Home Blog Page 199

Hero की इस बाइक में बंपर डिस्काउंट, बस 61633 हजार में ले जाएं घर

0

Hero HF Deluxe: हीरो कम बजट में हाई माइलेज बाइक देता है। इसी कड़ी में कंपनी की एक स्टाइलिश सस्ती बाइक है Hero HF Deluxe.यह न्यू जेनरेशन बाइक छह वेरिएंट और 11 कलर ऑप्शन में आती है। त्यौहारों पर डिस्काउंट के बाद यह बाइक 61633 हजार रुपये में ऑफर की जा रही है। इस पर 5500 रुपये कैश डिस्काउंट है। स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी डीलरशिप जाना होगा।

दमदार सेफ्टी फीचर्स

इस सुपर कूल बाइक में 97.2cc का जबरदस्त BS6 इंजन मिलता है। यह बाइक सड़क पर चलते हुए 7.91 की bhp और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इस बाइक के दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक है। यह बाइक कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम के धाकड़ सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। इस फीचर से अचानक ब्रेक लगाने, टायर के किसी कारण से फिसलने या फिर हादसा होने की स्थिति में राइडर दोनों पहियों पर आसानी से कंट्रोल कर सकता है। उसे संभलने का अधिक मौका मिलता है।

ये भी पढे़ : 200KM की जबरदस्त रेंज के साथ धमाल मचा रहा Enigma Ambier N8 स्कूटर, लुक चुरा रहा है लोगों का दिल

9.6 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

HF Deluxe बिग साइज बाइक है, इसे कम हाइट वाले लोग भी आसानी से चला सकते हैं। इसका वजन महज 112 kg है, जिससे तेज स्पीड पर इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। इस बाइक में 9.6 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है। ऐसे में लंबे सफर पर बार-बार पेट्रोल भरवाने की जरूरत नहीं है। यह स्टाइलिश बाइक बाजार में पहले से मौजूद Bajaj CT100, TVS Sport और Honda CD 110 Dream से मुकाबला करती है।

3 वेरिंएट और 7 कलर ऑप्शन

TVS Sport में 3 वेरिंएट और 7 कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह बाइक शुरुआती कीमत 61602 हजार रुपये एक्स शोरूम में आती है। इसमें 109.7cc का इंजन है। यह जानदार इंजन 8.18 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक के दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अब एक ही मोबाइल में कई फोन नंबर से चलाएं WhatsApp, बस करनी होगी ये सेटिंग

0

WhatsApp New Feature: मेटा का सबसे बड़ा ओनरशिप वाला लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप (WhatsApp) दुनिया का एक बड़ा यूजरबेस संभालता है. यहां कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार फीचर्स रोल आउट करती है. पिछले दिनों हुई कंपनी ने चैनल क्रिएट और अपने पसंदीदा क्रिएटर सेलिब्रिटी से जुड़ने वाला फीचर रोल लाउड किया था. लेकिन अब कंपनी ने यूजर्स के लिए एक ही स्मार्टफोन में एक ही व्हाट्सएप से अलग-अलग नंबर का व्हाट्सएप चलाने वाला फीचर अपडेट किया है. आइए इसके बारे में जानते हैं..

अलग-अलग नंबर का व्हाट्सएप एक ही फोन में

मेटा (Meta) के इस फीचर के बाद यूजर्स को काफी आसानी होगी और कई अलग-अलग अकाउंट को एक ही डिवाइस में आसानी से लॉगिन कर सकेंगे. हालांकि इस फीचर का फायदा खासकर उन लोगों के लिए बेहतर होगा जो पर्सनल अकाउंट के साथ-साथ ऑफिस के लिए जी अपना अकाउंट उसे करते हैं. ये ठीक इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह होगा आप अपने अकाउंट को आसानी से स्विच कर सकेंगे.

लॉगइन और लॉगआउट का झंझट खत्म

इस नए फीचर के आने के बाद यूजर्स को बार-बार लॉगइन और लॉगआउट करने से झंझट से छुटकारा मिलने वाला है. यानी अब से यूजर्स आसानी से अपने स्मार्टफोन में एक ही व्हाट्सएप से अलग-अलग अकाउंट बनाकर इस्तेमाल कर सकेंगे. इतना ही नहीं किसी थर्ड पार्टी के पास आपकी पर्सनल इनफॉरमेशन और किसी तरह की कोई जानकारी शेयर भी नहीं हो पाएगी.

ये भी पढ़ें: Spam Call से आ गए हैं तंग, तो फोन में करें ये सेटिंग, मिनटों में मिल जायेगा छुटकारा

ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

• सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में जाकर व्हाट्सएप ओपन कर सेटिंग में जाना होगा.

• अब यहां आपको Add अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

• इसके बाद आप दूसरा मोबाइल नंबर और एसएमएस कॉल के साथ कोड एंटर करते हुए उसे वेरीफाई कर लें.

• अब आपके अकाउंट स्विच का ऑप्शन मिल जाएगा आसानी से आप अपने दोनों अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

World Cup 2023: ये खास रिकॉर्ड है सिर्फ शमी के नाम, 48 साल के इतिहास में नही तोड़ पाया कोई भी गेंदबाज

0

World Cup 2023: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच कल विश्वकप का 21वा मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला भारत के सबसे खूबसूरत स्टेडियम धर्मशाला में हुआ. इस मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से अपने नाम किया. भारत के लिए इस मुकाबले में विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी ने शानदार प्रदर्शन किया. शामी ने कल के मुकाबले में 5 विकेट चटकाए. इसी के साथ शामी ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया.

शमी के नाम ये खास रिकॉर्ड

भारत के घातक गेंदबाज मोहम्मद शामी ने कल पहली ही गेंद पर विल यंग को बोल्ड मारा. वहीं उसके बाद शामी ने शानदार 4 और विकेट अपने नाम कर इतिहास रच दिया. दरअसल शामी पहले भारतीय गेंदबाज बने जिसने विश्वकप में दो बार एक ही पारी में 5 विकेट चटकाए हो. वहीं मोहम्मद शमी ने 12 पारी खेलते हुए 36 विकेट अपने नाम किए हैं. आपको बता दें इसके साथ ही एक पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाने वाली सूची में शामी sure स्थान पर है. शामी ने ऐसा 5 बार किया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टार्च ahle स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: अफ़गानिस्तानी खिलाड़ियों ने किया लुंगी डांस पे डांस, वीडियो हो रहा वायरल

शमी ने क्या कहा

वहीं पिछले मुकाबलों में टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह न मिलने पर भारत के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शामी ने कहा “अगर आप दूसरों की सफलता का आनंद लेंगे तो आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे. मैं बेंच पर बैठकर सब कुछ देख रहा था और टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, आपको बाहर बैठकर दोषी महसूस नहीं करना चाहिए. सभी को एक- दूसरे की सफलता का आनंद लेना चाहिए.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

55 kmpl की माइलेज देता है Honda का यह डैशिंग स्कूटर, फीचर्स जानकर हो जाएंगे फिदा

0

Honda Activa 6G: इस धांसू स्कूटर में 5 वेरिएंट और 9 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह स्कूटर 50 kmpl की हाई माइलेज देता है। यह सिटी की स्मूथ सड़कें और  खराब रास्तों दोनों पर चलने के लिए बना है। यह सुपर स्मार्ट स्कूटर शुरुआती कीमत 77714 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। सेफ्टी के लिए इसके आगे और पीछे दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक दी गई है, जो इसके दोनों टायरों पर कंट्रोल करने में मदद करती है।

100 सीसी का पेट्रोल इंजन

Honda Activa 6G में 109.51cc का BS6 इंजन है। इसका टॉप वेरिएंट 84204 हजार रुपये में आता है। यह दमदार स्कूटर 7.73 bhp की पावर और 8.90 Nm का टॉर्क देता है। इस स्कूटर में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इसमें कुल 105 kg का वजन है और इसमें 5.3 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें आरामदायक सिंगल सीट दी गई है। इसका रियर लुक बॉड है।

ये भी पढ़ें: Hero की इस बाइक में बंपर डिस्काउंट, बस 61633 हजार में ले जाएं घर

स्कूटर में  इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन

एक्टिवा 6G में एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और 12-इंच का फ्रंट और 10-इंच का रियर व्हील साइज मिलता है। स्कूटर में  इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच बटन दिया गया है। इसी सीट हाइट 692 mm की है। इस धाकड़ स्कूटर में साइलेंट स्टार्टर और एक डुअल-फंक्शन स्विच दिया गया है। बाजार में यह स्कूटर TVS Jupiter, Suzuki Access, Yamaha Ray ZR और Hero Maestro Edge से मुकाबला करता है। इसके हैंडल बार बेहद सिंपल और पकड़ने में आरामदायक है।

स्कूटर की ग्राउंड क्लीयरेंस 171 mm

इस जबरदस्त स्कूटर में एक्सटर्नल फ्यूल लिड, टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और अलॉय व्हील मिलते हैं। एक्टिवा 6G स्कूटर 1833 मिमी लंबा है। इसकी चौंड़ाई 697 मिमी की है। इसमें 1260 mm का बड़ा व्हीलबेस है। स्कूटर की ग्राउंड क्लीयरेंस 171 mm की है। इस स्कूटर को संकरी जगहों से निकालना और मोड़ना आसान है। Honda Activa 6G में कीलेस एंट्री, एंटी थेफ्टी फंक्शन मिलते हैं। यह हाई स्पीड स्कूटर है।

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vida V1: बस 65 मिनट में चार्ज होता है यह ईवी स्कूटर, जानें कीमत

0

Vida V1: ईवी स्कूटर के बाजार में एक धांसू स्कूटर है Vida V1.  इस हाई एंड स्कूटर में 40 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें शार्प नॉज के साथ डैशिंग कलर ऑफर किए जा रहे हैं।

165 km  की रेंज

यह स्कूटर 128000 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसका टॉप मॉडल 139000 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.94 kWh और 3.44 kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसमें एक बार फुल चार्ज होने पर अलग-अलग वेरिएंट में 165 km  और 143 km की रेंज मिलती है।

65 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज

इस स्टाइलिश स्कूटर में 7-इंच की फुल-कलर टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है। यह हाई स्पीड स्कूटर है। इसमें बिना चाबी के एक्सेस और चार राइडिंग मोड इको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम मिलते हैं। फास्ट चार्जर से यह स्कूटर 65 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। हें। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, डिजिटल स्टोरेज जेसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: Hero की इस बाइक में बंपर डिस्काउंट, बस 61633 हजार में ले जाएं घर

40 kmph की स्पीड

यह हाई एंड स्कूटर है, इसमें बड़े टायर साइज मिलते हैं। इस स्कूटर में 80 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह 3 सेकंड में 40 kmph की टॉप स्पीड पकड़ लेता है। इसके अगले टायर पर टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर में सिंगल शॉक सस्पेंशन मिलते हैं। इसमें 12 इंच के अट्रैक्टिव टायर दिए गए हैं। इसमें बाजार में इसका मुकाबला Ather 450X, TVS iQube ST, Ola S1 Pro, और  Bajaj Chetak. से है।

2 वेरिएंट और सात कलर

TVS iQube की बात करें तो इसमें 2 वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन मिलते हैं। स्कूटर 137890 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसमें 3000 W की पावर मोटर मिलती है। स्कूटर में एलईडी लाइट और एलईडी डीआरएल मिलती हैं। इसमें 2.25 kWh की बैटरी पैक है। यह धांसू स्कूटर पांच घंटे में फुल चार्ज होता है। यह सिंगल चार्ज पर 75 kms तक चलता है।

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कम खर्चे में तिरुपति बालाजी सहित इन प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करवा रहा है IRCTC,11 दिन का होगा टूर 

0

IRCTC Dakshin Bharat Yatra Tour Package: दक्षिण भारत के मंदिरों की खूबसूरती और प्रसिद्धि के कारण बहुत बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने जाते हैं अगर आप भी दक्षिण भारत ‍ के ऐतिहासिक मंदिरों को देखना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक टूर पैकेज लेकर के आया है. इस टूर पैकेज की शुरुआत गोरखपुर से की जाएगी. आइए आपको इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से बताते हैं.

इस तारीख से होगा शुरू 

इस टूर पैकेज को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से कवर करवाया जाएगा. इसकी शुरुआत 28 अक्टूबर से गोरखपुर से होगी. ये टूर 10 रात और 11 दिन का होगा यानी 7 नवंबर को आप गोरखपुर वापस आ जाएंगे.

ये भी पढ़ें :ED के छापे के बाद अशोक गहलोत ने भाजपा पर बोला हमला कहा -देश में फैलाया जा रहा है आतंक 

इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका

इस टूर के तहत श्रद्धालुओं को प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर,मीनाक्षी मंदिर,मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग,कन्याकुमारी जैसी ऐतिहासिक जगह को घूमने का मौका मिलेगा.

इतना आएगा खर्चा 

इस टूर पैकेज में आने वाले खर्च की बात करें तो अगर इकोनॉमी क्लास में आप यात्रा करते हैं तो आपको 21400 देने होंगे. यदि थर्ड एसी में आप यात्रा करते हैं तो आपको 36400 देने होंगे. वहीं सेकंड एसी में यात्रा करने के लिए आपको 48420 का खर्चा देना होगा. इस खर्चे में ही आपका आना-जाना रहना नाश्ता खाना सब शामिल होगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

200KM की जबरदस्त रेंज के साथ धमाल मचा रहा Enigma Ambier N8 स्कूटर, लुक चुरा रहा है लोगों का दिल

0

Enigma Ambier N8 : यदि आप भी इस दिवाली बढ़िया रेंज ऑफर देने वाला स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो क्यों न इस बार पेट्रोल की जगह इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ अपना रुख करें? ऐसा में यदि आप भी EV को खरीदते हैं तो आपको कई फायदा होगा..जैसे, महंगे पेट्रोल की मार नहीं झेलना होगा, वातावरण प्रदूषित नहीं होगा, साथ ही जबरदस्त रेंज भी मिलेगा. मौजुदा समय में ऐसी कई स्कूटर मौजूद है जो इन सभी खासियतों से लैस होता है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जो अपनी शानदार लुक से लोगों का दिल जीतने के साथ साथ 200किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है.

दरअसल! हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Enigma Ambier N8 electric स्कूटर है. कम्पनी ने इसको 2 वेरिएंट – Enigma Ambier N8 74V,30Ah और Ambier N8 60 V, 36Ah में पेश किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 95 हजार है वहीं, टॉप मॉडल की कीमत 1.05 लाख रुपए है.

ये भी पढे़ : ₹11,471 की EMI पर घर ले जाएं Hyundai Exter कार, सेफ्टी में है जबरदस्त और कीमत भी है काफी कम

Enigma Ambier N8 देती है 200KM का रेंज

आपको बता दें, इस स्कूटी का कुल वजन 220 किलोग्राम है और इसमें 3.78kWh की बैटरी कैपेसिटी दी गई है. जिसे एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक आसानी से जाया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड 45-50kmph है. इसके बैटरी को चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है. स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है.

ENIGMA ON Connect app के साथ आता है ये

आपको बता दें, इस स्कूटर में फोन को कनेक्ट करने के लिए ENIGMA ON Connect app किया गया है जिससे यूजर फोन को स्कूटर से कनेक्ट कर स्क्रीन पर जानकारी देख सकता है. Ambier N8 electric स्कूटर में समान रखने के लिए 26 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

संजीवनी बूटी से कम नहीं हैं इन सब्जियों के जूस, बीपी, शुगर वालों के लिए है वरदान

Vegetables Juice For Health: गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसमों में सब्जियों के जूस सेहत के लिए वरदान होते हैं. कई लोग सब्जियों का सेवन नहीं कर पाते हैं तो उनके लिए वेजिटेबल्स जूस का महत्व और भी बढ़ जाता है. वेजिटेबल जूस एक ऐसा लिक्विड पर पदार्थ है जो कच्ची सब्जियों से तैयार किया जाता है. इसके सेवन से आप खुद को स्वस्थ फिट और तंदुरुस्त महसूस करेंगे. सब्जियों का जूस कई तरह की बीमारियों को शरीर से दूर भागता है और रोग रोधक क्षमता में विकास करता है.

सब्जियों के जूस पीने के फायदे

अलग-अलग तरह के सब्जियों के जूस में पाया जाने वाला पोषक तत्व शरीर में कई तरह की समस्याओं को खत्म करता है. डॉक्टर भी कई गंभीर बीमारियों में लौकी, गाजर, चुकंदर, पालक, करेला जैसे कई सब्जियों के जूस के सेवन की सलाह देते हैं.

पेट को साफ करता है करेला का जूस

करेला के जूस में पाया जाने वाला पोषक तत्व पेट के साथ-साथ ब्लड शुगर लेवल को भी मेंटेन रखता है. करेला का जूस स्वाद में कड़वा होता है लेकिन कई गंभीर बीमारियों से निजात भी पहूंचाता है. करेला का जूस ज्वेंडिस को राहत, हेल्दी स्कीन, वजन कंट्रोल के लिए फायदेमंद होता है.

पेट को ठंडा रखता है लौकी का जूस

लौकी के जूस में पाया जाने वाला पोषक तत्व हार्ड को स्वस्थ रखने के साथ-साथ स्ट्रेस को भी दूर करता है. गर्मी के दिनों में लौकी के जूस के सेवन से पेट को ठंडक मिलती है. लौकी का जूस शुगर के मरीजों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: उपवास के आखिरी दिन जरुर खा लें ये चीजें, कई गंभीर बीमारियों से मिलेगी निजात

Asian Para Games का हुआ जबरदस्त शुभारंभ, भारत ने इस खेल में जीता सोना

0

Asian Para Games: एशियाई पैरा गेम्स की जबरदस्त शुरुआत कल यानी 22 अक्टूबर को हुई. इस पैरा गेमेंस में भारत के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. ये आयोजन पिछले साल ही होना था लेकिन कवि के कारण इस साल 2023 में कराया गया. 22 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक पैरा गेम्स चलेंगे. ये पैरा गेम्स चीन में खेला जा रहा है. वहीं इस गेम्स की शुरुआत भारत ने जबरदस्त अंदाज से की है.

भारत की हुई जबरदस्त शुरुआत

भारत के लिए एशियन पैरा गेम्स में शुरुआत काफी अच्छी रही. भारत ने आज स्वर्ण, रजत और कांस्य तीनों पदक पदक पर कब्जा जमाया. भारत की ओर से पुरुषों की ऊंची कूद – टी63 में, शैलेश कुमार ने स्वर्ण, मरियप्पन थंगावेलु ने रजत और राम सिंह पाधियार ने कांस्य पदक जीता. वहीं भारत ने रजत पदक के साथ एशिया गेम्स में जीत की शुरुआत की. प्राची यादव ने महिला वीएल 2 वर्ग में कैनोइंग में रजत पदक जीता. भारत के लिए एशियन पैरा गेम्स में शुरुआत काफी अच्छी रही.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: अफ़गानिस्तानी खिलाड़ियों ने किया लुंगी डांस पे डांस, वीडियो हो रहा वायरल

प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं

वहीं कल एशियन पैरा गेम्स का शुभारंभ हुआ. ये शुभारंभ हांगझोऊ में हुआ. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पैरा गेम्स के शुभारंभ का वीडियो साझा कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री ने लिखा “एशियाई पैरा खेल की शुरुआत हो गई है, मैं अविश्वसनीय भारतीय खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं! भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रत्येक एथलीट को शुभकामनाएं देता हूं. मुझे विश्वास है कि वे भारतीय खेल भावना के वास्तविक सार की झलक दिखाएंगे.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

11 लाख में मिल रही 320 km चलने वाली इलोक्ट्रिक कार, जानें डिटेल

0

Citroen eC3: लोगों को सस्ती और हाई ड्राइविंग रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार चाहिए। इसी सेगमेंट की एक क्यूट कार है, जो सड़क पर एक बार फुल चार्ज होने पर 320 km तक चलती है। यह कार शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। DC फास्ट चार्जर से यह कार 57 मिनट में फुल चार्ज हो जाती।  यह कंपनी की 5 सीटर कार है।

170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस

Citroen eC3 का टॉप मॉडल 12.76 लाख रुपये में आता है। कार में फिलहाल दो वेरिएंट Live ओर Feel आते हैं। Citroen eC3 में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स हैं। कार में 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है। इस हैचबैक कार में 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। कारम  एक मैनुअल एसी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

ये भी पढे़ : ₹11,471 की EMI पर घर ले जाएं Hyundai Exter कार, सेफ्टी में है जबरदस्त और कीमत भी है काफी कम

कार में 57PS की पावर

कार में 4 मोनोटोन और 9 डुअल टोन कलर मिलते हैं। कार में कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 29.2 kWh का दमदार बैटरी पैक मिलता है। इस कार में 57PS की पावर और 143 Nm का टॉर्क मिलता है। Citroen eC3 15A सॉकेट से in 10.30 मिनट में चार्ज हो जाती है।

एबीएस की सेफ्टी

Citroen eC3 में  सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं। इसमें ईबीडी के साथ एबीएस की सिक्योरिटी मिलती है। एबीएस सेंसर से काम करते हैं। यह अचानक ब्रेक लगाने पर चारों टायरों को कंट्रोल करते हैं। कार में रियर पार्किंग सेंसर है, जिससे गाड़ी बैक करने के दौरान किसी व्यक्ति या वस्तु आने पर यह अलर्ट जारी करता है। बाजार में इसका मुकाबला Tata Tiago EV और MG Comet EV से होता है।

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें