Therapy For Heart and Diabetes: बीमारियों के साथ-साथ उनके उपचार भी जन्म ले लेते हैं. दुनिया में नामात्र ही कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनके उपचार अभी तक नहीं मिल पाए हैं. अलग-अलग तरह की बीमारियों से राहत के लिए अलग-अलग तरह के उपाय बनाए जाते हैं. कई बार चिकित्सीय उपचार के बारे में पता न होने के कारण इलाज थोड़ा महंगा हो जाता है. आईए जानते हैं कुछ ऐसे उपचार के बारे में जींस हार्ट और शुगर जैसी गंभीर बीमारियों से राहत पाया जा सकता है.
पेट की अत्यधिक चर्बी है नुकसानदेह
मोटापा कई तरह की बीमारियों का कारण होता है. हालांकि कई लोग इससे छुटकारा पाने के लिए रोजाना डाइट के साथ-साथ फिजिकल एक्टिविटी पर भी ध्यान देते हैं लेकिन फिर भी राहत नहीं होता है. यदि आप सही तरीके से फिजिकल एक्टिविटी और डाइट पर ध्यान देते हैं तो मोटापा पर कंट्रोल करना बेहद ही आसान हो जाता है.
उच्च रक्तचाप है खतरनाक
शरीर में ब्लड सरकुलेशन का अधिक होना हार्ट और शुगर दोनों ही बीमारियों के लिए खतरनाक होता है. ब्लड प्रेशर के अधिक होने से हृदय का रक्तचाप अधिक हो जाता है जिससे हार्ट अटैक का जोखिम बढ़ जाता है.
अत्यधिक कोलेस्ट्रॉल लेवल
शरीर में अत्यधिक कोलेस्ट्रॉल लेवल के होने से शुगर का खतरा बढ़ जाता है. शुगर से ग्रसित मरीजों को अत्यधिक चीनी और वसा युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. कई बार अत्यधिक शुगर भी हार्ट अटैक का कारण बन जाता है.
धूम्रपान का सेवन
धूम्रपान और शराब स्वास्थ्य के लिए सबसे हानिकारक होता है. धूम्रपान एक साथ कई तरह की बीमारियों को अपने साथ लाता है. रोजाना धूम्रपान और शराब के सेवन से हार्ट,किडनी, फेफड़े और दिमाग पर बुरा असर पड़ता है. शुगर और हार्ट के मरीजों को धूम्रपान और शराब का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
ये भी पढ़ें: महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा स्तन कैंसर का खतरा, ऐसे करें बचाव