Diet for Weight Loss in Winter: बदलते मौसम और तेजी से बदल रहे खान-पान से आम लोगों की जिंदगी प्रभावित हो रही है. डाइट में लोग कई तरह की चीजों का सेवन कर रहे हैं जिससे उनका वजन तेजी से बढ़ रहा है. सर्दी के दिनों में डाइट में कुछ खास तरह की चीजों के सेवन से तेजी से बढ़ रहे वजन को कंट्रोल किया जा सकता है. आइए जानते हैं कुछ खास तरह की चीजों के बारे में जिनके सेवन से वजन बढ़ सकता है.
बाजार के स्ट्रीट फूड्स से बढ़ सकता है वजन
बाजार में बिकने वाली स्ट्रीट फूड्स के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तेल स्वास्थ्य के लिए बेहद ही नुकसानदायक होते हैं. बर्गर, चाउमिन, मोमोज जैसी चीजों के सेवन से वजन तेजी से बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें: किचन में आज ही ट्राई करें ये शानदार डिश, बच्चे भी चाटते रह जाएंगे अंगूली, पढ़ें रेसिपी
कम पानी के सेवन से भी बढ़ सकता है वजन
सर्दी के दिनों में लोग ठंड की ठिठुरन के कारण पानी का सेवन कम कर देते हैं. कम पानी के शरीर से शरीर डिहाइड्रेट होना शुरू हो जाता है जिससे वजन बढ़ने लगता है. अत्यधिक पानी के सेवन से शरीर से कई गंभीर बीमारियां दूर होती है.
बढ़ते वजन से ऐसे करें बचाव
गलत खानपान के कारण तेजी से बढ़ रहे वजन को कंट्रोल करने के लिए डाइट में कई तरह के चीजों को शामिल किया जा सकता है. सुबह शारीरिक गतिविधियों से भी वजन तेजी से घटता है. तेजी से बढ़ रहे वजन से छुटकारा पाने के लिए डाइट में हरी सब्जियों को शामिल किया जा सकता है.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें