Milkshake Recipes:गर्मियों के मौसम में बच्चों को ठंडी-ठंडी ड्रिंक पीना बेहद पसंद होता है. खासकर मिल्कशेक बच्चों से लेकर बड़े लोगों को काफी पसंद आता है. मैंगो शेक तो लगभग हर घर में बनता है और इसे बनाना भी बेहद आसान है. आइए जानते हैं मिल्क शेक बनाने का आसान तरीका-
आवश्यक सामग्री (Milkshake Recipes)
केला -2
शहद -1 चम्मच
चीनी -1 चम्मच
इलायची पाउडर -1चम्मच
कच्चा दूध -2कप
बर्फ़ का टुकड़ा
टूटी फ्रूटी
सूखा फल (किसमिस, काजू, बादाम, पिस्ता).
बनाने की विधि
सबसे पहले आप केले को छीलकर उसका छोटा छोटा पीस काट कर मिक्सी जार में डाल दें और उसमें चीनी और शहद को डालकर मिक्सी को चला दे.
फिर उसमें दूध और इलायची पाउडर को डाल दें और मिक्सी को 2 मिनट तक चलाएं.अब हम इसे सर्व करने के लिए एक शीशे के गिलास में बनाना शेक को निकाल लेंगे.
फिर उसके ऊपर टूटी फ्रूटी और कटे हुए सूखे फल को डाल देंगे.और हमारी बनाना शेक बनकर तैयार है, आप देख सकते हैं कि यह देखने में कितनी अच्छी लग रही है. यह देखने में जितनी अच्छी लग रही है पिने में उसे कहीं और ज्यादा अच्छी लगती है.