Home Blog Page 1052

e-Rupee: क्या है डिजिटल रुपया,ये कैसे करेगा काम, पढ़ें रोचक जानकारी

0

देश में काफी लंबे समय से डिजिटल रुपया के बारे में चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए सरकार ने इस पर बड़ा फैसला ले लिया है. देश में डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर डिजिटल रुपये को शुरू किया है.आइए विस्तार से आपको इसके बारे में बताते हैं.

e-Rupee
e-Rupee

क्या है डिजिटल रुपया (what is digital rupee)

आपको बता दें डिजिटल रुपया या ई-रुपया (e-Rupee) नोट और सिक्कों का डिजिटल रूप है. ई-रुपया के आने से अब आपको नोट रखने की जरूरत नहीं होगी. खरीदारी या किसी अन्य लेनदेन के लिए आप इस ई रुपये का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसमें फर्क सिर्फ इतना है कि यह लेनदेन आपको ऑनलाइन करना होगा.

आपको बता दें कि नकली करेंसी पर लगाम लगाने में ई रुपये की बड़ी भूमिका हो सकती है. एक आंकड़े के मुताबिक सरकार का रुपये छापने का लगभग 6 हजार करोड़ खर्च भी ई रुपये के पूरी तरह लागू होने के बाद घट जाएगा .

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इन जगह हुआ शुरू

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे नई दिल्ली, मुंबई और भुवनेश्वर बेंगलुरु में इसे शुरू किया गया था.अगर ये सफल रहा तो इसे अन्य जगह लागू किया जाएगा. डिजिटल रुपया ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित है.

ये भी पढ़ें :RBI Update : बैंको की मनमानी पर सख्त हुआ आरबीआई, अब इन नियमों का होगा उल्लंघन तो देना पड़ेगा इतना जुर्माना

Post Office Scheme: शादीशुदा लोगों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले,पोस्ट ऑफिस की इस धांसू स्कीम से मिलेंगे लाखों रुपए,जानें

0

Post Office Scheme: अगर आप सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस इसके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. पोस्ट ऑफिस में पैसा सुरक्षित रहता है, साथ ही गारंटीड रिटर्न भी मिलता है.आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जो शादीशुदा लोगों के लिए धांसू स्कीम है. जो शादीशुदा जोड़े हर महीने कमाई का सेफ ऑप्शन ढूंढ रहे हैं वो इस स्कीम के जरिए हर महीने कमाई कर सकते हैं.

Post Office Scheme

Post Office Scheme: क्या कहती है स्कीम ?

  • पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम मंथली सेविंग्स स्कीम (Post Office Monthly Savings Scheme) है, जिसमें आपकी हर महीने कमाई होती है.
  • जो लोग शादीशुदा हैं वो लोग इस अकाउट में ज्वाइंट अकाउंट ओपन करा सकते हैं.
  • इस स्थिति में आपको इस स्कीम में 9 लाख रुपये जमा करने होंगे.जिस पर आपको 6.6 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा.
  • अगर सालाना इनकम की बात की जाए तो इसमें आपको करीब 59400 रुपये का फायदा मिलेगा.वहीं, मंथली आपके खाते में 4950 रुपये आएंगे. 
  • इसमें आप सिंगल अकाउंट भी ओपन करा सकते हैं.

कैसे होती है कैलकुलेशन?

इस स्कीम के तहत आप अपनी कुल जमा पर सालाना ब्याज का फायदा लेते हैं. इसमें आपके कुल रिटर्न की कैलकुलेशन सालाना आधार पर ही की जाती है, जिसको आप 12 हिस्सों में बांट लेते हैं, जिसका एक हिस्सा आप हर महीने अपने अकाउंट में ले सकते हैं. वहीं, अगर आपको जरूरत नहीं है तो आप ये सारा पैसा मैच्योरिटी पूरा होने पर लें सकते हैं

ये भी पढ़ें:PM Svanidhi Yojana: सरकार की इस धांसू स्कीम से शुरू करें अपना बिजनेस, मिलेगा बिना गांरटी लोन,पढ़ें

RBI Update : बैंको की मनमानी पर सख्त हुआ आरबीआई, अब इन नियमों का होगा उल्लंघन तो देना पड़ेगा इतना जुर्माना

0

RBI Update : काफी लंबे समय से ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब बैंको और फाइनेंस कंपनियों ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड इश्यू करने के बाद मनमानी करते हुए ग्राहक के अनुरोध पर उसे बाद में बंद नहीं किया. इसी प्रकार की शिकायतों पर एक्शन लेते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नई गाइडलाइन्स (RBI New Guidelines) जारी की हैं.इन गाइडलाइन के जारी होने के बाद ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी.आइए इन गाइडलाइन्स के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

credit card(RBI Update)
credit card

ग्राहकों को मिलेगी बड़ी राहत

आपको बता दें कि बैंक और कंपनी क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड को बंद करने में अक्सर मनमानी करती हैं. कार्ड बंद करने में देरी के कारण ग्राहकों को कई बार बड़ा जुर्माना भी देना पड़ता है. ऐसे में अब RBI ग्राहक के अनुरोध पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड 7 दिनों के अंदर बंद करना अनिवार्य कर दिया है. ऐसा न करने पर उन्हें 500 रूपये प्रतिदिन की पेनल्टी देनी होगी.

ईमेल और मोबाइल पर देनी होगी सूचना

RBI की नई गाइडलाइन के अनुसार अगर कोई कार्डधारक सभी बिल का पेमेंट कर देता है तो कंपनी या बैंक को 7 दिन के अंदर ग्राहक के अनुरोध पर कार्ड बंद करना होगा. ऐसा न करने पर 7 दिन के बाद से बैंक को प्रतिदिन 500 रुपये का जुर्माना ग्राहक को देना होगा. इसके साथ ही बैंक को क्रेडिट और डेबिट कार्ड बंद करने की सूचना जल्द से जल्द ग्राहक को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजनी होगी. राज्य सहकारी बैंक, जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों और पेमेंट बैंकों पर यह नई गाइडलाइन्स नहीं लागू होगी.

ये भी पढ़ें : Solar Panel: फ्री में सोलर पैनल लगा रही है सरकार, ऐसे करें आवेदन और बिजली बिल से पाएं छुटकारा


Copper Water: सावधान,तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से पहले ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी

Copper Water: तांबे के बर्तन में पानी पीना वैसे तो बहुत फायदेमंद होता है. कई लोग प्यूरीफायर की बजाय तांबे के बर्तन में रखा पानी पीना पसंद करते हैं. मार्केट में कई तरह के प्यूरीफायर ऐसे आ गए हैं, जिनमें तांबा लगा होता है. तांबे के बर्तन में रखा पानी वात और पित्त दोनों को ही बैलेंस करने का काम करता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आपने सही तरीके से तांबे में रखा पानी नहीं पिया, तो ये फायदा पहुंचाने की बजाय नुकसान पहुंचा सकता है.चलिए आपको बताते हैं, कि कब और कैसे आपको तांबे में रखा पानी पीना चाहिए, और इस पानी को पीते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

copper water

कितने समय तक बर्तन में रखें पानी

अगर आप चाहते हैं कि आपको तांबे के बर्तन में रखें पानी का फायदा हो. तो इसे कम से कम 8 घंटों के लिए रखें. आप इस पानी को 48 घंटे तक स्टोर कर सकते हैं.फिर सुबह उठकर इसे खाली पेट पी सकते हैं.वहीं अगर आप पूरे दिन कॉपर वॉटर पीना चाहते हैं, तो इसे पी सकते हैं लेकिन ये ताजा भरा होना चाहिए. क्योंकि रखा हुआ पानी आपको सिर्फ सुबह खाली पेट ही पीना चाहिए

खाने के तुरंत बाद न पिए कॉपर वॉटर

अगर आपने खाना खाया है तो इसके तुरंत बाद आपको कॉपर वॉटर नहीं पीना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो ये आपके पाचन पर बुरा असर डाल सकता है. ये आपकी पाचन क्रिया को स्लो कर सकता है. तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने का सबसे सही समय होता है सुबह खाली पेट.

एसिडिटी की है समस्या तो ध्यान दें

अगर आपको पेट में किसी भी तरह का अल्सर है, या फिर अक्सर पित्त की समस्या रहती है तो ये पानी आपको नुकसान कर सकता है. आपको ये पानी पीने से पहले किसी डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए. तांबे की तासीर गर्म होती है,इससे आपकी समस्या बढ़ सकती है

तांबे के बर्तन की रखें सफाई

आप जिस भी बर्तन में पानी पीते हैं, उस बर्तन की सफाई रखें. ऐसा नहीं करने पर इसका कोई भी फायदा आपको नहीं मिलेगा. इस बर्तन के अंदर वाले हिस्सों में कॉपर ऑक्साइड होती है और एक परत (हरे रंग की) जमने लगती है. जिस वजह से आपको इसकी सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा

Disclaimer-इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें: Hair Care: सर्दियों में डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा, अगर लगाएंगे घर में बने ये 5 हेयर मास्क

MCD में बंपर जीत पर अरविंद केजरीवाल ने जनता का जताया आभार,प्रधानमंत्री से मांगा आशीर्वाद

0

MCD Election Result 2022: दिल्ली नगर निगम के चुनाव के परिणामों में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर शानदार जीत दर्ज करते हुए 15 साल से MCD में भाजपा को सत्ता से बाहर कर दिया है. भाजपा को जहां इस चुनाव 104 सीटें मिली हैं कांग्रेस के खाते में 9 सीटें आई हैं. जबकि 3 सीटें निर्दलीय जीतने में कामयाब रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल जताया जनता का आभार

अरविंद चुनाव मिली जीत पर दिल्ली की जनता का आभार जताया और कहा कि दिन रात मेहनत करके दिल्ली को अच्छा बनाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आशीर्वाद मांगा और कहा कि हम सब को मिलकर काम करना है हमें सबके सहयोग के जरूरत है. जिससे दिल्ली अच्छी बन सके.

इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली से आप प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री गोपाल राय डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें : MCD में AAP का राज,BJP हुई सत्ता से बाहर,जानें किसे मिलीं कितनी सीटें

Alert: सुबह उठते ही न करें फोन चलाने की गलती,वरना आपके लिए पैदा हो सकता है खतरा,जानें

0

Alert: सुबह उठते ही हम में ज्यादातर लोग पहले अपना फोन खोलते हैं. जिसके कारण आपके मन मस्तिष्क को सही से काम करने के लिए एडजस्ट होने में समय नहीं मिल पाता है. जिसके वजह से लोगो को कई प्रकार के बीमारियों का सामना पड़ता है.


सुबह जब आप उठते हैं तो 20 से 30 मिनट का समय आपके आंखों, बॉडी और मन मस्तिष्क के लिए सबसे लाभदायक होता है. इस समय आपका दिमाग पूरे दिन की एक्टिविटी का प्लान करता हैं. ऐसे में आप सुबह उठकर फोन (Phone) चलाते हैं तो आपको कई तरह का नुकसान होता है.


सोचने की शक्ति का कम होना


आप उठते ही फोन चलाने लगते हैं जिससे आपका ब्रेन एकाएक एक्टिव हो जाता है. जिसके कारण आपके सोचने समझने की क्षमता पर पूरे दिन असर रहता है.


आंखो पर प्रभाव


अगर आप सुबह उठते ही फोन चलाने लगते हैं तो आपके आंखों पर प्रभाव पड़ता है. तथा आंख के नीचे डार्क सर्कल्स भी हो जाता है. साथ ही आपके आज्ञा चक्र पर भी प्रभाव पड़ता है. आप जो पूरा दिन कार्य करने वाले होते हैं यह उस पर फोर्स डालता है.


एनर्जी का कम होना


सुबह सुबह जब आप उठते हैं तो पूरी तरह एनर्जी से भरपूर रहते हैं. ऐसे में अगर आप नेगेटिव चीजों के बारे में सोचते हैं या नेगेटिव खबरों को पढ़ते हैं तो आपका पूरा एनर्जी लेवल डाउन हो जाता है. जिसके कारण आपको पूरा दिन कुछ भी नहीं करने का मन करता है.


अगर आप इस सब से छुटकारा पाना चाहते हैं तो सबसे पहले उठने के बाद
• 15 से 20 मिनट तक खुद को शांत अवस्था में रखकर दिन की शुरुआत करें और पूरे दिन के बारे में प्लान बनाएं.
• एक ग्लास गुनगुना पानी पिए
• अच्छी किताबे पढ़े
• गाना सुने
• योग करे
• पूजा अर्चना करे
• टहलने जाए

ये भी पढ़ें: Hair Care: सर्दियों में डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा, अगर लगाएंगे घर में बने ये 5 हेयर मास्क

MCD में AAP का राज,BJP हुई सत्ता से बाहर,जानें किसे मिलीं कितनी सीटें

0

MCD Election Result 2022: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए चल रही मतगणना में आम आदमी पार्टी ने भाजपा को हरकारा 134 सीटें जीत लीं हैं और 3 सीटों पर उसे बढ़त हासिल है.वहीं भाजपा को
104 सीटों पर विजय मिल चुकी है. कांग्रेस 9 वार्ड पर अभी तक अपनी जीत दर्ज करा चुकी है. 3 निर्दलीय ने भी जीत हासिल की है.

arvind kejriwal
arvind kejriwal

अरविंद केजरीवाल ने जनता का जताया आभार

अरविंद चुनाव मिली जीत पर दिल्ली की जनता का आभार जताया और कहा कि दिन रात मेहनत करके दिल्ली को अच्छा बनाएंगे. उन्होने आगे कहा कि हम सब को मिलकर काम करना है इस अवसर प्रधानमंत्री का भी उन्होंने आशीर्वाद मांगा.

सतेंद्र जैन के सभी वार्डों में भाजपा की हुई जीत

मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती में भाजपा ने तीनों सीटें सरस्वती विहार, पश्चिम विहार और रानी बाग जीत ली हैं. सत्येंद्र जैन के जेल में बन्द होने की वजह से बाद आप को शकूरबस्ती में ये झटका लगा है.

Adesh Gupta(MCD)
Adesh Gupta

आदेश गुप्ता की विधानसभा पर चली झाड़ू

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की विधानसभा पर 4 वार्डों में से 3 वार्डों पर आप ने जीत दर्ज की है.

मनीष सिसोदिया के गढ़ में भाजपा हुई हावी

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के गढ़ में भाजपा ने 4 में से 3 सीटें जीत ली हैं.मनीष सिसोदिया को विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देने वाले रवि नेगी ने भाजपा के उम्मीदवार के रूप में पटपड़गंज विधानसभा के विनोद नगर वार्ड से जीत दर्ज की है.

कैलाश गहलोत के क्षेत्र में नहीं चला AAP का जादू

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के क्षेत्र में भी आप प्रदर्शन खराब रहा है. नजफगढ़ विधानसभा के 4 वार्डों में से 3 को भाजपा ने जीत लिया है. मात्र 1 सीट आप के हाथ लगी है.

ये भी पढें : Solar Panel: फ्री में सोलर पैनल लगा रही है सरकार, ऐसे करें आवेदन और बिजली बिल से पाएं छुटकारा

MCD में जमकर चली झाड़ू, BJP से छीना सत्ता ताज,AAP बनाएगी सरकार

0

MCD Election Result 2022: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए चल रही मतगणना में आम आदमी पार्टी और भाजपा में चली कांटे की टक्कर में आम आदमी ने बाजी मार ली है. अब तक 216 सीटों पर आए नतीजों में
आप ने अब 130 सीटें जीत लीं हैं और 3 सीटों पर उसे बढ़त हासिल है.वहीं भाजपा को
99 सीटों पर विजय मिल चुकी है और 7 सीटों पर उसे बढ़त हासिल है.कांग्रेस 6 वार्ड पर अभी तक अपनी जीत दर्ज करा चुकी है.2 निर्दलीय ने भी जीत हासिल की है.जबकि 3 पर निर्दलीय को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है.

MCD Election Result 2022
MCD Election Result 2022

सतेंद्र जैन के सभी वार्डों में भाजपा की हुई जीत

मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती में भाजपा ने तीनों सीटें सरस्वती विहार, पश्चिम विहार और रानी बाग जीत ली हैं. सत्येंद्र जैन के जेल में बन्द होने की वजह से बाद आप को शकूरबस्ती में ये झटका लगा है.

आदेश गुप्ता की विधानसभा पर चली झाड़ू

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की विधानसभा पर आप सारे वार्डों को जीतती हुई दिखाई दे रही है.

मनीष सिसोदिया के गढ़ में भाजपा हुई हावी

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के गढ़ में भाजपा ने 4 में से 3 सीटें जीत ली हैं. डिप्टी सीएम का क्षेत्र होने की वजह से इसे उनके लिए खतरे की घंटी माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें : KCC: व‍ित्‍त मंत्री इस ऐलान के बाद खुशी से झूम उठेंगे किसान,होने वाला है ये तगड़ा फायदा,जानें

क्रिसमस या नए साल पर Attari Wagah border घूमने का कर रहे हैं प्लान,तो इस खबर को पढ़ना है बेहद जरूरी

0

Attari Wagah border: भारत-पाकिस्तान के बीच अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाली सेरेमनी को देखने के लिए रोजाना हजारों लोग आते हैं.इस मौके पर होने वाली सेरेमनी को देखकर लोग रोमांच से भर उठते हैं. जो लोग वहां मौजूद होते हैं उनका रोम रोम जोश और देशभक्ति के जज्बे से भर उठता है.अब लोगों की सुविधा के लिए बीएसएफ यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने खास तैयारी की है.

Attari Wagah border
अटारी-वाघा बॉर्डर

Attari Wagah border:अब कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग

अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को देखने के लिए पर्यटक नए साल से ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे.  बीएसएफ ने इसके लिए www.attari.bsf.gov.in नाम की एक वेवसाइट शुरू की है, जिस पर 1 जनवरी से ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी.

मुफ्त है ऑनलाइन बुकिंग

ऑनलाइन बुकिंग में कोई पैसा नहीं लगेगा और एक ग्रुप में अधिकतम 12 लोगों की बुकिंग करवाई जा सकेगी. समारोह देखने के लिए दो दिन पहले बुकिंग करवानी होगी और आईडी प्रूफ समेत पूरी जानकारी भी देनी होगी

आपके मोबाइल पर आएगी जानकारी

बुकिंग की पूरी जानकारी एसएमएस के जरिए यूजर के मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी.ऑनलाइन बुकिंग के जरिए सैलानी वहां पर बने बीएसएफ म्यूजियम और अटारी बॉर्डर गेट पर पिलर नंबर 102 को भी देख सकेंगे.मौजूदा सिस्टम के तहत, लोगों को बिना किसी बुकिंग के समारोह वाली जगह पर पहुंचना होता है.इसके बाद बीएसएफ की तरफ से लोगों को उनके आईडी कार्ड देखने के बाद समारोह देखने के लिए सीट दी जाती है.

2 घंटे जोश और एक्शन का पैक

समारोह शुरू होने का समय रोजाना दोपहर साढ़े तीन बजे होता है और ये करीब दो घंटे तक चलता है. नई सुविधा के तहत बीएसएफ ने सभी सीटों पर नंबर लिख दिए गए हैं, इस गैलरी में 20 से 25 हजार लोग बैठ सकते हैं.1959 से चल रहा सिलसिला

ये भी पढ़ें: अब ATM से बरसेगा सोना, जानें कहां शुरू हुआ देश का पहला गोल्ड एटीएम

Hair Care: सर्दियों में डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा, अगर लगाएंगे घर में बने ये 5 हेयर मास्क

Hair Care: बालों में डैंड्रफ की समस्या आम है.लेकिन सर्दियों में डैंड्रफ सबसे ज्यादा परेशान करता है.रूसी की सबसे बड़ी वजह पल्यूशन और धूल है. अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया जाए तो ये बहुत बड़ी हो सकती है.डैंड्रफ की वजह से सिर में खुजली भी होती है. डैंड्रफ को दूर करने के लिए आप कई तरह के महंगे शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे भी डैंड्रफ जड़ से नहीं जाता.

अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको अपने बालों का खास ख्याल रखना होगा.दरअसल, सर्दियों में अक्सर लोग गर्म पानी से बालों को धोते हैं. और यहीं से  डैंड्रफ की समस्या हो जाती है, जिससे बाल भी डैमेज भी होते हैं. डैंड्रफ को खत्म करने के लिए आप कुछ घरेलू हेयर मास्क ट्राई कर सकते हैं. ये हेयर मास्क आपके बालों को नरिश करेंगे.आप कैसे घर पर आसानी से हेयर मास्क बना सकते हैं. आइये जानते हैं.

Hair mask for Dandruff

Hair Care: कैसे बनाएं हेयर मास्क ?

केले से बनाएं हेयर मास्क (Make hair mask with banana)

Banana hair mask

केले से बना हेयर मास्क डैंड्रफ को दूर करने के लिए बहुत ही कारगर नुस्खा है. केले का हेयर मास्क बनाने के लिए आपको एक केला चाहिए और सेब का सिरका. दोनों का पेस्ट बनाकर आप स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें. जब ये मास्क सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धोकर शैंपू कर लें. केले में विटामिन बी भरपूर होता है जो ब्लड सर्कुलेशन में मदद करता है.वहीं सेब का सिरका फंगस को मारता है.

मुल्तानी मिट्टी और दही से बना मास्क ( Multani Mitti and Curd)

Multani Mitti

मुल्तानी मिट्टी आप अभी तक अपने फेस और स्किन पर लगाते थे.लेकिन क्या आपको पता है कि, ये आपके बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है.इस पैक को बनाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी रात में भिगों दें. फिर दूसरे दिन सुबह मुल्तानी मिट्टी में ताजा दही मिला लें.इस पेस्ट को अपने बालों में लगाकर सूखने के बाद इसे धो लें.

मेथी का हेयर मास्क(Fenugreek Hair Mask)

Fenugreek Hair Mask

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए मेथी को रात में भिगो दें. दूसरे दिन सुबह मेथी का पेस्ट बना लें और इसमें 3 टेबल स्पून नारियल का तेल मिला लें.इस पेस्ट को अपने बालों पर लगा लें.इसे आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं.

एलोवेरा और हल्दी का हेयर मास्क (Aloe vera and Turmeric hair mask)

Aloe vera and Turmeric hair mask

एलोवेरा बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है. अगर आप अपने बालों में एलोवेरा को लगाते हैं तो इससे बाल मजबूत बनते हैं.इस मास्क को बनाने के लिए एक बाउल में एलोवेरा जेल ले लें और फिर इसमें आधा टेबल स्पून हल्दी मिला लें. इस मास्क में आप टी ट्री एसेंशियल ऑयल कुछ बूंदे मिला सकते हैं. इसे लगाने के बाद बालों में थोड़ी देर मसाज करें और फिर इसे सूखने दें.इस मास्क को हफ्ते में 1 बार लगा सकते हैं.

नींबू के रस से बनाएं हेयर मास्क (Make hair mask with lemon juice)

Make hair mask with lemon juice

इस मास्क को बनाने के लिए एक बाउल में 2 से 3 स्पून नीम का तेल लें.फिर एक टेबल स्पून नींबू का रस मिला लें.इन दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें और अपने बालों में लगा लें. इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें.

Disclaimer- इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें: Skin Care: कोल्ड क्रीम की जगह लगाएं मलाई, मॉइश्चराइजर की नहीं पड़ेगी जरूरत, खिल उठेगा चेहरा