Home Blog Page 1051

क्या आप भी पीते हैं जरूरत से ज्यादा पानी,हो जाएं सावधान,आपको भी हो सकती हैं गंभीर बीमारी

0

Hyponatremia: अगर आप उन लोगों में से हैं जो अपनी हेल्थ पर जरूरत से ज्यादा ध्यान देते हैं.तो ये अच्छी बात है.लेकिन उसके लिए अगर आप लिमिट से ज्यादा पानी पीते हैं तो ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.वैसे तो पानी पीना हमेशा से फायदेमंद रहा है.ये आपकी बॉडी को डीटॉक्स करता है.शरीर से बैक्टीरिया को बाहर निकालने, कब्ज को कम करने, रक्तचाप को सामान्य रखने में मदद करता है.

हम लोग बचपन से सुनते आ रहे हैं कि, कम पानी पीने से क्या नुकसान होते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं, जरूरत से ज्यादा पानी पीने से आपको हाइपोनेट्रेमिया हो सकता है,जो जानलेवा भी साबित हो सकता है.आइए जानते हैं कि, आपको दिनभर में कितना पानी पीना चाहिए.

water intake(Hyponatremia)
water intake per day

क्या है हाइपोनेट्रेमिया (Hyponatraemia) ?

अगर आप जरूरत से ज्यादा पानी पीते हैं तो आपके शरीर में सोडियम की मात्रा कम हो जाती है.सोडियम एक एलेक्ट्रोलाइट है. खून में सोडियम की कमी बहुत ज्यादा वॉटर इनटेक करने से होती है.पानी ज्यादा होने और सोडियम की कमी से हमारे शरीर में पाई जाने वाले सेल्स में सूजन आ सकती है, जो बहुत गंभीर समस्या को जन्म दे सकती है.वहीं ज्यादा पानी पीने से आपकी किडनी पर भी असर पड़ सकता है.

क्या है Hyponatremia के लक्षण ?

वैसे तो सामान्य तौर पर इसके लक्षण सामने ऩहीं आते हैं.लेकिन गंभीर स्थिति में आपको ये समस्या हो सकती है.जिसके कुछ सामान्य लक्षण हैं.

  • उल्टी, सिरदर्द के साथ बेचैनी होना
  • बहुत ज्यादा थकान महसूस होना
  • मांसपेशियों में ऐंठन और मरोड़ होना

कितना पानी पिएं ?

एक दिन में दो से तीन लीटर पानी पीना चाहिए.लेकिन अगर आप प्रेग्नेंट है या फिर ब्रेस्ट फीडिंग कराती है तो आप अपने डॉक्टर की सलाह पर पानी की मात्रा को बढ़ा सकती हैं.एक रिसर्च के मुताबिक हर इंसान को अपने 20 किलो वजन के हिसाब से एक लीटर पानी पीना चाहिए, जिसका मतलब है कि अगर आपका वजन 80 किलो है तो आपको चार लीटर पानी पीना चाहिए.

क्या Hyponatremia ने ली ब्रूस ली की जान (Bruce Lee’s death)?

आप सबने Bruce Lee का नाम जरूर सुना होगा. Bruce Lee ऐक्टर होने के साथ फाइटर भी थे और उन्होंने Martial Arts को दुनिया में पहचान दिलाई थी. लेकिन सिर्फ 32 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई थी. क्लिनिकल किडनी जर्नल  (Clinical kidney journal) में इस शोध को बताया गया है कि, कैसे ब्रूस ली की किडनी पानी को नहीं निकाल पा रही थी, जिससे शरीर में पानी की मात्रा बढ़ गई और उनकी मौत हो गई. दरअसल, ज्यादा पानी पीने के कारण ब्रूस ली के शरीर में पानी जमा होने लगा था और किडनी उसे उस स्पीड से नहीं निकाल पा रही थी, जिससे उन्हें हाइपोनेट्रेमिया (hyponatraemia) हो गया और ब्रेन में सूजन आ गई, जो उनकी मौत का कारण बनी.

Disclaimer-इस आर्टिकल को केवल सुझाव के रूप में लें. आपको कितना पानी पीना है इसके लिए डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Child Health: सर्दियों में बच्चों को हो रही है कफ और खांसी, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम

Akshay kumar: ट्रोलर्स के निशाने पर ‘खिलाड़ी’ कुमार, फैंस को अक्षय में नहीं नजर आए शिवाजी

0

Akshay kumar: छत्रपति शिवाजी महाराज पर बनने वाली फ़िल्म में अक्षय कुमार के लुक को जहां उनके फैंस ने काफी पसंद किया है.वहीं दूसरी तरफ अक्षय ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए हैं. अक्षय का ये लुक सामने आते ही ट्रोलिंग भी शुरू हो गई है.इस फ़िल्म का नाम ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ रखा गया है. इसे चार भाषाओं हिंदी, मराठी, तमिल और तेलगू में रिलीज़ किया जाएगा. अक्षय कुमार की ये पहली मराठी फ़िल्म होगी.इस फिल्म का डायरेक्शन महेश मांजरेकर कर रहे हैं.अक्षय ने महान मराठा योद्धा के रूप में अपना एक नया वीडियो शेयर किया है. ट्रोलर्स में से एक ने उनके क्लिप पर कमेंट किया, ‘छाती चौड़ी करके मुंह पर तेजस्वी भाव लेकर चलो, ऐसे दुबगकर चलकर छत्रपति की बेइज्जती ना करें’.

कब रिलीज होगी फिल्म?

ये फ़िल्म 2023 में दिवाली पर रिलीज़ होगी.फिल्म की शूटिंग चल रही है. इसकी जानकारी देते हुए अक्षय ने पोस्ट लिखी- आज मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले’ की शूटिंग शुरू कर रहा हूं. जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिये सौभाग्य की बात है. मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अभिनय में शत प्रतिशत देने की कोशिश करूंगा. मराठी फिल्म में जय दुधने, उत्कर्ष शिंदे, विशाल निकम, विराट मडके, हार्दिक जोशी, सत्या, अक्षय, नवाब खान और प्रवीण तारडे भी हैं. 

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों ऑटो चलाने को मजबूर हुईं ‘भाभी जी’, जानिए असली वजह

Suzuki Scooter : सुजुकी का ये दमदार स्कूटर हुआ लॉन्च, माइलेज में इसका नहीं है कोई मुकाबला,देखें डिटेल

0

Suzuki Burgman Street EX 125: आय दिन भारतीय बाजारों में नई वेरिएंट की गाड़ियां लॉन्च होती है.जिसमें एक से एक बढ़िया फीचर्स मिलते है. ऐसे में Suzuki Motorcycle ने भी घरेलू बाजार में Suzuki Burgman Street EX स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर की खास बात यह है कि इसमें पेट्रोल की खपत कम होती है तथा माइलेज को बढ़ाने में मदद करती है.

आइए आप लोगों को अब इस Suzuki Scooter की कीमत से लेकर खासियतों तक की विस्तार से जानकारी देते हैं.


Suzuki Burgman Street EX 125 की फीचर्स और विशेषताएं:


• इस स्कूटर में इंजन ऑटो स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम, इको परफॉर्मेंस अल्फा और साइलेंट स्टार्टर सिस्टम जैसी खासियतें मौजूद है.
• ये स्कूटर एफआई टेक्नोलॉजी से पावर्ड है.
• यह सुजुकी इको परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी का ही अपडेटेड वर्जन है जो ज्यादा माइलेज देने का काम करेगी.
• यह स्कूटर EASS फंक्शन पर काम करेगी जो गाड़ी खड़ा होते ही इंजन को बंद कर देगी.
• यह तकनीक प्रदूषण को कंट्रोल करने के साथ साथ फ्यूल का भी बचत करेगी.
• यह लाइट के समय काफी उपयोगी साबित होगी.

Suzuki Burgman Street EX 125 की खासियत:


• इस स्कूटर में नया साइलेंट स्टार्टर सिस्टम दिया गया है जो स्कूटर के स्मूद ऑपरेशन में मदद करता है.
• इस स्कूटर में 12 इंच का शानदार रियर टायर व्हील दिया गया है
• इसके अलावा इसमें Burgman Street EX स्कूटर के साथ सुजुकी राइड कनेक्ट फीचर को भी कनेक्ट किया गया है जो ब्लूटूथ ऐनेबल्ड डिजिटल कंसोल के साथ आता है.
• स्कूटर में दिए गए स्मार्ट स्क्रीन के जरिए चालक अपने फोन को स्कूटर के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकता है तथा एसएमएस, इंकमिंग कॉल्स और WhatsApp अलर्ट्स टर्न बाय टर्न जैसी जरूरी चीजों के नोटिफिकेशन स्कूटर पर दी स्क्रीन पर ही देख सकेंगे.
• इस डिजिटल कंसोल पर आपको इसके अलावा स्पीड से जुड़ी चेतावनी, फोन का बैटरी लेवल और पहुंचने का समय जैसे जानकारी देखने को मिलेगी.
• Burgman Street EX के डिजाइन की बात करें तो 125 सीसी इंजन तथा बेहतर विजिबिलिटी के लिए इस स्कूटर के फ्रंट और रियर में एलईडी लाइट सिस्टम दिया गया है.

Suzuki Burgman Street EX की कीमत:


इस Suzuki Scooter की कीमत 1 लाख 12 हजार (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इस प्रीमियम स्कूटर को आप मैटेलिक रॉयल ब्रॉन्ज, मैटेलिक मैट प्रीमियम सिल्वर नंबर 2. जैसे अलग-अलग रंगों में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Hyundai Cars : अरे गजब! हुंडई ने अपने कारों पर दिया 1.5 लाख तक का छूट,जल्दी उठाए इसका फायदा, कहीं देर न हो जाएं

Bangles collection: इन बैंगल्स को पहनकर आप भी दिख सकती है खूबसूरत, देखें पूरी डिटेल

Stylish bangles: महिलाएं कितनी भी अच्छी साड़ी क्यों न पहन ले, कितने भी अच्छे से मेकअप क्यों न कर ले लेकिन उसका चमक तब तक फीका लगता है जब तक वो अपने हाथ में कुछ पहन न लें. वैसे तो अभी शादियों का सीजन चल रहा है. जिसमे हर महिलाओं को एक दूसरे से सुंदर दिखना है. ऐसे में आपके पास साड़ी के साथ साथ कंगन(बैंगल्स) का भी बेस्ट कलेक्शन होना बहुत जरूरी है. जिससे फंशन में आप ही सबसे खूबसूरत दिखे. हम आपके लिए लेकर आए है इस सीजन का बेस्ट बैंगल्स कलेक्शन जिसे लड़की, महिलाएं हर फंसन में पहन सकती है. तो चलिए देखते है आज का बेस्ट बैंगल्स कलेक्शन ….

Stylish Bangles Design:


Peacock textured pattern bangles


इस पीकॉक टेक्सचर्ड पैटर्न बैंगल्स को गोल्ड में सेट किया गया है. जिसे आप आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न ड्रेस के साथ कैरी कर सकती है.


Gold-Plated Embellished Bangles


इस बैंगल्स को आप ट्रेडिशनल साड़ी के साथ कैरी कर सकती है.जिसमें आप बेहद ही खूबसूरत दिखेंगी. यह आपको रॉयल लूक देगा.


White Beaded Handcrafted Bangles


यह गोल्ड-प्लेटेड और सफ़ेद बीडेड हैंडक्राफ़्टेड चूड़ियों का सेट है जिसे आप ट्रेडिशनल के साथ साथ वेस्टर्न लुक में भी पहन सकती है. यह आपके कॉन्फेडेंस लेवल को भी बढ़ाएगा.


American Diamond Studded Bangles


यह अमेरिकन डायमंड स्टडेड कड़ा है. जिसे मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा हहै यह आपको स्टाइलिश लुक देगा.


White AD-Studded Traditional Handcrafted Bangles


यह बैंगल्स ट्रेडिशनल हैंडक्राफ्टेड एडी स्टडेड है. जिसे आप वेस्टर्न और मॉडर्न दोनो ड्रेस के साथ पहन सकती है. यह आपके लुक में चार चांद लेगा देगा.

ये भी पढ़ें: Indian Passport: भारत में कई रंगों के क्यों होते हैं पासपोर्ट? जानें रोचक कारण

Child Health: सर्दियों में बच्चों को हो रही है कफ और खांसी, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम

Child Health: सर्दी के मौसम में अक्सर बच्चों को बुखार-जुकाम और खांसी की समस्या से दो चार होना पड़ता है. खांसी और सर्दी-जुकाम बच्चों को होता है और परेशान माता-पिता होते हैं. वैसे तो बच्चों के मामलों में रिस्क नहीं लेना चाहिए और समय रहते ही डॉक्टर के पास जाना चाहिए.लेकिन डॉक्टर की सलाह के साथ-साथ आप कुछ देसी और घरेलू नुस्खे आजमा सकती हैं.जिससे आपके बच्चों को सर्दी-जुकाम और खांसी की समस्या से राहत मिलेगी.

children cold and cough
children cold and cough

सर्दी-जुकाम और खांसी के घरेलू नुस्खे

हल्दी वाला दूध

हल्दी गुणों की खान है. सर्दी जुकाम होने पर आप अपने बच्चों को दूध में हल्दी मिलाकर दे सकते हैं. अगर आप दूध में कच्ची हल्दी मिलाकर इसे उबालकर पिलाएंगे तो ज्यादा फायदा होगा

अदरक का रस

अगर आपका बच्चा दो साल से बड़ा है तो आप उसे अदरक का रस दे सकते हैं. अदरक के रस को पकाकर फिर इसमें थोड़ा शहद डाल दें.उसके बाद इसे बच्चे को चटा दें. बच्चों के सर्दी-जुकाम और खांसी को ठीक करने के लिए ये काफी कारगर उपाय है.

लौंग और शहद है रामबाण

सर्दी-जुकाम और खांसी को दूर करने के लिए आप दो लौंग को तवे पर भूनकर उसे बारीक पीस लें.इसके बाद लौंग के बुरादे में एक चम्मच शहद मिला दें,फिर इसे बच्चे को चटा दें.शहद में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण मौजूद होते हैं. जो शरीर की इम्युनिटी बढ़ाते हैं और बीमारियों को दूर करने में मदद करते हैं.

बच्चे को स्टीम कराएं

स्टीम बहुत की कारगर उपाय है. सर्दी-जुकाम और जमे हुए कफ को बाहर निकालने के लिए गर्म पानी की भांप एवरग्रीन तरीका है. इससे बच्चे की बंद नाक खुल जाएगी और जमा कफ भी जल्द निकलने लगेगा.

सरसों के तेल से करें मालिश

छोटे बच्चों को सरसों के तेल की मालिश से आराम मिलता है. तेल में अजवाइन और लहसुन डालकर पका लें,फिर इस तेल से बच्चे की छाती पर मालिश करें.ये काफी फायदेमंद रहता है.

Disclaimer- इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें: Winter Care Tips: सर्दी में इन जरूरी बातों का रखें हमेशा ख्याल,नहीं पड़ेंगे कभी बीमार,जानें

Amazon लाया है अनोखा फीचर,अब घर बैठे ऑनलाइन ट्राई कर पाएंगे ये प्रोडक्ट, देखें डिटेल

0

अक्सर हम बहुत सारी चीजों की ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं .हम बहुत सारी चीजों को ऑनलाइन खरीदते हैं लेकिन कुछ चीजें होती हैं जिनकी ऑनलाइन शॉपिंग करने में हमें दिक्कतों का सामान करना पड़ता है. उन्हीं में से एक एक चीज होती है जूतों की शॉपिंग करना. इसलिए अन्य चीजों के मुकाबले जूतों को थोडा कम खरीदते हैं और इनके साथ साइज की दिक्कत होती है. लेकिन अब Amazon ने इस समस्या का समाधान देते हुए अपना नया वर्चुअल ट्राई ऑन शूज फीचर शुरू किया है.

ये फिचर आपको वर्चुअली शूज ट्राई करने में मदद करेगा. यह शानदार फीचर यूजर्स को यह चेक करने की अनुमति देगा कि जूते के जोड़े उनके ऊपर कैसे लग रहे हैं और वह सभी एंगल से यह चेक कर पाएंगे. यह फीचर यूजर्स को अपने घर पर आराम से या चलते-फिरते जूतों के बारे में सही निर्णय लेने में मदद करेगा. Amazon Virtual ट्राई ऑन शूज फीचर अभी फिलहाल यूएस और कनाडा के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. आइए विस्तार से जानते हैं इस फिचर के बारे में.

shoes(Amazon)
shoes

जूतों के लिए वर्चुअल ट्राई-ऑन फीचर के चलते यूजर्स आईओएस पर अमेजन ऐप पर जा सकते हैं और फिर प्रोडक्ट इमेज के नीचे “वर्चुअल ट्राई-ऑन” बटन पर टैप कर सकते हैं. फिर कैमरे को अपने मोबाइल डिवाइस पर अपने पैरों की ओर करके देख सकते हैं कि कैसे जूते उन पर दिखते हैं. ग्राहक उस दौरान अपने पैर हिला सकते हैं और यह देख सकते हैं कि जूते हर एंगल से कैसे दिखते हैं. यूजर्स कभी भी एक्सपीरियंस को छोड़े बिना ऑप्शन के जरिए स्क्रॉल करके चुने हुए शूज का कलर बदल सकते हैं.

Amazon Fashion के प्रेसिडेंट Muge Erdirik Dogan ने कहा कि “अमेजन फैशन का टारगेट बेहतरीन एक्सपीरियंस को तैयार करना है जो फैशन के लिए ऑनलाइन खरीदारी को आसान और ग्राहकों के लिए ज्यादा मजेदार बनाता है।” “हम जूतों के लिए वर्चुअल ट्राई-ऑन पेश करते हुए काफी खुश हैं, जिससे ग्राहक अपनी सुविधानुसार जहां भी हों उन ब्रांड्स से हजारों स्टाइल को ट्राई कर सकते हैं, जिन्हें वह पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें : Indian Passport: भारत में कई रंगों के क्यों होते हैं पासपोर्ट? जानें रोचक कारण

Indian Passport: भारत में कई रंगों के क्यों होते हैं पासपोर्ट? जानें रोचक कारण

Different types of Passport : जब भी कोई व्यक्ति विदेश जाना चाहता है तो सबसे पहले उसे पासपोर्ट (passport) बनवाना होता है क्योंकि पासपोर्ट के बिना उसे एयरपोर्ट के अंदर घुसने भी नहीं दिया जाएगा. इसलिए दूसरे देश में जाने से पहले आपको पासपोर्ट बनवाने की आवश्यकता पड़ती है. जब भी आप पासपोर्ट बनवाते हैं तो आपको एक लंबे टेस्ट प्रोसेस से होकर गुजरना होता है. ठीक वैसे ही जैसे आप स्कूलों में एग्जाम देते थे.

अब आप सोच रहें होंगे कि फिर बीजा की क्या आवश्यकता? तो हम आपको बता दें कि जिस तरह पासपोर्ट के जरिए आप दूसरे देश में जा सकते हैं. उसी तरह आप बीजा की मदद से दूसरे देश में रह सकते हैं. आपके जानकारी के लिए बता दूं बीजा बनाने में भी बहुत लंबे प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता है. वैसे तो हर देश का अपना एक अलग पहचान वाला पासपोर्ट होता है. जिससे दूसरे देशों के नागरिकों को आसानी से पहचाना जा सकें. खैर, आज हम इंडिया के पासपोर्ट के बारे में बात करेंगे. क्या आपको पता है? भारत का पासपोर्ट एक नहीं बल्कि 3 अलग-अलग रंगों का है और हर रंग के पासपोर्ट का एक अलग खास मतलब होता है. आज हम आपको पासपोर्ट के बारे में ही कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इन अलग अलग रंगों वाले खास पासपोर्ट के बारे में.


भारतीय पासपोर्ट कुल तीन अलग-अलग रंगों का होता है- मरून, सफ़ेद, और नीला. तीनों पासपोर्ट का अलग- अलग मतलब होता है तथा इन अलग अलग रंगों के पासपोर्ट से नागरिकों के महत्व,पावर,पोजीशन का पहचान होता है.

नीला पासपोर्ट का महत्व

नीले रंग के पासपोर्ट देश के आम लोगों के लिए बनाया गया है. इस पासपोर्ट में व्यक्ति के नाम के अलावा जन्म की तारीख, और स्थानीय पते की जानकारी दी गई होती है. साथ ही, इसमें फोटो, हस्ताक्षर, पहचान के लिए शरीर पर कोई निशान के बारे में भी जानकारी दी गई होती है. पासपोर्ट पर किसी देश का वीजा लगवाने के बाद वहां की यात्रा की जा सकती है.

सफेद पासपोर्ट का महत्व

सफेद रंग के पासपोर्ट सरकारी काम से किसी दूसरे देश में जाने वाले व्यक्ति को दिया जाता है. सफेद रंग के पासपोर्ट वाले को कस्टम की चेकिंग के समय अधिकारी या सरकारी व्यक्ति को अलग तरह से ट्रीट किया जाता हैं.सफेद रंग के पासपोर्ट वाले व्यक्ति को कुछ खास तरह की अलग सुविधाएं भी मिलती हैं.

मरून पासपोर्ट का महत्व


विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारियों को राजनयिक पासपोर्ट जारी किए जाते हैं.और इसे टाइप डी पासपोर्ट के रूप में भी जाना जाता है.यह पासपोर्ट विशेष रूप से आरक्षित लोगों को दिया जाता है जो भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) विभागों में काम करते हैं.

पासपोर्ट मैरून रंग का होता है जिसके साथ हिंदी और अंग्रेजी में डिप्लोमैटिक पासपोर्ट लिखा होता है. ये पासपोर्ट जिन लोगों के पास होता है उन्हें विदेश जाने के लिए वीजा लेने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. साथ ही, इनका इमिग्रेशन प्रोसेस भी अन्य लोगों के मुकाबले बेहद आसानी से और जल्दी हो जाता है. इस पासपोर्ट वालो को विदेशी देशों की यात्रा सस्ती होती है क्योंकि यह कर-मुक्त होता है. इसमें अधिकारियों को विदेश में विशेष दर्जा प्राप्त है.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस या नए साल पर अटारी-वाघा बॉर्डर घूमने का कर रहे हैं प्लान,तो इस खबर को पढ़ना है बेहद जरूरी

Indian Railway: सर्दियों में ट्रेन में AC ना चलने के बाद भी क्यों एसी कोच का किराया होता है महंगा,जानें

0

ट्रेन के द्वारा प्रतिदिन करोड़ों लोग एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे ( Indian Railway) का ये सफर को सुरक्षित और आनंददायक तो होता ही है साथ में अन्य माध्यमों से की गई यात्रा के मुकाबले सस्ता होता है. लेकिन AC कोच का सफर थोड़ा महंगा होता है. लेकिन आज आपको ऐसी दिलचस्प जानकारी देने वाले हैं जो बहुत रोचक है.

कभी आपने सोचा है कि सर्दियों में AC बोगी में एसी नहीं चलती लेकिन फिर भी रेलवे AC का चार्ज क्यों लेता है.चलिए आपको इस बारे में बताते हैं.

Indian Railway
#image_title

कोच में चलता है हीटर

आपने यात्रा करते वक्त देखा होगा कि AC कोच में जनरल कोच की अपेक्षा काफी सुविधाएं और साफ सफाई भी होती है. गर्मियों के मौसम में बाहर का तापमान ज्यादा होता है. इस वजह से कोच में तापमान को मेंटेन करने के लिए AC चलाया जाता है. इसी तरह सर्दियों में भी बाहर का तापमान काफी कम हो जाता है, जिसे मेंटेन करने के लिए कोच में हीटर चलाया जाता है.

ट्रेन में लगा हीटर खास तरह का होता है. इससे आपकी स्किन रूखी नहीं होती. जबकि घर में लगे हीटर स्किन की नमी को गायब कर देते हैं. तो उम्मीद है आप समझ गए होंगे की ट्रैन गर्मी हो या सर्दी AC बोगी में क्यों ज्यादा किराया किया जाता है. ये जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर करें.

ये भी पढ़ें : Railways: यात्रियों के मनोरंजन के लिए ये स्पेशल सेवा शुरु करने जा रहा है रेलवे, पढ़ें पूरी जानकारी

Honeymoon Destination: सर्दियों में हनीमून के लिए बेस्ट हैं ये रोमांटिक डेस्टिनेशन, जीवन भर यादगार रहेंगे पल

Honeymoon Destination:सर्दियां आते ही शादियों का सीजन भी शुरू हो जाता है.ऐसे में अगर आप न्यूली मैरिड हैं और हनीमून की तलाश में हैं.तो भारत में कई ऐसी रोमांटिक जगह हैं, जहां आप अपने बेटर हॉफ के साथ हनीमून के लिए जा सकते हैं. हनीमून का टाइम न्यूली मैरिड कपल के लिए बहुत ही खास होता है.

इस टाइम में वो एक दूसरे को बेहतर ढंग से जान पाते  हैं.अगर आपको भी हनीमून पर जाना है और आप कंफ्यूजन में हैं,तो हम आपकी कंफ्यूजन को दूर करेंगे.हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे तो बेहद रोमांटिक हैं.जहां पर आप अपने पाटर्नर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.

गंगटोक(Gangtok)

Gangtok

ये बेहद रोमांटिक जगहों में से एक है. गंगटोक में सन राइज काफी खूबसूरत होता है. नाथु ला पास, त्सोंगमो लेक यहां के कुछ फेमस स्पॉट हैं, जहां आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक का समय  यहां जाने के लिए परफेक्ट होता है.

डलहौजी (Dalhousie)

Dalhousie

डलहौजी की खूबसूरती को भला कौन नहीं जानता.इस हिल स्टेशन का नाम लॉर्ड डलहौजी के नाम पर रखा गया था. यहां आपको ब्रिटिश आर्किटेक्चर के शानदार नमूने देखने को मिलेंगे. अगर आपको कुदरत की शानदार कारीगरी देखनी है और अपने हनीमून को यादगार बनाना है तो आपको डलहौजी जरूर जाना चाहिए.

कुर्ग(Coorg)

coorg

अगर आप नेचर लवर हैं तो आप कुर्ग जा सकते हैं.न्यूली मैरिड कपल्स के लिए ये जगह बेहद रोमांटिक है. कुर्ग को भारत का स्विट्जरलैंड भी कहते हैं.यहां के शानदार नजारें आपके मन को मोह लेंगे. कर्नाटक का ये छोटा सा हिल स्टेशन हनीमून कपल्स के लिए शानदार स्पॉट है.

ऊटी(Ooty)

Ooty
Ooty

ऊटी हनीमून के लिए सबसे मशहूर और बेस्ट डेस्टिनेशन में से एक रहा है.अगर आप ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों का मजा लेना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है.यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है. अक्टूबर से फरवरी तक ऊटी जाने का बेस्ट टाइम है.

मुन्नार(Munnar)

Munnar
Munnar

मुन्नार केरल का मशहूर हिल स्टेशन है. ये सर्दियों के लिए बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन हो सकता है. मुन्नार के पहाड़ों की खूबसूरती देखने लायक होती है. मुन्नार में आप पार्टनर के साथ ट्रेकिंग, बोटिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और चाय के बागानों का लुत्फ उठा सकते हैं जो आपके लिए यादगार होगा.

गोवा (Goa)

Goa
Goa

अगर आपको अपने देश में विदेश वाली फीलिंग लेनी है. तो आपके लिए गोवा एवरग्रीन लोकेशन है.आप यहां बीच पर कई घंटे मस्ती कर सकते हैं.यहां जैसे जैसे रात होती है, वैसे वैसे यहां का नजारा देखने लायक होता है. अगर आपको समुद्री इलाके पसंद हैं तो आपको गोवा ज़रूर जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें : New Year Celebration: इन शानदार जगहों पर मनाने जाएंगे अगर न्यू ईयर,तो हो जाएगा हमेशा के लिए यादगार,जानें

Farmer Schemes : किसानों को बंपर फायदा देती हैं सरकार की ये शानदार योजनाएं,देखें पूरी जानकारी

0

Farmer Schemes : सरकार की तरफ से किसानों को अनेकों योजनाओं के माध्यम से कई प्रकार से आर्थिक सहायता दी जाती है. इसके अलावा किसानों को रियायती दर पर बीज, खाद व अन्य कृषि उपकरण सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाते हैं. अधिकांश किसानों को सरकार की इन योजनाओं के बारे में पता नहीं होता है. इसलिए वे इनका लाभ नहीं ले पाते हैं. हम अपनी इस पोस्ट में ये भी बताएंगे की कैसे किसान इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.

पीएम कृषि यंत्र योजना (PM Krishi Yantra Yojana)

पीएम कृषि यंत्र योजना के जरिये किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र मुहैया कराए जाते हैं। यह सब्सिडी अलग-अलग राज्यों में वहां के नियमानुसार प्रदान की जाती है. इसके लिए समय -समय पर आवेदन आमंत्रित किए जाते है. किसान भाई इस योजना में सब्सिडी का लाभ प्राप्त करन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए सरकार से 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है. कृषि व बागवानी यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए आवेदन की किसान अपने निकटम कृषि विभाग या बागवानी विभाग से संपर्क कर सकते हैं. किसानों के हित के लिए इस जानकारी को शेयर करें.

farmer schemes
farmer

पीएम मानधन योजना (PM Maandhan Yojana)

पीएम मानधन योजना का लाभ पीएम किसान योजना में पंजीकृत किसानों को ही दिया जाएगा. इसलिए इस योजना का लाभ उठाने के लिए भी आपको पीएम किसान योजना में पंजीकरण करना होगा. इस योजना में नाम मात्र का प्रीमियम लिया जाता है. इस योजना की खास बात ये हैं कि जितना प्रीमियम किसान अपनी ओर से भरता है उतना ही प्रीमियम सरकार अपनी ओर से जमा कराती है. माना किसान 100 रुपए प्रीमियम जमा कराता है तो सरकार भी 100 रुपए देगी.

इस तरह कुल प्रीमियम किसान के नाम से 200 रुपए जमा होगा. इस योजना का लाभ किसान को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन के रूप में मिलेगा. इस योजना के माध्यम से किसान को 3 हजार रुपए प्रतिमाह बतौर पेंशन दी जाएगी. इस तरह किसान को वृद्धावस्था में हर साल 36 हजार रुपए की राशि इस योजना में प्रदान की जाएगी.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

पीएम जनधन खाता (PM Jan Dhan Account)

पीएम जनधन खाता से किसानों को काफी लाभ होता है. हालांकि जनधन खाता कोई भी खुलवा सकता है. जनधन खाते की खास बात ये हैं कि इस खाते में सबसे पहले सरकारी योजनाओं का पैसा ट्रांसफर किया जाता है. इस योजना में खाता किसी भी सहाकारी बैंक में खोला जा सकता है. जब आप खाता खोल लेते हैं और अगले छह महीनों के लिए इसे सही से संचालित रखते हैं.

तो आपको 5 हजार रुपए की क्रेडिट सुविधा प्रदान की जाती है. इस खाते के साथ ही दो योजनाओं का लाभ मिलेगा जिसमें प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना और प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना. इसके लिए आपको मामूली प्रीमियम जमा करना होता है. इसी के साथ इस योजना में डेबिड कार्ड प्रदान किया जाता है. इसमें केवल 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिलता है.

ये भी पढ़ें : e-Rupee: क्या है डिजिटल रुपया,ये कैसे करेगा काम, पढ़ें रोचक जानकारी