Home Blog Page 161

World Cup 2023 IND vs SL: आज श्रीलंका से भिड़ेगी रोहित की सेना, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

0

World Cup 2023 IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच आज विश्वकप का मुकाबला खेला जाएगा. भारत जहां ये मुकाबला जीत अपने खाते में दो अंक जोड़ नंबर वन पर जाना चाहेगा तो वहीं श्रीलंका भारत को हरा विश्वकप में जाने की उम्मीद को बरकरार रखेगा. रोहित के लिए ये मैदान उनका घरेलू मैदान है ऐसे में आज हिटमैन से बड़ी उम्मीदें की जा रही है. साथ ही श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद सिराज से भी उम्मीदें बहुत ज़्यादा है.

जानें मौसम का हाल

वहीं ये मुकाबला मुंबई के मैदान में खेला जाएगा. मुंबई का मौसम आज साफ रहेगा लेकिन बदल छाए रहेंगे. जबकि बारिश होने की कोई भी संभावना नही है. मुंबई में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. दूसरे इनिंग के दौरान हल्की नमी देखने को मिल सकती है.

ये भी पढे़ : World Cup 2023 PAK vs BAN: कोलकाता में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेयिंग इलेवन

पिच रिपोर्ट

वहीं पिच की बात करे तो वानखेडे की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो के अनुकूल है. बल्लेबाज़ों से इस पिच पर ज्यादा रनो की उम्मीद है. वहीं गेंदबाज भी शुरुआती समय में इस पिच पर विकेट निकाल सकते हैं. वहीं स्पिनर्स को बीच के ओवर्स में विकेट मिल सकती है. इस पिच पर एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. जो भी टीम टॉस जीतेंगी वह पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय ले सकती है.

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान) (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

₹21 हजार के बंपर छूट पर इस दिवाली VIDA V1 Pro स्कूटर को बनाएं अपना, मिलेंगी जबरदस्त खूबियां

0

VIDA V1 Pro : इन दिनों घर से लेकर मार्केट तक! त्योहारों की तैयारी काफी धूम धाम की जा रही है. दिवाली से पहले ही मार्केट सज गई है तो वहीं, वाहन निर्माता कंपनीयां भी अपने सेल्स को बढ़ाने के लिए अपने गाड़ियों पर जबरदस्त छूट ऑफर कर रही है. ऐसे में यदि आप भी नया स्कूटर लेने का सोच रहे हैं तो इससे बढ़िया मौका नहीं होगा. क्योंकि कंपनी अपने गाड़ियों पर हजारों तक का छूट ऑफर कर रही है. आपको बता दें, इन दिनों VIDA V1 Pro स्कूटर पर भी कंपनी हजारों का डिस्काउंट दे रही है जोकि आपके लिए एक आकर्षक डील हो सकता है. तो चलिए आपको इस ऑफर के बारे में बताते हैं….

VIDA V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर कम्पनी की जानी मानी व्हीकल है. ग्राहक इसे काफी पसंद करते हैं जिस कारण इसने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. बता दें, इस स्कूटर की कीमत 1.25 लाख रुपए है और इस इसपर 21 हजार रुपए का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. ऐसे में यदि आप अभी इसे खरीदते हैं तो आपको इसपर शानदार बचत होगा.

VIDA V1 Pro देता है 110 किलोमीटर का रेंज

आपकी जानकारी के लिए बता दें, VIDA V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में 110 किलोमीटर का माइलेज ऑफर किया गया है. वहीं, इसका टॉप स्पीड 80KMPH है. स्कूटर को चार्ज करने में करीब 8 घंटे का समय लगता है. और ये महज 3.2 सेकंड 0 से 40 का स्पीड पकड़ने में सक्षम है.

ये भी पढे़ : Bounce Infinity E1 को मात देने आ गया PURE EV Epluto 7G Max, 5 घंटे करो चार्ज और दौड़ाओ 201KM

इन फीचर्स से है लैस

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी इलिमिनेशन, 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, कीलेस कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, जियो फेसिंग, ओटीए, रिवर्स मोड और क्रूज कंट्रोल आदि मिलता है. वहीं, कंपनी ने इसमें 4 राइड मोड – Eco, Ride, Sport और Custom उपलब्ध कराया है.

इन स्कूटर्स से होता है मुकाबला

VIDA V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Ather 450X Gen 3, Revolt RV 400, TVS iQube, Bajaj Chetak और Ola S1 आदि से मुकाबला होता है. स्कूटर में सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है और 26 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज क्षमता दिया गया है. वहीं, स्कूटर 125 किलोग्राम है और इसमें 5 रंग मिलता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सुपर सेफ्टी फीचर्स, 26 की माइलेज और कीमत 8.64 लाख से शुरू, इस दिवाली इस कार को लाएं घर

0

Maruti Ertiga: बिग साइज कार में सेफ्टी लोगों की पहली पसंद होती है। यह लॉन्ग रूट एसयूवी कार होती हैं जिनमें पावरफुल हाई स्पीड इंजन होता है। इस सेगमेंट की बाजार में मारुति सुजुकी की एक सस्ती कार है Ertiga. खास बात यह है कि इस कार में सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है। सीएनजी पर इसका इंजन 26.11km/kg की माइलेज देता है।

209 लीटर का बूट स्पेस

कार में चार ट्रिम  LXi, VXi, ZXi और ZXi+ आते हैं। कार का टॉप मॉडल 13.08 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। Maruti Ertiga 7 सीटर मल्टी पर्पज कार है, जिसमें सात सवारियों के साथ अधिक सामान लेकर लॉन्ग रूप पर सफर किया जा सकता है। सामान के लिए कार में 209 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इस कार में 1462 cc का जानदार पेट्रोल इंजन मिलता है।

ये भी पढे़ : Bounce Infinity E1 को मात देने आ गया PURE EV Epluto 7G Max, 5 घंटे करो चार्ज और दौड़ाओ 201KM

Maruti Ertiga हाइब्रिड कार

मारुति की इस कार में छह मोनोटोन कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इसमें ऑटोमैटिक और मैनुअल दो ट्रांसमिशन मिलते हैं। Maruti Ertiga हाइब्रिड कार है, इसमें पेट्रोल पर 103 PS की पावर और 137 Nm) का टॉर्क मिलता है। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। कार का सीएनजी वर्जन 88 PS की पावर और 121.5Nm का पीक टॉर्क देता है।

कार में क्रूज कंटोल और ऑटो एसी का फीचर मिलता है

पेट्रोल पर यह कार 20.51kmpl की माइलेज देती है। कार में सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में क्रूज कंटोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें ऑटो हेडलाइट और ऑटो एसी जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह फुल साइज फैमिली कार है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: पहाड़ से लेकर मैदान तक छाई धुंध,इन राज्यों आज बरसेंगे बाद

0

Weather Update: देश के मौसम में बड़ी तेजी के साथ बदलाव देखने  को मिल रहा है जहां पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ हल्की बारिश देखने को मिल रही है. वहीं मैदानी इलाकों में धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में झमाझम बारिश भी देखने को मिल रही है. आइए आपको मौसम का हाल विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली में बढ़ी ठंडक

सबसे पहले बात करते हैं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की तो आपको बता दें कि दिल्ली में सुबह के वक्त अच्छी खासी ठंडक देखने को मिल रही है. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है लेकिन 6 नवंबर तक दिल्ली में सुबह के वक्त   धुंध छाई रहेगी.

ये भी पढ़ें: IRCTC दे रहा रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने का शानदार मौका, यहां से करें अप्लाई, मिल जाएगा टेंडर

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल 

उत्तर प्रदेश में भी न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रह सकता है.राज्य4 के अधिकतर जिलों में सुबह की शुरुआत धुंध से होना शुरू हो चुकी है प्रदेश में आज कहीं भी बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्त नहीं की गई है.

पहाड़ी राज्यों का हाल 

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चार नवंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.

इन राज्यों में होगी आज बारिश

उत्तर भारत के राजस्थान के  कुछ जिलों में आज हल्की बूंदाबांदी हो सकती है वहीं केरल,कर्नाटक पुडुचेरी में भी आज बारिश देखने को मिल सकती है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

65% डिस्काउंट में मिल रहे हैं इस ब्रांड के Luggage Bags, देखें यहां चल रहा ऑफर

0

Luggage Bags Discount: अगर आप एक बढ़िया बेहतर क्वालिटी वाली ट्रॉली बैग खरीदने का प्लान बना रहे हैं. तो अमेजॉन पर चल रहे ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल (Great India Festival Sale) का लाभ उठाते हुए मजबूत क्वालिटी वाले लगेज बैग को 50% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. जो कई फीचर्स के साथ-साथ आकर्षक लुक के साथ मार्केट में मौजूद हैं तो आइए इस ऑफर को देखते हैं.

Safari Pentagon 360

सफारी ब्रांड के सभी लगेज बैग प्रीमियम क्वालिटी के माने जाते हैं और खास कर लोग इसी ब्रांड के छोटे से लेकर बड़े बैग को खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन हम जिस नागेश भाई की बात कर रहे हैं वह 360 डिग्री रोशन वाले 4 व्हील्स के साथ आता है इसकी कुल साइज 48 लीटर की होती है. यह देखने और उठाने में काफी हल्का लगता है. लेकिन इसकी मजबूती बेमिसाल है. इसे आप 77% डिस्काउंट के साथ 1,799 रुपए में खरीद सकते है.

ये भी पढ़ें: अब पानी के लिए नहीं खरीदना होगा गैलन, 50% डिस्काउंट में मिल रहे हैं ये बेस्ट Water Purifier,देखें ऑफर

American Tourister

अमेरिकन टूरिस्ट का यह ट्रॉली बैग 68 सेंटीमीटर साइज के साथ ग्रीन कलर ऑप्शन में मौजूद है. इसे आप अलग-अलग कलर ऑप्शन में भी पसंद कर सकते हैं कंपनी ने इसे 4 व्हील और एक्स्ट्रा पैकिंग स्पेस के साथ मार्केट में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 7900 रुपए है लेकिन 62% के साथ आप 2,999 रुपए में खरीद सकते है.

SkyBags Mint 79CMs

स्काई बैग्स के इस ट्रॉली बैग को आप अपने पसंदीदा कलर के मुताबिक खरीद सकते हैं. जिसमें कंपनी ने 79 सेंटीमीटर की साइज और 5 साल की इंटरनेशनल वारंटी भी देती है. यह देखने में बेहद हल्का है लेकिन इसमें आप अधिक से अधिक सामान तैयारी कर लेकर आ जा सकते हैं. इसकी कीमत मार्केट में 9,019 रुपए है लेकिन अमेजन पर चल रहे ऑफर में आप 2499 रूपये की कीमत में खरीद सकते है.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

कम खर्चे में गोवा घूमने का मौका दे रहा IRCTC, फ्लाइट से कवर होगा सफर 

0

IRCTC Goa Tou Package: अगर आप अभी तक गोवा नहीं गए हैं लेकिन गोवा की आकर्षक जगह के साथ वहां के शानदार मौसम का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो देखो अपना देश अभियान के अंतर्गत IRCTC किफायती दाम में एक  टूर पैकेज लेकर के आया है. इस टूर पैकेज के द्वारा आपको गोवा में कई दिन रहने खाने की सुविधा मिलेगी. आइए इसके बारे डिटेल में बताते हैं.

इस दिन यहां से शुरू होगा टूर 

आईआरसीटीसी का यह तो पैकेज 15 दिसंबर से लखनऊ से शुरू होगा. इस टूर पैकेज के तहत आप 4 दिनों 3 रात तक नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा की अनेकों जगहों पर जा सकेंगे और ठहर सकेंगे. यह टूर फ्लाइट द्वारा कवर कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: IRCTC दे रहा रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने का शानदार मौका, यहां से करें अप्लाई, मिल जाएगा टेंडर

इतना आएगा खर्चा 

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के खर्चे की बात करें तो उस पर अगर आप अकेले जाते हैं तो आपको ₹44000 देना होगा. अगर डबल शेयरिंग में यात्रा करते हैं तो यह खर्चा कम होकर 37700 प्रति व्यक्ति हो जाएगा. वहीं तीन  लोग अगर एक साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 37300 देना होगा. अगर आपके साथ 5 साल से लेकर 11 साल तक का बच्चा जाता है तो बेड नहीं लेते हैं तो आपको 33300 देने होंगे. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की ज्यादा जानकारी हेतु आप आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर  विजिट कर सकते हैं और वहां से बुकिंग भी कर सकते हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bounce Infinity E1 को मात देने आ गया PURE EV Epluto 7G Max, 5 घंटे करो चार्ज और दौड़ाओ 201KM

0

PURE EV Epluto 7G Max : आज के समय में हर किसी भी चाहत बढ़िया रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की होती है. ताकि उसे बार बार चार्ज न करना पड़े. वर्तमान समय में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर में ये चीज सबसे अधिक देखी जा रही है. लोग वैसे दोपहिया वाहन को ढूंढ रहे हैं जो 150 से 200KM का रेंज ऑफर करता हो. हालांकि, कुछ ही ऐसी कंपनियां है जो Ev में इतना अधिक माइलेज ऑफर करा रही है.

आज हम आपके लिए एक ऐसा विकल्प लेकर आए हैं जो सिंगल चार्ज में 201KM तक का रेंज देने में सक्षम है.जी हां आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी Pure EV की Epluto 7G Max इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला स्कूटरों में से एक है. इसमें न केवल बढ़िया रेंज मिलता है. बल्कि ये शानदार फीचर्स से भी लैस है.

दैनिक कार्यों के लिए होगा बेस्ट : PURE EV Epluto 7G Max

PURE EV Epluto 7G Max electric स्कूटर आपके दैनिक जीवन के कार्यों के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यदि आप शहर में रह रहे हैं तो आपके लिए इससे अच्छा दूसरा कोई विकल्प नहीं हो सकता है. बात करें स्कूटर कीमत के बारे में तो आपको बता दें, इसे 1.5 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश की गई है.

ये भी पढे़ : लड़के हो जाओ तैयार… एक बार फिर से धूम मचाने आ गई Triumph Tiger 900 बाइक, शानदार फीचर्स से है भरपूर

बैटरी पैक, माइलेज और टॉप स्पीड

PURE EV ePluto 7G Max 2200W के मोटर द्वारा संचालित है. इसमें 2.5KWh का बैटरी पैक दिया गया है. जिसे एक बार चार्ज करने पर 150 से 201 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसके बैटरी को चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगेगा. वहीं, स्कूटर 60KMPH का टॉप स्पीड देता है. देश में इसका मुकाबला Bounce Infinity E1 स्कूटर से होता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सफर के दौरान बैग में रख लें ये जरूरी चीजें, रास्ते में स्वास्थ्य बिगड़ने पर आएंगी काम

Traveling Kit for Health: सफर के दौरान स्वास्थ्य का ख्याल रखना बेहद ही जरूरी होता है. लोग अक्सर गर्मी की छुट्टी, ठंडी की छुट्टी और हनीमून मनाने के लिए लंबे ट्रिप की योजना बनाते हैं. लेकिन बैग में जगह ना होने के वजह से लोग कुछ चीजों को इग्नोर कर देते हैं. कई चीजें ऐसी होती हैं जिनकी आपको जरुरत बहुत ही कम पड़ती है लेकिन फिर भी उन चीजों को साथ लेकर सफर करना बहुत ही जरूरी होता है. आइए जानते हैं सफर के दौरान स्वास्थ्य के लिए बैग में किन चीजों को रखना जरुरी होता है…

Travelling Kit

ट्रेवलिंग बैग में पेन किलर है बेहद जरूरी

कई बार सफर के दौरान सिर या पेट में तेज दर्द होने लगती है. इसलिए किसी भी लंबे सफर के दौरान ट्रेवलिंग बैग में पेन किलर जरूर ही रख लेना चाहिए. पेन किलर को अत्यधिक डोज में खाने से भी समस्या बढ़ सकती है.

बैग में जरूर रखें एंटीसेप्टिक क्रीम

सफर के दौरान बैग में एंटीसेप्टिक क्रीम जरूर ही रख लेना चाहिए. शरीर में हल्के कटे-फटे या त्वचा संबंधित समस्याओं से छुटकारा के लिए बैग में एंटीसेप्टिक क्रीम का होना बहुत ही जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें: सर्दी के दिनों में गर्मी वाली फील के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, बिना कंबल के गुजर जाएगी ठंडी

समय के दौरान बैग में रखें बैंडेज

कई बार सफर के दौरान शरीर में चोट लग जाती है और समय पर फस्ट एड भी नहीं मिल पाता है. ऐसे में सफर के दौरान बैग में एक बैंडेज की पट्टी जरुर ही रख लेनी चाहिए.

दर्द से राहत दिलाने के लिए अन्य दवाएं

यदि आप किसी भी अन्य तरह की बीमारी से परेशान चल रहे हैं तो अपने ट्रैवलिंग बैग में कुछ अन्य तरह की पेन किलर भी साथ लेकर चलें. किसी भी अन्य तरह की समस्या से पीड़ित व्यक्ति को डॉक्टर के परामर्श अनुसार ही अन्य तरह की दवाओं का सेवन करना चाहिए.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बड़े काम की है ये जादुई बाल्टी, ठंड में गीजर से भी तेज गर्म करेगी पानी, कीमत है बस इतनी

0

Instant Bucket Water Heater: ठंड के महीने में पानी गर्म करने के लिए गीजर और हीटर का इस्तेमाल किया जाता है. गीजर और हीटर में पानी गर्म करने के लिए कुछ समय इंतजार करना होता है. लेकिन मार्केट में इनकी कीमत अधिक होने की वजह से आम लोग इन्हें नहीं खरीद पाते हैं. जिसकी वजह से उन्हें पानी गर्म करने में काफी समस्या होती है.

लेकिन इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए मार्केट में एक नई जादुई बाल्टी आ गई है. जिसे “गीजर बाल्टी” के नाम से जाना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: अब पानी के लिए नहीं खरीदना होगा गैलन, 50% डिस्काउंट में मिल रहे हैं ये बेस्ट Water Purifier,देखें ऑफर

Instant Bucket Water Heater

गीजर बाल्टी लोगों की बीच काफी लोग फ्री हो रही है. क्योंकि इसका बजट कम है और कम समय में अधिक पानी भी गर्म कर रही है. इस बाल्टी को कई कैपेसिटी के अनुसार मार्केट में पेश किया गया है और उनकी कीमत भी इनकी कैपेसिटी के अनुसार तय किया जाएगा.

क्या है Instant Bucket Water Heater

  • गीजर बाल्टी को पानी गर्म करने के लिए और उस पानी से नहाने, कपड़े धोने, बर्तन धोने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • मार्केट में या गीजर बाल्टी 20 लीटर कैपेसिटी के साथ आती है. जिसे खासकर लोग पसंद कर रहे हैं.
  • किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए कंपनी ने इसे शॉपप्रूफ टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा है. जिसकी वजह से आप अपने अनुसार पानी गर्म कर सकते हैं. इसमें किसी तरह की कोई करंट लगने की संभावना नहीं होती है.
  • मार्केट में मौजूद 20 लीटर क्षमता वाले इस गीज़र बाल्टी को आप 1500 रुपए से लेकर 2500 रूपये की कीमत में खरीद सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

World Cup 2023 RSA vs NZ: दक्षिण अफ्रीका ने दिया न्यूज़ीलैंड को झटका, भारी रनों से रौंदा

0

World Cup 2023 RSA vs NZ: दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच आज विश्वकप का 32वा मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला भारत के शहर पुणे में खेला गया. ये मुकाबला एमसीए स्टेडियम में हुआ. इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. लेकिन ये फैसला उनके पक्ष में खड़ा नही दिखा. दरअसल इस मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भरी रनो से जीत लिया. दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले को 190 रनो से जीता.

कैसी रही पहली पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के टीम को पहला झटका 33 रनो पर लगा. शुरुआत में ही कप्तान बावुमा 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वही उसके बाद डी कॉक और डूसन ने पारी को बेहद अच्छी तरह संभाला. दोनो ही खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेली. डी कॉक ने इस मुकाबले में 116 गेंदों में 114 रन बनाए. वहीं डूसन ने 118 गेंदों में 133 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के जाड़े. वहीं मिलर ने भी 53 रनों का अहम योगदान दिया. न्यूज़ीलैंड की ओर से टिम ने 2 विकेट चटकाए.

ये भी पढे़ :World Cup 2023 IND vs SL: आज श्रीलंका से भिड़ेगी रोहित की सेना, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका ने जीता मुकाबला

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ कुछ खास नही कर पाए. शुरुआत में ही न्यूजीलैंड ने अपने टॉप बैटिंग ऑर्डर खो दिए. कॉनवे, रविंद्र, कप्तान लैथम जैसे बल्लेबाज 10 रन भी नही बना पाए. वहीं फिलिप्स ने इस पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. फिलिप्स ने 50 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 60 रन बनाए. फिलिप्स ने 4 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज महराज ने शानदार 4 विकेट चटकाए. जबकि जानसेन ने 3 विकेट अपने नाम किया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें