Site icon Bloggistan

Palak paneer paratha: मुंह में पानी ला देगा पालक पनीर पराठा,स्वाद और सेहत वाली डिश की जानें रेसिपी

पालक पनीर पराठा

पालक पनीर पराठा

Palak paneer paratha: सर्दियों में गर्मागर्म पराठे भला किसे पसंद नहीं होते हैं. पराठा और चाय सर्दियों में स्वाद को दोगुना कर देता है. ऐसे में अगर कोई ऐसा पराठा खाया जाए जो स्वाद के साथ आपकी सेहत को भी बनाए तो क्या कहना.आपने कई तरह के पराठे ट्राई किए होंगे.लेकिन आज हम आपको बताएंगे पालक पनीर का स्वादिष्ट पराठा, जो आपके मुंह में पानी ला देगा.

इतना ही नहीं ये आपकी सेहत के लिए भी बहुत ही अच्छा होता है.ये पराठा प्रोटीन और फाइबर का अद्भुत कॉम्बिनेशन है.इसलिए ये पराठा पोषण से भरपूर है.दिन की शुरुआत आप इस पराठे के साथ कर सकते हैं. तो चलिए बताते हैं इसकी रेसिपी.

पालक पनीर पराठा

पालक पनीर पराठा के लिए सामग्री

500 ग्राम आटा

1 टेबल स्पून घी

¾ कप पालक की प्यूरी

¾ पनीर

भुना धनिया जीरा पाउडर

नमक स्वादानुसार

3 से 4 लहसुन तले हुए

हरी धनिया 2 टेबल स्पून

बारीक कटी हुई 2-3 हरी मिर्च 

पालक पनीर पराठा की रेसिपी

ये भी पढ़ें : Guava benefits:सर्दियों में बच्चों के जिद्दी कफ को दूर करेगा अमरूद, जानें खाने का सही तरीका

Exit mobile version