Homemade Cake Ideas For Mother: हमारे मां से तो हर दिन स्पेशल होता है, इसलिए इस मदर्स डे को अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल बनाना है तो शानदार सरप्राइज आपकी मां के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान ला सकती है. अब मदर्स डे बस आने ही वाला है, ऐसे में अगर आप भी अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं, लेकिन इस दुविधा में फंसे हुए हैं कि आखिर करें तो क्या करें? तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है.
मदर्स डे के मौके पर आप उनके लिए केक बना सकते हैं. इससे उन्हें बेहद ही स्पेशल फील होगा. इसलिए हम आपको केक बनाने की आसान रेसपी बताने वाले हैं, जिससे आप मात्र तीन चीजों स चॉकलेट केक बना कर तैयार कर सकते हैं.तो आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी –
आवश्यक सामग्री (Homemade Cake Ideas For Mother)
शकरकंद- 2 पीस
चने का आटा -2 चम्मच
अंडे- 2
वेजिटेबल ऑयल- 2 चम्मच
मैदा- 1/2 कटोरी
बनाने की विधि
शकरकंद से केक बनाने के लिए सबसे आप 2 शंकरकंद लें और उन्हें फॉयल में लपेट कर ओवन या माइक्रोवेव में करीब 30 मिनट तक भून लें.
शकरकंद अच्छे से भुन जाने के बाद आप फॉइल के अलग करे और अब शकरकंद के छिलके को छील लें.इसके बाद एक बर्तन में शकरकंद को मैश कर लें.
अब एक अलग बर्तन में अंडे फोड़ कर डालें और उसमें सूजी के साथ-साथ चीनी मिलाएं. अब इन सभी चीजों को आपस में बेंल्डर की मदद से ब्लेंड कर लें.
इसके बाद मिश्रण में वेजिटेबल ऑयल डालें और अच्छे से मिक्स कर लें.इसके बाद आप अलग बर्तन में मैदा ले और उसमें बेकिंग पाउडर मिलाएं.
अब इन सभी चीजों को अंडे के साथ मिक्स करें.इसके मैश किया हुआ स्वीट पोटेटो इस मिश्रण में डालें और ब्लेंडर की मदद से ब्लेड करें. आप चाहें तो इसमें ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकते हैं.
आखिर में इस केक को थोड़ी देर ओवन या माइक्रोवेव में पकने दें.केक सेट हो जाने के बाद इस कट करें और एंजॉय करें. आप चाहें तो केक के ऊपर चॉकलेट सॉस से सजावट कर सकते हैं.