Home Blog Page 148

Mahindra की यह कार देती है Creta और Seltos को टक्कर, कीमत 14 लाख से कम

0

Mahindra Scorpio Classic : महिंद्रा की नई Scorpio N आने के बाद भी लोगों में इसके क्लासिक मॉडल का क्रेज कम नहीं हुआ है। यह 9 सीटर कार डीजल वेरिएंट में आती है। इस एसयूवी का बेस वेरिएंट 13.25  लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में पांच कलर ऑप्शन आते हैं। इसमें 2.2-लीटर का धाकड़ इंजन मिलता है।

कार में 9 सीट का ऑप्शन

इस बिग साइज एसयूवी कार के इंटीरियर में हाई क्लास लुक देने के लिए इसमें 9-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में 9 सीट का भी ऑप्शन है। कार का टॉप वेरिएंट 17.06 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। Mahindra Scorpio Classic में 130.07 bhp की हाई पावर मिलती है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Skoda Kushaq, MG Astor और Kia Seltos से होता है।

ये भी पढे़ : सिंगल चार्ज में 180KM तक चलती है Oben Rorr Electric Bike, फटाफट जानें कीमत

कार में LED DRLs और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

Scorpio Classic में 300 Nm का टॉर्क मिलता है। यह कार 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। कार में LED DRLs और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इस SUV कार में क्रूज कंट्रोल दिया गया है। कार में प्रोजेक्टर हेडलाइट मिलती हैं। इसमें ड्राइवर केबिन में डुअल एयरबेग मिलते हैं। इसमें ऑटो एसी और पार्किंग सेंसर मिलते हैं।

460 लीटर का बूट स्पेस

इस पावरफुल कार की लंबाई 4456 mm की है। कार की चौड़ाई 1820 mm की है और कार की हाइट कुल 1995 mm की आती है। कार का व्हीलबेस 2680 mm का है। Scorpio Classic का ग्राउंड क्लीयरेंस 209 mm का मिलता है। इसमें 460 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसमें पूरे परिवार का सामान आ जाता है। एसयूवी में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

रेट्रो लुक और स्पोर्ट्स दोनों का देती है मजा, Royal Enfield की यह एलीट बाइक

0

Royal Enfield Interceptor 650: रॉयल एनफील्ड की एक बाइक है जो दिखने में रेट्रो स्टाइल लगती है लेकिन उसमें किसी स्पोर्ट्स बाइक की तरह पावरफुल इंजन मिलता है। दरअसल, हम बात कर रहें है। Royal Enfield Interceptor 650 की। इस बाइक में 647.95 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। यह सुपर कूल बाइक शुरुआती कीमत 3.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

सात वेरिएंट आते हैं

स्कूटर में 47.4 PS की हाई पावर निकलता है और यह बाइक 52.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। बाइक में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक है। इसे लेकर आप लॉन्ग रूट पर जा सकते हैं, सफर करते हुए जल्दी-जल्दी पेट्रोल भरवाने की चिंता नहीं होगी। फिलहाल कंपनी इसमें कई ऑप्शन दे रही है, इसमें सात अलग-अलग वेरिएंट आते हैं।

ये भी पढे़ : सिंगल चार्ज में 180KM तक चलती है Oben Rorr Electric Bike, फटाफट जानें कीमत

रोटरी स्विच और यूएसबी चार्जिंग

Royal Enfield Interceptor 650 का टॉप वेरिएंट 3.31 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आता है। बाइक में सात कलर मिलते हैं। इस बाइक का कुल वजन 218  किलोग्राम है, यह बाइक खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस देती है। इसमें यूएसबी चार्जिंग का फीचर है। इसके अलावा बाइक में रोटरी स्विच हैं, जो दिखने में अट्रैक्टिव लगते हैं।

बाइक में डुअल-चैनल ABS

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक हैं, यह राइडर को बाइक पर मजबूत पकड़ देती हैं। बाइक में डुअल-चैनल ABS हैं। यह सेंसर दोनों टायरों पर एडिशन कंट्रोल देते हैं। बाइक में डिजिटल इनसेट के साथ ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इस बाइक में ओडोमीटर, डुअल ट्रिप-मीटर रीडिंग जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसमें एलईडी लाइट और अलॉय व्हील मिलते हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: दिल्ली में स्मॉग से लोग बेहाल,जानें पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का हाल 

0

Weather Update: दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है उसके साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड में बढ़ोतरी होने लगी है. वहीं दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश भी देखने को मिल रही है. आइए आपको देश के मौसम का हाल विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण 

दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से स्मॉग लोगों की मुसीबत को बढ़ा रहा है. दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में आ पहुंचा है. जिसके कारण लोगों की आंखों और सांस लेने में समस्या हो रही है दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें:Aligarh News: अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पास,जानें नाम बदलने का इतिहास

उत्तर प्रदेश ऐसा रहेगा मौसम 

उत्तर प्रदेश में मौसम आज साफ रहेगा लेकिन राज्य में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. आज प्रदेश में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री देखने को मिलेगा. प्रदेश के कुछ जिलों में कोहरा भी सुबह के समय देखने को मिल रहा है.

अन्य राज्यों का हाल 

उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश में भी कुछ ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होना शुरू हो गई है.हरियाणा राजस्थान,गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़  में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.कर्नाटक,केरल,पुडुचेरी में बारिश की संभावना है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मात्र 949 रुपए में मिल रहे धांसू फीचर्स वाले ये Earbuds, झटपट करें ऑर्डर

0

Earbuds Discount on Flipkart: फ्लिपकार्ट पर चल रहे फेस्टिवल सेल में आप 80% डिस्काउंट पर Noise, Boult जैसे टॉप ब्रांड के ईयरबड्स खरीद सकते हैं. इन ईयरबड्स की कीमत मार्केट में 5000 रुपए से शुरू होती है. लेकिन इस फेस्टिवल सेल में कंपनी ने इन्हें 80% डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है जो ग्राहकों के लिए एक अच्छा मौका है कि वह अपने पसंदीदा ईयरबड्स को बेहद कम कीमत में आसानी से खरीद सकते हैं तो आईए देखते हैं की कौन-कौन से ईयरबड्स पर ऑफर चल रहा है?

Earbuds

Boult Audio Z40 Earbuds

Boult का ये Audio Z40 Earbuds 60 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ आता है. यानी कि आप इसे एक बार के फुल चार्ज में 60 घंटे आसानी से चला सकते हैं. अच्छी बात यह है कि, यह एक मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है और इसमें बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए कई फीचर्स इस्तेमाल किए गए हैं जो इसे और बेहतर बनाते हैं. इसकी कीमत मार्केट में 4,999 रुपए है लेकिन ऑफर में आप 80% डिस्काउंट के साथ मात्र 997 रुपए में खरीद सकते है.

Noise Buds Trance Earbuds

Noise का ये Earbuds 45 घंटे की प्ले टाइम के साथ आता है. जिसे चार्ज करने में 40 मिनट का समय लगता है और यह वायरलेस ब्लूटूथ HyperSync और IPX 5 ब्लूटूथ हेडसेट के साथ आता है. इसकी कीमत मार्केट में 2,499 रुपए है लेकिन ऑफर में आप 62% डिस्काउंट के साथ मात्र 949 रुपए में खरीद सकते है.

ये भी पढ़ें: Diwali Sale: 8000 से भी सस्ती कीमत में मिल रही Apple Watch, यहां से करें झटपट ऑर्डर

Boult Audio Y1 Earbuds

इस इयरबड्स को कंपनी 40 घंटे के प्ले टाइम के साथ मार्केट में लॉन्च की है और इसे चार्ज करने के लिए एक फास्ट चार्जर और इसमें प्रो प्लस कॉलिंग जैसे फीचर्स के साथ ipx5 ब्लूटूथ हैंडसेट भी लैस किया है. यानी यह एक कम पैकेज वाला धमाका है. जिसे मार्केट में 5,499 की कीमत में कंपनी ने लॉन्च किया था. लेकिन ऑफर में आप 83% डिस्काउंट के साथ 899 रुपए में खरीद सकते है.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

World Cup 2023 ENG vs AUS: विश्वकप के प्रदर्शन से नाराज़ दिखें कप्तान जॉस बटलर, हार की बताई ये वजह

0

World Cup 2023 ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज विश्वकप का मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनो के लिए बेहद अहम था. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद को बरकरार रखा. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 33 रनो से मात दी. इंग्लैंड का सफर इस विश्वकप बेहद खराब रहा है. इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर काफी निराश दिखें.

क्या बोले बटलर

इस हार के बाद कप्तान जॉस बटलर ने कहा “आज गेंद से सुधार हुआ, बल्ले से लेकिन हम अभी भी काफी पीछे थे, अगर आप 30 रन से हार जाते हैं तो कोई शिकायत नहीं. एक कप्तान के रूप में यह एक निराशाजनक है, आप इस पद पर खड़े हैं, आप उच्च आशाओं और उम्मीदों के साथ भारत आए थे, हमने अपने साथ कोई न्याय नहीं किया है, हर कोई जानता है कि हमने कितनी कड़ी मेहनत की है, इन नुकसानों का भार हमारे कंधों पर बहुत अधिक है . हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हम और बेहतर कर सकते थे, हमने उन्हें निराशाजनक छोटी साझेदारियां बनाने दीं.”

ये भी पढे़ :World Cup 2023 AUS vs AFG: अफ़गानियों से आज भिड़ेगी कंगारू टीम, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

बताई ये वजह

वहीं आगे उन्होंने कहा “चारों ओर ओस के साथ, हमने खुद को संभाला और हम 30 रन कम रह गए. यह खेलने के लिए सही शॉट था, निष्पादन अच्छा नहीं था, मैं इसे वापस उनके पास ले जाने की कोशिश कर रहा था. मैं उतना अच्छा नहीं खेल पाया जितना मैं खेल सकता था, ऐसी महत्वपूर्ण स्थिति में, मुझे लगता है कि मैंने खुद को और अपनी टीम को निराश किया है. वापसी का एकमात्र तरीका नेट्स पर कड़ी मेहनत करना और अगले गेम में बेहतर वापसी करना है.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 PAK vs NZ: जीत के बाद भावुक हुए कप्तान बाबर आज़म, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

0

World Cup 2023 PAK vs NZ: भारत की मेजबानी में आज पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला बेंगलुरु में हुआ. इस मुकाबले को पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत जीत लिया. दरअसल बारिश ने इस मुकाबले में जबरदस्त दस्तक दी और अंत में पाकिस्तान को विजय घोषित कर दिया गया. वहीं इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की पाकिस्तान की उम्मीद बरकरार है. इस जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म काफी खुश नज़र आए.

कप्तान बाबर आज़म ने क्या कहा

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने कहा “जब हम ड्रेसिंग रूम में आए तो बस संदेश दिया कि हमें अच्छी साझेदारियों की जरूरत है. फखर से कहा कि अगर वह 15 ओवर खेलें तो हम आगे रहेंगे. मन ही मन हम जानते थे कि बारिश आने वाली है. पूरा श्रेय फखर को. हमें पता था कि छोटी बाउंड्री है और हमने इसका इस्तेमाल किया. हम सिर्फ 100 फीसदी देने की कोशिश कर रहे हैं. आप कभी नहीं जानते. हम बस मैच दर मैच आगे बढ़ रहे हैं.”

ये भी पढे़ : World Cup 2023 PAK vs BAN: कोलकाता में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेयिंग इलेवन

फखर ने खेली शानदार पारी

वहीं इस मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान और कप्तान बाबर आज़म ने शानदार बल्लेबाजी की. फखर जमान ने इस मुकाबले में 63 गेंदों में शतकीय पारी खेली. फखर ने 81 गेंदों में 126 रनो की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 11 छक्के जड़ें. वहीं कप्तान बाबर आज़म ने भी इस मुकाबले में शानदार पारी खेली. बाबर आज़म ने इस मुकाबले में 63 गेंदों में 66 रन बनाया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 PAK vs NZ: मिंटो में पलटा पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड का मैच, 400 रन बना कर भी हारी कीवी

0

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच आज विश्वकप का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. वहीं न्यूज़ीलैंड ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुई पाकिस्तान के सामने 402 रनो का लक्ष्य रखा था. लेकिन इस बड़े मुकाबले के बीच दोनो ही टीमों पर संकट के बादल छाए हुए हैं. दोनो ही टीमों के लिए ये मुकाबला विश्वकप की रेस में बने रहने के लिए बेहद जरूरी था.

फखर की शानदार पारी

इस भारी लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को शुरुआत में ही एक बड़ा झटका लगा. अब्दुल्लाह 4 रन बना कर पवेलियन लौट गए थे. वहीं इसके बाद टीम की कमान फखर जमान और कप्तान बाबर आज़म ने संभाली. फखर ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए 63 गेंदों में ही शतक पूरा किया. वहीं कप्तान बाबर आज़म भी 66 पर नाबाद बने हुए हैं. इस मैच में बारिश सबसे बड़ी संकट बन कर उभरी. दरअसल दो बार बारिश ने इस खेल में दखल दिया, जिसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया और पाकिस्तान को जीत दे दी गई.

ये भी पढे़ : World Cup 2023 PAK vs BAN: कोलकाता में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेयिंग इलेवन

बारिश ने पलटा मुकाबला

आपको बता दें पहली बार खेल को 22वे ओवर की तीसरी गेंद पर रोका गया था. तब मैदान पर फखर और बाबर मौजूद थे और दोनो जबरदस्त लय में नजर आ रहें थे. तभी जोरदार बारिश ने दस्तक दे दी थी. उसके कुछ समय बाद मुकाबला दोबारा शुरू हुआ तब पाकिस्तान को 41 ओवर में 352 रनो का लक्ष्य मिला. वहीं मैच शुरू हुए कुछ देर ही हुआ था के बारिश ने फिर से दस्तक दे दी. जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को 21 रनो से जीत मिल गई.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

दांत के मसूड़े से खून आना बल्ड कैंसर का बन सकता है कारण, ऐसे करें बचाव

Blood from Teeth: दांत के मसूड़े से खून आना पायरिया जैसी गंभीर बीमारी को जन्म देता है. पायरिया का सही समय से इलाज न करने के कारण मसूड़े में कैंसर भी हो जाता है. हालांकि पायरिया कई कारणों से हो सकता है लेकिन आमतौर पर दातों की सही तरीके से साफ-सफाई न होने के कारण पायरिया की समस्या हो जाती है. आइए जानते हैं दांतों से खून आने की समस्या से किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

मसूड़े से खून आने के बाद ब्लड कैंसर के लक्षण

लंबे समय तक मसूड़े से खून आने के बाद मसूड़े में ब्लड कैंसर की शिकायत होने लगती है. मसूड़े में ब्लड कैंसर होने के बाद मरीज को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. मसूड़े में ब्लड कैंसर होने के बाद बड़े-बड़े घाव के कारण किसी भी चीज को खाना अच्छा नहीं लगता है. किसी भी चीज को खाते और पीते समय मुंह में तेज जलन जैसी परेशानी होने लगती है.

मसूड़े से खून आने पर ऐसे करें बचाव

मसूड़े से खून आने पर बचाव के लिए कई तरह के उपाय अपनाया जा सकते हैं.

  • स्वस्थ और हेल्दी डाइट
  • मुंह की साफ सफाई
  • एचपीवी टीकाकरण
  • सूर्य प्रकाश से संपर्क कम
  • डॉक्टर से नियमित सलाह

ये भी पढ़ें: हाथ में लगे इंजेक्शन के सूजन और दर्द से है परेशान तो ट्राई करें ये देशी उपाय, जल्द मिलेगी राहत

मसूड़े के कैंसर से रोकथाम और उपाय

मसूड़े के कैंसर से रोकथाम के लिए कई तरह के उपाय अपनाया जा सकते हैं. डॉक्टर द्वारा कई तरह के सर्जरी और थेरेपी से मसूड़ों के कैंसर से राहत पाया जा सकता है.

  • मसूड़े के कैंसर से राहत के लिए सर्जरी कराया जा सकता है.
  • रेडिएशन थेरेपी के सहायता से भी मसूड़े के अंदर कैंसर के कोशिकाओं को नष्ट किया जा सकता है.
  • कीमोथेरेपी के सहायता से भी कैंसर के कीटाणुओं को नष्ट किया जाता है.
  • दांतों की साफ सफाई से भी मसूड़े की कैंसर से राहत पाया जा सकता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Washing machine में साफ करते हैं ये 5 चीजें तो हो जाएं सावधान, वरना उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

0

Washing machine Safety Tips: वाशिंग मशीन (Washing machine) का इस्तेमाल कपड़े की धुलाई के लिए लोग करते हैं.. लेकिन कुछ ऐसी गलतियां होती है जो लोग जानबूझकर कर बैठते हैं और उसका खामियाजा उन्हें भारी नुकसान से भुगतना पड़ता है. वैसे तो वाशिंग मशीन खरीदते समय ही दुकानदार या फिर एक्सपर्ट इस बात की राय देते हैं कि आपको किस तरह से वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करना है.

ताकि लंबे समय तक इसमें किसी तरह की कोई खराबी ना आए. लेकिन अगर आप भी अपनी वाशिंग मशीन में इन चीजों को साफ करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है.

भूलकर भी साफ ना करें सॉफ्ट टॉय

अगर आप अपनी वाशिंग मशीन (Washing machine) में अपने बच्चों के सॉफ्ट टॉय को साफ करते हैं तो सावधान हो जाए क्योंकि मशीन का इस्तेमाल कपड़ों की सफाई के लिए किया जाता है. अगर आप उसमें सॉफ्टवेयर को साफ करते हैं तो मशीन के साफ करने की क्वालिटी में फर्क आने लगेगा और आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: Diwali Sale: 8000 से भी सस्ती कीमत में मिल रही Apple Watch, यहां से करें झटपट ऑर्डर

तकिया भी है भारी नुकसान का कारण

कई बार लोग अपने घर में इस्तेमाल की जाने वाली तकिया को भी साफ करने के लिए वाशिंग मशीन (Washing machine) में डाल देते हैं अगर आप भी इसी तरह तकिए को साफ करते हैं तो संभल जाए वरना वसीम मशीन के स्पीड में काफी कमी आ सकती है और आपको दूसरा वाशिंग मशीन खरीदना पड़ सकता है.

जिम बैग और योग मैट

अक्सर लोग वाशिंग मशीन (Washing machine) में कपड़े की सफाई के साथ-साथ जिम बैग और योग मैट को भी साफ करने लगते हैं. अगर आप भी इसी तरह अपने जिम बैग और योग मैट की सफाई करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. क्योंकि यह काफी हार्ड कपड़े के बने होते हैं और ऐसे में मशीन की पावर क्षमता पर अधिक प्रभाव पड़ता है और मोटर भी प्रभावित होता है. जिसकी वजह से मोटर जल्दी जल सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

इस धनतेरस गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करें ये धांसू फीचर्स वाले SmartWatch, कीमत भी है कम

0

SmartWatch Discount: अमेजॉन पर चल रही इस सेल में छूट की भरमार लगी हुई है. स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टवॉच तगड़े डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. अगर आप इस धनतेरस अपनी गर्लफ्रेंड को ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच गिफ्ट करना चाहते हैं तो अमेजॉन पर चल रहे ऑफर में आप 2000 रुपए में खरीद सकते है. तो आइए इस ऑफर पर एक नजर डालते है..

Smartwatch

boAt Xtend Smart Watch

कंपनी ने इसे 1.69 इंच के एचडी डिस्प्ले और मल्टीपल वॉच फेसेसज के स्पोर्ट से लैस किया है. इसके अलावा इसे हॉट रेट मॉनिटर और कई तरह के हेल्थ फीचर्स के साथ 14 sports मोड में लैस किया है. इसे आप एक बार के फुल चार्ज में 7 दिनों तक यूज कर सकते हैं. इसकी कीमत 7,999 रुपए है लेकिन ऑफर में आप 77% डिस्काउंट के साथ 1799 रुपए में खरीद सकते है.

beatXP Marv Neo

इस स्मार्ट वॉच को आप 1 साल की वारंटी के साथ 1.85 इंच डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसी सुविधा के साथ खरीद सकते हैं. इसमें 100 से अधिक भारत मोड और हेल्थ मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें लगी बैटरी को एक बार फुल चार्ज में आप 7 दिन आसानी से यूज कर सकते हैं. इसकी कीमत 6,499 रुपए है. लेकिन ऑफर में आप 86% डिस्काउंट के साथ 899 रुपए में खरीद सकते है.

ये भी पढ़ें: Diwali Sale: 8000 से भी सस्ती कीमत में मिल रही Apple Watch, यहां से करें झटपट ऑर्डर

boAt Wave Sigma

इसमें 2.01 इंच की स्क्रीन और डिस्प्ले भी काफी तगड़ा ब्राइटनेस, ब्लूटूथ कॉलिंग और स्टूडियो फीचर जैसे 700 से अधिक एक्टिव मोड्स दिए गए हैं. यह 1 साल की वारंटी के साथ 5 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आता है. इसे कंपनी ने मार्केट में 7,499 रुपए में लॉन्च किया था. लेकिन ऑफर में आप इसे 84% डिस्काउंट के साथ 1199 रुपए में खरीद सकते है.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल