हैं डैमेज

Weather Update: दिल्ली में ठंड का हुआ आगाज, इन राज्यों बारिश पड़ेगी आज 

0

Weather Update: देश में सर्दी के मौसम में आहट दे दी है. मौसम विभाग ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जैसे-जैसे बर्फबारी हो रही है तापमान भी नीचे गिर रहा है. जिसके कारण उत्तराखंड और हिमाचल से सटे राज्यों में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.आइए आपको मौसम विभाग ने क्या जानकारी दी है विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली NCR मौसम में होगा बदलाव

दिल्ली एनसीआर के मौसम की बात करें तो पहाड़ी राज्यों में ठंडक बढ़ने का असर दिल्ली एनसीआर में देखा जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि दिल्ली एनसीआर में संभावना है और आने वाले दिनों में हल्की धुंध छाई रहेगी.

ये भी पढ़ें :ED के छापे के बाद अशोक गहलोत ने भाजपा पर बोला हमला कहा -देश में फैलाया जा रहा है आतंक 

उत्तर प्रदेश ये रहेगा मौसम का हाल

वहीं उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाके में धुंध और ठंड देखने को मिलेगी. कहीं-कहीं पर हल्की बरसात भी हो सकती है लेकिन प्रदेश के बाकी हिस्सों कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है और मौसम शुष्क रहेगा.

इन राज्यों में होगी आज बारिश 

मौसम विभाग ने बताया है कि हिमाचल और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी और ठंडी हवाओं का असर आने वाले 5 दिनों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश,दिल्ली के साथ राजस्थान में भी आंशिक तौर पर दिखेगा. आंध्र प्रदेश तेलंगाना में अभी मौसम ठंडा रहेगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 IND vs NZ: लगातार 5वीं जीत पर बोले रोहित, शमी को लेकर दिया बड़ा संकेत

0

World Cup 2023 IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज विश्वकप का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से अपने नाम किया. भारत के इस जीत के हीरो रहे मोहम्मद शामी और घातक बल्लेबाज विराट कोहली. शामी ने इस मुकाबले में 5 विकेट चटकाए वहीं विराट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए. इस मुकाबले में भारत की फील्डिंग थोड़ी हल्की दिखी. लेकिन भारत ने 20 साल बाद विश्वकप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबला जीता.

रोहित ने क्या कहा

इस जीत को लेकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा काफी ज्यादा खुश दिखें. रोहित ने कहा “टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत रही. काम आधा हो गया है. संतुलित रहना ज़रूरी है. बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहिए. वर्तमान में रहना जरूरी है.” वहीं शमी पर बोलते हुए रोहित ने कहा “शमी ने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया. उनके पास इन परिस्थितियों का अनुभव है और वह एक क्लास गेंदबाज हैं. एक समय हम 300 से अधिक का स्कोर देख रहे थे. अंतिम छोर पर हमारे गेंदबाजों को श्रेय जाता है.” वहीं उन्होंने अपने बल्लेबाजी को लेकर कहा ” मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं. दोनों अलग- अलग व्यक्तित्व हैं लेकिन हम (वह और गिल) एक- दूसरे की तारीफ करते हैं. ख़ुशी है कि हम जीत गए. कहने को ज्यादा कुछ नहीं”

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: अफ़गानिस्तानी खिलाड़ियों ने किया लुंगी डांस पे डांस, वीडियो हो रहा वायरल

विराट पर क्या बोले रोहित

वहीं विराट को लेकर रोहित ने कहा “उन्होंने इतने सालों तक हमारे लिए ऐसा किया है. उन्होंने काम करने के लिए खुद का समर्थन किया. जब हमने बीच में कुछ विकेट खो दिए तो कोहली और जडेजा ने हमें वापस खींच लाए. फील्डिंग एक ऐसी चीज़ जिस पर हमें गर्व है. आज क्षेत्ररक्षण नैदानिक ​​नहीं था. रवीन्द्र जड़ेजा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक हैं. ये बातें होती हैं. हम जानते हैं कि क्षेत्ररक्षण एक ऐसी चीज है जो आगे चलकर बहुत सी चीजें तय करेगी. हमें यात्रा करना और खेल के विभिन्न हिस्सों में खेलना पसंद है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 IND vs NZ: शतक से चूंके विराट कोहली, बनते बनते रह गया ये रिकॉर्ड

0

World Cup 2023 IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज विश्वकप का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 4 विकेट से अपने नाम किया. भारतीय टीम ने टॉस जीत धर्मशाला में पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और गिल ने मजबूती दिलाई. वहीं इस मुकाबले में भी भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया.

विराट ने संभाली पारी

71 रन पर भारत को पहला झटका लगा था जब 46 रन बना भारत के पकटन रोहित शर्मा पवेलियन लौट गाएं थे. तभी विराट कोहली मैदान पर आए. शुरुआत में विराट ने शुभमन का साथ देना शुरू किया लेकिन शुभमन बिना कुछ खास किए पवेलियन लौट गए. वही उसके बाद चेज मास्टर विराट कोहली ने टीम की कमान को संभाला. विराट का दूसरे छोर से कभी अय्यर कभी राहुल तो कभी जडेगा ने खूब साथ दिया.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: अफ़गानिस्तानी खिलाड़ियों ने किया लुंगी डांस पे डांस, वीडियो हो रहा वायरल

शतक से चुके विराट

वहीं विराट ने आज के मुकाबले में 104 गेंदों में 95 रनो की पारी खेली. इस मुकाबले में भी ऐसा लग रहा था के विराट 6 रन मार जीत दिला अपना शतक पूरा कर लेंगे. लेकिन हेनरी की बॉल को विराट ने सिक्स के लिए मारा और फिलिप्स को अपना कैच थमा बैठे. दरअसल अंतिम क्षण में भारत को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और विराट को शतक पूरा करने के लिए भी 5 रन चाहिए थे. इस बार विराट का शतक नही पूरा हो पाया. वहीं विराट अगर आज शतक पूरा कर लेते तो वह सचिन के बराबर में पहुंच जाते.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड के इस खिलाड़ी ने तोड़ा 48 साल का सूखा, भारत के सामने रचा इतिहास

0

World Cup 2023 IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज विश्वकप का महामुकाबला चल रहा है. ये मुकाबला भारत के एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में हो रहा है. इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं भारत के गेंदबाज मिडिल ओवर में थोड़ा नाकाम साबित हुए. न्यूज़ीलैंड के लिए रविंद्र और मिचेल ने शानदार पारी खेली. रविंद्र ने जहां अर्धशतक जड़ा तो वहीं मिचेल ने शतकीय पारी खेली.

मिचेल ने खेली शानदार पारी

इस मुकाबले में मिचेल ने शतक मार न्यूज़ीलैंड का 48 साल का सूखा खत्म किया. दरअसल 48 सालों में अब तक विश्वकप में न्यूज़ीलैंड के किसी भी खिलाड़ी ने भारत के सामने शतक नही जड़ा. वहीं आज मिचेल ने शानदार पारी खेल इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मिचेल ने अपने पारी के दौरान खूब चौके और छक्के जड़े. मिचेल ने 127 गेंदों में 130 रनो की पारी खेली. वहीं इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के जड़ें. मिचेल ने 102.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगाई फटकार, कहा “बड़े से मुंह से…..”

टूटा बड़ा रिकॉर्ड

आपको बता दें 48 साल पहले न्यूज़ीलैंड ने भारत के सामने शतकीय पारी खेली थी. साल 1975 में ग्लेन टर्नर ने विश्वकप में भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. वहीं इस उस वक्त से अभी तक किसी भी न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ ने भारत के सामने शतकीय पारी नही खेली थी. वहीं आज मिचेल ने शानदार शतक जड़ 48 साल पुराना ये रिकॉर्ड तोड़ दिया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बच्चों को भूलकर भी ना खिलाएं ये चीजें, लीवर के साथ-साथ इम्यूनिटी को भी कर देती हैं डैमेज

Do not Feed These Things to Children: बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए उनके डाइट पर ध्यान देना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. जीभ के स्वाद को बढ़ाने के लिए पोषक तत्वों से दूरी बच्चों को कई तरह की बीमारियों से ग्रसित कर देता है. फास्ट फूड के सेवन से बच्चों की इम्युनिटी तेजी से कमजोर हो रही है और मोटापा बढ़ता जा रहा है. बच्चों में मोटापा का बढ़ना कई तरह के गंभीर बीमारियों का संकेत है. फास्ट फूड का स्वाद बढ़ाने के लिए कई तरह के अनावश्यक मसाले का प्रयोग किया जाता है.

जानलेवा है रोजाना मोमोज का सेवन

मैदा से तैयार किया जाने वाला मोमोज शरीर में कई तरह की बीमारियों को उत्पन्न करता है. रोजाना मोमोस के सेवन से ब्लड शुगर, हाई ब्लड प्रेशर और कैंसर जैसी बीमारियां परेशान करने लगती हैं. मोमोस के अंदर भरे जाने वाले तत्व बेहद ही स्वादिष्ट लगते हैं लेकिन ये सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है.

पेट संबंधी समस्याओं से परेशान करता है बर्गर

बर्गर में प्रयोग किया जाने वाला पाव स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होता है. बर्गर के पाव को तैयार करने के लिए मैदा और आटा को लंबे समय तक के लिए गूंद कर छोड़ दिया जाता है जो बाद में बदबू भी करने लगता है. बाजार में बिकने वाले बर्गर को जिस तेल में तला जाता है वह तेल भी बेहद हानिकारक होता है. रोजाना बर्गर के सेवन से पाचन तंत्र कमजोर होता है.

इम्यूनिटी के लिए बेहद खतरनाक है नूडल्स

मैदे से तैयार किया जाने वाला नूडल्स इम्यूनिटी को बेहद ही कमजोर बना देता है. दरअसल नूडल्स को तैयार करने के लिए मेड को बूंद कर लंबे समय के लिए छोड़ दिया जाता है. लंबे समय तक खुले में छोड़ने से मैदे से बने नूडल्स में बदबू आने लगती है. बाजार में बेचे जाने वाले नूडल्स बेड ही सस्ते उनके होते हैं.

बच्चों के इम्यूनिटी और स्वस्थ का रखें खास ध्यान

• बच्चों को रोजाना डेयरी उत्पाद के सेवन की सलाह दें.
• पोषक तत्वों से भरपूर ड्राई फ्रूट्स के सेवन की सलाह दें.
• प्रोटीन युक्त हरी-साग सब्जियों का सेवन कराएं.
• अच्छे तत्व वाले ताजे फलों का सेवन कराएं.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: अब बच्चों में भी बढ़ने लगा है हाई बीपी का खतरा,ये लक्षण दिखते ही हो जाएं सावधान

अब बच्चों में भी बढ़ने लगा है हाई बीपी का खतरा,ये लक्षण दिखते ही हो जाएं सावधान

Blood Pressure Problem in Childs: तेजी से बिगड़ रहे खानपान का असर अब व्यस्तों के साथ-साथ बच्चों पर भी दिखने लगा है. माता-पिता के खराब डाइट के कारण बच्चों में भी बीमारियों के शिकार होते जा रहे हैं. खराब डाइट के कारण कम उम्र के बच्चे भी हाई ब्लड प्रेशर का शिकार हो रहे हैं. ब्लड प्रेशर अधिक होने पर कोई तरह की बीमारियां शरीर में उत्पन्न होने लगते हैं जिससे व्यक्ति परेशान हो जाता है. बच्चों में लगातार सर दर्द की समस्या भी हाई ब्लड प्रेशर का कारण बनती जा रही है.

Blood Pressure Problem in Childs

बच्चों में दिखने वाले बीपी के सामान्य लक्षण

• लगातार लंबे समय तक सर दर्द से परेशानी
• रुक-रुक कर उल्टी होना
• सीने में तेज जलन और दर्द
• दिल की धड़कन का तेज होना
• दम फूलना
• सांस लेने में तकलीफ होना

इन बच्चों में हाई बीपी का खतरा अधिक

अब बच्चों में जन्म के दौरान ही बीपी का खतरा बढ़ते जा रहा है. बीपी की समस्या उन बच्चों को होती है जिनका जन्म के समय ही वजन कम होता है. मां को हार्ट की समस्या बच्चों को ब्लड प्रेशर का शिकार बनती है. यदि बच्चों में हाई बीपी की कोई भी सामान्य लक्षण दिखे तो उसे तुरंत डॉक्टर से नियमित जांच लेनी चाहिए. समय रहते बीपी पर कंट्रोल ना करने से बच्चों को हार्ट अटैक, दिल की समस्या और किडनी के रोगों का खतरा बढ़ सकता है.

ब्लड प्रेशर से ग्रसित बच्चों का ऐसे करें बचाव

ब्लड प्रेशर से ग्रसित बच्चों का बचाव करने के लिए उनके लाइफस्टाइल में बदलाव कर देना चाहिए. यदि बच्चों का वजन बढ़ रहा है तो वजन कंट्रोल संबंधित खाद्य पदार्थों का सेवन कराना चाहिए. बच्चों को योग और एक्सरसाइज से भी ब्लड प्रेशर कंट्रोल कराया जा सकता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: व्रत के दौरान ये सब्जियां इम्यूनिटी को करती हैं जबरदस्त बूस्ट, मौसमी बीमारियों से भी दिलाती हैं राहत

Jio ने 1 साल के लिए Amazon Prime के सब्सक्रिप्शन के साथ ये किफायती प्लान किया लॉन्च, देखें अन्य फायदे 

0

Reliance jio New Prepaid Annual Recharge Plan: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट देने के लिए नए-नए प्लान को पेश करती रहती है. उसी क्रम में अब कंपनी ने त्योहार इस सीजन की मौके पर अपना एक और प्लान पेश किया है.इस प्लान में यूजर्स को अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलेगा .चलिए आपको इस प्लान के बारे में डिटेल में बताते हैं.

ये भी पढ़ें: Aadhar Card बनाने के लिए मांग रहा कोई अधिक पैसा, तो यहां करें शिकायत

Jio Rs 3718 Plan ( Amazon Prime)

जिओ ने 3718 में अपना नया सालाना प्लान पेश किया है. इस प्लान के तहत यूजर को 365 दिनों की व्यवस्था मिलती है.इस प्लान के अन्य फायदों की बात करें तो प्रतिदिन यूजर को 2GB डाटा मिलेगा.इसके साथ ही लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा 365 दिन के लिए मिलेगी. प्रतिदिन यूजर को 100 एसएमएस भी प्रदान किए जाएंगे.मनोरंजन करने के लिए यूजर्स को अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन के साथ जिओ सिनेमा, जिओ टीवी और जिओ क्लाउड का एक्सेस भी मिलेगा.

Jio Rs 3718 Plan (Disney+ Hotstar)

अगर आपको 1 साल के लिए  Disney+ Hotstar  का सब्सक्रिप्शन भी चाहिए तो आपके लिए जियो का 3718 रुपए वाला प्लान भी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. इस प्लान के तहत यूजर को 365 दिनों की वैधता प्रदान की जाती है. इसके साथ ही यूजर को प्रतिदिन 2GB डाटा उपलब्ध कराया जाता है और 100 SMS पर एसएमएस भी यूजर को प्रतिदिन इस्तेमाल करने के लिए मिलते हैं. मनोरंजन करने के लिए डिजनी+ हॉटस्टार के अलावा जिओ सिनेमा, जिओ टीवी,जिओ क्लाउड का एक्सेस भी मिलेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल