लाल रंग खासतौर पर एक महिला की जिंदगी में बहुत मायने रखता है. शादी में सिंदूर से लेकर शादी के जोड़े तक सब कुछ लाल रंग में रंगा होता है.अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं तो आप लाल रंग की साड़ी कैरी करना पसंद करती हैं.लेकिन अगर आपकी शादी के कुछ साल भी हो चुके हैं और आप किसी फंक्शन या किसी खास दिन के लिए तैयार होना चाहती हैं.तो लाल रंग की ऐसी बेहद खूबसूरत साड़ियां (Saree)हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं और जिसे पहनकर आप बला की खूबसूरत दिखेंगी.
अगर आप अनमैरिड हैं तो भी ये खास साड़ियां पहनकर आप कहर ढा सकती हैं.इन साड़ियों को पहनकर आप बिल्कुल अलग दिखेंगी और सबकी नज़र आप पर ठहर जाएगी. तो चलिए आपको बताते हैं, रेड कलर की साड़ियों के कुछ ऐसे पैटर्न जिन्हें देखकर आपका भी मन करेगा कि आप भी इस तरह की साड़ी पहनकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाएं.
डिफरेंट पैटर्न रेड साड़ियां करें ट्राई
रेड बॉर्डर वर्क साड़ी :
अगर आप बहुत ज्यादा वर्क वाली साड़ी नहीं कैरी करना चाहती हैं तो आप लाइट वेट रेड बॉर्डर वर्क साड़ी कैरी कर सकती हैं. खास बात ये हैं कि इस तहर की रेड बॉर्डर वाली साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं.अपने लुक को आप अगर और बोल्ड बनाना चाहती हैं तो आप इस साड़ी के साथ ब्लड रेड कलर की लिपस्टिक ट्राई कर सकती हैं.लेकिन इसके साथ आप केवल ईयररिंग्स ही पहनें ऐसा करने से आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा.
प्लेन आर्गेन्जा रेड साड़ी :
आप रेड कलर की प्लेन ऑर्गेन्जा साड़ी से अपने लुक को काफी स्टाइलिश बना सकती हैं. हाल ही में काजोल ने रेड कलर की प्लेन साड़ी के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया था, जिसमें वो काफी खूबसूरत दिख रहीं थीं. आप भी इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं. साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज और खूब सारी रेड चूड़ियां आपको परफेक्ट लुक देगा.
फ्लोरल वर्क वाली साड़ी :
कई महिलाएं लाइट वेट लोडेड साड़ी पहनना पसंद करती हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो फ्लोरल वर्क वाली साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगी.
सिल्क रेड साड़ी :
अगर आप सिल्क की रेड बॉर्डर साड़ी पहनती हैं, तो ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.ट्रेडेशनल ज्वैलरी सिल्क की रेड साड़ी के साथ खूब जंचेगी.
बनारसी रेड साड़ी:
बनारसी साड़ी का फैशन कभी आउट नहीं होता.रेड कलर की बनारसी साड़ी अगर आप किसी शादी या फिर किसी खास मौके पर पहनती हैं तो यकीन मानिए आप गजब की खूबसूरत लगेंगी. बनारसी रेड साड़ी के साथ बंद जूड़ा आपके लुक को कंपलीट करेगा.
Disclaimer:आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स के जरिए सही जानकारी पहुंचाना हमारा लक्ष्य है.यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है
ये भी पढ़ें: Bridal Lehnga: आप भी बनने वाली हैं दुल्हन,तो ये डिजाइनर लुक करें ट्राई, लगेंगी गजब की खूबसूरत