Home Blog Page 171

Zaka Ashraf और Babar Azam के बीच बढ़ी दरार, कप्तान की पर्सनल बातें हुई लीक, पढ़ें पूरी ख़बर

0

Zaka Ashraf: पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच कॉन्ट्रैक्ट को लेकर काफी दिनों से खबरें चल रहीं है. साथ ही कई ये भी खबरें चली के पाकिस्तान के खिलाड़ियों को कई महीनो से पैसे भी नहीं मिले हैं. वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म के बीच बड़ी जंग छिड़ गई है. दरअसल पीसीबी चीफ जाका अशरफ ने कप्तान बाबर आज़म की निजी व्हाट्सएप बातें लीक कर दी है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल जाका अशरफ ने कल देर रात कुछ ऐसा किया जिससे पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप मच गया. पाकिस्तान क्रिकेट के प्रमुख ने कल देर रात बाबर आज़म की पर्सनल चैट को लाइव शो के दौरान लीक कर दिया. ऐसा जाका ने बाबर की अनुमति से किया है या नही इस बात का खुलासा अभी तक नही हो पाया है. हालाकि अगर ऐसा बाबर की अनुमति के बिना हुआ है तो यह उपगोपनियता उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है.

ये भी पढे़ : World Cup 2023 PAK vs BAN: कोलकाता में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेयिंग इलेवन

जाका ने क्या कहा

दरअसल एक शो के दौरान पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने शनिवार को एक बयान दिया उन्होंने दिए बयान में ये दावा किया के पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म जाका अशरफ से बात करने का प्रयास कर रहें हैं लेकिन जाका उनके कॉल या मैसेज का जवाब नहीं दें रहे. जाका ने स्पष्ट करते हुए कहा “वह (लतीफ) कहता है कि मैं उसका (बाबर का) फोन नहीं उठाता. उसने मुझे कभी फोन नहीं किया. मुख्य परिचालन अधिकारी या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के निदेशक से टीम के कप्तान से बात करने की उम्मीद की जाती है.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

242 लीटर का बूट स्पेस, 35 की माइलेज, यह है Maruti  की धाकड़ फैमिली कार

0

Maruti Celerio: इस दीपावली अगर आप अपनी फैमिली के लिए ऐसी कार खरीदना चाहते हैं जिसकी सर्विस कॉस्ट कम हो, वह रोजाना कम खर्च पर ज्यादा माइलेज दे तो Maruti की यह 5 सीटर कार आपके लिए परफेक्ट रहेगी। इस कार में सीएनजी का भी ऑप्शन है। दरअसल, हम बात कर रहे है Maruti Celerio की।

कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है

कंपनी अपनी इस धांसू कार में 998 cc का दमदार पेट्रोल इंजन देती है।  इसमें अलॉय व्हील और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है। इस स्मॉल साइज स्मार्ट कार में 55.92 से लेकर 65.71 Bhp तक की पावर मिलती है। इस कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग दिए गए हैं। कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

कार में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप बटन

Maruti Celerio में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। कार में सीएनजी पर 35.6 km/kg की माइलेज निकलती है। यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन में भी आती है। कार में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे लग्जरी फीचर्स मिलते हैं। कार में आरामदायक सस्पेंशन दिए गए हैं, जिससे गड्ढों पर अधिक झटके नहीं लगते।

ये भी पढे़ : महज ₹15,259 में घर ले जाएं चमचमाती MG Comet EV, शानदार लुक के साथ देती है बढ़िया परफार्मेंस

सात कलर और कीलेस एंट्री

कार में कीलेस एंट्री मिलती है। इसमें सेफ्टी के लिए एंटी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। फिलहाल बाजार में यह सात अलग-अलग कलर में आती है। कार पेट्रोल पर 26.68 kmpl की माइलेज देती है। यह कार शुरुआती कीमत 5.37 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। मारुति सुजुकी की इस कार में मैनुअल एसी और 242  लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।

कार में हिल-होल्ड असिस्ट सिस्टम

कार में हिल-होल्ड असिस्ट सिस्टम मिलता है। इस सिस्टम से पहाड़ों पर चढ़ते हुए कार का टायर पीछे की तरफ फिसलने के दौरान उसे रोकने में मदद मिलती है। बाजार में यह कार Tata Tiago, Maruti Wagon R और Citroen C3 से मुकाबला करती है। कंपनी अपनी इस कार में छह मोनोटोन कलर ऑफर कर रही है। कार में रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं, जो कार बैक करते हुए अलर्ट जारी करती है। इससे हादसों का खतरा कम होता है। Maruti Celerio  में चार ट्रिम LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ आते हैं।  

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

40% डिस्काउंट में मिल रहे Crompton Ceiling fan, जल्दी करें ऑर्डर, बढ़ा देंगे घर की रौनक

0

Crompton Ceiling Fan Discount ON Amazon: अमेजॉन पर चल रहे दिवाली सेल में आप अपने घर की रौनक बढ़ाने के लिए Crompton के अच्छे Ceiling fan का कीमत भी खरीद सकते हैं. अगर आप अपने घर के लिए कम कीमत में बेहतर क्वालिटी वाले फैन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये फैन आपके लिए बेस्ट विकल्प है. यहां पर आपको 40 से 50% डिस्काउंट के साथ बेहद स्टाइलिश और कई कलर ऑप्शन में मिल रहे हैं. आइए देखते हैं..

Crompton Ceiling fan
Crompton Ceiling fan

Crompton Silent Pro

कंपनी में इस फैन को बेहद आकर्षक डिजाइन के साथ रिमोट कंट्रोल ऑप्शन से लैस कर मार्केट में लॉन्च किया है. जिसे आप बेड पर बैठे-बैठे कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें मल्टीप्ल फैन बेयरिंग फंक्शन भी दिया गया है. इसकी कीमत 15,999 रुपए है. लेकिन Amazon पर चल रहे ऑफर में आप 30% डिस्काउंट के साथ 11,104 रुपए में 5 साल की वारंटी पर खरीद सकते है.

ये भी पढ़ें: Geyser में आ रही इन प्रॉब्लम को ना करें अनदेखा, वरना बम जैसा होगा धमाका

Crompton Energion Cromair

कंपनी में इस फैन को बेहद आकर्षक डिजाइन के साथ रिमोट कंट्रोल ऑप्शन और BLDC मोटर से लैस कर मार्केट में लॉन्च किया है. जिसे आप फुल स्पीड के चलाकर मजा ले सकते है. इसमें बॉल बेयरिंग फंक्शन और डस्ट फ्री फीचर्स दिए गए है. इसकी कीमत 6,750 रुपए है. लेकिन Amazon पर चल रहे ऑफर में आप 42% डिस्काउंट के साथ 3,899 रुपए में खरीद सकते है.

Crompton Hill Briz

कंपनी ने इसे 100% कॉपर मोटर के साथ हाई परफार्मेंस और पाउडर कोटेड ब्लैड्स के साथ लैस किया है. इसमें एंटी रस्ट एल्युमिनियम बॉडी और 2 साल की वारंटी भी कंपनी ने दिया है जो आपके घर के इंटीरियर को परफेक्ट मैच करेगा. इसकी कीमत 2599 रुपए है लेकिन आप इसे 27% डिस्काउंट के साथ 1899 रुपए में खरीद सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

महज ₹15,259 में घर ले जाएं चमचमाती MG Comet EV, शानदार लुक के साथ देती है बढ़िया परफार्मेंस

0

MG Comet EV : देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार के लिस्ट में शुमार MG Comet EV को हाल ही में लॉन्च किया गया है. इस ईवी ने मार्केट में आते ही ग्राहकों पर हल्ला बोल दिया है. शुरुआत से ही लोग इसे खरीदने के लिए उतावले हो रहे हैं. क्योंकि ये दिखने में जितनी छोटी है उससे कई गुना अधिक खूबसूरत दिखती है. वहीं, ऑन रोड इसकी शुरुआती कीमत 8.62 है. ऐसे में यदि आप भी इसे धनतेरस पर्व में खरीदना चाह रहे हैं तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं..

MG Comet EV एक अल्ट्रा कॉम्पैक्ट, इलेक्ट्रिक सिटी हैकबैक कार है जो अपनी शानदार रेंज और आकर्षक डिजाइन से हर किसी को प्रभावित करती है. वहीं, इसके पावर ट्रेन की बात करें तो आपको बता दें, इसमें 17.3kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 41बीएचपी की पावर और 110एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, इसको एक बार फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर का रेंज देती है.

ये भी पढे़ : Maruti Brezza लेने का बना रहे हैं प्लान तो ठहर जाइए! ₹1.95 लाख में खरीदें 25Kmpl माइलेज वाली ये कार

कितने घंटे में होती है ये चार्ज

आपको बता दें, इस इलेक्ट्रिक कार को 3.3kW यूनिट से चार्ज करने पर 0 से 80 फीसदी 5 घंटे में चार्ज हो जायेगा. जबकि, इसे 100% तक चार्ज होने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा. वहीं, भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Citroen eC3, Tata Tiago EV से होता है.

MG Comet EV : कीमत

MG Comet EV को कंपनी ने 8.62 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.33 लाख रुपए है. इसके alwa इस ड्यूल दरवाजा वाली कार पर फाइनेंस प्लान भी ऑफर किया जा रहा है.जिसके लिए आपको सबसे पहले कंपनी को 1.43 लाख रुपए डाउन पेमेंट करना होगा. तथा 5 साल तक हर महीने 15,259 रुपए ईएमआई जमा करना होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Karwa Chauth से पहले भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन वरना इन गंभीर बीमारियों से हो जाएंगे परेशान, पढ़ें बचाव

Karwa Chauth Health Tips: सर्दी के दिनों में मनाया जाने वाला करवा चौथ व्रत के लिए महिलाएं बेहद ही सावधानी के साथ उपवास रखती हैं. पति की लंबी उम्र के लिए किया जाने वाला ये व्रत कई मामलों में बहुत ही खास होता है. जानकारी न होने के कारण कुछ महिलाएं अनावश्यक खाद्य पदार्थों का सेवन कर लेती है जो बाद में कई तरह की गंभीर बीमारियों का कारण बन जाती है.

Karwa Chauth
Karwa Chauth Health Tips

दरअसल करवा चौथ व्रत के दौरान पूरे दिन बिना कुछ खाए और पिए रहना होता है. जिससे शरीर में कई तरह के पोषक तत्वों की कमी हो जाती है आईए जानते हैं करवा चौथ व्रत के दौरान किन चीजों के सेवन से बीमार पड़ने की संभावना रहती है.

ये भी पढ़ें: प्रदूषण से हो रही आंखों में जलन से निजात दिलाएंगी ये चीजें, ऐसे उपयोग से मिलेंगे और भी कई फायदे

उपवास से पहले भूलकर भी ना करें ये गलती

• तैलिय खाद्य पदार्थ: करवा चौथ उपवास से पहले खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. दरअसल तैलीय खाद्य पदार्थ पेट के पाचन क्रिया को प्रभावित करते हैं जिससे पेट में कब्ज और गैस जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है. तैलीय खाद्य पदार्थ शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम को भी कमजोर बनाते हैं.

• धूम्रपान और शराब: करवा चौथ व्रत से पहले महिलाओं को धूम्रपान और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. धूम्रपान और शराब के सेवन से लिवर प्रभावित होता है जो उपवास के दौरान कई तरह की समस्याओं को जन्म देता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार धूम्रपान और शराब के सेवन से पति के साथ रिश्ते भी बिगाड़ सकते हैं.

• मांस और मछली: मांस और मछली में पाया जाने वाला तत्व बहुत ही गरिष्ठ होता है जिसे पचने में काफी लंबा समय लग जाता है. उपवास के एक दिन पहले मांस और मछली के सेवन से पेट में पाचन संबंधित समस्या होने लगती है. करवा चौथ व्रत से पहले महिलाओं को मांस और मछली का सेवन नहीं करना चाहिए.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

केरल में मुन्नार,कोच्चि सहित इन प्राकृतिक जगहों पर कम दाम में घुमा रहा IRCTC,फ्लाइट से तय होगा सफर 

0

IRCTC Kerala Tour Package: अगर आप दक्षिण भारत के राज्यों में जाकर वहां की प्राकृतिक खूबसूरती और ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों को देखना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक के किफायती टूर पैकेज लेकर के आया है इस टूर पैकेज के तहत आपको कम खर्चे में आना-जाना रहना और खाना सब शामिल होगा. इस टूर पैकेज के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

इस दिन यहां से शुरू होगा टूर 

दक्षिण भारत की यात्रा करने वाले इस टूर पैकेज की शुरुआत 11 जनवरी 2024 से लखनऊ से होगी. यह टूर 17 जनवरी तक चलेगा यानी आपको छह रात और 7 दिन तक टूर का आनंद उठा पाएंगे.आईआरसीटीसी के मुताबिक लखनऊ से इंडिगो फ्लाइट के द्वारा पहले पर्यटकों को चेन्नई ले जाया जाएगा. फिर उसके बाद वहां से कोच्चि ले जाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Property की रजिस्ट्री कराते समय रखें इन बातों का ख्याल, बच जायेंगे लाखों रुपए

इन स्थानों पर घूमने का मिलेगा मौका

इस टूर के तहत पर्यटकों को केरल की मशहूर पर्यटन स्थल मुन्नार,कोच्चि,थेक्कडी और कुमारकोम को घुमाया जाएगा. जहां 2 रात आपको कोच्चि में रुकने का मौका मिलेगा वहीं 2 रात मुन्ना में 1 रात केकड़ी में और 1 रात कुमार में रुकवाया जाएगा. टूर की बुकिंग को आप आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.

टूर में आएगा ये खर्चा

इस टूर में आने वाले खर्च की बात करें तो अगर एक व्यक्ति बिना शेयरिंग के जाता है तो उसे 64300 देने होंगे. वहीं 2 लोग शेयरिंग में जाते हैं तो उन्हें प्रति व्यक्ति 46,000 रुपए देने होंगे और अगर 3 लोग शेयरिंग में जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 43000 की बुकिंग करनी होगी. 5 साल से लेकर 11 साल के बच्चे का किराया अतिरिक्त लगेगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

62 की माइलेज, 75 हजार कीमत, दादा से लेकर मम्मी तक सबके लिए बेस्ट है यह स्टाइलिश स्कूटर

0

TVS Scooty Zest: हमें घर के लिए ऐसा स्कूटर चाहिए जिसे घर के बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे समेत सभी सदस्य आसानी से चला सकें। इसका वजन कम हो और यह हाई माइलेज देता हो। ऐसा ही एक धांसू स्कूटर है TVS Scooty Zest. यह स्कूटर सड़क पर 62 kmpl  की माइलेज देता है। इसका कुल वजन केवल 103 kg का है।

स्कूटर में कंपनी चार डैशिंग कलर ऑफर कर रही है

TVS का यह बेहद स्टाइलिश स्कूटर है, जिसे न्यू जनरेशन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। Scooty Zest बाजार में 73393 हजार रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आता है। यह स्कूटर दो अलग-अलग वेरिएंट में आता है। इसका टॉप मॉडल 74320 हजार रुपये में आता है। स्कूटर में कंपनी चार डैशिंग कलर ऑफर कर रही है।

4.9 लीटर का फ्यूल टैंक

TVS Scooty Zest में 109.7 cc का धाकड़ bs6-2.0 इंजन मिलता है। इसमें फ्रंट और रियर दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। यह ब्रेक स्कूटर के दोनों पहियों को कंट्रोल करने में मदद करती है। स्कूटर चलाने में बेहद स्मूथ है। इसमें 4.9 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें फुटपेग और साइड स्टैंड मिलते हैं।

ये भी पढे़ : Maruti Brezza लेने का बना रहे हैं प्लान तो ठहर जाइए! ₹1.95 लाख में खरीदें 25Kmpl माइलेज वाली ये कार

एयर कूल्ड इंजन

टीवीएस का यह दमदार स्कूटर सड़क पर 7.81 PS की पावर देता है। स्कूटर में 8.8 Nm की पीक टॉर्क मिलती है। यह स्कूटर एयर कूल्ड इंजन के साथ आता है, जो लॉन्ग रूट के लिए बेस्ट हैं। इसमें आरामदायक सिंगल सीट और हैवी सस्पेंशर दिए गए हैं। स्कूटर में 3डी emblems और बेज इंटीरियर पैनलिंग मिलती है, जो इसके लुक्स का बढ़ाती है।

19 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज

यह हाई एंड स्कूटर अलॉय व्हील के साथ आता है। इसमें डुअल-टोन सीट कवर, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) और एक अंडरसीट लाइट दी गई है। स्कूटर में बड़ा हैंडलबार और लाइट मिलती है। इसमें एप्रन पर स्टोरेज कम्पार्टमेंट, 19 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज मिलती है। बाजार में यह स्कूटर Honda Activa 6G और Hero Pleasure Plus सेगमेंट स्कूटर को टक्कर देता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruti Brezza लेने का बना रहे हैं प्लान तो ठहर जाइए! ₹1.95 लाख में खरीदें 25Kmpl माइलेज वाली ये कार

0

Tata Nexon : भारतीय बाजार में बजट कार की काफी डिमांड है क्योंकि इसकी कीमत कम होने के साथ साथ ही बढ़िया माइलेज भी ऑफर करती है. ऐसी यदि आपके भी मन में Maruti Brezza कार को लेकर खिचड़ी पक रहा है तो मेरे हिसाब से आपको एक बार टाटा नेक्सन (Tata Nexon) के बारे में विचार करना चाहिए. ये कार देश की ही नहीं बल्कि कम्पनी की भी सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसने पिछले महीने ही सबसे अधिक बिकने वाली कार का खिताब जीता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, टाटा मोटर्स ने हाल ही में Nexon को फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था. हालांकि, इसकी कीमत पहले से मौजूद मॉडल की तुलना में अधिक राखी गई है.

Tata Nexon को कंपनी ने 9.25 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. वहीं, इसमें एक लीटर फ्यूल डलवाने पर 17 से 25 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. वहीं, लुक की बात बात करें तो आपको बता दें, इसमें एलईडी लाइट्स, एलईडी हेडलैंप, Y शेप का एलईडी टेललाइट, फ्रंट और रियर में लगा बंपर इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.

ये भी पढे़ : 250KM की माइलेज वाली इस EV बाइक ने कातिलाना लुक से लूटा महफिल, फीचर्स भी लाजवाब

बिंदास होकर उठाएं राइडिंग का मजा

आप इस कार से बिना किसी परेशानी के घंटों राइडिंग कर सकते हैं. क्योंकि Global NCAP क्रैश टेस्ट में इसको 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. फीचर्स के तौर पर इसमें 10 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एप्पल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो आदि मिलते हैं.

₹1.95 लाख में खरीदें Tata Nexon

आपको बता दें, कंपनी ने इस कार की 9.25 लाख रुपए (ऑन रोड) रखा है. ऐसे में यदि आप इतना पैसा देने में सक्षम नहीं है तो आपको बस घर से 1.95 लाख रुपए लेकर जाना है और कार लेकर लौट आना है. जी हां! आपको बता दें, कम्पनी इसपर ईएमआई पर उपलब्ध कराती है. ऐसे में आप 10% के ब्याज दर से 60 महीने के लिए इस कार को लोन पर ले सकते हैं तथा हर महीने 15,488 रुपए ईएमआई जमा करें.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सिंगल चार्ज पर 80 km की रेंज, यह है धांसू ईवी स्कूटर Super Eco T1

0

Super Eco T1: बाजार में सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई डिमांड पर है। ऐसे ईवी युवाओं को ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं जो एक बार चार्ज होने पर ज्यादा दूर तक चले। एक ऐसा ही ईवी स्कूटर है Super Eco T1. यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 80 km तक चलता है। यह हाई स्पीड डैशिंग स्क्टर है। इसके अगले मरगार्ड पर कलर का ऑप्शन मिलता है।

चार घंटे में चार्ज हो जाता है

Super Eco T1 बाजार में 56772 हजार रुपये में आता है। यह स्कूटर फिलहाल केवल एक ही वेरिएंट में ऑफर किया जा रहा है। इसमें एक कलर अवेलेबल है। यह पूरा चार्ज होने में चार से छह घंटे का समय लेता है। स्क्टर में बड़े ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। यह स्कूटर बेहद स्टाइलिश स्पीडोमीटर के साथ आता है। इसमें सिंगल सीट है, जो राइडर को आरामदायक सफर का अहसास देती है।

ये भी पढे़ : 250KM की माइलेज वाली इस EV बाइक ने कातिलाना लुक से लूटा महफिल, फीचर्स भी लाजवाब

800 पावर की मोटर मिलती है

सुपर का यह स्कूटर सड़क पर 55 km/hr की टॉप स्पीड देता है। कंपनी इसमें दो साल की बैटरी की वारंटी देती है। इसमें 800 पावर की मोटर मिलती है। इसमें आगे टायर पर डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक मिलते हैं। यह हाई परफॉमेंस स्कूटर है। जिसमें बड़ी हेडलाइट दी गई है। इसमें पिछली सीट पर कमर को रेस्ट देने के लिए एडिशन सपोर्ट मिलता है।

6000 रुपये डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं

आप इस स्कूटर को 6000 रुपये डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं। इस लोन स्कीम में आपको तीन साल के लिए  9.7 फीसदी ब्याजदर पर प्रतिमाह  1740 रुपये देने होंगे। डाउन पेमेंट के हिसाब से प्रतिमाह किस्त में बदलाव संभव है। आपको लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

250KM की माइलेज वाली इस EV बाइक ने कातिलाना लुक से लूटा महफिल, फीचर्स भी लाजवाब

0

Komaki Ranger : क्या आप भी अपने लिए कोई धांसू इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं? लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा मोटरसाइकिल खरीदना ज्यादा सही होगा? तो आप Komaki Ranger बाइक पर विचार कर सकते हैं. भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्राइजर बाइक कोमाकी रेंजर सिंगल चार्ज में 220 से 250किलोमीटर तक का माइलेज ऑफर करती है. वहीं, इसका लुक भी कातिलाना तरीके से डिजाइन किया गया है जिसे देख हर कोई इसका दीवाना बन जायेगा. ऐसे में चलिए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं.

पावरर्ट्रेन और रेंज

Komaki Ranger इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक 4000W के मोटर द्वारा संचालित है और इसमें 4kW बैटरी पैक दिया गया है जो 220 से 250 km का माइलेज देती है. ये बाइक 80Kmph का टॉप स्पीड देती है. इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगेगा.

ये भी पढे़ : आधुनिक फीचर्स और धांसू इंजन से लैस इस Electric Bike को खरीदें मात्र ₹8,392 में, देती है बढ़िया माइलेज

इन खूबियों से लैस है Komaki Ranger

आपको बता दें, इस बाइक में क्रूज कंट्रोल, ब्लूटूथ इक्विप्ड म्यूजिक सिस्टम, एलईडी लाइट्स, स्टोरेज बॉक्स, गियर मोड आदि दिया गया है. इसके दोनों पहियों ने डिस्क ब्रेक के साथ सीबीएस दिया गया है. वहीं, इसका मुकाबला Revolt RV400 और Tork Kratos से होता है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बाइक को कंपनी ने एक रंग और एक वेरिएंट में पेश किया है जिसकी कीमत 1.86 लाख रूपये है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें