Home Blog Page 147

Rajasthan Election: राजस्थान में कांग्रेस की छठी लिस्ट जारी,10 नए नाम भी हैं शामिल,देखें 

0

Rajasthan Assembly Election 2023 Congress Candidate list: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने अपने 22 प्रत्याशियों के नाम वाली छठी लिस्ट को जारी कर दिया है. इस लिस्ट में पार्टी ने बड़ी संख्या में नए प्रत्याशियों पर दांव लगाया है. सूची में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी का नाम गायब है. गहलोत सरकार के तीन बड़े मंत्री शांति धारीवाल, जाहिदा खान और लाल चंद्र कटारिया को अभी तक टिकट नहीं मिला है.

सूची में 10 नए नाम भी हैं शामिल

इस सूची में पार्टी ने 22 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इन 22 प्रत्याशियों में से 10 उम्मीदवार ऐसे हैं जो की पहली बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी नेचौरासी विधानसभा सीट से तीन बार के पूर्व विधायक ताराचंद भगोरा को भी अपना उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें: Nepal Earthquake: नेपाल में भूकंप से 128 लोगों की हुई मौत,पीएम मोदी ने जताया दुख

5 हारे हुए प्रत्याशियों को फिर मिला मौका 

कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव हारने वाले 5 प्रत्याशियों को फिर एक बार टिकट दे दिया है. इन प्रत्याशियों में शाहपुरा से मनीष यादव, विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल और भीलवाड़ा से ओम नारायणीवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

इन 4 विधायकों को किया गया रिपीट

पार्टी ने चार वर्तमान विधायकों को भी रिपीट किया है. रिपीट हुए विधायकों में लोहावट से किसनाराम राम बिश्नोई, दातारामगढ़ से वीरेंद्र सिंह, जमवारागढ़ से गोपाल मीणा और शेरगढ़ से मीना कंवर के नाम की घोषणा की है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hero Destini 125 Xtec: 40 की माइलेज और शानदार फीचर्स, जानें कीमत

0

Hero Destini 125 Xtec: बाजार में हीरो का धाकड़ स्कूटर है Destini 125 Xtec. इस न्यू जनरेशन स्कूटर में 124.6 cc का धाकड़ इंजन मिलता है। यह स्टाइलिश स्कूटर 40 kmpl की माइलेज देता है। इसमें 115 kg का वजन है, जिसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। स्कूटर में 778 mm की सीट हाइट मिलती है, जिससे इसे कम हाइट वाले लोग भी बड़ी आसानी से चला सकते हैं।

9 bhp की हाई पावर

स्कूटर में 5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। यह स्कूटर 9 bhp की हाई पावर देता है। Hero Destini 125 Xtec price शुरुआती कीमत 81101 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। Destini 125 Xtec का बाजार में TVS Jupiter 125, Yamaha Fascino 125 और Suzuki Access 125 से मुकाबला होता है। स्कूटर का टॉप वेरिएंट 86893 हजार रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जाता है।

ये भी पढे़ : ₹60 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा Hero की ये बाइक, 1 लीटर पेट्रोल में चलती है 70 किलोमीटर

एयर-कूल्ड इंजन

इस डैशिंग लुक स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविट और USB चार्जर जैसे फीचर्स आते हैं। यह हाई स्पीड स्कूटर है, इसमें आरामदायक सिंगल सीट मिलती है। इस धांसू स्कूटर में सिंगल-सिलेंडर इंजन है। यह एयर-कूल्ड इंजन है जो लॉन्ग रूट पर हीट नहीं होता। स्कूटर सिंपल हैंडलबार के साथ आता है। खराब रास्तों पर झटकों से बचाने के लिए इसमें हैवी सस्पेंशन दिए गए हैं।

सीवीटी गियरबॉक्स

Hero Destini 125 Xtec के फ्रंट और रियर टायर पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं। स्कूटर में एलईडी हेडलाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैस् एडवांस फीचर मिलते हैं। फिलहाल बाजार में इस स्कूटर के दो वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन मिलते हैं। स्कूटर में सीवीटी गियरबॉक्स है जो 7000rpm देता है। यह स्कूटर बड़ी हेडलाइट के साथ आता है। इसमें अलॉय वहील के साथ ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। स्कूटर में साइड स्टैंड दिया गया है।  

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Virat Kohli Birthday: जन्मदिन पर इन दिग्गजों ने दी किंग कोहली को बधाई, पूर्व खिलाडियों से लेकर नेताओं के लगे तांतें

0

Virat Kohli Birthday: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहें हैं. वहीं इसी के साथ आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्वकप का महा मुकाबला भी खेला जाएगा. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा. वहीं इस मुकाबले से पहले विराट कोहली के लिए खास तैयारी की गई है. वहीं सुबह से ही विराट को बधाई मिल रही है. पूर्व खिलाड़ी हो या नेता सभी विराट को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

सचिन-सहवाग ने दी बधाई

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा “विराट, आप अपने जुनून और प्रदर्शन से दिल जीतते रहें.’ आपको एक शानदार वर्ष और जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ.” वहीं सचिन के साथ भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने लिखा “सेंचुरी हीमोग्लोबिन की तरह इनकी रगों में दौड़ती है. अपनी आंखों में सपने, अपनी कार्य- नैतिकता, जुनून, कड़ी मेहनत और प्रतिभा के साथ एक युवा ने खेल पर राज किया है. उतार- चढ़ाव, हां लेकिन जो चीज स्थिर बनी हुई है वह है उसकी तीव्रता और भूख. हार्दिक शुभकामनाएं.”

ये भी पढे़ :World Cup 2023 AUS vs AFG: अफ़गानियों से आज भिड़ेगी कंगारू टीम, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाएं

वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट कर लिखा “खुशी है कि महान भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अपने जन्मदिन पर ऐतिहासिक मैच खेलने के लिए कोलकाता में हैं. विराट को जन्मदिन की बहुत- बहुत शुभकामनाएँ ! उन्हें और उनके परिवार को सारी खुशियाँ और सफलता की शुभकामनाएँ!”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

12 स्पीकर, बच्चों की सेफ्टी के लिए ISOFIX, यह है Mahindra की बिग साइज SUV

0

Mahindra XUV700:  कार लवर्स एसयूवी कार को स्टेटस सिंबल मानते हैं, इस सेगमेंट की एक धांसू कार है Mahindra XUV700. इस कार में एक या दो नहीं कुल 12 स्पीकर मिलते हैं। कार शुरुआती कीमत 14.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार में दो ट्रिम और तीन वेरिएंट AX3, AX5, AX7 आते हैं। इस कार में अलॉय व्हील दिए गए हैं।

मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन

महिंद्रा की यह सात सीटर कार है। इसमें पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। कार टॉप मॉडल 26.57 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसमें अलग-अलग वेरिएंट में 1999 cc  से लेकर 2198 cc तक का इंजन मिलता है। यह कार ऑल व्हील ड्राइव में आती है, जो इसे खराब रास्तों पर हाई पावर देता है।

ये भी पढे़ : ₹60 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा Hero की ये बाइक, 1 लीटर पेट्रोल में चलती है 70 किलोमीटर

बिल्ट-इन एलेक्सा कनेक्टिविटी

कार में 152.87  से लेकर 197.13 Bhp तक का ऑप्शन मिलता है। यह कार पांच सीट में भी अवेलेबल है। कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वर्जन में आती है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और बिल्ट-इन एलेक्सा कनेक्टिविटी जैस सभी एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में 6 वे ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट का ऑप्शन मिलता है।

10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। सात एयरबैग और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। हादसे के दौरान एयरबैग चोटिल होने से बचाता है। वहीं, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम कार के चारों पहियों को कंट्रोल करने में मदद करता है। कार में रियर सीट पर ISOFIX चाइल्ड एंकर मिलता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़,राजस्थान में योगी आदित्यनाथ की एंट्री से BJP को होगा क्या फायदा,पढ़ें रिपोर्ट 

0

Yogi Adityanath: राजस्थान,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भा.ज.पा के बीच चल रहे सीधे चुनावी महासंग्राम में बड़े–बड़े दिग्गजों की आगमन से ये चुनाव और भी रोचक और कड़ा होता जा रहा. कांग्रेस और भा.ज.पा दोनो ही दलों क बड़े नेता इन तीन राज्यों के सियासी समीकरण में अपना योगदान देते हुए नज़र आ रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है भा.ज.पा में  प्रधानमंत्री मोदी के बाद अगर सबसे प्रभावशाली चेहरा अगर पार्टी के सामने कोई है, तो वो है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का.

योगी की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी को होगा फायदा 

 योगी आदित्यनाथ की बुल्डोजर न्यायव्यवस्था से लेकर माफियाओं के खिलाफ उनके रुख ने पूरे देश में उनकी लोकप्रियता को बखूबी बढ़ाया है.ऐसे में पार्टी ने उन पर आगामी चुनावों में भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में जनता के दिलों में यह विश्वास दिलाने की जिम्मेवारी दी है कि यदि इन राज्यों में उनकी सरकार बनती है, तो यहां भी कानून व्यवस्था पर योगी सरकार जैसी जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:Aligarh News: अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पास,जानें नाम बदलने का इतिहास

हिंदुत्व का पोस्टर बॉय बन चुके हैं योगी

 जनता के बीच योगी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण पार्टी ने मुख्यत: उन विधानसभा क्षेत्रों में उनकी रैलियों और जन सम्मेलनों का आयोजन किया है जहां कांग्रेस भी अपनी पूरी दावेदारी के साथ मैदान पर उतरी है. हाल ही में मुख्यमंत्री योगी ने राजस्थान में अपने चुनावी दौरे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए उनकी सरकार को हिंदू विरोधी और अपराधियों को शरण देने वाली कहा. योगी आदित्यनाथ की छवि एक कट्टर हिंदूवादी नेता के रूप में भी मानी जाती है.

छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश में योगी करेंगे रैली 

 छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है, 4 और 5 नवंबर को छत्तीसगढ़ में होने वाले उनके दो दिवसीय दौरे में भी पार्टी ने उन पर काफी विश्वास जताया है. इन राज्यों में योगी आदित्यनाथ की रैलियां की डिमांड अमित शाह के बाद सबसे ज्यादा की जा रही है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

28000 हजार में 50 किलोमीटर की रेंज देने वाला स्टाइलिश टू व्हीलर

0

Avon E Lite: बाजार में मिड सेगमेंट सस्ते ई टू व्हीलर की काफी डिमांड है। इस तरह का एक टू व्हीलर है Avon E Lite . यह 28000 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। फिलहाल बाजार में इसका एक ही वेरिएंट आता है। यह चार से आठ घंटे के बीच फुल चार्ज हो जाता है। यह लो स्पीड स्कूटर है जो सड़क पर 24 km/hr की टॉप स्पीड देता है।

ई स्कूटर में डैशिंग हैंडलबार

Avon E Lite एक बार फुल चार्ज होने पर 50 km तक की रेंज देता है। इसमें 232 पावर की BLDC मोटर मिलती है, जो हैवी लोड ले जाने में सक्षम है। इस ई स्कूटर में डैशिंग हैंडलबार दिया गया है। हैंडलबार के आगे सामान रखने के लिए बास्केट मिलती है। इसके अलावा रियर सीट पर भी सामान रखने के लिए डिक्की का ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढे़ : ₹60 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा Hero की ये बाइक, 1 लीटर पेट्रोल में चलती है 70 किलोमीटर

दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक

इस हल्के वजन के ई स्कूटर में आगे और पीछे दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इसमें ट्यूब वाले टायर मिलते हैं, जो पंचर होने पर आसानी से रिपेयर करवाए जा सकते हैं। इसमें 48V 12AH का बैटरी पैक है। यह बाजार में TVS XL100 से मुकाबला करती है। इसमें बैटरी के साथ पैंडल का भी विकल्प मिलता है। इस स्कूटर में आरामदायक सिंगल पीस सीट मिलती है।

4 लीटर का फ्यूल टैंक

TVS XL100 की बात करें तो यह 46456 हजार रुपये में आता है। यह मोपेड 2 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन में मिलती है। TVS XL100 में 99.7cc का इंच है, जो  4.29 bhp की पावर और  6.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसके दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 4 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 IND vs RSA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

0

World Cup 2023 IND vs RSA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज विश्वकप का महामुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा. ये मुकाबला काफी रोचक होने वाला है. दरअसल दोनो ही टीमें इस विश्वकप काफी अच्छे लय में नजर आ रहीं है. वहीं दोनो का ही रनरेट सभी टीमों से बेहतर है. आज जो भी ये मुकाबला जीतेगा वह अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचेगा. वहीं आपको बता दें दोनो ही टीम सेमीफाइनल मुकाबले के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं भारत टीम टीम काफी अच्छे दौर से गुजर रही है. ऐसे में कोई भी बदलाव मुश्किल लग रहा है.

जानें मौसम का हाल

मौसम की बात करे तो आज ऐसा माना जा रहा है के मौसम खेल बिगाड़ सकता है. दरअसल कोलकाता में आज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं मैच के दौरान भी बदल छाए रहेंगे. इसके साथ ही अगर तापमान की बात करे तो आज कोलकाता में तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

पिच रिपोर्ट

वहीं पिच की बात करे तो इस मुकाबले में पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है. इस मुकाबले में शुरुआती समय में गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है. वहीं बल्लेबाज अगर एक बार मैदान पर टिक जाए तो उन्हे आउट करना इस पिच पर काफी मुश्किल होगा. वहीं स्पिनर्स को भी इस पिच पर शानदार मदद प्राप्त होती है.

ये भी पढे़ :World Cup 2023 AUS vs AFG: अफ़गानियों से आज भिड़ेगी कंगारू टीम, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (c), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

तेम्बा बावुमा (c), क्विंटन डी कॉक (wk), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बेहद कम खर्चे में राजस्थान की इन ऐतिहासिक और प्रसिद्ध जगह पर घुमा रहा IRCTC,इस दिन टूर होगा शुरू 

0

IRCTC Rajasthan Tour Package: अगर आप राजस्थान की ऐतिहासिक और प्रसिद्ध जगह को देखना चाहते हैं तो इसी महीने यानी नवंबर में आईआरसीटीसी आपके लिए के फायदे लेकर के आया है इस टूर पैकेज के तहत आपको राजस्थान में 5 दिन घूमने का मौका मिलेगा. आइए इए टूर पैकेज की डिटेल आपको बताते हैं.

इस दिन से शुरू होगा टूर

इस टूर पैकेज की शुरुआत 23 नवंबर 2023 को होगी यह टूर पैकेज 5 दिन और कर रात तक चलेगा. यानी 27 नवंबर तक आप  टूर पैकेज का फायदा उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Aligarh News: अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पास,जानें नाम बदलने का इतिहास

इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका 

इस टूर पैकेज के तहत आप उदयपुर, जयपुर, अजमेर, पुष्कर, हल्दीघाटी, आमेर का किला, सिटी पैलेस,हवा महल एकलिंग जी महादेव जैसे ऐतिहासिक स्थलों के पर घूम पाएंगे.

इतना आएगा खर्चा 

इस टूर पैकेज में आने वाले खर्च की बात करें तो इस टूर पैकेज क शुरुआत 10435 रुपए से होती है. इस खर्चे मेंकार से घूमने की व्यवस्था के साथ खाने-पीने करने की व्यवस्थाएं भी शामिल हैं. ज्यादा जानकारी और टूर बुकिंग करने के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Water Purifier खरीदने से पहले जहन में बैठा लें ये बातें, नहीं तो होगा भारी नुकसान

0

Water Purifier Buying Tips: लोगों के घरों में लगा वॉटर प्यूरीफायर (Water Purifier) जब पानी को अच्छी तरीके से साफ करना बंद कर देता है या फिर पानी की सप्लाई स्लो कर देता है. तो लोग उसे उसके अंदर हुई गड़बड़ी को ठीक करा कर दोबारा से इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा लोग उसे बदलकर दूसरा यानी नया वॉटर प्यूरीफायर खरीद लाते हैं. लेकिन अगर आप नया वाटर प्यूरीफायर खरीदने गए हैं तो खरीदने से पहले ही आपको अपने जेहन में कुछ जरूरी बातें जरूर बैठ लेनी चाहिए. ताकि आपको किसी तरह का कोई नुकसान उठाना ना पड़े.

रिप्लेसमेंट फिल्टर किट

जब कभी भी आप नया वाटर प्यूरीफायर (Water Purifier) खरीदने जाएं तो आप उसके रिप्लेसमेंट फिल्टर किट के बारे में अच्छी तरीके से जानकारी इकट्ठा कर लें. क्योंकि कई बार कंपनियां रिप्लेसमेंट फिल्टर किट को लेकर सर्विस प्रोवाइड नहीं करती है. ऐसे में आपको भारी खर्च उठाना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: Diwali Sale: 8000 से भी सस्ती कीमत में मिल रही Apple Watch, यहां से करें झटपट ऑर्डर

वाटर कैपेसिटी

आप जब नया वाटर प्यूरीफायर (Water Purifier) खरीदने जाएं तो आप अपने परिवार के अनुसार उस वॉटर प्यूरीफायर की वाटर कैपेसिटी को चेक कर लें. क्योंकि कई बार लोग जल्दबाजी में उसकी फीचर्स और कीमत को देखकर खरीद लेते हैं. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए.

जरूर चेक करें फिल्टर क्वालिटी

नया प्यूरीफायर (Water Purifier) खरीदते समय आप जल्दबाजी कभी भी ना करें और फिल्टर की क्वालिटी को जरूर जाते क्योंकि कई बार डुप्लीकेट क्वालिटी के फिल्टर लगे होते हैं और ऐसे में आप कुछ दिन यूज करते हैं तो वह खराब हो जाता है और आपको मजबूर 1,000 रुपए से 1500 रुपए खर्च करना पड़ जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Virat Kohli Birthday: कोहली से ‘किंग कोहली’ तक का सफर, देखें विराट के ताबड़तोड़ रिकॉर्ड्स

0

Virat Kohli Birthday: भारत के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 35वा जन्मदिन मना रहे हैं. इस बेहद खास दिन पर विराट आज कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के साथ भिड़ते नजर आएंगे. इसको लेकर खास तैयारियां भी की गई है. वहीं विराट कोहली को किंग कोहली भी कहा जाता है. इसके लिए विराट ने कड़ी मेहनत की जिसके कारण आज पूरी दुनिया उन्हे किंग कह कर बुलाती है. वहीं अगर विराट के आंकड़ों पर नज़र डालेंगे तो आपके होश उड़ जायेंगे.

विराट के नाम ये खास रिकॉर्ड

34 साल की उम्र में विराट ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. विराट का नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी की सूची में दूसरे स्थान पर है. विराट ने अब तक कुल 78 शतक अपने नाम किए हैं. हाल के समय में विराट की बराबरी में कोई भी खिलाड़ी नही मौजूद है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मास्टरब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम 100 शतक है. वहीं तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम है. रिकी के नाम कुल 71 शतक दर्ज है.

ये भी पढे़ :World Cup 2023 AUS vs AFG: अफ़गानियों से आज भिड़ेगी कंगारू टीम, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

सचिन की बाबरी करेंगे विराट

वहीं वनडे क्रिकेट में विराट के नाम कुल 48 शतक है. एक शतक जड़ते ही विराट सचिन की बराबरी पर पहुंच जायेंगे. सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में 49 शतक दर्ज है. वहीं अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूची पर नजर डाले तो विराट वहां चौथे स्थान पर मौजूद हैं. विराट ने अबतक 514 मुकाबलों में 26209 रन बनाए हैं. वहीं विराट अब तक अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कुल 136 अर्धशतक लगा चुके हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें