लाइफस्टाइलPalak paneer paratha: मुंह में पानी ला देगा पालक...

Palak paneer paratha: मुंह में पानी ला देगा पालक पनीर पराठा,स्वाद और सेहत वाली डिश की जानें रेसिपी

सर्दियों में गर्मागर्म पराठे भला किसे पसंद नहीं होते हैं. पराठा और चाय सर्दियों में स्वाद को दोगुना कर देता है.

-

होमलाइफस्टाइलPalak paneer paratha: मुंह में पानी ला देगा पालक पनीर पराठा,स्वाद और सेहत वाली डिश की जानें रेसिपी

Palak paneer paratha: मुंह में पानी ला देगा पालक पनीर पराठा,स्वाद और सेहत वाली डिश की जानें रेसिपी

Published Date :

Follow Us On :

Palak paneer paratha: सर्दियों में गर्मागर्म पराठे भला किसे पसंद नहीं होते हैं. पराठा और चाय सर्दियों में स्वाद को दोगुना कर देता है. ऐसे में अगर कोई ऐसा पराठा खाया जाए जो स्वाद के साथ आपकी सेहत को भी बनाए तो क्या कहना.आपने कई तरह के पराठे ट्राई किए होंगे.लेकिन आज हम आपको बताएंगे पालक पनीर का स्वादिष्ट पराठा, जो आपके मुंह में पानी ला देगा.

इतना ही नहीं ये आपकी सेहत के लिए भी बहुत ही अच्छा होता है.ये पराठा प्रोटीन और फाइबर का अद्भुत कॉम्बिनेशन है.इसलिए ये पराठा पोषण से भरपूर है.दिन की शुरुआत आप इस पराठे के साथ कर सकते हैं. तो चलिए बताते हैं इसकी रेसिपी.

पालक पनीर पराठा
पालक पनीर पराठा

पालक पनीर पराठा के लिए सामग्री

500 ग्राम आटा

1 टेबल स्पून घी

¾ कप पालक की प्यूरी

¾ पनीर

भुना धनिया जीरा पाउडर

नमक स्वादानुसार

3 से 4 लहसुन तले हुए

हरी धनिया 2 टेबल स्पून

बारीक कटी हुई 2-3 हरी मिर्च 

पालक पनीर पराठा की रेसिपी

  • सबसे पहले पनीर पराठा बनाने के लिए एक थाली में आटा लें,फिर इसमें पालक की प्यूरी को मिलाकर आटे को गूंथे.फिर इस आटे में ऑयल लगाकर साइड में रख दें.
  • इसके बाद फिलिंग तैयार कर लें.फिलिंग के लिए पनीर में धनिया,हरीमिर्च,भुना धनिया जीरा का पाउडर डालकर अच्छे से तैयार कर लें.
  • अब साइड में रखे आटे में घी लगाकर लोई बनाएं और फिलिंग को इसमे अच्छे से भर दें
  • स्टफिंग भरने के बाद पराठे को अच्छे तरह से हल्की आंच पर घी लगाकर पकाएं.
  • जब ये सुनहरा हो जाए तो इसके ऊपर मक्खन या घी लगाकर गर्मागर्म चाय के साथ सर्व करें.

ये भी पढ़ें : Guava benefits:सर्दियों में बच्चों के जिद्दी कफ को दूर करेगा अमरूद, जानें खाने का सही तरीका

Parul Tiwari Shukla
Parul Tiwari Shuklahttps://bloggistan.com
पारुल तिवारी शुक्ला Bloggistan में कंटेंट राइटर हैं. पारुल को ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में काम करने का 12 साल का अनुभव है.वो अलग अलग चैनलों में रनडाउन प्रोड्यूसर के साथ कई शो की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुकी हैं.इनकी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट विषयों पर अच्छी पकड़ है. वो लाइफस्टाइल और सियासी जगत से जुड़ी कई बेहतरीन स्टोरी कर चुकी हैं. मूल रूप से यूपी के उन्नाव की रहने वाली पारुल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you