Summer Destination: गर्मियों के मौसम में लोग कुछ गर्मी की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते हैं. कुछ अपने गांव का रुख करते हैं तो कुछ अपने वेकेशन को यादगार बनाने के लिए किसी मशहूर पर्यटन स्थल की सैर करते हैं. गर्मियों की छुट्टियों में सैर-सपाटे का असली मजा आता है, लेकिन धूप, गर्मी और पसीना इसमें बाधक बन सकते हैं. अगर आप हर साल अपने गांव या रिश्तेदारों के पास जाकर छुट्टियां बिताते हैं, तो इस साल किसी हिल स्टेशन पर जाकर अपने वेकेशन को यादगार बनाइए.तो आइए जानते हैं गर्मियों में घूमने के लिए भारत के बेस्ट जगहों के बारे में –
गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट है ये जगहें (Summer Destination)
अंडमान-निकोबार
भारत में अंडमान-निकोबार जगह क्वालिटी टाइम बिताने के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छी है, यहां आप शाम के समय हाथों में हाथ डाले सन सेट का लुत्फ उठा सकते हैं. सनसेट देखने के लिए राधानगर बीच से बेहतर कोई जगह नहीं है. यहां का शानदार सनसेट प्वाइंट आपका दिल जीत लेता है, अगर आप सुकून से पार्टनर के साथ समय गुजारना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है.
लोनावाला
महाराष्ट्र में पड़ने वाला लोनावाला एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने फिरने के लिए पहुंचते हैं. लो बजट वाले लोगों के लिए यह एक शानदार ट्रैकिंग डेस्टिनेशन है. यह ऐसी जगह है जो देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों को अपनी और आकर्षित करती है. यहां आपको खूबसूरत झरने, ड्यूक्स नोज, पावना लेक, कुणे वाटरफॉल और भुशी डैम जैसी खूबसूरत जगह देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें:Summer Vacation Destination : गर्मियों की छुट्टी में बच्चों को कराएं इन जगहों की सैर, मन हो जायेगा खुश
मनाली
मनाली देश की उन बेहद खूबसूरत जगहों में से एक हैं, जो हर किसी का दिल जित लेता है. मनाली एक ऐसी जगह है जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है. ऑफ सीजन में भी यहां हजारों की संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. सर्दियों के मौसम में मनाली की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. यहां बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों को देखना अपने आप में एक अलग ही तरह का अनुभव होता है.आप अपने पार्टनर के साथ नए साल पर यहां भी जा सकते हैं
अमृतसर
पंजाब का अमृतसर एक ऐसी जगह जो घूमने के लिए सबसे सस्ती जगह में से एक है. यहां का स्वर्ण मंदिर बहुत ही खूबसूरत है. बता दें कि यहां साल भर में लाखों पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं. इसके अलावा आपको अमृतसर में वाघा बॉर्डर, जलियांवाला बाग, रामतीर्थ मंदिर, साड्डा पिंड, पार्टीशन म्यूजियम जैसी जगह देखने के लिए मिलेगी.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें