लाइफस्टाइलPaneer Chili Recipes: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा पनीर...

Paneer Chili Recipes: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा पनीर चिली,एक बार खायेंगे तो बार बार बनायेंगे, जानें रेसिपी

-

होमलाइफस्टाइलPaneer Chili Recipes: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा पनीर चिली,एक बार खायेंगे तो बार बार बनायेंगे, जानें रेसिपी

Paneer Chili Recipes: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा पनीर चिली,एक बार खायेंगे तो बार बार बनायेंगे, जानें रेसिपी

Published Date :

Follow Us On :

Paneer Chili Recipes: ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं, जिन्हें नॉन वेज खाना पसंद नहीं होता है या कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो होटल, रेस्टोरेंट का खाना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे लोग ज्यादा तर अपने घरों में ही पनीर की सब्जी बनाकर खाते हैं, लेकिन रेस्टोरेंट जैसा स्वाद नहीं आ पाता है. ऐसे में आज मैं आपके लिए ले कर आई हूं! पनीर चिल्ली डिश रेसिपी जिसे एक बार ट्राई करने पर बार बार ट्राई करेंगे. तो आइए जानते हैं बिलकुल रेस्टोरेंट जैसा पनीर चिली रेसिपी..

सामग्री(Ingredients)

नीर(Paneer): 250 ग्राम
प्याज(Onion): 1
हरा प्याज(Spring onion): 2
हरा मिर्च(Green chili): 4
शिमला मिर्च(Capsicum): 1
अदरक लहसुन पेस्ट (Ginger Garlic): 2 चम्मच
मक्का का आटा(Corn Flour): 2 चम्मच
मैदा(All-Purpose Flour): 50 ग्राम
चिली सॉस(Chili Sous): 1 चम्मच
टमाटो सॉस(Tomato Sous): 1 चम्मच
सोया सॉस(Soya sous): 1 चम्मच
काली मिर्च पाउडर(Black Paper): ½ चम्मच
गरम मशाल/सब्जी मसाला(Garam masala)- 1 चम्मच
तेल (Oil)- 50 ग्राम
नमक(Salt)- स्वादानुसार
हल्दी(Turmeric)- ½ चम्मच

पनीर चिली बनाने की विधि


• सबसे पहले एक कटोरे में मैदा, मक्के का आटा, मिर्च और नमक डालकर मिलाये और उसका ठीक पेस्ट तैयार करे.
• अब पनीर को उस पेस्ट में डाल कर मिला लें और कुछ देर छोड़ दे
• फिर एक पैन में थोड़ा सा तेल ले ले और उसमे पनीर के टिक्की को फ्राई कर ले.
• फिर पैन में तेल डालकर अदरक लहसुन बारीक़, प्याज, मिर्च, और शिमला मिर्च को डाल कर अच्छी तरह भुने.
• फिर उसमे सोया सॉस, टोमेटो सॉस, ग्रीन चिल्ली सॉस,मिर्ची पाउडर, अदरक लहसुन पेस्ट डाल दे और भुने और पानी डालकर कुछ देर पकाएं.
• फिर उसमे पनीर डाल दे और फिर उसे थोड़ी देर के लिए पकाये.
• फिर गैस को बंद कर दे और और ऊपर हरा प्याज डाल दे. पनीर चिली बनकर तैयार है.

ये भी पढ़ें:चटपटा खाने का है मन,तो बनाएं खास धनिया आलू,मुंह में आ जाएगा पानी,जानें रेसिपी

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

स्मार्टफोन खरीदने का बना रहे प्लान,तो इधर दें ध्यान,इस तारीख को होगी Vivo T2 Pro 5G की लॉचिंग

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपने एक नए स्मार्टफोन के...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you