Home Blog Page 1053

Hyundai Cars : अरे गजब! हुंडई ने अपने कारों पर दिया 1.5 लाख तक का छूट,जल्दी उठाए इसका फायदा, कहीं देर न हो जाएं

0

Hyundai Offers India: Automobile company हुंडई अपने शानदार कारों के लिए जाना जाता है. इसी बीच हुंडई अपने कारों पर शानदार ऑफर दे रही है. अगर आप भी कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो आप न्यू ईयर से पहले हुंडई कार खरीदकर 1.5 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं क्योंकि हुंडई लाया है अपने ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर जिसका फायदा आप जल्दी उठाए कहीं देर हो गया तो इतना अच्छा ऑफर से आप चूक सकते है .

कंपनी ने Kona Electric SUV, ग्रैंड i10 NIOS, ऑरा और i20 पर डिस्काउंट ऑफर निकाला है.आपको बता दे कि साउथ कोरियाई कार कंपनी एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट बेनिफिट के जरिए आपने नए ग्राहकों को बेनिफिट देगी. आइए जानते हैं, कौन सी कार खरीदने पर कितनी बचत होगी.


Hyundai Grand i10 NIOS

हुंडई की ये शानदार हैचबैक कार खरीदने पर आपको कुल 63,000 रुपए की छूट मिल सकते हैं. 1.0 लीटर वर्जन पर 50,000 का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर और 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. इस बीच सेडान के दो पेट्रोल वर्जन पर 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.इसके अलावा CNG वर्जन खरीदने पर 25,000 का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, 1.2 लीटर वर्जन खरीदने पर 20,000 रुपए की छूट का फायदा उठा सकते हैं.


Hyundai i20

इस कार (Hyundai i20)के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट खरीदने पर कुल 30,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है. हालांकि, ये बेनिफिट हैचबैक के केवल मिड-स्पेक Magna और Sportz ट्रिम पर ही मिलेंगे. मिली जानकारी हुंडई अगले साल आई20 के डीजल वेरिएंट को बंद करने वाली है इसलिए यह डीजल वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका है.

Hyundai Aura

हुंडई ऑरा एक जबरदस्त सेडान कार है, जिसपर कंपनी 43,000 रुपए तक का डिस्काउंट पेश कर रही है. इसमें 30,000 रुपए का कैश डिस्काउंट (CNG वर्जन), 10,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस (1.2 लीटर और CNG) और 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है. इस बीच सेडान के दो पेट्रोल वर्जन पर 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-  Instagram Hacked: Kia India को लगा बड़ा झटका, एक बार फिर हुआ साइबर अटैकर्स का शिकार, वायरल हुआ हैकर्स का वीडियो

Health Tips: रोजाना साग के सेवन से मिलेगा कब्ज-एसिडिटी से निजात,जानें

Eat saag in Acidity and constipation: सर्दियों में बथुए और चना का साग शरीर के लिए कई तरह के मौसमी बीमारियों से बचाता है.

Health benefits of Bathua and Chana: वैसे तो हर कोई साग खाना पसंद नहीं करता है लेकिन बथुआ और चना का साग हर कोई खाना पसंद करता है. सर्दियों के मौसम में बाजारों में ज्यादातर सिजनली (मौसमी) साग बथुआ और चने की साग दिखाई पड़ते हैं जो हमारे सेहत के लिए कई गुना लाभकारी होता है.इनके सेवन से शरीर की इम्यूनिटी पावर बनी रहती है जिसके कारण ठंड में बॉडी पर फंगस और बैक्टिरिया से बचाव होता है.

अगर कोई शख्स सर्दियों में खुद को फिट रखता है तो इससे वह कम बीमार पड़ता है. इस मौसम में बथुआ और चने की भाजी के सेवन से शरीर कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है.

कई बीमारियों से निजात दिलाता है साग


आपको बता दें कि बथुआ और चना में फाइबर,कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, मैगनीज, सोडियम, फास्फोरस, पोटाशियम, और जिंक समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. जिससे शरीर में न केवल इम्यूनिटी बढ़ता है बल्कि यह स्किन डैमेज होने के खतरों से भी है. इसे खाने से मौसमी बीमारियों तथा कब्ज, गैस जैसे पेट के परेशानियों से भी राहत मिल है. इसमें मौजूद विटामिन शरीर को कई तरह के फायदे देता है.इसे दाल में भी डालकर खाया जाता है.इसको खाने से लीवर, किडनी स्टोन का खतरा कम रहता है.

ये भी पढ़ें : Healthy Heart Tips: अगर इन बातों का रखेंगे हमेशा ख्याल,तो कभी नहीं होंगे हृदय रोगों का शिकार,जानें

Solar Panel: फ्री में सोलर पैनल लगा रही है सरकार, ऐसे करें आवेदन और बिजली बिल से पाएं छुटकारा

0

Solar Panel: भारत में बिजली लगातार महंगी होती जा रही है. इसलिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने अक्षय उर्जा यानी सौर ऊर्जा की तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया है. सरकार अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को सौर ऊर्जा से बिजली देने का प्रयास कर रही है. इसलिए सरकार अब सौर ऊर्जा उत्पादों पर सब्सिडी देते हुए भारी छूट प्रदान कर रही है. इसके लिए भारत सरकार ने सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना शुरू की है.

Solar Panel
Solar Panel

क्या है सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के द्वारा लोगों को छत पर सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी मिलती है.
इस योजना के उद्देश्यों में सोसायटी भवनों में सोलर पैनल लगवाने को बढ़ावा देना, प्रदूषण कम करते हुए पैसे बचाना, सोसाइटी भवनों में सोलर पैनल लगाकर बिजली की लागत में 30 से 50 फीसदी तक की कटौती करना और 500 केवी तक के सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने पर 20 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान करना है. ये सारे फायदे आपको इस योजना में मिलेंगे.

20 साल के लिए मुफ्त बिजली

यदि कोई अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाता है तो उसे अपनी बिजली की लागत में 30 से 50 प्रतिशत तक की कटौती करने में मदद मिलेगी. सोलर रूफटॉप से 20 साल तक बिजली मिलेगी.

कहां करें आवेदन

इस योजना के लिए आपको बिजली वितरण कंपनी के नजदीकी कार्यालय में संपर्क करना होगा. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप mnre.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन

सबसे पहले Solarrooftop.gov.in पर जाएं.

इसके बाद होम पेज पर अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करें.

फिर नए पेज पर अपने राज्य के लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके सामने सोलर रूफ का आवेदन खुलेगा, जिसमें सभी आवेदनों को भरकर जमा करना होगा.

इस तरह आप सोलर रूफटॉप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. यदि आपको सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के बारे में अधिक जानकारी चाहिए, तो आप टोल-फ्री नंबर 1800-180-3333 पर संपर्क कर सकते हैं. सोलर रूफ टॉप इंस्टालेशन के लिए मान्यता प्राप्त प्रमाणित एजेंसियों की राज्यवार सूची ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है.

ये भी पढें : Svamitva Yojana: सरकार ने गांव वालों के लिए शुरू की स्वामित्व योजना,जानें क्या हैं इसके फायदे

आखिर क्यों ऑटो चलाने को मजबूर हुईं ‘भाभी जी'(Shilpa shinde), जानिए असली वजह

0

Shilpa shinde: शिल्पा शिंदे को भला कौन नहीं जानता.शिल्पा ने ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल से शोहरत हासिल की. इस शो ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया.लेकिन आखिर शिल्पा (Shilpa shinde) को ऑटो क्यों चलाना पड़ा? क्या है इसकी वजह? दरअसल शिल्पा शिंदे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.इस वीडियो में शिल्पा ऑटो में बैठी दिख रहीं हैं.क्या है पूरे वीडियो की सच्चाई? लेकिन सबसे पहले देखिए शिल्पा का ये पूरा वीडियो

शिल्पा शिंदे ने चलाया ऑटो

दरअसल ये वीडियो खुद शिल्पा शिंदे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस रील में शिल्पा ऑटो में बैठी हैं, तभी उनके पास एक लड़की आती है और कहती है कि, वर्सेवा चलोगे,क्या? इस पर शिल्पा कहती हैं कि नहीं जाना. फिर लड़की शिल्पा से कहती है क्यों नहीं जाना. तो उस लड़की से फिर शिल्पा वही जवाब देती हैं नहीं जाना. शिल्पा की इस रील पर लोगों के बहुत ही मजेदार कमेंट आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा लिखती हैं कि, मुंबई के ऑटो रिक्शा वाले का एटीट्यूड देखिए.दरअसल वो ये बताना चाह रहीं थीं कि, ऑटो वालों के इस एटीट्यूड से आम लोगों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Shilpa shinde: जल्द करेंगी सीरियल से वापसी

शिल्पा शिंदे जल्द ही आपको मैडम सर – कुछ बात है क्योंकि जज्बात में नजर आएंगी. इस शो के जरिए वो धमाकेदार कमबैक के लिए तैयार हैं.आपको बता दें कि, शिल्पा बिग बॉस 11 की विनर भी रह चुकी हैं. वहीं ‘भाभी जी घर पर हैं’ में उन्होंने अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी.

ये भी पढ़ें: URFI JAVED:UAE में उर्फी जावेद की ‘NO ENTRY’

Indian Railway: यात्रियों के मनोरंजन के लिए ये स्पेशल सेवा शुरु करने जा रहा है रेलवे, पढ़ें पूरी जानकारी

0

Indian Railway:यात्रियों के सफर को मनोरंजक बनाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों के AC कोच में LED टीवी लगाने की योजना तैयार की है.पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के अनुसार इस सुविधा की शुरुआत रेलवे ने 12531/12532- लखनऊ – गोरखपुर – लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस से हुई है. आइए इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं.

आपको बता दें कि लखनऊ मंडल प्रशासन ने 4 ट्रेनों में यात्रियों के मनोरंजन के लिए एसी कोचों में एलईडी टीवी लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. लखनऊ जंक्शन से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करने वाली 12532 इंटरसिटी एक्सप्रेस में इसकी शुरुआत हो चुकी है .

Indian Railways
Railways

जल्द ही 15069/15070 गोरखपुर – ऐशबाग इंटरसिटी, 12529 -12530 लखनऊ – पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और 12583-12584 लखनऊ जंक्शन – आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर ट्रेन के कोच में LED टीवी की सुविधा उपलब्ध होगी.

अब यात्री LED टीवी के माध्यम से ट्रेन में यात्रा के दौरान ही समाचार, मनोरंजन ,खेल कूद का लाइव प्रसारण देख और सुन सकेंगे और सफर के दौरान बोर नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें : IRCTC वेबसाइट में सेंधमारी करने पर Railway ने 35 लाख से ज्यादा यात्री टिकट ID की बंद,पढ़ें पूरी खबर

अब ATM से बरसेगा सोना, जानें कहां शुरू हुआ देश का पहला गोल्ड एटीएम

0

GOLD ATM: अगर आप अपनों को गोल्ड गिफ्ट देना चाहते हैं और आपके पास टाइम नहीं हैं, तो अब आप ATM से सोना निकाल सकेंगे.अब सोना खरीदना उतना ही आसान होगा, जितना एटीएम से रुपए निकालना. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, देश का पहला गोल्ड एटीएम (GOLD ATM) शुरू हो चुका है. जहां आप तुरंत सोना निकाल सकेंगे और इसके लिए आपको कैश के झंझट में भी नहीं पड़ना होगा.क्योंकि इसका पेमेंट कैशलेस होगा.इसका सीधा मतलब ये है कि, अब आप बिना ज्वैलरी शॉप जाए सोना खरीद सकते हैं.

GOLD ATM
Gold ATM की शुरुआत

कहां लगा GOLD ATM ?

GOLD ATM की शुरुआत तेलंगाना के हैदराबाद में हुई है. गोल्ड सिक्का प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने इसे इंस्टाल किया है.कंपनी के मुताबिक ये देश की पहली रीयल टाइम गोल्ड डिस्पेंसिंग मशीन है. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है.

क्या है GOLD ATM की खासियत ?

  • कैशलेस होगा GOLD ATM पर पेमेंट
  • कंपनी के मुताबिक ये ATM 24*7 यानी चौबीस घंटे खुला रहेगा.
  • कोई भी ग्राहक अपने बजट के मुताबिक गोल्ड खरीद सकता है.
  • डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए इसका पेमेंट किया जा सकता है.
  • गोल्ड एटीएम पर सोने के मौजूदा भाव के आधार पर ही सोना मिलेगा.
  • ATM 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक की क्वांटिटी में सोना डिस्पेंस करेगा.
  • इस पर सोने का बाजार भाव दिखेगा, जिसके आधार पर लोग पेमेंट करके सोना खरीद सकते हैं.
  • इंस्टेंट तरीके से गोल्ड खरीदने के लिए इस एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: PM Svanidhi Yojana: सरकार की इस धांसू स्कीम से शुरू करें अपना बिजनेस, मिलेगा बिना गांरटी लोन,पढ़ें

PM Svanidhi Yojana: सरकार की इस धांसू स्कीम से शुरू करें अपना बिजनेस, मिलेगा बिना गांरटी लोन,पढ़ें

0

PM Svanidhi Yojana: सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कई तरह की योजना चलाती है. ऐसी ही एक योजना का है PM Svanidhi Yojana. इस योजना का लाभ गरीब उठा सकते हैं, और बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस योजना के तहत आपको बिना गारंटी लोन मिल जाएगा. ये योजना खास तौर पर स्ट्रीड वेंडर्स(street vendors) के लिए शुरू की गई है.

करोना काल में रेहड़ी-पटरी वालों सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा था. इस योजना का सीधा फायदा इन लोगों को मिलेगा. इस योजना के तहत इन्हें बिना गारंटी लोन (Without Guarantee Loan) मिल जाएगा. योजना का फायदा उठाकर ये गरीब लोग दोबारा अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं.

PM Svanidhi Yojana

PM Svanidhi Yojana: कितना मिलेगा लोन ?

इस योजना के तहत आपको 50 हजार रुपये तक का लोन मिल सकता है. मान लीजिए अगर कोई सब्जी की दुकान खोलता है, तो उसे पहले 10 हजार रुपये का लोन मिलेगा. इसके बाद इसके डबल 20 हजार और फिर 50 हजार का लोन ले सकता है. हालांकि लोन की एक किश्त चुकाने के बाद ही लोन की दूसरी किश्त मिलेगी.तीन बार में लोन आपके खाते में ट्रांसफर होगा. सरकार इस तरह के लोन पर सब्सिडी भी देती है. 

किसको मिलेगा योजना का लाभ ?

  • जो लोग गरीब हैं वो इस योजना का लाभ लें सकते हैं.
  • यह योजना खास तौर पर स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरू की गई हैं.
  • योजना के तहत सब्जी-फल बेचने वाले,फास्ट फुड या छोटा कारोबार शुरू करने वालों को लोन का फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें:Aadhar Card अपडेट करना चाहते हैं ऑनलाइन, तो 5 नियम जानने हैं जरूरी, अधूरी जानकारी बढ़ाएगी मुश्किल

Driving Institute: कार चालकों को सरकार देने जा रही है बड़ा तोहफा,जल्द खोला जाएगा ड्राइविंग इंस्टीट्यूट,पढ़ें पूरी खबर

0

Open Driving Institute: हम सभी बेहतर कार ड्राइविंग करना चाहते हैं लेकिन अच्छी तरह सीखने वाले बहुत कम लोग मिलते हैं. जिसके कारण हमारा बेहतर कार चलाना एक सपना बन जाता है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार हम सबके लिए एक नई स्कीम लेकर आई है. जिसकी मदद से आप आसानी से बेस्ट कार ड्राइविंग का सपना पूरा कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार पूरे राज्य में 17 अत्याधुनिक ड्राइविंग ट्रेनिंग इंसिट्यूट स्थापित करने जा रही है. इन ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की मदद से लोग बेहतर ड्राइविंग स्किल्स सीख पाएंगे. साथ ही अगर आप अच्छे तरीके से सड़क पर गाड़ी ड्राइव करते हैं तो सड़क दुर्घटना में भी कमी आयेगी. एजेंसी रिपोर्ट्स के मुताबिक रायबरेली(उत्तर प्रदेश) में इंस्टीट्यूट फॉर ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च (IDTR) को सड़क परिवान और राजमार्ग मंत्रालय की मंजूरी से इस साल के अंत तक चालकों को प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा.

14 संभागों में डीटीआई विकसित किया जायेगा


समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, “मार्च तक हम सभी मंडलों में वेंडरों का चयन कर लेंगे. वाराणसी में भी एक केंद्र बनाने की योजना है, जिसे केंद्र सरकार द्वारा 14 अन्य संभागों में चालक प्रशिक्षण संस्थान डीटीआई विकसित किया जा रहा है. जिसे जून तक तैयार कर दिया जाएगा.राज्य ने सरकारी वाहन चालकों और वाणिज्यिक वाहन चालकों के लिए ड्राइविंग में रिफ्रेशर कोर्स अनिवार्य कर दिया है.

यह स्कीम डीटीआई को आत्मनिर्भर बनाएगा


प्रवक्ता ने डीटीआई पर जोर देते हुए कहा कि, “ डीएल जारी होने के बाद भी चालक को प्रशिक्षित किया जाएगा और साथ ही उनसे नवीनीकरण के वक्त प्रशिक्षण प्रमाणपत्र मांगा जाएगा”. उन्होंने कहा कि यह डीटीआई को आत्मनिर्भर भी बनाएगा. राज्य सरकार ने इसे निजी क्षेत्र के लिए इसी तरह 58 अन्य जिलों में ड्राइविंग संस्थान खोला गया है .जिसके लिए राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने निजी क्षेत्र से भी आवेदन मांगे हैं.

यह भी पढ़ें- Second Hand Cars:अगर आप भी ड्राइविंग सीखना चाहते हैं तो खरीदें ये सस्ती कार, नहीं होगा कोई नुकसान

KCC: व‍ित्‍त मंत्री इस ऐलान के बाद खुशी से झूम उठेंगे किसान,होने वाला है ये तगड़ा फायदा,जानें

KCC: व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा है किसानों की बेहतरी के ल‍िए सरकार की तरफ से लगातार प्रयास क‍िए जा रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार की ऐसी कई योजनाएं हैं, ज‍िनसे क‍िसानों की आर्थ‍िक स्‍थ‍ित‍ि में सुधार क‍िया जा रहा है. पीएम क‍िसान न‍िध‍ि (PM Kisan) की 12 क‍िस्‍त लगभग 14 करोड़ क‍िसानों के खाते में ट्रांसफर हो चुकी हैं. 13वीं क‍िस्‍त द‍िसंबर से मार्च 2023 तक डायरेक्‍ट बेन‍िफ‍िट ट्रांसफर के जर‍िये क‍िसानों के खाते में भेजी जाएगी.वित्त मंत्री ने और क्या कुछ कहा है, आइए जानते हैं.

KCC के बारे में कहा ये

पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (CEO) के साथ बैठक के दौरान व‍ित्‍त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) धारकों को आसानी से कर्ज देने के ल‍िए कहा है.जिससे किसानों को लोन लेने के मुश्किलों का सामना ना करना पड़े.

Dr. Bhagwat Kishanrao Karad(KCC)
Dr. Bhagwat Kishanrao Karad

डेयरी क्षेत्र के लोगों को भी मिलेगा लोन

वित्त राज्यमंत्री भागवत के कराड ने बताया कि मछली पालन और डेयरी क्षेत्र में लगे सभी लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) जारी क‍िया जाए इस पर भी चर्चा की गई. उन्होंने आगे बताया कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को लेकर यह निर्णय किया गया कि प्रायोजक बैंकों को तकनीक में सुधार करने में मदद करनी चाहिए. ग्रामीण बैंक की कृषि लोन में बड़ी भूमिका होती है. क्योंकि ग्रामीण बैंकों की पहुंच भारत के अधिकतर गावों तक हो चुकी है.

ये भी पढ़ें : Svamitva Yojana: सरकार ने गांव वालों के लिए शुरू की स्वामित्व योजना,जानें क्या हैं इसके फायदे