लाइफस्टाइलIRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने वैष्णो देवी जाने वालों...

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने वैष्णो देवी जाने वालों को दिया ये खास तोहफा,जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप,पढ़ें

-

होमलाइफस्टाइलIRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने वैष्णो देवी जाने वालों को दिया ये खास तोहफा,जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप,पढ़ें

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने वैष्णो देवी जाने वालों को दिया ये खास तोहफा,जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप,पढ़ें

Published Date :

Follow Us On :

IRCTC Tour Package: धर्म और आस्था का गढ़ जम्मू कश्मीर को कहा जाता है.जहां हर साल सैंकड़ों भक्तों का जन सैलाब माता के दर्शन के लिए आते हैं.ऐसे में हर साल सरकार द्वारा भक्तों के लिए कई सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है. जिससे भक्त बिना किसी कष्ट के आसानी से पूजा प्रतिष्ठान कर सकें. सरकार द्वारा और कई धार्मिक व्यक्ति द्वारा धार्मिक कार्यों में अनेकों प्रकार के सहयोग दिए जाते हैं. ऐसे में इस वर्ष भी रेलवे ने भक्तों के लिए एक नया पहल शुरू किया है वाराणसी से वैष्णो माता की यात्रा..

ऐसे में अगर आप भी वैष्णो देवी की यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. रेलवे (Indian Railway) की ओर से इस पैकेज की शुरुआत 1 दिसंबर से कर दी गई है और हर शुक्रवार को ट्रेन चलाई जाएगी. इस पैकेज में थर्ड एसी की यात्रा (3 AC Tour Package) के साथ-साथ एसी होटल में ठहरने और घूमने के लिए AC फोर व्हीलर की भी सुविधा मिलेगी.


कैसी सुविधा उपलब्ध होगी ?


IRCTC की ओर से यात्रियों के होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है. साथ ही होटल से वैष्णो माता मंदिर दर्शन (Vaishnav Devi Temple) ले जाने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही वहां से अन्य स्थलों पर ले आने और ले जाने का खर्च भी इस पैकेज में कवर किया जाएगा. आईआरसीटीसी ट्रेन से यात्रियों को ले जाएगी और लेकर आएगी, जहां 3 एसी में टिकट बुक होगा.


कितना लगेगा टूर पैकेज का किराया ?


सिंगल यात्रा – 14,270 रूपये
डबल शेयरिंग – 9,285 रूपये
ट्रिपल शेयरिंग – 8,375 रूपये
11 साल का बच्चा -7,275 रूपये और बिना बेड के 6,780 रुपये

अगर आप भी माता रानी का दर्शन करना चाहते हैं तो तुरंत घर बैठे अपने मोबाइल फोन से आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर अपना नाम, पता और आईडी रजिस्टर करें


वाराणसी से जम्मू जाएगी यह ट्रेन:


गौरतलब है कि आए दिन इंडियन रेलवे टूरिज्म कॉपोरेशन यात्रियों के लिए खास टूर पैकेज लेकर आता रहता है. इसी को मद्देनजर रखते हुए IRCTC ने अपने यात्रियों के लिए वैष्णो देवी के दर्शन के लिए टूर पैकेज की शुरुआत किया है, जो वाराणसी से शुरू होकर जम्मू तक जाएगी.


वाराणसी से जम्मू तक चलने वाली ट्रेन:


• वाराणसी और जम्मू के बीच चलने वाली सबसे तज़ ट्रेन 12237 Begumpura Exp. है. जो हर शुक्रवार को वाराणसी से जम्मू जायेगी. इस ट्रेन से जम्मू पहुँचने में लगभग 22घंटे 10मिनट का समय लगता है.यह ट्रेन वाराणसी (BSB) से 12:40:00 बजे निकलती है और 10:50:00 बजे जम्मू (JAT)) पहुँचती है.


• वाराणसी से जम्मू जाने वाली दूसरी ट्रेन Jammu Tawi Express है.
इस ट्रेन से जम्मू पहुंचने में लगभग 16 घंटे का समय लगता है. यह ट्रेन वाराणसी(BSB) से 2.50 AM बजे निकलती है और 8.50 AM बजे जम्मू पहुंचती है.

ये भी पढ़ेंPneumonia diseases: बच्चों में तेजी से फैल रहा है निमोनिया, ये जरा सी चूक हो सकती है जानलेवा,जानें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you