Home Blog Page 179

Elon Musk का ये प्लान चटा देगा सबको धूल,X पर ही मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं, जानें 

0

जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने X की कमान संभाली है तब से एक्स पर एक से बड़े एक बदलाव होते जा रहे हैं. अब ट्विटर अपने अब तक के सबसे बड़े प्लान पर काम कर रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अब X पर अगले साल तक कुछ ऐसी सर्विस मिल सकती हैं जिनका उपयोग करने के लिए आपको किसी अन्य ऐप का सहारा नहीं लेना पड़ेगा.

एक ही जगह पर मिलेंगी बहुत सारी सुविधाएं 

द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में X पर शॉपिंग, फूड ,होटल और फ्लाइट बुकिंग जैसी सुविधाओं के साथ बैंकिंग सुविधाएं भी मिल सकती हैं. उम्मीद की जा रही है कि ये सभी सर्विस अगले साल यानी 2024 तक देखने को मिल सकती हैं.

ये भी पढ़ें: अब तक नहीं बना है KCC card तो यहां से करें अप्लाई, 14 दिनों में आ जायेगा घर

डेटिंग ऐप भी ला सकती है कम्पनी 

एक रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क ने कर्मचारियों से कहा है कि वह एक डेटिंग एप पर भी काम शुरू करें. कंपनी चाहती है कि एक ही प्लेटफार्म पर लोगों को बुनियादी जरूरत की सभी चीज मिल जाए और उन्हें अलग-अलग चीजों के लिए किसी अन्य ऐप पर न जाना पड़े.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

रविवार नहीं शनिवार को बंद रहेंगे यूपी के इन 35 जिलों के स्कूल-कॉलेज, जानें ऐसा क्यों

0

UP Schools-Colleges Closed: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस सप्ताह रविवार की जगह पर शनिवार को छुट्टी घोषित कर दिया गया है. इसी सिलसिले में 28 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक सभी स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालय बंद रहेंगे और इसके अलावा किसी भी विश्वविद्यालय और कॉलेज में शैक्षणिक परीक्षा का आयोजन भी नहीं किया जा सकेगा. आइए जानते हैं ऐसा क्यों ?

क्यों लिया गया ऐसा फैसला ?

बता दें कि, इस फैसले के पीछे का सबसे बड़ा कारण शनिवार और रविवार 28-29 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहे UP PET 2023 की परीक्षा का कराई जानी है. जिसमें करीबन 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं और उनकी सुविधा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के 35 अलग-अलग जिलों में इस तरह की व्यवस्था की गई है. ताकि दूर इलाके से आने वाले छात्रों को किसी तरक्की कोई समस्या ना हो.

ये भी पढ़ें: UP PET की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडीडेट्स के चेहरे की पहचान करेगा AI, पकड़े गए तो जाना होगा जेल

नहीं होगा कोई कार्यक्रम ?

राज्य सरकार की ओर से भारी मात्रा में पहुंच रहे अभ्यार्थियों की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए इस तरह का निर्देश दिया गया है कि, कोई भी विश्वविद्यालय कॉलेज या फिर अन्य उच्च शिक्षण संस्थान में किसी तरह के कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. छात्र को किसी तरह की कोई समस्या ना हो और वह परीक्षा में एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंच सके.

ये लोग बैठते है पेपर में

उत्तर प्रदेश के इस यूपी पेट की परीक्षा में दसवीं पास हाई स्कूल के उम्मीदवार आवेदन का परीक्षा देने के लिए शामिल हो सकते हैं. इसके आवेदन के दौरान ही बताया जाता है कि आवेदन करता का उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होना चाहिए. हालांकि सरकारी मानदंड के अनुसार उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दिया जाता है.

35 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

इस परीक्षा का आयोजन 35 जनपदों में 1058 केंद्र सहारनपुर, बिजनौर, देवरिया, गोंडा, लखीमपुर खीरी, मथुरा, बस्ती, आजमगढ, हरदोई, अयोध्या, झांसी, आगरा, मिर्जापुर, कानपुर नगर, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, बलिया, केराकत, जौनपुर, मिर्जापुर जैसे तमाम जगहों पर आयोजित होगी.

शरीर में विटामिन D की कमी है कई बीमारियों का कारण,ऐसे करें बचाव

Vitamin D Supplement: हमारे शरीर में कई तरह के विटामिन और प्रोटीन के तत्व पाए जाते हैं जो हमें ऊर्जावान रखते हैं. लेकिन कई बार इन्हीं विटामिन और प्रोटीन की कमी के कारण हम बीमार पड़ जाते हैं. शरीर में अलग-अलग तरह के पोषक तत्वों की कमी कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित कर देती है. शरीर में विटामिन की कमी धीरे-धीरे होती है जो बाद में किसी गंभीर बीमारी का रूप ले लेती है. आइए जानते हैं विटामिन D की कमी से होने वाले रोग और उनसे बचाव के बारे में…

विटामिन D कमी से होने वाले रोग

शरीर में अलग-अलग तरह के पोषक तत्वों से कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा पाया जाता है. लेकिन विटामिन डी की कमी से होने वाले कुछ ऐसे रोग हैं जो हमें लंबे समय तक ग्रसित करते हैं.

• हृदय संबंधित बीमारियों का जोखिम
• गर्भावस्था के दौरान जटिलता
• स्तन, प्रोस्टेट और कैंसर का खतरा
• मांसपेशियों में तेज दर्द
• पीठ में दर्द
• शरीर में थकान महसूस होना
• तनाव और डिप्रेशन
• बालों का झड़ना

इन चीजों से विटामिन D की होगी पूर्ति

शरीर में किसी भी तरह के रोग से राहत उससे संबंधित बचाव के उपाय किए जाते हैं. अलग तरह के लोगों से राहत के लिए अलग-अलग तरह के उपाय अपनाए जाते हैं. इनके सहायता से भी शरीर में विटामिन डी की पूर्ति की जा सकती है.

• सूर्य का प्रकाश
• फैटी फिश
• फिश ऑयल
• रोजाना सुबह पनीर
• अंडा
• मशरूम

शरीर में विटामिन D कैसे होता है कम

शरीर में किसी भी तरह के विटामिन और पोषक तत्वों के सेवन में कमी कई तरह के जोखिम को बढ़ा देता है. शाहिद संतुलित आहार न लेने के कारण शरीर में कई तरह की विटामिन और प्रोटीन की कमी होने लगती है. अलग-अलग तरह के विटामिन और प्रोटीन की पूर्ति के लिए अलग-अलग तरह के खाद्य पदार्थों का सेवन किया जाता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: टूटी हड्डियों के लिए रामबाण है लौकी का पत्ता, ऐसे इस्तेमाल से वजन भी होगा कंट्रोल

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अरे गजब! महज ₹20 हजार में खरीदें 68 हजार रुपए का TVS Pep स्कूटर, जानें कहां मिल रहा ये ऑफर

0

Secondhand Scooter : आज के समय में स्कूटर और मोटरसाइकिल हर घर की जरूरत बन गई है. इसके साथ ही लोगों के शौक भी बढ़ते जा रहे हैं. लोग गाड़ी तो खरीद रहे हैं लेकिन उनमें अपडेटेड फीचर्स उन्हें वापस से नई गाड़ी लेने पर मजबूर कर देते हैं जिस कारण लोग अच्छी खासी गाड़ी को काफी कम कीमत पर बेच देते हैं. मौजुदा समय में ऐसी बहुत ही दो पहिया वाहन मिल जायेंगी जो काफी सस्ते दामों में उपलब्ध है. ऐसे में यदि आप भी कुछ इसी तरह के मौके का तलाश कर रहे हैं ताकि आपको बिना जेब ढीला किए अच्छी खासी हालत में गाड़ी मिल जाएं तो अब सही वक्त आ गया है.

जी हां! आपको बता दें, हमने आपके लिए एक ऐसे व्हीकल को खोज निकाला है जिसकी कीमत बहुत कम है और ये अच्छी स्थिति है. दरअसल आपको बता दें, पुरानी गाड़ियों की खरीद बिक्री करने वाली वेबसाइट ओएलएक्स पर एक टीवीएस के Pep scooter को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. यहां पर इसकी कीमत महज 20 हजार रुपए है. ऐसे में यदि आप अभी इसे नहीं खरीदते हैं तो ऐसा सुनहरा मौका दुबारा लौट कर नहीं आएगा.

ये भी पढे़ : ₹5 हजार रुपए से भी कम कीमत पर घर ले जाएं Honda Activa 6G, बच्चे देखते ही खुशी से झूम उठेंगे

Secondhand Scooter : जानें स्कूटर की डिटेल

TVS Pep scooter को शो रूम से खरीदने पर आपको 60 से 68 हजार रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं. लेकिन यदि आप इसके सेकंड हैंड मॉडल को खरीदते हैं तो ये आपको 20 हजार रुपए में मिलेगा. बता दें, ये 2021 मॉडल और इसे अब तक 46,301 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है.

TVS Pep : इंजन डिटेल

इस स्कूटर में 87.8cc, BS6 इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 5.36बीएचपी की पावर और 6.5एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसका कुल वजन 93kg है जो महिलाओं के लिए काफी बेहतर है. ये 49केएमपीएल का माइलेज देता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 NED vs BAN: नीदरलैंड ने जीता टॉस, लिया ये निर्णय, टीम में हुए बड़े बदलाव

0

World Cup 2023 NED vs BAN: बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच आज विश्वकप का मुकाबला खेला जा रहा है ये मुकाबला दोनो हो टीमों के लिए अहम है. हालाकि दोनो ही टीमों के लिए यह से सेमीफाइनल में पहुंचने का सफर थोड़ा मुश्किल है. वहीं इस मुकाबले में नीदरलैंड ने टॉस जीत अगले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. इस मुकाबले में बड़ा उलट फेर देखने को मिला दरअसल नीदरलैंड ने बांग्लादेश को भारी रनों से रौंद दिया. नीदरलैंड ने शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेश की टीम को 87 रनो से मात दी.

कैसी रही पहली पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम के लिए शुरुआत कुछ खास नही रही. 4 रनो के अंदर ही टीम ने अपने दोनो ओपनर खो दिए थे. लेकिन इसके बाद बर्रेसी ने टीमनकी कमान संभाली लेकिन दूसरी छोर से उन्हे वैसा साथ नही मिला. बर्रेसी ने 41 रनो का अहम योगदान दिया. वहीं नीदरलैंड के कप्तान ने इस मुकाबले में सबसे बड़ी और अहम पारी खेली. उन्होंने 89 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए 68 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके भी जड़े. वहीं साइब्रेंड ने भी 35 रनो का अहम योगदान दिया.

ये भी पढे़ :World Cup 2023 AUS vs NZ: हार के बाद लैथम ने भरी हुंकार, विश्वकप को लेकर कही बड़ी बात

नीदरलैंड ने किया कमाल

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 50 रनो के अंदर ही अपने 3 विकेट चटका दिए. हसन मिराज ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन उन्हें सामने से वो सपोर्ट नही मिल पाया. किसी भी बांग्लादेशी बल्लेबाज ने टिक कर पारी को नही संभाला. एक कर एक सब ताश के पन्नो की तरह बिखरते चले गए. वही नीदरलैंड के गेंदबाज मीकेरन ने शानदार 4 विकेट अपने नाम किया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

₹5 हजार रुपए से भी कम कीमत पर घर ले जाएं Honda Activa 6G, बच्चे देखते ही खुशी से झूम उठेंगे

0

Honda Activa 6G : क्या आप भी Honda Activa 6G लेना चाह रहे हैं? लेकिन कम पैसे के कारण खरीदने में मुश्किल हो रहा है, तो ये लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताएंगे जिसके लिए आपके पास महज 5 हजार रुपए का होना जरूरी है. तो चलिए बिना देर किए आपको इसके बारे में बताते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, होंडा एक्टिवा 6G को कंपनी ने 5 वेरिएंट में पेश किया है. वहीं, इसके कीमत की बात करें तो आपको बता दें, इसकी शुरुआती प्राइस 89,529 रुपए (ऑनरोड) है. हालांकि, इसके टॉप मॉडल की कीमत 97,038 रुपए है. ये कीमत आम आदमी के बजट से काफी अधिक है. ऐसे में आप इसकी खरीददारी डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं. बता दें, आम आदमी के लिए डाउन पेमेंट एक अच्छा विकल्प होता है. इसमें ग्राहक अपने आय के मुताबिक ईएमआई को एडजस्ट करते हैं. 89,529

ये भी पढे़ : Cars under 10 lakh : इस दिवाली घर ले जाएं ये 5 सस्ती कार, कीमत है ₹10 लाख से भी कम

5 हजार रुपए से भी कम कीमत पर घर ले जाएं

जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि कंपनी के इस स्कूटर के बेस वेरिएंट 89,529 रुपए की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. ऐसे में यदि आप इसे किस्त पर खरीदते हैं तो ये आपको 4476 रुपए कंपनी को डाउन पेमेंट करना होगा तथा 10% के ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने कंपनी को 3,071 रुपए किस्ती भरना होगा.

Honda Activa 6G : सड़कों पर भरेगी उड़ान

110cc इंजन वाले इस स्कूटर में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी उपलब्ध कराई गई है. ऐसे में यदि आप आप एक बार इसकी टंकी फुल करवाते हैं तो बीमा रुके आप 200 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर सकते हैं क्योंकि ये 47केएमपीएल का मिलेगी देता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IRCTC दे रहा रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने का शानदार मौका, यहां से करें अप्लाई, मिल जाएगा टेंडर

0

Shop at Railway Station: भारतीय रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर सरकार की ओर से यात्रा करने वाले लोगों के लिए तमाम तरह की खाने-पीने, उठने-बैठने, रहने-सोने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है. अब ऐसे में कुछ लोग रेलवे स्टेशन पर दुकान शुरू कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं. अगर आपका भी सपना यही है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसा प्लान लेकर आए हैं. जिसकी मदद से आप आसानी से अप्लाई कर दुकान शुरू कर महीने की हजारों रुपए कमाई कर सकते हैं. आइए जानते है पूरा प्रोसेस…

Railway Station
Shop at Railway Station

एक दुकान शुरू करने में आता है इतना खर्च

रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर स्टॉल लगाने के लिए आप फूड स्टॉल, चाय कॉफी स्टॉल और बुक स्टॉल को लगा सकते हैं. इसकी शुरुआत ₹ 40 हजार रुपए से लेकर 4 लाख रुपए के आसपास होती है यह आपके शहर और आपके नजदीकी स्टेशन पर निर्भर करता है. क्योंकि कई रेलवे स्टेशन पर छोटे स्टॉल तो कई रेलवे स्टेशन पर बड़े स्टॉल लगाने होते हैं. जिसके अनुसार से व्यवसायिक व्यवस्था को देखते हुए कीमत तय किया जाता है.

ये भी पढ़ें: केरल में मुन्नार,कोच्चि सहित इन प्राकृतिक जगहों पर कम दाम में घुमा रहा IRCTC,फ्लाइट से तय होगा सफर 

यहां से करें अप्लाई

• किसी भी रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर स्टाल शुरू करने से पहले आपके पास महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी और अवैध पहचान पत्र आवश्यक रूप से होने चाहिए.

• अब आपको रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट आईआरसीटीसी की साइट पर जाकर टेंडर सेक्शन में अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

• यहां टेंडर से जुड़ी सभी डिटेल को सबमिट करने के बाद बोली लगाई गई कीमत को चुकाने को स्वीकार कर आप अपने व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

RLP ने 10 उम्मीदवारों लिस्ट की जारी, हनुमान बेनीवाल खुद इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

0

Rajasthan Assembly Election 2023 RLP Candidate list: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सहयोगी पार्टी आरएलपी (RLP) भी चुनाव में कूद पड़ी है. आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने 10 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इन प्रत्याशियों में वह खुद भी शामिल हैं. आइए आपको घोषित लिस्ट के बारे में डिटेल में बताते हैं.

हनुमान बेनीवाल खुद इस सीट से लड़ेंगे चुनाव 

आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल जो कि इस समय नागौर से सांसद हैं ने खींवसर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.हनुमान बेनीवाल और उनके उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के लिए मुश्किलों को खड़ा कर सकते हैं. जाटों पर हनुमान बेनीवाल का बड़ा प्रभाव माना जाता है.

ये भी पढ़ें :कन्याकुमारी से लेकर रामेश्वरम तक इन प्रसिद्ध जगहों पर कम खर्चे में घुमा रहा है IRCTC,लपक लें मौका 

इन प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान

आरएलपी ने परवतसर से लच्छाराम, कोलायत से रेवत राम पंवार, भोपालगढ़ से पुखराज गर्ग, मेड़ता से इंदिरा देवी,सहाड़ा से बद्रीनाथ, सरदार शहर से लाल चंद्र मुंड बायतू से उम्मीदराम बेनीवाल, सांगानेर से महेश सैनी जोधपुर शहर से डॉक्टर अजय को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

इन 2 विधायकों को किया गया रिपीट 

बता दें राजस्थान में फिलहाल आरएलपी के तीन विधायक हैं. इन विधायकों में खींवसर से नारायण बेनीवाल मेड़ता से इंदिरा देवी और भोपालगढ़ से पुखराज गर्ग शामिल हैं इन तीनों विधायकों में  मेड़ता से इंदिरा देवी और भोपालगढ़ से पुखराज गर्ग को रिपीट किया गया है.जबकि खींवसर से विधायक नारायण बेनीवाल का टिकट काट के हनुमान बेनीवाल खुद चुनाव लड़ रहे हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

590 km की रेंज, सुपर लग्जरी फीचर्स यह है BMW की डैशिंग इलेक्ट्रिक सेडान कार

0

BMW i4: इलेक्ट्रिक कार बाजार में लग्जरी सेडान कारों की भी मांग है। इनके अधिक दाम होने के बावजूद कार लवर्स इन एलीट कारों को लेना पसंद करते हैं। बाजार में इस सेगमेंट में एक शानदार कार है BMW i4. यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है। यह सुपर लग्जरी कार शुरुआती कीमत  72.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है।

470 लीटर का बड़ा बूट स्पेस

यह कंपनी की पांच सीट वाली सेडान कार है। इसमें कम्फर्ट का खासा ख्याल रखा गया है। कार का टॉप मॉडल 77.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इस कार में फिलहाल दो वेरिएंट आते हैं। कार में 470 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार में चार कलर और सिंगल चार्ज पर 590 kms की रेंज मिलती है।

ये भी पढे़ : ₹5 हजार रुपए से भी कम कीमत पर घर ले जाएं Honda Activa 6G, बच्चे देखते ही खुशी से झूम उठेंगे

70.2  और 83.9 kwh की दो बैटरी पैक

BMW i4 में 335.25 Bhp की पावर मिलती है। कार की टॉप स्पीड       190 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। कार में 70.2  और 83.9 kwh की दो बैटरी पैक का ऑप्शन है। कार को 250 kW DC फास्ट चार्जर से 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा 11kW घर के चार्जर से 8.5 घंटे में और 50 kW DC चार्जर से 1.3 घंटे में करीब 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

14.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

BMW  की यह कार Kia EV6, Hyundai Ioniq 5 और Volvo XC40 Recharge के मुकाबले की है। इसमें सभी एडवांस फीचर्सजैसे 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और17 स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम दिया गया है। इस हाई क्लास कार में  14.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड टेलगेट और एडजस्टेबल फ्रंट सीटें मिलती है। कार में छह एयरबैग और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक, 349 cc का इंजन, यह है पावरफुल बाइक Meteor 350

0

Royal Enfield Meteor 350: टू व्हीलर बाजार में रेट्रो लुक हाई एंड मोटरसाइकिलें की अलग ही दीवानगी है। इन बाइक में खराब रास्तों या पहाड़ों के लिए हाई पावर इंजन और कम्फर्ट सीट मिलती है। मार्केट में ऐसी ही एक बाइक है Royal Enfield Meteor 350. इस बाइक में 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है, जिससे लंबे रास्तों पर जल्दी पेट्रोल भरवाने की जरूरत नहीं होती है।

छह अलग-अलग वेरिएंट

Royal Enfield Meteor 350 में छह अलग-अलग वेरिएंट आते हैं। यह शुरुआती कीमत 2.03 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आती है। इसमें 13 डैशिंग कलर आते हैं। इसका टॉप मॉडल 2.26 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। मोटरसाइकिल में 41.88 kmpl की हाई माइलेज मिलती है। इसमें 20.4 PS की पावर और 27 Nm का टॉर्क मिलता है।

ये भी पढे़ : ₹5 हजार रुपए से भी कम कीमत पर घर ले जाएं Honda Activa 6G, बच्चे देखते ही खुशी से झूम उठेंगे

6-स्टेप-प्रीलोड-एडजस्टेबल डुअल शॉक सस्पेंशन

रॉयल एनफील्ड में 349 cc का bs6-2.0 इंजन मिलता है। इसके आगे और पीछे दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक का कुल वजन 191 kg का है। बाइक में लंबे सफर के लिए आरामदायक Spilt सीट दी गई है। इसमें सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है। बाइक में गड्ढों से बचाने के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में 6-स्टेप-प्रीलोड-एडजस्टेबल डुअल शॉक सस्पेंशन मिलते हैं।

ट्रिपर नेविगेशन पॉड और ट्यूबलेस टायर

इस स्टाइलिश बाइक में फ्रंट में 19 इंच और रियर में 17 इंच के टायर साइज मिलते हैं। बाइक में ट्रिपर नेविगेशन पॉड और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। इसमें बैश प्लेट, पैनियर्स और फुटपेग दिए गए हैं। बाइक में गूगल मैप्स द्वारा नेविगेशन भी मिलता है। यह बेहद न्यू स्टाइल हैंडल बाइक और डिजिटल कंसोल के साथ आती है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें