Toe Ring Set Designs :वैसे तो महिलाओं को आभूषण पहनना बहुत पसंद होता है, लेकिन कुछ आभूषण का विशेष अर्थ होता है. हिंदू धर्म में जितना महत्व मगलसूत्र का होता है उतना ही वैल्यू बिछिया का होता है. हर एक शादी शुदा महिलाएं इसे निश्चित रूप से पहनती है क्योंकि इससे हिंदुओं की आस्था जुड़ी होती है.
पहले के दौर में बिछिया सीमित डिजाइन में आती थी. लेकिन अब बदलते दौर में बिछिया के लाखों डिजाइंस मौजूद है, जो पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ साथ कंफर्ट भी प्रदान करती है. ऐसे में अगर आप भी लेटेस्ट बिछिया खरीदने का सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत काम का है. आज हम आपको इस खबर के जरिए कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी बिछिया डिजाइंस को दिखायेंगे. जिसे आप किसी भी पार्टी, ड्रेस आदि पर पहन सकती हैं.
फुल फिंगर ढका बिछिया
अगर आपको शादी के बाद अपने पैरों में भारी भरकर बिछिया पहनने का शौक है तो आपको फुल फिंगर ढका बिछिया पहनना चाहिए. इसको पहनने के बाद आपका पैर भरा भरा दिखेगा. साथ ही इसका लुक भी काफी शानदार लगेगा. ऐसे में आपको ये लेटेस्ट डिजाइन को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए. इससे आपके पैर में अलग ही रौनक आएगा.
तीन अंगुली वाला बिछिया (Toe Ring Set Designs)
आज कल तीन अंगुलियों में बिछिया पहनने का काफी ट्रेंड चलता है. यह भी दिखने में काफी भारी होता है, लेकिन इसे पहनने के बाद पैरों की खूबसूरती अलग तरह से ही दिखाई पड़ती है. ऐसे में अगर आप कम भारी बिछिया पहनना चाहती हैं तो यह आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है.
लाइटवेट बिछिया (Toe Ring Set Designs)
ऐसी बहुत से महिलाएं हैं जिन्हें भारी भरकम गहना पहनना पसंद नहीं है. ऐसे में आप इस लाइटवेट बिछिया को ट्राई कर सकती हैं. यकीन मानिए यह दिखने में जितना हल्का लगता है पहनने के बाद यह हजारों गुना अधिक खूबसूरत दिखता है. इसे ऑफिस, कॉलेज करने वाली महिलाएं ज्यादा पहनना पसंद करती है.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें