लाइफस्टाइलCoconut cream smoothie: गर्मियों में अपने दिन की शुरुआत...

Coconut cream smoothie: गर्मियों में अपने दिन की शुरुआत करें कोकोनट क्रीम स्मूदी के साथ, पढ़ें आसान रेसिपी

-

होमलाइफस्टाइलCoconut cream smoothie: गर्मियों में अपने दिन की शुरुआत करें कोकोनट क्रीम स्मूदी के साथ, पढ़ें आसान रेसिपी

Coconut cream smoothie: गर्मियों में अपने दिन की शुरुआत करें कोकोनट क्रीम स्मूदी के साथ, पढ़ें आसान रेसिपी

Published Date :

Follow Us On :

Coconut cream smoothie:नारियल में भरपूर मात्रा में पौषक तत्व पाए जाते हैं. नारियल का सेवन करने से कब्ज की परेशानी से छुटकारा मिलता है. साथ ही कोकोनट में मौजूदा फाइबर त्वचा को भी खूबसूरत बनाता है. आप इसे शहद के साथ स्वादिष्ट स्मूदी बनाकर पी सकते हैं. जिससे स्वाद के साथ इम्यूनिटी भी बरकरार रहेगी. आइए जानते हैं कोकोनट क्रीम शेक बनाने की विधी-

आवश्यक सामग्री (Coconut cream smoothie)

नारियल की क्रीम
शहद 1 चम्मच
वैनिला एक्सट्रेक्ट 4 बूंद
पानी 1 कप

ये भी पढ़ें:Mango Barfi: गर्मियों में उठाएं बेहद स्वादिष्ट मैंगो बर्फी का लुत्फ स्वाद भुलाए नहीं भूलेगा, पढ़ें आसान रेसिपी

बनाने की विधि

कोकोनट क्रीम स्मूदी बनाने के लिए आप सबसे पहले ताजा नारियल लें.

फिर आप नारियल से मलाई को अच्छी तरह से निकाल लें.

इसके बाद आप मलाई को मिक्सर जार में डालें.

फिर आप इसमें पानी 1 कप, 1 चम्मच शहद और 4 बूंद वैनिला एक्सट्रेक्ट डालें.

इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से पीसकर मिक्चर बना लें.

अब आपकी हेल्दी और टेस्टी स्मूदी बनकर तैयार हो चुकी है.

फिर आप इसको एक सर्विंग गिलास में डालें और अपने दिन की शुरूआत करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you