Skin Care: चावल के पानी के कई फायदे हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि चावल का पानी आपके चेहरे पर ऐसा ग्लो लाएगा कि किसी की भी नजर आपसे नहीं हटेगी.चमकती हुई स्किन देख सभी दंग रह जाएंगे.ये इतना गुणकारी है कि ये एजिंग के प्रोसेस को भी धीमा कर देता है.चावल का पानी गुणों की खान है.आपको जानकार हैरानी होगी कि मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट्स में चावल का पानी का इस्तेमाल होता है.
अगर आप चाहते हैं कि आपको क्लियर स्किन मिले तो आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए.चावल के पानी में विटामिन बी, विटामिन ई,.अमीनो एसिड्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण मौजूद होते हैं.जो आपकी स्किन को हेल्दी बनाते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है इसके फायदे.
एंटी एजिंग का करता है काम
चावल का पानी(Rice water) एंटीएजिंग का काम करता है.इसमें मौजूद अमिनो एसिड एंटी-ऑक्सीडेंट गुण एजिंग की गति को धीमा करते हैं.राइस वाटर हमारी स्किन की इलास्टिसिटी को भी मेंटेन करता है.
मिलती है ग्लोइंग स्किन
अगर आपको ग्लोइंग स्किन पाने की चाहत है तो आपको राइस वॉटर का इस्तेमाल करना चाहिए. ये आपके चेहरे पर ग्लो लाने का काम करता है.राइस वॉटर को आप बेसन के साथ लगा सकती हैं जिससे आपके चेहरे पर निखार आए.
स्किन की ड्राइनेस होती है कम
चावल का पानी स्किन को ड्राइनेस से बचाता है,ये आपकी स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है.इसके लगाने से आपकी स्किन की खोई नमी वापस आती है.
सनबर्न होता है कम
राइस वॉटर सनबर्न जैसी समस्याओं से निजात दिलाता है.अगर आपको तेज धूप से सनबर्न हो गया है या फिर रेडनेस या रैसेज आ गए है.तो इस पानी के इस्तेमाल से आपको काफी राहत मिलेगी.टैनिंग की समस्या से भी राइस वॉटर आपको निजात दिलाता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इन पर अमल करने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें
ये भी पढ़ें : Turmeric Water: सर्दियों में कैसे इम्युनिटी बूस्टर का काम करता है हल्दी का पानी,जानें