Home Blog Page 160

बाजार से सब्जी खरीदते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल, मौसमी बीमारियों कभी नहीं करेंगी परेशान

Vegetables from Market: बाजार से सब्जी खरीदते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि बाजार में बिकने वाली सब्जियों पर कई तरह के चीजों का छिड़काव कर लंबे समय तक रखा जाता है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद ही नुकसानदायक होती हैं. यदि आप भी बाजार से सब्जी खरीदते वक्त ये गलतियां करते हैं तो कई तरह की बीमारियों से परेशान हो सकते हैं. आइए जानते हैं बाजार से सब्जी खरीदते समय बढ़नी जाने वाली कुछ सावधानियों के बारे में…

Vegetables

पत्तेदार सब्जियां खरीदने समय इन बातों का रखें ख्याल

अत्यधिक पानी में गीली हुई सब्जियों को नहीं खरीदना चाहिए. दरअसल हरी सब्जियां जो अत्यधिक पानी में गीली होती हैं उनके खराब होने का दर अधिक रहता है. पालक, लाल भाजी जैसी हरी सब्जियों को खरीदते समय पत्तों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि कई बार पत्तों के बीच ही कीड़े बैठे होते हैं जो सेहत के लिए बेहद ही नुकसानदायक होते हैं.

ये भी पढ़ें: सर्दी के दिनों में दौड़ते समय भूलकर भी ना करें ये गलती,सेहत को हो सकता है भारी नुक़सान,पढ़ें

सब्जियों को दबाकर भी कर सकते हैं चेक

लौकी, नेनुआ जैसी हरी सब्जियों को खरीदते समय हल्का दबाकर चेक कर लेना चाहिए. सब्जियों को दबाने से उसके क्वालिटी का पता चल जाता है. लंबे समय से तोड़ कर रखी हुई सब्जियों को दबाते ही अचानक से दबकर सिकुड़ जाती है लेकिन ताजी सब्जियां नहीं दबती हैं.

सूंघने से सब्जियों का लग जाता है अंदाजा

कुछ सब्जियों को सुनकर भी क्वालिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है. सब्जियां से निकलने वाले सुगंध उसकी क्वालिटी के ऊपर निर्भर करते हैं. जो सब्जियां पुरानी हो गई होती हैं उनसे एक खास तरह का दुर्गंध आता है जिससे पहचान की जा सकती है.

सडी़-गली सब्जियां सेहत के लिए हैं बेहद नुकसानदायक

सब्जियों को बाजार से खरीदते समय कई बार दुकानदार अच्छे वाले हिस्से को दिखाकर खराब सब्जियां भेज देते हैं. सब्जियों को खरीदते समय कभी भी चारों तरफ से अच्छे से देखने के बाद ही खरीदना चाहिए. सडी़-गली सब्जियों के सेवन से स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की समस्याएं होने लगते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Rohit Sharma को लेकर इस पूर्व खिलाड़ी कही बड़ी बात, हिटमैन को बताया धाकड़ बल्लेबाज़

0

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनो काफी चर्चे में है. रोहित लगातार अच्छे फॉर्म में दिख रहें हैं. वहीं टीम इंडिया भी रोहित की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. टीम इंडिया ने इस विश्वकप एक भी मुकाबला नहीं गवाया है. साथ ही पहले मुकाबले को छोड़ दें तो कप्तान रोहित शर्मा खूब रन बटोरे रहें हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा इस विश्वकप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं.

गावस्कर ने क्या कहा

Sunit Gawasker

वही इस बेहतरीन फॉर्म को लेकर रोहित शर्मा की हर लोग प्रशंसा कर रहें हैं. रोहित को लेकर अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. सुनील ने बात करते हुए कहा “रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. जल्दी विकेट गिरने के बाद उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर भारतीय बल्लेबाजी की नैया को संभाला. वह यह सोचकर धीमे नहीं हुए कि उनका शतक करीब है, वह स्वाभाविक रूप से अपना खेल खेलते रहे.”

ये भी पढे़ :World Cup 2023 IND vs SL: डीआरएस पर रोहित ने कही बड़ी बात, गेंदबाजों की करी तारीफ

रोहित ने खेली शानदार पारी

वहीं आपको बता दें इंग्लैंड के साथ पिछले मुकाबले में भारतीय टीम ने जल्द ही अपने टॉप ऑर्डर बल्लेबाज खो दिए थे. शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बेहद सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. जिसके बाद सारा प्रेशर रोहित शर्मा पर आ गया था. रोहित ने पारी को संभाला और शानदार बल्लेबाजी की. रोहित ने इस मुकाबले में 101 गेंदों में 87 रन बनाए थे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

71 की माइलेज, डिस्क ब्रेक यह है यामाहा का हाइब्रिड स्कूटर

0

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid: हाइब्रिड स्कूटर वो होते हैं जिनमें पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी दी जाती है। यह मोटर स्कूटर को चलते हुए एडिशन पावर देती है। बाजार में इसी सेगमेंट का एक स्मार्ट स्कूटर है Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid. इस स्कूटर में अट्रैक्टिव लुक्स के साथ डिस्क ब्रेक की सेफ्टी मिलती है।

10.3 Nm का पीक टॉर्क

स्कूटर में 125 cc का जानदार इंजन मिलता है। यह इंजन सड़क पर 8.2 PS की पावर देता है। स्कूटर के फ्रंट को मस्कुलर लुक दिया गया है। इसमें 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर सड़क पर 71.33 kmpl की माइलेज देता है। यह फैमिली स्कूटर है, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का ध्यान में रखकर चौड़ी और बड़ी सीट दी गई है।

ये भी पढे़ : ₹1 लाख के बंपर डिस्काउंट पर घर ले जाएं चमकती Maruti Jimny, बच्चे देखते ही बोल पड़ेंगे “Love you Papa”

आरामदायक हैंडल बार और सस्पेंशन सिस्टम

स्कूटर का कुल वजन 98 kg का है। Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid Disc शुरुआती कीमत 93600 हजार रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जाता है। यह स्कूटर 3 कलर ऑप्शन METALLIC BLACK,CYAN BLUE,MATTE RED में आता है। यह हाई एंड स्कूटर है, जिसमें बॉडी पर ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसमें बड़ी हेडलाइट मिलती है। स्कूटर में आरामदायक हैंडल बार और सस्पेंशन सिस्टम मिलता है।

91 kmph की टॉप स्पीड

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid Disc में अलॉय व्हील मिलते हैं। स्कूटर में बड़े ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। स्कूटर में डुअल कलर टोन का भी ऑप्शन है। इसके फ्रंट का बड़ा और स्पोर्टी लुक देने का प्रयास किया गया है। स्कूटर के एग्जॉस्ट में कवर मिलता है। इसमें इंडिकेटर और सिंगल कम्फर्टेबल सीट दी गई हैं। यह हाई स्पीड स्कूटर है, इसमें 91 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सर्दी के दिनों में दौड़ते समय भूलकर भी ना करें ये गलती,सेहत को हो सकता है भारी नुक़सान,पढ़ें

Running for Health in Winter: लोग स्वस्थ रहने के लिए सुबह उठते ही रनिंग, वॉकिंग या जॉगिंग के लिए चल देते हैं. दौड़ते समय लोग कई तरह की गलतियां भी कर देते हैं जो बाद में सेहत के लिए बेहद ही नुकसानदायक हो जाता है. ठंडी से बचने के लिए लोग अपने शरीर को अच्छे तरीके से ढक लेते हैं. दौड़ते समय नाक और चेहरे को ढंकने सिर्फ सांस लेने में समस्या होने लगती है जिस दम घुटने लगता है. आइए जानते हैं दौड़ते समय किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.

दौड़ते समय भारी कपड़े पहनना नुकसानदायक

सर्दी के दिनों में सुबह रनिंग, जॉगिंग या वॉकिंग के लिए जाते समय भारी कपड़े नहीं पहनना चाहिए. भारी कपड़े पहनने से शरीर में कई तरह की समस्याएं होने लगते हैं. रनिंग या जॉगिंग के लिए हल्के कपड़े कई तरह के बीमारियों से बचने में सहायता करते हैं.

दौड़ते समय अचानक पानी पीना हानिकारक

सर्दी के दिनों में दौड़ते समय कई बार अचानक प्यास लग जाती है. दौड़ते समय अचानक से पानी पीना पेट में तेज दर्द का कारण बन सकता है. लंबे दौड़ के दौरान भी अचानक पानी पीने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें: सफाई के बाद भी घर से नहीं जा रहे कीड़े, तो अपनाएं ये देशी उपाय,हो जाएंगे छूमंतर

खांसी, सर्दी और बुखार के दौरान दौड़ना

सर्दी के दिनों में खांसी सर्दी और बुखार होना आम बात है. यदि आप सर्दी के दिनों में खांसी सर्दी और बुखार से पीड़ित है और सुबह जोगिंग, वॉकिंग या रनिंग के लिए जाते हैं तो वह आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है.

दौड़ने के तुरंत बाद नहाना नुकसानदायक

सर्दी के दिनों में कई लोग दौड़कर आते ही नहाना शुरू कर देते हैं. दौड़कर आने के तुरंत बाद नहाने से दिमाग पर बुरा असर पड़ सकता है. सर्दी के दिनों में दौड़ने से शरीर गर्म हो जाता है और फिर नहाते समय अचानक से शरीर के ठंडा होने से नस और मांसपेशियों में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

दिवाली धमाका, पहली बार 5520 रुपए से भी ज्यादा डिस्काउंट में मिल रहा OnePlus का ये फोन, देखें लिस्ट

0

फ्लिपकार्ट पर चल रहे फेस्टिवल सेल (Flipkart Festival sale) में वनप्लस (OnePlus अपने कई 5G स्मार्टफोन पर ग्राहकों को तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस डील का लाभ उठाते हुए आप 5000 से भी अधिक की छूट पर अपने पसंदीदा स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. यहां पर OnePlus 10T, OnePlus 10T 5G जैसे कई फोन पर यह डिस्काउंट मिल रहा है. आइए इस ऑफर को देखते हैं.

OnePlus 10T 5G में क्या खास

इसी कंपनी ने बेहतर डिजाइन और आकर्षक लुक के साथ एमोलेड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ जोड़ा है. इसके अलावा बेहतर वीडियोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और लंबे समय तक बैटरी बैकअप के लिए 4800 mAh की बैटरी और उसके साथ 150 वाट का फास्ट चार्ज दिया है. इस स्मार्टफोन को आप एक बार के फुल चार्ज में आसानी से 9 से 10 घंटे चला सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बेहद कम कीमत में Lava का ये फोन कल बोलने आ रहा है हल्ला,इन खासियतों से होगा लैस 

OnePlus 10T 5G ऑफर

इस सेल में वनप्लस कंपनी ने OnePlus 10T 5G पर कंपनी ने 5520 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ऑफर की तो कंपनी इस पर 21% की छूट ऑफर कर रही है जो 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है यानी की 49,999 रुपए की कीमत में ना खरीद कर आप इसे 39,499 रुपए में खरीद सकते है. अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 5% का एक्स्ट्रा छूट पा का सकते हैं. वहीं इस पर आप मंथली EMI में 1388 रुपए भी देकर घर ले जा सकते हैं.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

₹1 लाख के बंपर डिस्काउंट पर घर ले जाएं चमकती Maruti Jimny, बच्चे देखते ही बोल पड़ेंगे “Love you Papa”

0

Maruti Jimny : जिम्नी कार मारुति सुजुकी की एक खास पेशकश है. इस कार को हाल ही में घरेलू बाजार में लॉन्च किया गया है. इसने काफी कम समय में मार्केट में एक अलग पहचान बना ली है. जिस वजह से इसकी डिमांड लगातार आसमान छूते जा रही हैं. कंपनी ने Jimny को 12.74 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. वहीं, इसका लुक इतना आकर्षक है कि बच्चे देखते ही खुशी से आपको “Love you Papa” बोल पड़ेंगे. ऐसे में चलिए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं….

Maruti Jimny को कंपनी ने 210mm ग्राउंड क्लियरेंस और 2 वेरिएंट में पेश किया है. वहीं, ये कार 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसका मोटर 105ps की पावर और 134एनएम का टॉर्क पैदा करता है. माइलेज की बात करें तो आपको बता दें, ये 16.34 से लेकर 16.94केएमपीएल का रेंज ऑफर करती है.

ये भी पढे़ : 150KM की माइलेज और रापचीक लुक से इस बाइक ने मचाया धमाल, मिलते हैं कई राइडिंग मोड, जानें कीमत

इन खूबियों से है भरपूर Maruti Jimny

Maruti Jimny न केवल दिखने में खूबसूरत है बल्कि इसमें शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. जैसे – 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि. वहीं, बात करें इसमें मौजूद सेफ्टी फीचर्स की तो आपको बता दें, कार में हिल होल्ड एसिस्ट, रिव्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और 6 एयरबैग जैसी सुविधाएं दी गई है.

मिल रहा है शानदार ऑफर

यदि आप भी इस कार को लेना चाहते हैं तो आपको बता दें, इसे खरीदने के लिए ये समय बिलकुल सही हो सकता है क्योंकि मौजूदा समय में इसपर 1 लाख रुपए तक का छूट ऑफर किया जा रहा है. ऐसे में इतना शानदार मौके को हाथ से जाने देना बेवकूफी होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

3 घंटे में चार्ज होता है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, 100 km की है रेंज

0

Flycon Bright: ईवी में लोगों का ऐसे व्हीकल पसंद आते हैं जो कम समय में चार्ज हो जाएं। ऐसा ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो केवल तीन से चार घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 80 से 100 km तक चलता है। हम बात कर रहे हैं Flycon Bright की। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 80000 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।

स्कूटर में BLDC की मोटर

Flycon Bright ईवी स्कूटर में फिलहाल कंपनी एक वेरिएंट और एक ही कलर ऑफर कर रही है। स्कूटर में डुअल कलर दिया गया है, जिससे यह काफी अट्रैक्टिव लगता हे। स्कूटर 25 km/hr की टॉप स्पीड देता है। यह लो स्पीड स्कूटर आरामदायक सिंगल सीट के साथ आता है। स्कूटर में BLDC की मोटर दी गई है, जो सड़क पर इसे हाई परफॉमेंस स्कूटर बनाती है।

ये भी पढे़ : 150KM की माइलेज और रापचीक लुक से इस बाइक ने मचाया धमाल, मिलते हैं कई राइडिंग मोड, जानें कीमत

बडी हेडलाइट के साथ शॉर्प एज नॉज

इस स्टाइलिश स्कूटर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह स्कूटर पर राइडर का फुल कंट्रोल देते हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। स्कूटर में डिजिटल कंसोल दिया गया है। यह स्कूटर अलॉय व्हील के साथ आता है। स्कूटर में बडी हेडलाइट के साथ शॉर्प एज नॉज मिलती है। स्कूटर में खराब रास्तों पर स्मूथ राइड के लिए हैवी सस्पेंशन दिए गए हैं।

एक वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन

बाजार में इसी सेगमेंट का एक और स्कूटर है ampere Magnus EX. यह स्कूटर शुरुआती कीमत 1.04 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। स्कूटर में एक वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन आते हैं। स्कूटर में 1200 W की पावर मोटर और दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। यह स्कूटर 10 सेकंड में 55kmph तक की स्पीड पकड़ लेता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सफाई के बाद भी घर से नहीं जा रहे कीड़े, तो अपनाएं ये देशी उपाय,हो जाएंगे छूमंतर

Getting Rid of Insects: दीपावली से पहले घर में बेमौसमी कीड़े आतंक मचाने लगते हैं. बेमौसमी कीड़ों के आतंक से घर में किसी भी काम को करने में मन‌ भी नहीं लगता है. लोग अपने घरों में बेमौसमी कीड़ों से छुटकारा के लिए कई तरह के उपाय करते हैं. घरों और आसपास के परिवेश की गंदगी के कारण बेमौसमी कीड़े अपना आतंक दिखाना शुरू कर देते हैं. यदि आप भी बेमौसमी कीड़ों से परेशान है तो कुछ देसी उपाय की सहायता से छुटकारा पा सकते हैं.

Cockroach

घर की साफ सफाई पर दें ध्यान

बदलते मौसम में लोग घरों की साफ सफाई पर ध्यान देना छोड़ देते हैं. घर में सही तरीके से साफ सफाई न होने के कारण भी बेमौसमी कीड़े परेशान करने लगते हैं. बी मौसमी कीड़ों से छुटकारा के लिए घर के साथ-साथ आसपास के परिवेश की साफ सफाई होना बेहद ही जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें: आखों की रोशनी को गायब कर सकती है पटाखे की धूंध,ऐसे करें बचाव

नीम की पत्तियां दिलाएंगी कीड़ों से छुटकारा

दीपावली से पहले घर में कीड़ों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए नीम के पत्तियों का सहारा लिया जा सकता है. दरअसल कीड़ों को हरी पत्तियों से नफरत होता है. कीड़ों से छुटकारा के लिए अत्यधिक प्रकाश वाले जगह पर नीम के पत्तों को रख देना चाहिए.

पोंछा लगाते समय पानी में मिलाएं सिरका

बेमौसमी कीड़ों से छुटकारा के लिए घर की साफ सफाई बेहद जरूरी होती है. घर की साफ सफाई के दौरान पोछा लगाते समय पानी में सिरका मिलने से भी कीड़ों से छुटकारा मिलती है.

फूल दिलाएंगे कीड़ों के आतंक से छुटकारा

दरअसल कीड़ों को हरी पत्तियों वाले पौधों से नफरत होता है. घर में अलग-अलग किस्म के हरी पत्तियों वाले पौधे को लगाने से भी कीड़ों से निजात मिलती है. घर में अलग-अलग तरह के हरी पत्तियों वाले पौधों के रूप में गेंदा और मनी प्लांट जैसे पौधों को लगाया जा सकता है. गेंदा के फूल से निकलने वाली खुशबू से मच्छर और मक्खियों से छुटकारा मिलती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आखों की रोशनी को गायब कर सकती है पटाखे की धूंध,ऐसे करें बचाव

Crackers For Eye Health: दिवाली के कुछ दिन पहले ही लोग पटाखे चलाने शुरू कर देते हैं. लेकिन कई बार पटाखा जलाते समय हल्की लापरवाही भी आंखों के लिए बेहद ही नुकसानदायक हो जाती है. दरअसल पटाखा के बारूद के जलने पर निकलने वाली धुंध आंखों के लिए बेहद हानिकारक होती है. बारूद से निकलने वाली धुंध आंखों पर एक अलग परत बना देती है जिससे धुंधला दिखना शुरू हो जाता है. पटाखा जलाते समय आंखों का ख्याल रखना बेहद ही जरूरी होता है.

आंखों को ठंडे पानी से धोएं

पटाखा जलाने के बाद कई बार आंखों में तेज जलन और सूजन की समस्या होने लगती है. दरअसल पटाखा से निकलने वाली ढूंढ आंखों के लिए बेहद ही नुकसानदायक होती है जिससे आंखों में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होने लगती है. आंखों में जलन और धुंध की समस्या से छुटकारा के लिए ठंडा पानी से धोया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: सफर के दौरान बैग में रख लें ये जरूरी चीजें, रास्ते में स्वास्थ्य बिगड़ने पर आएंगी काम

आंखों में तेज जलन पर कपड़े से ढंकें

कई बार आंखों में तेज जलन की समस्या होने लगती है जिससे राहत के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. पटाखा जलाने के बाद यदि आप भी आंखों में तेज जलन और सूजन की समस्या से परेशान है तो आंखों को सूती कपड़े से ढंक सकते हैं. आंखों को सूती कपड़े से ढंक कर रखने से दर्द और सूजन से राहत मिलती है.

आंखों में खुजली करने से बचें

पटाखा जलाने के बाद कई बार आंखों में खुजली की समस्या होने लगती है. पटाखा जलाने के बाद आंखों में खुजली नहीं करना चाहिए. हाथ में पाए जाने वाले कोई अन्य तरह के बैक्टीरिया आंखों में चले जाते हैं जिसे आंख की समस्या और बड़ी हो जाती है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

150KM की माइलेज और रापचीक लुक से इस बाइक ने मचाया धमाल, मिलते हैं कई राइडिंग मोड, जानें कीमत

0

Revolt RV400 : बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत को देखते हुए हर कोई EV और CNG वाहन की तरफ अपना रुख कर रहा है. वहीं, वाहन बनाने वाली कंपनीयां भी तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल को बनाने का काम कर रही है. मौजुदा समय में देश के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कार से लेकर बाइक्स तक शामिल है. हालांकि, मार्केट में कार से ज्यादा स्कूटर्स और बाइक की डिमांड है. यदि आप भी अपने लिए बढ़िया दोपहिया वाहन ढूंढ रहे हैं तो आपको इलेक्ट्रिक बाइक की तरफ रुख करना चाहिए.

बात करें, मार्केट में मौजूद Revolt RV400 की तो आपको बता दें, कम कीमत में इससे अच्छा विकल्प आपको शायद ही कोई दूसरा मिलेगा. ये बाइक सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर का रेंज ऑफर करती है. जबकि, इसे चार्ज होने में 4 से 5 घंटा का समय लगता है. ऐसे में चलिए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं….

ये भी पढे़ : ₹21 हजार के बंपर छूट पर इस दिवाली VIDA V1 Pro स्कूटर को बनाएं अपना, मिलेंगी जबरदस्त खूबियां

Revolt RV400 : बैटरी पैक

Revolt RV400 Electirc बाइक को तीन राइडिंग मोड – Eco, Normal और Sports में पेश किया गया है. वहीं, रेंज की बात करें तो आपको बता दें, बाइक का हर मोड में अलग अलग माइलेज ऑफर करती है. यदि बाइक को स्पोर्ट्स मोड में चलाया जाता है तो ये 90 किलोमीटर का रेंज और 85kmph का टॉप स्पीड देगी जबकि सिटी मोड यानी नॉर्मल मोड में ये 120 किलोमीटर की रेंज और 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है. वहीं, यदि बाइक को इको मोड में ड्राइव किया जाता है तो ये 150 किलोमीटर का माइलेज देगा. जबकि, इसका टॉप स्पीड 45KMPH होगा.

कितनी है इसकी कीमत

कंपनी के इस बाइक की कीमत 1.34 लाख से शुरू होती है और 1.39 लाख रुपए तक जाती है. Revolt RV400 कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है और ये देश की पहली AI सक्षम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जिसका डिजाइन स्ट्रीट नेकेड बाइक के तर्ज पर है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें