Home Blog Page 184

IMC 2023: भारतीय मोबाइल कांग्रेस का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन,टेक कंपनियों के 1 लाख लोग होंगे शामिल 

0

IMC 2023: राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 2023 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. भारत में यह सातवीं भारतीय मोबाइल कांग्रेस हो रही है. इस मोबाइल कांग्रेस में दुनिया के 22  देशों से एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं.इन लोगों में 500 कंपनियों के CEO स्तर के लोग,400 स्टार्टअप के जुड़े हुए शीर्ष लोग शामिल हो रहे हैं.भारतीय मोबाइल कांग्रेस आज से लेकर 29 अक्टूबर 2023 तक चलेगी.

भारतीय मोबाइल कांग्रेस का यह सम्मेलन एक ऐसा मंच है जहां पर टेक कंपनियों के टॉप लेवल के लोग सहित,स्टार्टअप करने वाले और स्टार्टअप  के प्रति रुचि रहने वाले लोगों के लिए नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे और सरकार और निजी कंपनियों से उन्हें सहयोग मिलेगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय दूरसंचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: रिलायंस जियो ने Jio Space Fibre टेक्नोलॉजी की लॉन्च,देश में अब हर कोने तक पहुंचेगा हाई स्पीड इंटरनेट

जिओ स्पेस फाइबर हुआ लॉन्च 

भारतीय मोबाइल कांग्रेस में रिलायंस जियो ने जिओ स्पेस फाइबर को भी लॉन्च कर दिया है. इस टेक्नोलॉजी के शुरू होने के बाद देश के दूरदराज के इलाकों में भी हाई स्पीड इंटरनेट को आसानी से पहुंचा जा सकेगा. रिलायंस जियो के मुताबिक बेहद कम कीमत में यह इंटरनेट ग्रामीण इलाके के लोगों को उपलब्ध होगा. 

इन शहरों में शुरू हुआ जियो स्पेस फाइबर

बता दें जियो स्पेस साइबर से गुजरात का गिर, ओडिसा का नवरंगपुर, असम का जोरहाट और छत्तीसगढ़ का कोरबा जोड़ा जा चुका है. जिओ स्पेस फाइबर टेक्नोलॉजी आने के बाद अब केविल के जरिए इंटरनेट पहुंचने की कहानी आवश्यकता नहीं होगी. सैटेलाइट तरंगों द्वारा यह इंटरनेट देश के हर कोने में पहुंच जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

वजन कंट्रोल का ये शानदार फार्मूला किसी को नहीं होगा मालूम, जल्द ही मिल जाएगा पेट की चर्बी से छुटकारा, पढ़ें

Weight Loss Remedies: कामकाजी जिंदगी में लोग पेट की चर्बी से राहत के लिए कोई तरह के उपाय अपनाते हैं. पेट की चर्बी यानी मोटापा कई गंभीर बीमारियों का कारण बनता जाता है. तैलीय खाद्य पदार्थ और अनावश्यक तत्वों का सेवन मोटापा का सबसे बड़ा कारण बन जाता है. कुछ लोग आलस के कारण फिजिकल एक्टिविटी पर ध्यान देना छोड़ देते हैं जिससे मोटापा अनकंट्रोल हो जाता है. आइए जानते हैं कुछ शानदार उपाय जिसकी सहायता से मोटापा को कम किया जा सकता है.

खाने की ये चीजें पेट की चर्बी को करेंगी कम

• प्रोटीन युक्त आहार: मोटापा से छुटकारा के लिए अत्यधिक मात्रा में प्रोटीनयुक्त आहार लेना चाहिए. मोटापा से छुटकारा के लिए किसी भी खाद्य पदार्थ का सीमित मात्रा में सेवन फायदेमंद होता है.

• ग्रीन टी का सेवन: ग्रीन-टी में कई तरह के न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं. रोजाना सुबह ग्रीन टी के सेवन से फैट को कम किया जा सकता है.

• नींबू-पानी का रस: नीबू में पाया जाने वाला विटामिन-सी पेट की चर्बी से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. सुबह हल्के गुनगुने पानी में नींबू को मिलाकर रोजाना सुबह सेवन किया जा सकता है.

• शरीर को रखें हाइड्रेट: मोटापा से छुटकारा के लिए शरीर को हाइड्रेट रखना बेहद ही जरूरी होता है. शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए नींबू-पानी, नारियल पानी और अन्य तरह के फलों के जूस का सेवन किया जा सकता है.

शारीरिक गतिविधियां दिलाएंगी मोटापा से छुटकारा

पेट की चर्बी या मोटापा से छुटकारा के लिए सुबह या शाम शारीरिक गतिविधियां बहुत ही जरुरी है. अलग अलग तरह के व्यायाम से भी पेट की चर्बी को कम किया जा सकता है. सुबह टहलना या दौड़ना मोटापा से राहत दिलाने में मदद करता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: हार्ट अटैक और कैंसर सहित कई बीमारियों के लिए जानलेवा है सूखा मिर्च,पढ़ें बचाव

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

रिलायंस जियो ने Jio Space Fibre टेक्नोलॉजी की लॉन्च,देश में अब हर कोने तक पहुंचेगा हाई स्पीड इंटरनेट

0

Jio Space Fibre: कुछ वर्ष पहले रिलायंस जियो ने दूरसंचार और इंटरनेट के क्षेत्र में जो क्रांति की है उस क्रांति की बदौलत  कॉल और इंटरनेट डाटा सस्ता हो गया है. अब जियो ने एक और बड़ा फैसला करते हुए भारत के ग्रामीण इलाकों को इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए जियो स्पेस फाइबर टेक्नोलॉजी को लांच कर दिया है. आइए आपको इस टेक्नोलॉजी के बारे में बताते हैं.

दूरदराज के क्षेत्र में पहुंचेग इंटरनेट

27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक प्रगति मैदान दिल्ली में चल रही इंडिया मोबाइल कांग्रेस में प्रधानमंत्री मोदी को भी रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने टेक्नोलॉजी के बारे में बताया. जिओ स्पेस फाइबर टेक्नोलॉजी के जरिए दूर दराज के क्षेत्र में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचने के लिए रिलायंस द्वारा एक निजी कंपनी उपग्रह का उपयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन पैसा कमाएं बिना ताम झाम के, इन App से भी निकल जायेगा हर रोज की पॉकेट मनी, देखें

ये 2 सर्विस पहले ही हो चुकी हैं शुरू 

बता दें जियो स्पेस फाइबर से पहले कंपनी जियो और फाइबर और जियो फाइबर जैसी सर्विस को भी इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए शुरू कर चुकी है. जियो स्पेस फाइबर टेक्नोलॉजी के शुरू होने के बाद रिलायंस जियो के मुताबिक देश का कोई इलाका ऐसा नहीं बचेगा जहां पर तेजी के साथ इंटरनेट की कनेक्टिविटी न पहुंचे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

60 मिनट में चार्ज, 180 की रेंज, यह है शानदार इलेक्ट्रिक बाइक Tork Kratos R

0

Tork Kratos R: बाजार में एक से एक दमदार इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद हैं। इसी सेगमेंट में एक हाई रेंज बाइक है Tork Kratos R. इस बाइक में फिलहाल दो वेरिएंट मौजूद हैं। बाइक शुरुआती कीमत 1.67 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह बाइक 180 km तक चलती है। यह बाइक फास्ट चार्जर से 60 मिनट में चार्ज हो जाती है।

जबरदस्त पांच कलर ऑप्शन

बाइक का टॉप मॉडल 1.87 लाख रुपये में आता है। इसमें जबरदस्त पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं। सामान्य चार्जर से यह बाइक छह से सात घंटे में फुल चार्ज होती है। यह हाई स्पीड बाइक सड़क पर 105 km/hr की टॉप स्पीड निकालती है। इसमें 140 kg का वजन है। यह बाइक खास युवा वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

ये भी पढे़ : 85 km की धांसू रेंज, 250 पावर की बैटरी, यह है जबरदस्त ईवी स्कूटर Hero Eddy

जानदार लिथियम बैटरी

Tork Kratos R बाइक में 9000 पावर की मोटर मिलती है। बाजार में यह बाइक Revolt RV 400  और Ultraviolette को टक्कर देती है। इसमें 4kWh की जानदार लिथियम बैटरी दी गई है। बाइक में स्टाइलिश हेडलाइट और अलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें LED लाइट और डिजिटल कंसोल है, जो इसे डैशिंग लुक्स देते हैं।

3.5 सेकंड में 40 kmph की स्पीड

यह बाइक 9 kW की पावर और 38 Nm की पीक टॉर्क देती है। इसमें नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और आरामदायक हैंडल बार और सीट मिलती है। इसमें मल्टी राइड मोड दिए गए हैं। यह बाइक 3.5 सेकंड में 40 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। यह हाई एंड बाइक है, इसमें यूएसबी चार्जर, क्रैश अलर्ट, और एंटी थेफ्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Virat Kohli की मां को इस बात से है परेशानी, विराट की जमकर लगती है क्लास

0

Virat Kohli: भारत के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनो काफी सुर्खियों में हैं. सुर्खियों में हो भी क्यों न विराट ने विश्वकप में प्रदर्शन ही ऐसा किया जिसकी चर्चा सब जगह है. विराट लगातार विश्वकप में तगड़े प्रदर्शन कर रहें हैं. वहीं भारत के लिए विश्वकप में विराट ने अब तक सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं. वहीं विराट कोहली का दिया एक इन्टरव्यू अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.

विराट ने क्या कहा

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट ने स्टार भारत को दिए अपने इंटरव्यू में बताया था के वह अपने मां से सबसे ज्यादा क्लोज है. साथ ही उन्होंने अपनी और मां को लेकर कई बातें भी साझा की. विराट ने इंटरव्यू के दौरान कहा “मेरी मां का ख़्याल रखना मेरे लिए बहुत जरूरी है. उनकी खुशी ही मेरे लिए सब कुछ है. आज कोई भी छोटी-सी चीज जो उन्हें खुश कर सकती है, वही चीज मुझे खुश करती है.” विराट ने इस इंटरव्यू में और भी बातें की.

ये भी पढे़ :World Cup 2023 AFG vs SL: अफ़गानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा, ये रहें मैच के हीरो

विराट की मां को रहती है चिंता

विराट की मां उन्हे रोज़ाना एक ही सवाल पूछती हैं. विराट ने सवालों का खुलासा करते हुए कहा “मेरी मां को लगता है कि मैं पिछले 8-9 साल से बीमार हूं और ये बात मैं उन्हें नहीं बता रहा हूं. क्योंकि मैंने फिटनेस पर ध्यान दिया है. वो मुझसे कहती हैं कि तुम कमज़ोर दिख रहे हो. इसलिए मेरी मां मुझे हर दिन फोन करती हैं और खाने-पीने के बारे में पूछती हैं.” वहीं आपको बता दें विराट कोहली जल्द ही सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने वाले है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 Points Table: अंकतालिका में हुआ बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान की बढ़ गई टेंशन

0

World Cup 2023 Points Table: भारत की मेजबानी में विश्वकप का आयोजन चल रहा है. भारत के कई अलग अलग शहर में ये मुकाबले खेले जा रहे हैं. सभी टीमों ने 5 5 मुकाबले खेल लिए है. विश्वकप के अबतक के सफर में हमने कई बड़े उलटफेर देखे. कल श्रीलंका ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को शिकस्त दी, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों को शिकस्त दी. वहीं नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर इतिहास रच दिया.

नंबर 4 के लिए जिद्दोजेहद

वहीं इन सब उलटफेर के बाद अंकतालिका में जबरदस्त तना तनी देखने को मिली रही है. अबतक किसी भी टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नही किया है. अंकतालिका में भारत और दक्षिण अफ्रीका सबसे मजबूत स्थिति में दिख रही है. वहीं न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के करीब है. पूरी लड़ाई अब नंबर 4 पर टिकी है. जहां फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम खड़ी है. कल तक पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के नीचे थे लेकिन कल के उलटफेर के बाद पाकिस्तान श्रीलंका के नीचे आ गई है.

ये भी पढे़ :World Cup 2023 AFG vs SL: अफ़गानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा, ये रहें मैच के हीरो

पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ी

ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को भारी मार्जिन से शिकस्त देकर अपने रनरेट को प्लस में कर लिया. वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान का रनरेट निगेटिव में है. ऐसे में पाकिस्तान का आज का मुकाबला काफी अहम हो जाता है. पाकिस्तान की टीम अगर आज का मुकाबला हारती है तो शायद सेमीफाइनल तक पहुंचना उसके लिए काफी कठिन हो जायेगा. वहीं श्रीलंका भी अभी से सभी मुकाबला जीतना चाहेगी. साथ ही ऑस्ट्रेलिया अगर एक मुकाबले में भी शिकस्त खाती है टोंडोनो ही टीमों को जबरदस्त फायदा पहुंचेगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

दिवाली पर इस डीजल कार की हाई डिमांड, 16 की है माइलेज

0

Tata Harrier: एसयूवी कार दिखने में काफी डैशिंग होती हैं। हाल ही में टाटा ने अपनी Harrier का नया अपडेट मॉडल पेश किया है। इस कार का बाजार में 6 हफ्ते का वेटिंग टाइम है। यह कंपनी की बिग साइज 5 सीटर कार है। इसमें अधिक सामान लेकर आसानी से सफर किया जा सकता है।

ग्लोबल  एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग

यह बेहद सुरक्षित फैमिली कार है। इसे ग्लोबल  एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। कार में सात सीट का भी ऑप्शन मिलता है। यह कार शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार में लाजवाब सीटिंग कम्फर्ट और सात चमकदार कलर मिलते हैं। इसका टॉप मॉडल 27.34 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में 1956 cc का जबरदस्त इंजन दिया गया है।

12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

कार में डीजल इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन में आता है।  यह कार 16.8 kmpl की माइलेज देता है। इस कार में Smart, Pure, Adventure और Fearless कुल चार ट्रिम आते हैं। कार में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में एयरबैग और एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढे़ : 85 km की धांसू रेंज, 250 पावर की बैटरी, यह है जबरदस्त ईवी स्कूटर Hero Eddy

360 डिग्री का कैमरा

Tata Harrier में 445 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार में 167.62 Bhp की पावर और धाकड़ 6 स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है। कार का इंजन 170 PS की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार में 360 डिग्री का कैमरा दिया गया है।

10.25 इंच की पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

इस जानदार कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में 4-वे पावर्ड को-ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक एसी,  पैनोरमिक सनरूफ दी गई है। कार में 10.25 इंच की पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम मिलता है। कार में मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, हवादार फ्रंट सीटें, 6-वे पावर ड्राइवर सीट दिया गया है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IRCTC ने स्पेशल राजस्थान टूर पैकेज किया लॉन्च,कम खर्चे में इन चर्चित जगह पर घूमने का मिलेगा मौका 

0

IRCTC Rajasthan Tour Package: आईआरसीटीसी देश के विभिन्न राज्यों के ऐतिहासिक स्थलों और खूबसूरती को दिखाने के लिए लगातार किफायती टूर पैकेज को शुरू करती रहती है.इसी क्रम में अब वीरों की ऐसी धरती जो की ऐतिहासिक किस्से कहानियों और स्थलों के लिए मशहूर है यानी राजस्थान के लिए आईआरसीटीसी से एक टूर पैकेज लॉन्च किया है.

इस दिन होगा शुरू 

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत भोपाल से होगी . टूर पैकेज को 6 दिसंबर 2023 से शुरू किया जाएगा और जो कि 9 दिन और 8 रात चलेगा.

ये भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ में “आप” ने प्रत्याशियों की पांचवीं सूची की जारी,भूपेश बघेल के खिलाफ उतारा ये उम्मीदवार

इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका 

इस टूर के तहत पर्यटकों को राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर,उदयपुर, फतेहपुर सिकरी आदि जगहों पर घुमाया जाएगा. इस टूर पैकेज के खर्चे में ही आना-जाना रहना खाना सब शामिल होगा.

इतना होगा खर्चा

इस टूर पैकेज के खर्च की बात करें तो अगर आप बिना किसी शेयरिंग के जाते हैं तो आपको 58500 की बुकिंग करनी होगी अगर दो लोग शेयरिंग में जाते हैं तो यह खर्चा कम होकर प्रति व्यक्ति 40900 हो जाएगा. यदि तीन लोग शेयरिंग में जाते हैं तो उन्हें 40200 का खर्च प्रति व्यक्ति आएगा. आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और बुकिंग करवा सकते हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

66912 रुपये में घर ले जाएं TVS का धांसू स्कूटर, जानें शानदार फीचर्स

0

TVS Scooty Pep Plus: बाजार में सस्ते पेट्रोल स्कूटर की मांग हमेशा रहती है। ऐसा ही एक स्कूटर है जो शुरुआती कीमत 63612 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह स्कूटर शानदार पांच कलर में आता है। हम बात कर रहे हैं TVS Scooty Pep Plus की। इस स्कूटर का टॉप मॉडल 66912 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है।

बुजुर्ग भी आसानी से चला सकते हैं

फिलहाल बाजार में TVS Scooty Pep Plus के दो वेरिएंट आते हैं। इस जबरदस्त स्कूटर में 87.8 cc का bs6-2.0 इंजन मिलता है, जो सड़क पर हाई माइलेज जेनरेट करता है। कंपनी स्कूटर में 50 kmpl की माइलेज मिलने का दावा करती है। स्कूटर में सुरक्षा के लिए आगे और पीछे दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। Scooty Pep Plus में 93 kg का वजन है। इसे घर की महिलाएं और बुजुर्ग भी आसानी से चला सकते हैं।

ये भी पढे़ : 85 km की धांसू रेंज, 250 पावर की बैटरी, यह है जबरदस्त ईवी स्कूटर Hero Eddy

6.5 Nm का टॉर्क

टीवीएस के इस पावरफुल स्कूटर में 4.2 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इस स्कूटर में 5.4 PS की पावर और 6.5 Nm का टॉर्क उत्पन्न होता है। इसमें बड़ी हेडलाइट और स्लीम सिंगल सीट है। इसे आरामदायक सफर के लिए डिजाइन किया गया है।

LED DRL माउंटेड एप्रेन

TVS Scooty Pep Plus में LED DRL माउंटेड एप्रेन मिलता है। इस स्कूटर में हैलोजन हेडलाइट और स्मार्ट एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इस स्कूटर में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट है। टीवीएस ने अपने इस शानदार स्कूटर में साइड-स्टैंड अलार्म और बड़े टायर साइज दिए हैं। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रोक और मोनोशॉक सस्पेंशन हैं। स्कूटर में 10 इंच के अलॉय दिए गए हैं। बाजार में यह Hero Pleasure Plus और Honda Dio से टक्कर लेता है।  

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

3 घंटे में चार्ज, एक बार चार्ज होने पर 90 Km चलेगा यह धांसू ईवी स्कूटर

0

Evolet Derby: सिंगल चार्ज पर हाई ड्राइविंग रेंज देने वाली ईवी स्कूटरों का बाजार गर्म है। सभी को ऐसे स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए जिनके धाकड़ लुक्स हो और वह बेहद किफायती कीमत पर मिलते हों। बाजार में ऐसा ही एक स्कूटर है जो सड़क पर  25 Kmph की टॉप स्पीड देता है। हम बात कर रहें है Evolet Derby की।

स्कूटर का वजन 76 kg है

यह न्यू जनरेशन स्कूटर है, जिसमें बड़ी हेडलाइट के साथ अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें एक बार फुल चार्ज होने पर 90 Km तक चलने की क्षमता है। यह स्कूटर महज 76 kg का है, जिससे इसे सड़क पर नियंत्रित करने में परेशानी नहीं होती है। इतना ही नहीं यह स्कूटर केवल तीन से चार घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

ये भी पढे़ :TVS की इस धाकड़ बाइक के आगे लड़के छोड़ रहे गर्लफ्रेंड, 47 kmpl की देती है माइलेज

दो कलर ऑप्शन अवेलेबल

Evolet Derby ईवी स्कूटर में बड़े और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। जिससे सड़क पर इसकी मजबूत पकड़ मिलती है। स्कूटर की सीट हाइट को 800 mm का रखा गया है, जिससे घर के सभी लोग इसे आसानी से चला सकें। Evolet Derby में फिलहाल कंपनी केवल एक ही वेरिएंट ऑफर करती है। इस दमदार स्कूटर में दो कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।

हाई परफॉमेंस टू व्हीलर

यह धांसू स्कूटर शुरुआती कीमत 71399 हजार रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इस शानदार स्कूटर में 250 W पावर की मोटर दी गई है। यह मोटर इसे हाई परफॉमेंस टू व्हीलर बनाती है। स्कूटर में राइडर की सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। यह एक हाई एंड स्कूटर है। यह सिंगल सीट के साथ आता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें