आजकल अमेजन (Amazon) ग्राहकों को OPPO A74 5G Smartphone पर भारी डिस्काउंट उपलब्ध करवा रही है.आपको बता दें ये स्मार्टफोन 5G तकनीक से लैस है और देखने में काफी स्टाइलिश भी है. आइए इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं.
OPPO A74 5G स्पेसिफिकेशन्स
OPPO A74 5G में 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर और F1.7 का अपर्चर है. सेकेंडरी सेंसर में क्रमशः 2MP मैक्रो और डेप्थ सेंसर शामिल हैं. डिवाइस 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 480 5Gm चिपसेट से लैस है. Oppo A74 5G में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी लगाई गई है.
मिल रहा है इतना डिस्काउंट
अमेजन इस स्मार्टफोन की खरीद पर 29 फीसद का तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. ग्राहक इस डिस्काउंट के साथ स्मार्टफोन को सिर्फ ₹14990 में खरीद सकते हैं. वैसे इस स्मार्टफोन की असल कीमत 20990 रुपए है. इस स्मार्टफोन में बेहतरीन फीचर्स दिए जाता है जिनमें 5000 एमएएच की बैटरी, प्रीमियम डिजाइन, मल्टी कूलिंग सिस्टम के साथ ही क्वालकॉम 5G प्रोसेसर और भी कई अन्य खासियत देखने को मिलती है.
Skin Care: सर्दियां आते ही स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है. फेस पर निखार लाने के लिए आप कई तरह की महंगी कोल्ड क्रीम और मॉइश्चराइजर लगाते हैं,लेकिन क्या आप जानते हैं, किचन में रखी मलाई आपकी स्किन को मुलामय और ग्लोइंग बना बना सकती है. वैसे तो घरों में काफी लंबे समय से मलाई का इस्तेमाल मॉश्चराइजर की तरह होता आ रहा है.
आज हम आपको मलाई लगाने के कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जो नैचुरली आपकी स्किन पर ग्लो लाएंगे. अगर आपको किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम है तो आप मलाई लगा सकती हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि कैसे आप मलाई का इस्तेमाल करें और अपनी स्किन को चमकदार बनाएं.
Skin Care: कैसे लगाएं मलाई ?
मलाई में हल्दी मिलाएं(Mix turmeric in cream)
अगर आप स्मूथ त्वचा चाहती हैं,तो आप मलाई को हल्दी के साथ लगाई. इस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में एक टेबल स्पून ताजी मलाई लें, फिर इसमें चुटकी भर हल्दी मिला लें. इस पैक को 10 मिनट के लिए छोड़ दे . ये तरीका अपनाने से आपको बेदाग स्किन मिलेगी और नैचुरल तरीके से चेहरे पर निखार आएगा.
मलाई में मिलाएं नींबू(Mix lemon in cream)
अगर आप टैनिंग की समस्या से जूझ रहें हैं, तो ये पैक आपके लिए है.दो चम्मच मलाई में एक चम्मच नींबू का रस मिला लें. फिर इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद हल्के हाथ से थोड़ी देर मसाज करें,फिर इसे साफ पानी से धो दें. मलाई में एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में होते हैं, जो टैंनिंग की समस्या से निजात दिलाते हैं.
बेसन के साथ लगाएं मलाई(Apply cream with gram flour)
अगर आप अपने चेहरे पर इंस्टेंट निखार लाना चाहती हैं, तो आप मलाई में बेसन मिलाकर लगा सकती हैं. इसके लिए आप 2 चम्मच मलाई लें, इसमें बेसन और एलोवेरा मिला लें. अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.
मलाई में डालें ब्राउन शुगर (Add brown sugar to cream)
अगर आप मलाई से स्क्रब करना चाहती हैं तो आप इसमें ब्राउन शुगर मिला सकती हैं. 2 टेबल स्पून मलाई में ब्राउन मिला लें. अब इस स्क्रब को हल्के हाथों से मसाज करें. यकीन मानिए ये स्क्रबर आपके चहरे को बहुत की अच्छी तरह से साफ करेगा. ऐसा आप हफ्ते में एक बार कर सकती हैं.
Disclaimer- इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.
Second Hand Cars: अक्सर कार ड्राइविंग सीखते समय कार एक्सिडेंट का डर बना रहता है जिसके कारण हम हमेशा कार सीखने के लिए पुरानी गाड़ियों का प्रयोग करते हैं क्योंकि पुरानी गाड़ी पर ड्राइविंग सीखते वक्त अगर गाड़ी में किसी तरह की टूट फुट,या स्क्रैच आती है तो ज्यादा नुकसान नही होता है. यदि आप कार चलाना सीख रहे हैं तो किसी पुरानी कार से अपनी ड्राइविंग स्किल को अच्छे से निखार लेते हैं तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल अधिक बढ़ जायेगा. जिसके बाद आपको नई कार चलाने में कोई दिक्कत नही होती है.
अगर आप भी ड्राइविंग सीखने के लिए कोई पुरानी कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ पुरानी कारों की जानकारी लाए हैं, जिसकी कीमत 50 हजार रुपये से भी कम की है.हाल ही में मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट्स पर कुछ ऐसे कारों के कलेक्शन आया है जिसकी कीमत 50 हजार से भी कम है. तो आइए जानते है कारों के बारे में….
• Maruti 800 STD MPFI
यहां Maruti 800 STD MPFI ( 2008 मॉडल) लिस्टेड है, जो बिक्री के लिए नई दिल्ली में उपलब्ध है. कार की कीमत 32 हजार रुपये है. यह कार अभी तक 83963 KM चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन है. यह फर्स्ट ओनर कार है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का है.
• Maruti 800 STD
यहां अन्य Maruti 800 STD (2010 मॉडल) भी लिस्टेड है, जो बिक्री के लिए भुज(गुजरात) में उपलब्ध है. कार की कीमत 33 हजार रुपये है. यह कार अभी तक 98062 KM चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर भुज का है.
• Alto LXI
एक Alto LXI (2008 मॉडल) भी लिस्टेड है, जो बिक्री के लिए आगरा में उपलब्ध है. कार की कीमत 50 हजार रुपये रखी गई है. यह अभी तक 74877 KM चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन है. यह थर्ड ओनर कार है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर आगरा का है.
Svamitva Yojana – भारत की अधिकतर आबादी गांव में रहती है. गांव के लोगों को कैसे ज्यादा से ज्यादा आर्थिक लाभ हो और कैसे उनकी जिंदगी आसान बने इसके लिए केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनकी संपत्ति का अधिकार देने के लिए व इसके साथ ही उनका रिकॉर्ड बनाकर सशक्त करने के उद्देश्य से स्वामित्व योजना (Svamitva Yojana) चला रही है. स्वामित्व योजना के द्वारा गांव के लोगों को आर्थिक लाभ भी होगा. चलिए इस योजना के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
ये है स्वामित्व योजना (Svamitva Yojana)
आपको बता दें ग्राम आबादी का सर्वेक्षण और ग्राम क्षेत्रों में सुधारित प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण एक केंद्रीय योजना है, जिसमें एनआईसी (National Informatics Center) इसके भागीदार के रूप में हैं. ये योजना पंचायती राज मंत्रालय द्वारा शुरू की गई हैं. जिसका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए संपत्ति सत्यापन का समाधान देना और उनकी आवासीय संपत्ति के अधिकार के रिकॉर्ड को और सशक्त बनाना है.
Svamitva Yojana
जिससे देश के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी लोगों को उनकी संम्पत्ति का अधिकार मिल सके.स्वामित्व योजना में कुछ विशेष पहलुओं को भी शामिल किया गया, जिसमें संपत्ति के मुद्रीकरण की सुगमता, बैंक ऋण की क्षमता, संपत्ति विवाद का समाधान आदि प्रमुख है.
योजना के तहत व्यक्ति को अपनी संपत्ति का पूरा मालिकाना हक मिलता है, और प्रधानमंत्री स्वामित्व कार्ड भी दिए जाते है, ऐसे में यदि आपकी भूमि पर कोई जबरन मालिकाना हक जताता है तो उसका विवरण पहले से ही सरकार के पास मौजूद रहेगा. जिससे जबरन मालिकाना हक जताने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.https://svamitva.nic.in/ एक ऑनलाइन डैशबोर्ड है इस पर जाकर आप इसके बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते हैं.
Aadhar Card:आजकल बिना आधार कार्ड के शायद ही कोई ऑफिशियल काम हो सकता हो. आधार (Aadhaar)कार्ड हम सबकी विशिष्ट पहचान है. जो हर व्यक्ति को एक अलग पहचान देता है. बैंक अकाउंट से लेकर किसी भी रजिस्ट्रेशन या संस्थान में इसे अनिवार्य किए हुए कई साल हो गए हैं. लेकिन कई बार एड्रेस चेंज करने के लिए या नाम में कोई बदलाव के लिए हमें इसे एडिट करने की जरूरत पड़ती है.
हालांकि, आधार कार्ड को अपडेट या चेंज करने के लिए सरकार आपको ये अधिकार देती है.लेकिन इसमें बदलाव के लिए कुछ सामान्य नियम भी हैं.जिन्हें अगर आप नहीं जानते हैं तो इससे आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.चलिए आपको बताते हैं कि, आप आधार कार्ड में बदलाव करते समय किन किन बातों का ध्यान रखें.
aadhar card
आधार कार्ड से संबंधित काम UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण करती है। UIDAI की गाइडलाइन के तहत आधार कार्ड में अगर किसी की डेट ऑफ बर्थ (जन्मतिथि) गलत हो गई है तो उसे चेंज किया जा सकता है. इसके साथ ही आधार में नाम की स्पेलिंग और एड्रेस को भी जरूरत पड़ने पर बदला जा सकता है. लेकिन खास बात है कि, आधार में बदलाव की एक लिमिट है. ऐसा नहीं है कि, सरकार ने आपको अधिकार दे दिया है तो आप आए दिन नाम, पते को बदलते रहें.
Aadhar Card: ऑनलाइन आधार अपडेट के क्या हैं नियम ?
आप अपने आधार कार्ड में जरूरत पड़ने पर सिर्फ एक बार ही एड्रेस में बदलाव कर सकते हैं. नहीं तो इसे संदिग्ध गतिविधि के तौर पर देखा जाएगा.
सरकार के अधिकार देने के बावजूद आधार कार्ड में जन्मतिथि को सिर्फ एक बार ही चेंज किया जा सकता है. नहीं तो इससे आपकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होंगे.
डेट ऑफ बर्थ में अगर बदलाव करना जरूरी लगे तो पहले से अंकित जन्मतिथि में तीन साल कम या ज्यादा ही किए जा सकते हैं. ऐसा नहीं है कि, किसी के आधार में 3 मार्च 1998 पड़ा है तो वो इसे 1990 कर सके.
कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड पर पड़े जेंडर को सिर्फ एक बार ही बदल सकता है. बार बार चेंज करने से UIDAI इसे कैंसिल कर देगा.
कम लोगों को ही पता होगा कि, अगर कोई अपने आधार में बार बार बदलाव करता या करवाता है तो उससे भविष्य में काफी नुकसान हो सकता है. क्योंकि, ऐसे लोगों पर फिर सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की नज़र भी रहती है.
Volkswagen Tiguan Exclusive Edition: इन दिनों घरेलू बाजार में कारों की जबरदस्त एंट्री हो रही है खासकर भारत में एसयूवी सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है. कार निर्माताओं का एसयूवी पर अधिक ध्यान है क्योंकि इस सेगमेंट की कारों की बिक्री बढ़ी है. ऐसे में अब भारतीय बाजार में एक और नई एसयूवी ने दस्तक दी है. फॉक्सवैगन इंडिया ने देश में टिग्वान एक्सक्लूसिव एडिशन को लॉन्च कर दिया है.
Volkswagen Tiguan Exclusive Edition
SUV car Launch : नई Volkswagen Tiguan Exclusive Editionकी एक्स-शोरूम कीमत 33.49 लाख रुपये है. यह स्टैंडर्ड टिग्वान एसयूवी के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ मिलेगी. इसे दो कलर में पेश किया गया है, जो प्योर व्हाइट और ऑरिक्स व्हाइट हैं.अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते थे तो अब इंतजार खत्म हुआ. क्योंकि एसयूवी कार ने मार्केट में जबरदस्त एंट्री कर ग्राहकों के दिल में उतर गया है.
क्या है इसके फिचर्स और विशेषताएं?
इस एसयूवी में जेस्चर कंट्रोल, इल्युमिनेटेड स्कफ प्लेट्स, वियना लेदर सीट्स, सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, एम्बिएंट लाइटिंग, 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.
• इसमें नए फॉक्सवैगन टिग्वान एक्सक्लूसिव एडिशन में पीछे की तरफ लोड सिल प्रोटेक्शन मौजूद है • नए स्पोर्टी 18 इंच के अलॉय व्हील, एल्यूमीनियम पैडल और डायनेमिक हबकैप भी हैं. • इसके बॉडी पैनल पर एक्सक्लूसिव एडिशन बैजिंग भी मिलती है. • इस SUV में 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 187bhp और 320Nm का आउटपुट देता है. • इसका इंजन 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ आता है. • इसमें Volkswagen का 4Motion ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है.
ग्राहकों से मिली शानदार प्रक्रिया
फॉक्सवैगन टिग्वान एक्सक्लूसिव एडिशन के लॉन्च का ऐलान करते हुए फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा, “फॉक्सवैगन टिग्वान हमारी ग्लोबल बेस्ट-सेलर है ,जिसे ग्राहकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. टिगुआन में एडिशनल डिजाइन और यूटिलिटी फीचर्स के साथ ‘एक्सक्लूसिव एडिशन’ पेश करने की हमें खुशी है.
मुकाबला
साथ ही कार की खासियत बताते हुए ‘उन्होंने कहा’ नई Volkswagen Tiguan Exclusive Edition सीधे तौर पर Hyundai Tucson, Citroen C5 Air cross और Jeep Compass को टक्कर देगी.
Blood Pressure: अगर आप भी उन लोगों में हैं जिनका बीपी (Blood Pressure) सर्दियों मे बढ़ जाता है, तो ये आपके लिए चेतावनी है.क्योंकि आजकल जिस तरह से लोगों में हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में ये जरूरी है कि, आप अपने ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखें. दरअसल, ब्लडप्रेशर बढ़ने की सबसे बड़ी वजह आजकल की लाइफस्टाइल है.
देर से उठना, फिजिकल एक्टिविटीज़ कम करना और प्रोसेस्ड फूड ज्यादा खाना, ये सब हाई बीपी को न्यौता देते हैं. बदलते मौसम में बीपी के मरीजों को खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आप अपने डेली रुटीन में कुछ बदलाव करते हैं तो आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहेगा.
High BP how to lower it
रोज करें योग और एक्सरसाइज (Do yoga and exercise daily)
अगर आप चाहते हैं कि, आपका बीपी ना बढ़े तो आपको योग या एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा. यकीन मानिए आपको चमत्कारिक नतीजे देखने को मिलेंगे.
नमक कम खाएं(Eat less salt)
अगर आप बीपी के मरीज हैं तो आपको नमक का सेवन कम करना होगा. आप खाने में सेंधा नमक को शामिल कर सकते हैं. साधारण नमक में सोडियम की मात्रा ज्यादा होती है जो बीपी को बढ़ाता है.
प्रोसेस्ड फूड और ऑयली खाने से बचें(Avoid eating processed food and oily)
हाई बीपी की एक वजह प्रोसेस्ड फूड और सर्दियों में ज्यादा ऑयली खाना होता है. ऐसे में आप प्रोसेस्ड फूड्स को ना कहना सीखिए. इससे आपका बीपी आपके नियंत्रण में रहेगा.
अल्कोहल को कहें ‘NO’(SAY NO TO AlCOHOL)
शराब से हाई ब्लड प्रेशर के स्ट्रोक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. वैसे तो अल्कोहल किसी भी तरह से लेना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता. लेकिन अगर आप अल्कोहल लेते भी हैं तो आपको इसे एक लिमिट में लेना होगा.
डॉक्टर्स हमेशा से धूप लेने की बात कहते हैं. सूरज की किरणों से हमें विटामिन डी मिलती है. जो बहुत ही फायदेमंद होती है. अगर आप रोज सुबह 15 मिनट धूप लेते हैं तो इससे आपको काफी फायदा मिलेगा. साथ ही आपकी बोन्स भी मजबूत होंगी.
नारियल पानी है रामबाण(Coconut water is a panacea)
बीपी के मरीजों को नारियल पानी पीने की सलाह दी जाती है. नारियल पानी में पोटैशियम ज्यादा मात्रा में पाया जाता है जो सोडियम के लेवल को कम करता है, और आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखता है.
तनाव से करें तौबा(Avoid stress)
टेंशन हाई बीपी के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है. कोशिश करिए रोजमर्रा की बातों में तनाव लेने के आदी मत बनिए.इससे आपको सीधे तौर पर तो नुकसान होता ही है, वहीं आप हाई बीपी की गिरफ्त में भी आ जाते हैं.
Disclaimer-यहां पर दिए गए टिप्स केवल सामान्य जानकारी पर आधारित हैं, इस टिप्स को अपनाने से पहले आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Wedding Collections : वेडिंग फंक्शन के लिए ड्रेस की तलाश कर रही हैं तो काजल के इन बेहतरीन आउटफिट्स से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं. इस तरह ड्रेस आप पर काफी जचेंगे. आइए जानें आप किस तरह के ड्रेस वियर कर सकती हैं.
शादियों के सीजन की शुरुआत हो गई है. ऐसे में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है लेकिन सवाल ये हैं कि पार्टी में ऐसा क्या पहने की सबका ध्यान आपकी ओर आकर्षित हो. खासकर अगर हम लड़कियों की बात करे तो उन्हें समझ ही नही आता है कि क्या पहनु? तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है हम आपके लिए लेकर आए हैं शादी में पहने वाले कुछ ऐसे काजल अग्रवाल का वेडिंग कलेक्शन जिसको पहन कर आप फंक्शन में सबसे खूबसूरत दिखेंगी. इस तरह के ड्रेस भी आप किसी भी वेडिंग फंक्शन के दौरान पहन सकती हैं.
रेड लहंगा – इस तस्वीर में काजल ने रेड कलर का खूबसूरत लहंगा पहना हुआ है. इसपर पर रेड कलर का कढ़ाई भी किया गया है जो लहंगे को और भी खूबसूरत बनाती है. लहंगे के साथ डीप हार्ट नेक ब्लाउज कैरी किया है. लहंगे के साथ रेड नेट का दुपट्टा कैरी किया है. ड्रेस के साथ बालों को खुला रखा है. बता दे की प्रियंका चोपड़ा और नेहा कक्कड़ ने अपने वेडिंग में इसी तरह का आउटफिट कैरी की थी.
Red Lehenga
ब्लू ग्रे प्रिंटेड साड़ी – ब्लू ग्रे प्रिंट की साड़ी काजल पर काफी जच रही है. इस साड़ी के साथ सेम कलर का ब्लाउज कैरी किया है. बालों को खुला रखा गया है. लॉन्ग इयरिंग और हल्का मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है.
Sari
येलो नेट साड़ी- एक्ट्रेस येलो नेट प्रिंटेड साड़ी में काफी खूबसूरत लग रहीं है. इस साड़ी के साथ काजल ने सेम स्लीवलेस ब्लाउज को कैरी किया है.हल्के मेकअप और खुले बाल से अपना लुक अट्रैक्टिव बनाया है.
Net Yellow Saree
Disclaimer- अगर आपको हमारे द्वारा बताए गए कलेक्शन पसंद आए हो तो इस शादी खुद का मेकओवर जरूर करे और अपने लुक को और अट्रैक्टिव बनाया है.
हर कोई चाहता है कि वो सुंदर दिखे, उसका चेहरा ग्लोइंग हो.चेहरे पर एक भी स्पॉट ना हो. लेकिन आज कल की लाइफस्टाइल और पल्युशन ने अगर सबसे पहले कुछ छीना है तो हमारे चेहरे की चमक. अगर आप भी इससे जूझ रहें हैं, तो आंवला का इस्तेमाल करें. आंवला एक सुपरफ्रूट है ये हर कोई जानता है. इसे खाने के कई फायदे हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि, अगर आप आंवला चेहरे पर लगाते हैं तो आप बेदाग स्किन पा सकते हैं.
इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है, जो हमारी स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करता है.ये एंटीएजिंग का भी काम करता है. इसलिए आप इस सुपर फ्रूट को अपने खाने में तो शामिल करें ही, साथ ही इसे आप अपने चेहरे पर भी लगाएं.तो चलिए आपको बताते है आंवला से बने 5 फेस पैस जिन्हें लगाकर आप स्मूथ और ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं.
amla face pack
Skin Care: कैसे बनाएं आंवला फेस पैक?
आंवला और दही (Amla and Curd)
इसे बनाने के लिए आपको आंवले का पाउडर चाहिए होगा. एक बाउल में 2 स्पून आंवला का पाउडर ले लें और फिर इसमें ताजे दही को मिला लें. अब इस तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए,जब ये पैक सूख जाए तो इसे पानी से साफ कर लें.ऐसा आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं.
आंवला और शहद(Amla and Honey)
इस पैक को ट्राई करने के लिए आपको आंवले का रस चाहिए होगा. आंवले का एक टेबल स्पून रस ले लें. इसमें आप शहद और पपीते का पल्प मिला लें. फिर इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें. ये फेस पैक आपकी झुर्रियों को कम करने में भी मदद करेगा.
आंवला और एलोवेरा(Amla and Aloe vera)
एलोवेरा के जेल में आप एक टेबल स्पून आंवले का रस मिला लें.फिर इस मिश्रण को फेस के साथ साथ गर्दन पर भी लगाएं. फिर उंगलियों से 5 मिनट तक मसाज करें. इसके बाद इसे साफ पानी से धो दें. इस पैक को आप हफ्ते में 3 बार लगा सकते हैं.आंवले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन इंफेक्शन भी दूर करता है.
आंवला और हल्दी(Amla and Turmeric)
ये फेस पैक आपके चेहरे को बेदाग बना देगा. इसे लगाने के लिए आपको एक स्पून आंवला पाउडर, थोड़ी हल्दी और गुलाबजल की जरूरत होगी. ये फेस पैक आपके स्किन की गहराई से सफाई करेगा और डार्क स्पॉट्स को भी कम करेगा.
आंवला और नींबू(Amla and Lemon)
स्पॉटलेस त्वचा पाने के लिए इस फेस पैक को ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक बाउल में एक टेबल स्पून आंवले का पाउडर डालना होगा.फिर इसमें आप ताजा नींबू का रस मिला लें और अच्छे से पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें. ये खास पैक आपके चेहरे पर पिंपल्स आने से भी रोकेगा.
Disclaimer- इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.
Nitin Gadkari : क्या आपकी भी गाड़ी बहुत पुरानी हो चुकी है? मेरे कहने का मतलब है चार पांच साल पुरानी! तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर केंद्रीय परिवहन मंत्री ने ऐसा क्या ऐलान किया है? रुकिए जरा.. हम आपको बताते हैं यह अनोखा फैसला आखिर क्या है? जिसे सुनकर आप भी झूम उठेंगे. क्या आप भी नया व्हीकल खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari ) की तरफ से बहुत बड़ा तोहफा दिया जा रहा है जिससे आप भी खुश हो जाएंगे.
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने पिछले दिनों दावा किया था कि साल 2024 तक इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर हो जाएगी. जिसपर उन्होंने मोहर लगा दिया
साल 2024 तक पेट्रोल और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के दाम बराबर होने की संभावना
केंद्रीय मंत्री की तरफ से की गई इस घोषणा को कार और बाइक चलाने वालों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दिया है. नितिन गडकरी के वादे के अनुसार साल 2024 तक पेट्रोल और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के दाम एक होने की संभावना जताई जा रही हैं. बता दे कि नितिन गडकरी अपनी कार्यशैली को लेकर जनता के बीच अधिक लोकप्रिय भी हैं. ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की सस्ती कीमत को लेकर काफी आशान्वित हैं.
भविष्य में इसपर निर्भरता बढ़ेगी
नितिन गडकरी ने लोकसभा में बताया की नई टेक्नोलॉजी के प्रगति से इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की लागत में कमी आयेगी. जिससे आने वाले दो सालों में पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के बराबर इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत हो जाएगी. उन्होंने प्रभावी स्वदेशी ईंधन को स्थानांतरित करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा था कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक ईंधन ही वास्तविकता बन जायेगा. साथ ही इस पर निर्भरता बढ़ने से प्रदूषण के स्तर में भी कमी आएगी.
ग्रीन हाइड्रोजन तकनीक को अपनाएं
गडकरी में संसद में सभी से हाइड्रोजन तकनीकको अपनाने का आग्रह किया था. उन्होंने सांसदों से अपने-अपने क्षेत्र में सीवेज वाटर से ग्रीन हाइड्रोजन बनाने की पहल करने के लिए कहा था. उनका यह भी दावा था कि हाइड्रोजन जल्द सबसे सस्ता ईंधन के रूप में होगा. गडकरी ने कहा था ‘लिथियम-आयन बैटरी की कीमत में तेजी से गिरावट आ रही है. जिंक-आयन, एल्यूमीनियम-आयन, सोडियम-आयन बैटरी को तैयार किया जा रहा है.
साथ ही केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा था कि यदि आप आज पेट्रोल पर 100 रुपये खर्च कर रहे हैं तो भविष्य में आप इलेक्ट्रिक वाहन चलाने में केवल 10 रुपये खर्च करेंगे. एक अनुमान के अनुसार ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार पर 1 रुपये प्रति किमी से भी कम का खर्च आएगा. जबकि, पेट्रोल से चलने वाली कार का खर्च 5-7 रुपये प्रति किमी तक आता है.