Home Blog Page 183

सर्दी के दिनों में नास्ते में बनाएं ये चीजें, इम्यूनिटी को बना देंगी फौलादी,पढ़ें रेसिपी

Breakfast Recipe for Winter: मौसमी बीमारियों से बचने के लिए सुबह के नाश्ते के साथ-साथ दिन रात के खाने में उपयोग की जाने वाली चीजों पर बेहद ही ध्यान देने की जरूरत होती है. कई बार सर्दी के कारण शरीर एकदम सुस्त और कमजोर हो जाता है. आइए जानते हैं नास्ते में सेवन की जाने वाली पोषक तत्वों के फायदे और उनकी रेसिपी…

Breakfast Recipe for Winter

रोजाना अंडा का करें सेवन

अंडा में पाया जाने वाला पोषक तत्व शरीर में एनर्जी के साथ-साथ गर्मी उत्पन्न करता है. ठंडी के दिनों में रोजाना अंडे के सेवन से इम्यूनिटी बूस्ट होती है. रोजाना अंडे के कई तरह के डिश तैयार किए जा सकते हैं. अंडे को हल्के तेल में भूनकर सेवन किया जा सकता है.

गुड़ की चाय है बेहद फायदेमंद

गुड़ इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. गुड़ को चाय के साथ सेवन किया जा सकता है. गुड़ के सेवन से पेट की कई बीमारियों का जोखिम कम होता है. गुड़ से करदंतू, गजक,चिक्की, और पायसम जैसे कई तरह के खाद्य पदार्थ बनाए जाते हैं. गुड़ का चाय बनाने के लिए पानी को हल्का गुनगुना करके चीनी, गुड़ और चायपत्ती को मिला लें. सभी पोषक तत्वों को अच्छे से मिलाकर अच्छे से उबाल लें.

हड्डियों के साथ खांसी के लिए बेहतर है अदरक

अदरक के सेवन से हड्डियों को मजबूत बनाया जाता है. आप अदरक को सब्जी और चाय के साथ सेवन कर‌ सकते हैं. अदरक को सब्जी के साथ मिलाकर भी खाया जा सकता है. अदरक से बनाई जाने वाली चाय सर्दी,बुखार और खांसी से राहत मिलती है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: वजन कंट्रोल का ये शानदार फार्मूला किसी को नहीं होगा मालूम, जल्द ही मिल जाएगा पेट की चर्बी से छुटकारा, पढ़ें

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Israel Hamas War: इजरायल ने हमास पर किया जमीनी हमला,इतने आतंकियों का किया सफाया

0

Israel Hamas War: इजरायल पर 7 अक्टूबर को आतंकवादी संगठन हमास द्वारा हमला किया गया था. इसके बाद अब इजरायली सेना द्वारा बड़े स्तर पर गजा पर हमला किया जा रहा है. हमास द्वारा जहां इजरायल के 1400 लोगों को मार दिया गया था. वहीं इजरायल के गजा पर हुए हमले में 5000 लोगों की जानें जा चुकी हैं. इजरायली सेना ने हमास पर जमीनी हमला भी कर दिया है जिसमें बड़ी संख्या में हमास के आतंकवादियों की मौत हुई है.

इजरायली सेना ने सीमित जमीनी कार्रवाई की शुरू

इजरायली सेना ने हमास पर हुए हमले की जानकारी देते हुए बताया है कि शुक्रवार यानी आज उसके लड़ाकू विमान ने हमास के तीन बड़े आतंकवादियों को मार दिया है. इजरायली सेना ने कहा है कि बीते 24 घंटे में उत्तरी गाजा पर तीसरी बार यह कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ में “आप” ने प्रत्याशियों की पांचवीं सूची की जारी,भूपेश बघेल के खिलाफ उतारा ये उम्मीदवार

हमास की कैद में हैं 233 बंधक

इसराइल ने कहा है कि हमास के कब्जे में इजरायल के कम से कम 233 लोग हैं उन्हें हमास को तुरंत छोड़ देना चाहिए. वही ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय इजरायल की जेल में बंद 6000 फिलिस्तीनियों को छोड़ने के लिए राजी कर लेगा तो हमास द्वारा भी बंधकों को छोड़ दिया जाएगा.

इजरायली हमले में मारे गए 50 बंधक -हमास

उधर हमास ने एक और दावा करते हुए कहा है कि इजरायली हमले में इसराइल के 50 बंधकों की मौत हो गई है. वही इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने हमास के चंगुल से कुछ बंधकों को छुड़ा लिया है. इजरायली सेना के मुताबिक उसने हमास के 250 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई की है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ऑफिस वर्क के लिए परफेक्ट है Tecno Megabook T1,कीमत है बस इतनी

0

Tecno Megabook T1: टेक्नो कंपनी ने अपना पहला लैपटॉप कुछ समय पहले मार्केट में लॉन्च किया था. जिसके बाद एक और नया लैपटॉप Tecno Megabook T1 लैपटॉप मार्केट में लॉन्च किया है. जो बेहद आकर्षक और स्टाइलिश लुक के साथ सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें 16GB रैम के साथ कंपनी ने 1Tb SSD भी दिया हुआ है. तो आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है..

Tecno Megabook T1 Laptop में क्या खास?

• Tecno Megabook T1 लैपटॉप में कंपनी ने 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और 350 निट्स ब्राइटनेस दिया है.

• इसमें दमदार क्वालिटी और कई कलर ऑप्शन में पेश किया है.

• इसे कंपनी ने कुछ इस तरह से डिजाइन किया है जिसमे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का एक्सपीरियंस ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें : ठंड में Water Heater Rod का करते हैं इस्तेमाल, तो रखें इन बातों का ख्याल, वरना बम जैसा होगा ब्लास्ट

• कंपनी ने इसे 2.5W स्टीरियो स्पीकर और DTS साउंड सिस्टम से लैस है.

• यह कंपनी का 11 जनरेशन इंटेल कोर वाला i7 प्रोसेसर के साथ 16GB रैम के साथ आता है.

• इसके अलावा इसमें 2MP का वेबकैम दिया है. इसके साथ इंटेल आइरिस Xi ग्राफिक्स कार्ड दिया है.

• ऑप्शन के तौर पर इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक और 2USB साथ में टाइप सी चार्जर पोर्ट दिया है.

Tecno Megabook T1 Laptop price

कंपनी ने अपने इस लैपटॉप को 39,999 रुपए की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है. अगर आप इसे कहना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट या फिर अपने नजदीकी शोरूम सेंटर पर जाकर खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Geyser में दिख रही है ये खराबी तो झटपट करें ये काम, वरना लग सकती है आग

0

Geyser Safety Tips: ठंड का महीना शुरू हो गया है लोग अपने घरों में गीजर लगवाने का प्लान बना रहे हैं. कुछ लोगों के घर में पहले से ही लगा हुआ है. लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए. वरना आपके घर में बम जैसे धमाके की आवाज बहुत जल्द सुनाई दे सकती है. हम सभी जानते हैं कि गीजर एक इलेक्ट्रिक उपकरण है और उनकी कोई लाइफ नहीं होती है ऐसे में ये कभी भी खराब हो सकते हैं.

Geyser safety tips

दरअसल, ठंड के महीने में पानी करने के लिए लोग खासकर गीजर का इस्तेमाल करते हैं और अगर गीजर पुराना है तो वह जल्दी खराब हो जाता है. कई बार तो लीक करने लगता है. यहां तक की कई बार अधिक किट होने की वजह से ब्लास्ट भी कर जाता है. लेकिन आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए…

ये भी पढ़ें: ठंड में Water Heater Rod का करते हैं इस्तेमाल, तो रखें इन बातों का ख्याल, वरना बम जैसा होगा ब्लास्ट

ब्रांड कंपनी का गीजर

गीजर खरीदते समय आप हमेशा ध्यान रखें कि किसी ऐसे कंपनी का गीजर खरीदें जो लंबे समय से मार्केट में हो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो और वह गारंटी के साथ आती हो. क्योंकि कई बार गीजर खरीदते समय दुकानदार झूठ बोलकर 5 साल लाइफ टाइम की जगह पर 10 साल बात कर दे देता है ऐसे में लोग ध्यान नहीं देते हैं और बड़ी अनहोनी हो जाती है.

पानी धीरे आने लगे

अगर गीजर स्टार्ट करते समय पानी धीरे आ रहा है तो आप समझ जाए कि गीजर में कोई गड़बड़ी है आप तुरंत मैकेनिक को बुलाकर उसे दिखा दे वरना कभी भी गीजर लोड पानी की वजह से फट सकता है और आपके घर में आग लगने का चांस भी बढ़ सकता है.

लिक की समस्या

गीजर में अक्सर लंबे समय तक यूज करने के बाद बिना साफ सफाई के उसमें लिक की समस्या आने लगती है. यह समाचार तभी आती है जब गीजर के पाइप में कचरा इकट्ठा हो जाते हैं और उसकी समय पर सर्विस नहीं होती है. इसीलिए आपको हमेशा अपने गीजर का सर्विस समय-समय पर करवाते रहना चाहिए.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Congress Manifesto Rajasthan: राजस्थान में कांग्रेस ने इन गारंटियों का किया ऐलान,गौमूत्र और गोबर भी खरीदेगी सरकार 

0

Congress Manifesto Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अगले महीने वोटिंग होनी है. इस मौके पर अब राजस्थान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजस्थान कांग्रेस के इस घोषणा पत्र के माध्यम से गारंटियों की घोषणा की है. आइए आपको बताते हैं कि इन घोषणा में क्या किया गया है.

ये भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ में “आप” ने प्रत्याशियों की पांचवीं सूची की जारी,भूपेश बघेल के खिलाफ उतारा ये उम्मीदवार

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फ्री लैपटॉप देने की घोषणा की है.
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे प्रदेश में अंग्रेजी मीडियम स्कूल घुसने खोलना की गारंटी का ऐलान किया है गहलोत ने कहा है कि पंचायत स्तर पर इन स्कूलों को खोला जाएगा.
  • छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर राजस्थान सरकार भी पशुओं का गोबर और गोमूत्र खरीदेगी. 
  • ₹500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा.
  • हर परिवार की मुखिया को प्रत्येक साल ₹10000 सरकार की तरफ से दिए जाएंगे.
  • कर्मचारियों के लिए OPS को लागू रखा जाएगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 PAK vs RSA: चेन्नई के मैदान में बढ़ी गर्मी, इस गेंदबाज के साथ भिड़ गए मोहम्मद रिज़वान

0

World Cup 2023 PAK vs RSA: भारत की मेजबानी में विश्वकप का दूसरा फेस शुरू हो गया है. यह से टीम सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने के लिए जी जान लगा देना चाहती हैं. वहीं इसी सेमीफाइनल की रेस में बने रहले के लिए आज पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के सामने मैदान में उतरी है. ये मुकाबला पाकिस्तान के लिए बेहद अहम है. दरअसल अगर आज पाकिस्तान ये मुकाबला गवा देती है तो उसे दूसरे टीमों पर सेमीफाइनल के लिए निर्भर होना पड़ेगा. वहीं इस मैच की गर्मी देखने लायक है.

क्या है पूरा मामला

इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो अबतक इस विश्वकप में नही हुआ है. आम तौर पर शांत रहने वाले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज जानसेन के बीच झड़प देखने को मिली. ये झडक पाकिस्तान के पारी के 7वें ओवर में हुई. इस ओवर की तीसरी गेंद पर जानसेन ने पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक को चलता किया. वहीं इमाम उल हक के बाद मैदान पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान आए. रिज़वान अपनी पहली ही गेंद पर आउट होते बचे. उन्होंने जानसेन की गेंद को रोकना चाहा लेकिन गेंद बल्ले के उपर लगी और जानसेन के दाहिने ओर गई. जानसेन ने इसे रोकना चाहा लेकिन गेंद पकड़ा नही पाई.

ये भी पढे़ :World Cup 2023: इस गणित के सहारे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान, भारत से लेनी होगी बड़ी मदद

सस्ते में निपटे रिज़वान

वहीं इसी की अगली गेंद पर रिज़वान ने थर्डमैन की और चौका मार कर रन बटोरा. इसके बाद जानसेन ने रिज़वान को स्लेज किया और दोनो के बीच बहस हुई. बहस बढ़ता देख अंपायर ने बीच में दखल दिया और मामले को जल्द ही सुलझा दिया गया. वहीं आपको बता दें रिज़वान 27 गेंदों में 31 रन बना कर पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान ने 20 ओवर तक अपने 3 विकेट गवा दिए हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अब Google पर फर्जी सूचनाओं और फोटो पर लगेगी लगाम,यूजर्स इन टूल्स की मदद से कर सकेंगे फैक्ट चेक 

0

Google New Tools: गूगल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका अरबों की संख्या में यूजर्स उपयोग करते हैं गूगल पर आप जिस चीज के बारे में जानकारी करना चाहें वह जानकारी आपको मिल जाती है लेकिन गूगल पर एक समस्या यह भी देखने को मिलती है कि सही जानकारियों के साथ गलत जानकारियां भी लोगों के सामने आ जाती हैं.इसलिए अब गूगल ने गलत सूचनाओं पर लगाम लगाने के लिए कुछ नए टूल को पेश किया है.

गूगल ने गलत सूचनाओं को लोगों के बीच जाने से रोकने के लिए तीन महत्वपूर्ण टूल्स को शुरू किया है. इन टूल्स में जहां यूजर गलत सूचनाओं की पड़ताल कर सकेंगे वहीं फोटो को बेहतर बनाने का भी टूल गूगल द्वारा पेश किया गया है. गूगल ने तीन टूल को पेश किया है उनके नाम फैक्ट चेक एक्सप्लोरल (Fact Check Explorer) एआई जेनरेटेड सोर्स डिस्क्रिप्शन (AI Generator Description) और अबाउट थिस इमेज (About this Image) नाम के फीचर शामिल है.

1.फैक्ट चेक एक्सप्लोरल

गूगल ने इन तीन टूल्स में जो सबसे महत्वपूर्ण टूल्स पेश किया है वह है फैक्ट चेक एक्सप्लोरल इस टूल की मदद से गूगल यूजर्स अब गलत सूचनाओं की जांच पड़ताल कर सकेंगे. इस टूल के आने के बाद लोगों को फर्जी जानकारियों से राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: ठंड में Water Heater Rod का करते हैं इस्तेमाल, तो रखें इन बातों का ख्याल, वरना बम जैसा होगा ब्लास्ट

इस टूर का दूसरा फायदा यह है कि आप जब फैक्ट चेक एक्सप्लोरल में किसी यूआरएल को कॉपी करके अपलोड करेंगे तो उसके बारे में फर्जी जानकारी के साथ असली जानकारी या उससे जुड़ी जानकारी 
भी पेश करेगा.

2.अबाउट दिस इमेज फीचर

इस टूल का दूसरा फायदा यह है कि आप किसी भी फोटो के बारे में स्पष्ट जानकारी का पता लगा सकेंगे. कई बार फोटोस के द्वारा  गलत और भ्रामक जानकारी को यूजर्स के सामने दिखाया जाता है जिसके कारण यूजर्स को कई तरह के नुकसानों को झेलना पड़ता है.

3.AI जेनरेटेड डिस्क्रिप्शन

जो यूजर्स सर्च जेनेटिक एक्सपीरियंस का उपयोग करते हैं वह इस टूर की मदद से AI से जुड़ी प्रसिद्ध वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी को देख सकते हैं. यह AI वेबसाइट यूजर्स के प्रश्नों का जवाब भी देती हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

World Cup 2023 PAK vs RSA: पाकिस्तान ने जीता टॉस, लिया ये निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन

0

World Cup 2023 PAK vs RSA: भारत की मेजबानी में आज विश्वकप का 26वा मुकाबला चेन्नई के मैदान में खेला जा रहा है. यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए बेहद जरूरी है. अगर इस मुकाबले में पाकिस्तान को हार मिलती है तो वह सेमीफाइनल से बेहद दूर चली जायेंगी. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. वहीं दोनो ही टीमों में कई बड़े बदलाव भी हुए है. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावूमा की टीम में वापसी हुई है. वहीं शम्सी और निगिडी भी टीम में शामिल किए गाएं हैं. वहीं पाकिस्तान ने भी बड़े बदलाव किए है. हसन अली की जगह टीम में वसीम आएं हैं तो वहीं नवाज की भी टीम में वापसी हुई है.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ.

ये भी पढे़ :World Cup 2023: इस गणित के सहारे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान, भारत से लेनी होगी बड़ी मदद

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

तेम्बा बावूमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रासी वान डेर डूसैं, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

TVS की इस धाकड़ बाइक के आगे लड़के छोड़ रहे गर्लफ्रेंड, 47 kmpl की देती है माइलेज

0

TVS Apache RTR 160: युवाओं को स्टाइलिश दिखने वाली बाइक पसंद है। यंगस्टर्स ऐसी मोटरसाइकिल ज्यादा पसंद करते हैं, जो हाई स्पीड जेनरेट करती हो। बाजार में टीवीएस की ऐसी ही एक दमदार बाइक है Apache RTR 160. यह बाइक शुरुआती कीमत 1.19 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाजार में यह बाइक Bajaj Pulsar N160,  Yamaha FZ V3, और Honda XBlade से टक्कर लेती है।

आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक

यह स्मार्ट बाइक सड़क पर 47 kmpl की माइलेज देती है। इसमें 13.85 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है। बाइक में तीन वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस बाइक में Apache RTR 160 में 159.7 cc का bs6-2.0 इंजन मिलता है। बाइक में 138 kg का वजन है, इसे हाई स्पीड में कंट्रोल करना आसान है। बाइक में आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

ये भी पढे़ : 85 km की धांसू रेंज, 250 पावर की बैटरी, यह है जबरदस्त ईवी स्कूटर Hero Eddy

12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

टीवीएस की इस डैशिंग बाइक में 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। जिससे लॉन्ग रूट पर पेट्रोल भरवाने की टेंशन नहीं होती है। यह दमदार बाइक 16.04 PS की हाई पावर देती है। बाइक में सिंगल सिलेंडर इंजन है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाइक में एयरकूल्ड इंजन है। इसमें तीन राइडिंग मोड (Sport, Urban, and Rain) दिए गए हैं।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉयस असिस्ट फीचर

इस दमदार बाइक में  वॉयस असिस्ट फीचर,  कॉल/एसएमएस अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक में सिंगल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो सड़क पर बाइक को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दिए गए हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें