Leaves of Neem Tree for Health: नीम एक औषधीय गुणों से भरा पौधा है जिसका पत्ते से लेकर टहनियों तक स्वास्थ्य को कई तरीके से लाभ पहुंचाते हैं. सामान्य तौर पर नीम के पत्ते का सेवन लोग चर्म रोग और घाव को ठीक करने के लिए करते हैं लेकिन इसके सेवन से और भी कई तरह के बीमारियों से राहत मिलती है. आइए जानते हैं नीम के पत्ते किन-किन बीमारियों से लड़ने में ताकत देते हैं.
चर्म रोग से छुटकारा दिलाते हैं नीम के पत्ते
नीम के पत्तों में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर में होने वाले चर्म रोग और घाव से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं. लंबे समय से चर्म रोग से ग्रसित व्यक्तियों को नीम के पत्ते को पानी में उबालकर पिलाने से राहत मिलती है. नीम के पत्तों से गोलियां भी तैयार की जाती है.
नीम के पत्ते पेट की बीमारियों से दिलाते हैं छुटकारा
पेट में कब्ज, गैस और एसिडिटी की समस्या से लंबे समय से परेशान व्यक्तियों को नीम के पत्ते का सेवन करना चाहिए. दरअसल नीम के पेट में पाया जाने वाला एंटीबैक्टीरियल गुण पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है जिससे पेट संबंधित बीमारियां गायब हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें: हार्ट के मरीजों में अटैक का जोखिम बढ़ा देती है ये चीजें,आज ही बना लें दूरी
नीम के पत्तों के सेवन से डायबिटीज लेवल कंट्रोल
नीम के पत्ते के सेवन से शुगर लेवल भी कंट्रोल रहता है. दरअसल नीम का पत्ता बहुत ही तीखा होता है जो शरीर में मौजूद बैक्टीरिया को मार देता है. शरीर में बैक्टीरिया के मर जाने से खून साफ हो जाता है और ब्लड सर्कुलेशन नियंत्रित रहता है.
खून को साफ करता है नीम का पत्ता
नीम के पेट में पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट गुण खून के साथ-साथ त्वचा में पाए जाने वाले कीटाणुओं को मार देता है. शरीर में रक्त का प्रवाह होने से खून में कई तरह के बैक्टीरिया मिल जाते हैं जिससे शरीर में जगह-जगह घाव बनने लगते हैं. घाव से छुटकारा के लिए नीम के पत्ते का सेवन किया जाता है.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें