Pumpkin for Health: सब्जियां सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद मानी जाती है. कद्दू की सब्जी भी उन्हीं सब्जियों में से एक है. कद्दू में मैग्नीशियम आयरन पोटेशियम सोडियम और विटामिन के कई गुण पाए जाते हैं जो शरीर से कई गंभीर बीमारियों को दूर करते हैं. बुढ़ापे में तेजी से बिगड़ रहे स्किन हेल्थ के लिए कद्दू की सब्जी सबसे फायदेमंद मानी जाती है. आइए जानते हैं कद्दू की सब्जी के सेवन से सेहत को होने वाले लाभ के बारे में…
कद्दू के सेवन से डिप्रेशन से मिलती है मुक्ति
कद्दू में पाए जाने वाले मिनरल्स के तत्व के खतरे को भी कम करते हैं. कद्दू के सेवन से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी नियंत्रित रहता है. ब्लड सर्कुलेशन नियंत्रित रहने से हार्ट अटैक का जोखिम भी कम होता है. अवसाद, तनाव और डिप्रेशन की समस्या से परेशान लोगों के लिए कद्दू की सब्जी सबसे बेहतर ऑप्शन होती है.
दिमाग के लिए बेहद लाभकारी है कद्दू
कद्दू की सब्जी में पाए जाने वाले विटामिन और मिनरल्स दिमागी हेल्थ के लिए बीपी फायदेमंद होते हैं. कद्दू की सब्जी के सेवन से शरीर में ट्रिप्टोफैन की कमी को पूरा किया जाता है. एक रिसर्च के अनुसार कद्दू की सब्जी के सेवन से अवसाद और तनाव की समस्या को भी खत्म किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: सुबह कसरत से सेहत को मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे, कई गंभीर बीमारियां भी होती हैं छू-मंतर, जानें
स्किन हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद है कद्दू
बुढ़ापे में कम होने वाली गति को नियंत्रित रखने के लिए कद्दू की सब्जी का सेवन किया जाता है. कद्दू की सब्जी में कम मात्रा में कैलोरी के तत्व पाए जाते हैं जो डाइजेस्टिव सिस्टम को स्ट्रांग बनाते हैं. कद्दू से तैयार किया गया फेस मास्क स्किन हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें