Home Blog Page 119

Hero Glamour Xtec खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो रुक जाइए! आ गई 70KM की माइलेज वाली TVS की ये बाइक

0

TVS Raider 125 : क्या आप भी Hero Glamour Xtec बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं? अगर हां! तो मेरे ख्याल से एक बार आपको मार्केट में मौजूद TVS Raider 125 बाइक के बारे में विचार कर लेना चाहिए. बता दें, ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, लुक की बात करें तो आपको बता दें, ये दिखने में इतनी खूबसूरत है कि इसे देखते ही कोई भी इसपर फिदा हो जायेगा.

TVS Raider 125 चार वेरिएंट में आती है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 95,219 रुपए, मिड रेंज वेरिएंट की कीमत 96,219 रुपए और 98, 919 रुपए है. जबकि टॉप मॉडल की कीमत 1.01 लाख रुपए रखी गई है. Raider 125 के टॉप वेरिएंट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और SmartXonnect जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आती है.

ये भी पढे़ : Awesome लुक से लड़कियों को इंप्रेस करने आ गया Hero Xoom 160, जानें खासियत और कीमत

मिलता है 180mm का ग्राउंड क्लियरेंस

TVS Raider 125 में ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 240mm पेटल डिस्क और रियर में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है. बाइक का कुल वजन 123 किलोग्राम है और ये 17 इंच के ऑयल व्हील पर चलती है. आपको बता दें, बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में 5 स्टेप प्रिलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें 180mm का ग्राउंड क्लियरेंस उपलब्ध कराए गए हैं.

TVS Raider 125 : देती है 70केएमपीएल का माइलेज

5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आने वाली इस बाइक में 124.8cc, एयर कूल्ड इंजन मिलता है. इसमें 2 राइडिंग मोड – इको और स्पोर्ट मिलता है और ये 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक चलती है. वहीं, सड़क पर ये 100KMPH की रफ्तार से चलती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

18 से कम उम्र वालों का भी बनता है Driving license, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

0

Learner Driving license: अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है और आपको गाड़ी चलाने का शौक है. लेकिन अभी तक आपका ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license) नहीं बना हुआ है तो ट्रैफिक नियम के अनुसार आप सड़कों पर गाड़ी नहीं चला सकते हैं. लेकिन अब आप 18 साल से कम उम्र के होने के बावजूद भी सड़कों पर गाड़ी दौड़ा सकते हैं और अपना ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवा सकते हैं तो आए जानते हैं कि इस ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license) को कहां से और कैसे बनवाया जाता है?

Learner license है ऑप्शन

18 साल से कम उम्र के लोगों को टेंपरेरी लाइसेंस (Temporary license) 6 महीने की वैलिडिटी के साथ दिया जाता है. जो लाइसेंस ड्राइविंग सिखाने वाले लोगों के लिए ही होता है. इसमें आपको टेस्ट को खुद क्लियर करके ड्राइविंग सीखनी होती है. इसके बाद लर्नर को इस लर्निंग लाइसेंस को इशू कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: अब तक नहीं बना है Pan Card, तो यहां से करें अप्लाई, कुछ दिनों में पहुंच जाएगा घर

18 साल से कम उम्र वाले चला सकते है ये गाड़ियां

अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है और आप ड्राइविंग करते हैं तो ट्रैफिक नियम के अनुसार आप केवल बिना गियर वाली गाड़ियों को ही चला सकते हैं. जिसमें 50 सीसी वाली गाड़ियां शामिल होती हैं. इसके बाद 18 साल पूरे होने के बाद लर्निंग लाइसेंस लेकर आप बड़ी गियर वाली गाड़ियों को भी चला सकते हैं.

टेस्ट पासकर बनवा लें ड्राइविंग लाइसेंस

इसके बाद वैलिडिटी 6 महीने की पूरी होने के बाद आप अच्छी तरीके से गाड़ी ड्राइव करना सीख गए हैं तो आप अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस जाकर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन माध्यम से भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जहां से आपको कुछ दिनों में मैसेज है कॉल के माध्यम से बुलावा आएगा और टेस्ट पास करने के बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस इशू कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Awesome लुक से लड़कियों को इंप्रेस करने आ गया Hero Xoom 160, जानें खासियत और कीमत

0

Hero Xoom 160 : देश में बढ़ते दोपहिया की डिमांड को देखते हुए कम्पनी आय दिन किसी ना किसी गाड़ी को लांच करते रहती है. मौजुदा समय में स्कूटरों की मांग काफी देखते को मिल रही है.जिस वजह से कंपनी आय दिन व्हीकल को अपडेट कर रही है. बीते दिन मीडिया में आई खबरों के मुताबिक Hero ने अपने Xoom 160 से पर्दा उठा दिया है. हीरो ने इस एडवेंचर स्कूटर को EICMA 2023 में पेश किया है. ऐसे में चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं..

इंजन, फीचर्स और प्रतिद्वंदी

हीरो मोटोकॉर्प ने EICMA 2023 में Xoom 160 का अनावरण किया है. इसमें 156cc, लिक्विड कूल्ड, BS6 इंजन दिया है. इस साइलेंट स्टार्टर स्कूटर में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एलईडी हेड लाइट, स्लिप्ट एलईडी टेल लाइट्स, स्मार्ट की, इंजन स्टार्ट और स्टॉप फ़ंक्शन आदि देखने को मिलता है.

ये भी पढे़ : महज ₹15,442 में मिल रहा TVS Apache RR310 बाइक, फुल टंकी में चलेगी 350KM से अधिक दूरी

इसके अलावा इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क, ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन, एक बड़ी सी विंडस्क्रीन और समान रखने के लिए अंडर सीट स्टोरेज क्षमता दिया जाएगा. वहीं, ब्रेकिंग को ध्यान में रखते हुए एबीएस के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा. वहीं, देश में इसका मुकाबला Yamaha Access 125 से होगा.

Hero Xoom 160 : कीमत और लॉन्चिंग

बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपको बता फैन, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत से पर्दा नहीं उठाए किंतु कहा जा रहा है कि इसे 1.45 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा सकता है. वहीं, मीडिया एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसे अगले साल यानी मार्च 2024 तक लॉन्च किया जायेगा. आपको बता दें, लॉन्च होने के बाद ये भारत का पहला एडवेंचर मैक्सी स्कूटर होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

महज ₹15,442 में मिल रहा TVS Apache RR310 बाइक, फुल टंकी में चलेगी 350KM से अधिक दूरी

0

TVS Apache RR310 : टीवीएस अपाचे RR310 (TVS Apache RR310) का क्रेज युवाओं के काफी है जिस कारण कंपनी इसपर कोई ना कोई ऑफर्स लाती ही रहती है. ऐसे में यदि आप भी अभी इसे खरीदना चाह रहे हैं तो ये बिलकुल सही समय है. अभी इस बाइक को खरीदने पर ये आपको ₹15,442 में मिल जायेगी. तो फटाफट इसके बारे में आपको बताते हैं…

TVS Apache RR310 एक स्पोर्ट्स बाइक है और कम्पनी ने इसे एक वेरिएंट और दो रंगों में पेश किया है. इस बाइक की कीमत 3.08 लाख रुपए है. TVS Apache की ये ऑन रोड कीमत है.

ये भी पढे़ : डैशिंग लुक से Hero के इस स्कूटर ने लड़कियों को बनाया अपना दीवाना, 1L पेट्रोल में देता है 50KM का माइलेज

TVS Apache RR310 : पावरट्रेन

TVS Apache RR 310 बाइक में 312.2सीसी, BS6 इंजन दिया गया है जो 33.5बीएचपी की पावर और 27.3एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक लगे हैं. इसके साथ ही ये एंटी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है. बता दें, बाइक में 11 लीटर का ईंधन क्षमता दिया गया है और इसका वजन 174 किलोग्राम है. वहीं, ये 34.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. ऐसे में यदि आप एक बार इसमें फुल टंकी फ्यूल डलवाते हैं तो आप 350 किलोमीटर से अधिक दूरी आसानी से तय कर सकते हैं..

₹15,442 में खरीदें! कैसे?

जैसा कि मैंने ऊपर भी बताया की इस बाइक की ऑनरोड कीमत 3.08 लाख रुपए है. ऐसे में यदि आप इसे फुल पेमेंट देकर खरीदते हैं तो आपके जेब पर भारी असर पड़ सकता है. ऐसे में आपको इसे किस्त पर खरीदना चाहिए. ईएमआई पर TVS Apache RR 310 खरीदने पर आपको कंपनी को सबसे पहले ₹15,442 डाउन पेमेंट करना होगा तथा 10 फीसदी के ब्याज दर से 36 महीने तक 10,595 रुपए ईएमआई भरना होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

डैशिंग लुक से Hero के इस स्कूटर ने लड़कियों को बनाया अपना दीवाना, 1L पेट्रोल में देता है 50KM का माइलेज

0

Hero Xoom 110 : क्या आप भी अपने लिए कम कीमत में बढ़िया माइलेज देने वाला स्कूटर ढूंढ रहे हैं? अगर हां तो यह लेख आपके लिए काम का हो सकता है. हम आपके लिए एक ऐसे स्कूटर को ढूंढ कर लाए हैं जो 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने में सक्षम है. खास बात ये है कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 75 हजार रुपए है. जी हां! दरअसल हम Hero Xoom 110 स्कूटर की बात कर रहे हैं…

5 रंगों में आता है Hero Xoom 110

Hero Xoom 110 देश में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली स्कूटरों की लिस्ट में शुमार है. इस 110cc के इंजन वाले स्कूटर का कुल वजन 108 किलोग्राम है. हल्का होने की वजह से इसे कोई भी कहीं भी आसानी से ले जा सकता है. खास बात यह है की इसमें आपको पांच अलग-अलग कलर ऑप्शन मिलेंगे . जिसे आप अपने टेस्ट के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं.

ये भी पढे़ : ₹1 लाख से भी कम में खरीदें Honda की ये धांसू फीचर्स वाला स्कूटर, सड़क पर चलते वक्त हर कोई करेगा तारीफ

USB चार्जिंग पोर्ट सहित इन खूबियों से है लैस

आपको इस स्कूटर में एलईडी इल्यूमिनेशन, कॉर्नरिंग लाइट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी, कॉल एसएमएस अलर्ट्स सहित यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. वही मैकेनिकल अपडेट्स की बात की जाएं तो आपको बता दें, इसमें 110.9cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 8.05 बीएचपी की पावर 8.70एनएम का टॉर्क पैदा करता है.

कीमत

Hero Xoom 110 तीन वेरिएंट – Hero Xoom LX – Drum, VX – Drum और ZX – Disc में आता है. इनकी शुरुआती ऑन रोड कीमत 88, 824 रुपए हैं. जबकि टॉप मॉडल की कीमत 98,477 रखी गई है. घरेलू बाजार में इसका मुकाबला Hero Pleasure, Honda Dio और TVS Jupiter से होता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

70% डिसकाउंट में खरीदें Samsung, OnePlus ब्रांड की 65 इंच वाली Smart TV, देखें बंपर ऑफर

0

Flipkart पर चल रहे दिवाली सेल में आप 65 इंच वाली स्मार्ट टीवी (Smart TV) को तगड़े डिस्काउंट के साथ घर ले जा सकते हैं. यहां पर Samsung, OnePlus जैसे ब्रांड के स्मार्ट टीवी को बेहद कम कीमत में लिस्ट किया गया है. जिसे आप एक्सचेंज ऑफर और कैशबैक डील में खरीद सकते है. जो बेहतर साउंड क्वालिटी और धांसू फीचर्स के साथ आते है. तो आइए इसके फीचर्स और डिस्काउंट पर एक नजर मारते है.

Smart TV

Samsung Crystal 4K 65inch iSmart Series TV पर 35%

Samsung की यह स्मार्ट टीवी 20 वॉट ऑडियो सेटअप के साथ 50Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लैस है. जिसे कंपनी ने 99,900 रुपए के साथ मार्केट में लॉन्च किया था लेकिन इस ऑफर में आप इसे 35% छूट पर मात्र 63,990 रुपए में खरीद सकते है. वहीं SBI Card से पेमेंट करने पर 750 रुपए का एक्स्ट्रा छूट पा सकते है.

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: 80% की छूट पर मिल रहे ये Smart TV, फटाफट चेक करें ऑफर

OnePlus U1S 65 inch Ultra HD 4K Smart TV पर 32%

OnePlus के इस Smart TV को कंपनी ने 69,999 रुपए के साथ मार्केट में लॉन्च किया था लेकिन ऑफर में आप इसे 46,999 रुपए में खरीद सकते है. इस स्मार्ट टीवी में कंपनी धांसू फीचर्स और बेहतर साउंड क्वालिटी सिस्टम दिया है. वहीं आप चाहे तो इसे अपने घर के किसी भी कोने आसानी लगवा सकते है.

Acer Advanced I Series 65 inch Ultra HD 4K LED Smart Google TV

Acer Advanced I Series 65 inch Ultra HD 4K LED Smart Google TV को कंपनी ने 78,990 रुपए की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया था. लेकिन ऑफर में आप इसे 39% की छूट पर 47,999 रुपए में खरीद सकते है. यह 1 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी के साथ आती है. जिसे 2023 में कंपनी ने लॉन्च किया था.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

₹1 लाख से भी कम में खरीदें Honda की ये धांसू फीचर्स वाला स्कूटर, सड़क पर चलते वक्त हर कोई करेगा तारीफ

0

Honda Activa 125 : मशहूर वाहन निर्माता कंपनी होंडा अपने स्कूटर को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती है. कंपनी ने अब तक घरेलू बाजार में कई ऐसे स्कूटर्स पेश किए हैं जो ग्राहकों के बीच सुर्खियों में बनी हुई है. यानी कि ग्राहक इसे काफी पसंद कर रहे हैं. आज हम आपको कंपनी के एक ऐसे ही स्कूटर से रूबरू कराएंगे जिसकी कीमत 1 लाख रुपए से भी कम है. खास बात ये है कि इसमें आपको बढ़िया फीचर्स के साथ 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर कराया गया है.

दरअसल हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) है. कंपनी ने इसे 81, 805 रुपए एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया है. हालांकि ऑन रोड इसे खरीदने पर आपको 95,987 रुपए देने पड़ सकते हैं. इस 125 सीसी इंजन वाले स्कूटर में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है. जिसे एक बार फुल करने पर 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी आप बिना रुके कर सकते हैं. तो चलिए इसके बारे में और डिटेल से जानते हैं.

ये भी पढे़ : 1.10 लाख रुपए लेकर शोरूम जाएं और घर लाएं चमचमाती Maruti Wagon R, देती है जबरदस्त माइलेज

Honda Activa 125 : फीचर्स

होंडा एक्टिवा कंपनी की अब तक की सबसे बेस्ट उत्पादन में से एक है. 125cc इंजन वाला ये स्कूटर चार वेरिएंट में आता है. फीचर्स के तौर पर इसमें एलईडी हेडलाइट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग ऑडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल फ्यूल गेज, डिस्टेंस टू एम्टी इंडिकेटर, डीआरएल आदि दिया गया है. वहीं, समान रखने के लिए इसमें 18 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है.

इंजन

होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) स्कूटर में 123.97 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 6500 आरपीएम पर 8.18बीएचपी की पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे स्कूटर के दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक्स लगे हैं. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टीवीएस जूपिटर 125, हीरो डेस्टिनी 125, सुजुकी एक्सेस 125 जैसे स्कूटर से होता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ब्रेकफास्ट में रोजाना ब्रेड के सेवन से पेट संबंधित बीमारियों का बढ़ सकता है खतरा, ऐसे करें बचाव

Bread in Breakfast: बाजार में कई तरह के ब्रेड मिल जाते हैं लेकिन मैदे का बना ब्रेड सेहत के लिए बेहद ही नुकसानदायक होता है. लोग नास्ते में अक्सर ब्रेड का सेवन करते हैं लेकिन मैदे का बना ब्रेड सेहत के लिए बेहद ही नुकसानदायक होता है. सुबह नास्ते में आटे से तैयार ब्रेड के सेवन से पाचन तंत्र मजबूत होता है और पेट भी साफ रहता है. आइए जानते हैं ब्रेड के सेवन से किन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

मैदे से बने ब्रेड पेट के लिए नुकसानदायक

मैदा सेहत के लिए बेहद ही नुकसानदायक होता है. रोजाना मैदे से तैयार ब्रेड या खाद्य पदार्थों के सेवन से पाचन तंत्र प्रभावित होता है. कब्ज, गैस और एसीडिटी की समस्या से परेशान व्यक्तियों को मैदे से तैयार ब्रेड का सेवन नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: सर्दी के दिनों में शुगर के मरीजों के लिए रामबाण है ये चीजें, ऐसे सेवन से हैं और भी कई फायदे

ब्रेड के सेवन से बढ़ सकता है वजन

दरअसल ब्रेड में कार्बोहाइड्रेट के तत्व पाए जाते हैं. रोजाना मैदे से तैयार ब्रेड के सेवन से शरीर में कार्बोहाइड्रेट तेजी से बढ़ता है जिससे मोटापा की समस्या से परेशान होना पड़ता है. सुबह नास्ते में मैदे से तैयार ब्रेड बेहद ही नुकसानदायक होता है.

नास्ते में ब्राउन ब्रेड है फायदेमंद

साबुत अनाज यानी आटे से तैयार ब्रेड को ब्राउन ब्रेड के नाम से जानते हैं. ब्राउन ब्रेड हल्के भूरे रंग का भी होता है. नास्ते में ब्राउन ब्रेड के सेवन से पाचन तंत्र मजबूत होता है. आटे से तैयार ब्रेड में फाइबर के तत्व पाए जाते हैं जो शरीर में कैलोरी बर्न को कंट्रोल करते हैं. रोजाना आटे से तैयार ब्रेड के सेवन से पेट भी साफ रहता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 PAK vs ENG: जीत के बाद बटलर ने कह डाली बड़ी बात, स्टोक्स को लेकर दिया बड़ा संदेश

0

World Cup 2023 PAK vs ENG: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज विश्वकप का अहम मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के लिए बेहद जरूरी था. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 93 रनो से जीत दर्ज की. वहीं इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर इस जीत के बाद काफी खुश नज़र आए.

बटलर ने क्या कहा

जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन का हिस्सा बने जॉस बटलर ने कई बड़ी बात कही. बटलर ने कहा “अच्छा प्रदर्शन करना और इस तरह से समापन करना अच्छा है. आख़िरकार यह एक निराशाजनक टूर्नामेंट रहा. विचार करने के लिए बहुत कुछ है. वास्तव में अच्छी शुरुआत हुई, बीच के लोगों ने इसे अंत तक तैयार किया. हम यही करने में सक्षम हैं, हमने इसे पर्याप्त रूप से प्रदर्शित नहीं किया है. हमें बेन के बिना सामना करने में सक्षम होना चाहिए था. हम जानते हैं कि बेन कितने स्तरीय खिलाड़ी हैं. पिछले दो मैचों में उसने शानदार प्रदर्शन किया है. कुछ खेलों के लिए उसका न होना निश्चित रूप से एक चुनौती थी, लेकिन हम उससे निपटने में काफी सक्षम हैं.”

ये भी पढे़ : World Cup 2023: सेमीफाइनल और फाइनल के दिन बारिश हुई तो क्या होगा? ICC ने दे दिया जवाब

विली पर क्या बोले

वहीं आगे उन्होंने कहा “हमने खेल से पहले इस बारे में बात की – अगर यह एक युग का आखिरी खेल है, तो आइए कुछ अच्छी यादें बनाएं. हम यहां से जहां भी जाएं, आज एक अच्छा दिन है.” वहीं विली पर उन्होंने कहा “वह शानदार रहा है. हमेशा एक रास्ता खोजना- यही उसकी पहचान रही है. एक टीम मैन जिसकी कमी खलेगी. यह 2015 की तरह खेलने की शैली में बहुत बड़ा बदलाव नहीं होगा. यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि हम यहां से आगे बढ़ेंगे.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 PAK vs ENG: इंग्लैंड ने पाकिस्तान का सपना किया चूर, इतने रनो से दी मात

0

भरता की मेजबानी में विश्वकप अब धीरे धीरे अंतिम मोड़ की ओर चल रहा है. इसी कड़ी में आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच अहम मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रनो के भारी मार्जिन से हराया. वहीं इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम का विश्वकप के सेमीफाइनल में जाने का सपना भी टूट गया. इस हार के बाद कप्तान बाबर आज़म काफी निराश दिखें.

बाबर ने क्या कहा

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन का हिस्सा बने बाबर आज़म ने हार को लेकर कई बड़ी बात कही. बाबर ने कहा “प्रदर्शन से बहुत निराश हूँ. अगर हम दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला जीत जाते तो एक अलग कहानी हो सकती थी. लेकिन हां, गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में गलतियां की हैं. हमने 20-30 रन अतिरिक्त दिये. कुछ ढीली गेंदें फेंकी.” वहीं स्पिनर्स पर बोलते हुए उन्होंने कहा “हमारे स्पिनरों ने विकेट नहीं लिए हैं. इसका बड़ा असर हुआ है. अगर स्पिनर बीच के ओवरों में विकेट नहीं लेते हैं तो आपको संघर्ष करना पड़ता है. हमें एक साथ बैठना होगा. सकारात्मक बातें लेंगे और अपनी गलतियों पर भी चर्चा करेंगे. मैं अपने अनुभव का सर्वोत्तम उपयोग करूँगा.”

ये भी पढे़ : World Cup 2023: सेमीफाइनल और फाइनल के दिन बारिश हुई तो क्या होगा? ICC ने दे दिया जवाब

कैसा रहा पाकिस्तान का सफर

वहीं आपको बता दें भारत में पाकिस्तान का विश्वकप सफर आज यही समाप्त हो गया. इस विश्वकप पाकिस्तान ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कुछ मुकाबलों के बाद टीम बिलकुल लड़खड़ा गई और कई बड़े मुकाबले गवा दिए. कुल 9 मुकाबलों में पाकिस्तान को 4 मुकाबलों में जीत हासिल हुई तो वहीं 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें