Mahavir jayanti: महावीर जयंती का पर्व भारत और दुनिया भर में जैन समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों में से एक है. इस साल महावीर जयंती मंगलवार यानी 4 अप्रैल 2023 को पड़ रहा है. यह भगवान महावीर की जयंती का प्रतीक है, जिन्हें महावीर जन्म कल्याणक और जैन धर्म के 24 वें और अंतिम तीर्थंकर ऋषि वर्धमान भी कहा जाता है. तीर्थंकर आध्यात्मिक गुरु माने जाते हैं जिन्होंने ज्ञान प्राप्त किया है और अपने अनुयायियों को मोक्ष का मार्ग दिखाया.
भगवान महावीर ने लोगों को सांसारिक सुख त्यागने और मोक्ष की खोज करने की शिक्षा दी. उन्होंने अहिंसा, सत्यवादिता, अस्तेय, पवित्रता और अनासक्ति के पंचव्रतों का उपदेश दिया. महावीर जयंती के उपलक्ष्य में यहां कुछ शुभकामना संदेश दिए गए हैं, जिन्हें आप इस अवसर पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं-
महावीर जयंती पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें यह ख़ास शुभकामनाएं (Mahavir Jayanti)
भगवान का अलग से कोई अस्तित्व नहीं,हर कोई सही दिशा में सर्वोच्च प्रयास करेमहावीर स्वामी की यही इच्छा हैशुभ महावीर जयंती.
सत्य-अहिंसा धर्म हमारा,नवकार हमारी शान हैमहावीर जैसा नायक पायाजैन हमारी पहचान हैमहावीर जयंती की शुभकामनाएं.
अरिहंत की बोली, सिद्धों का सारआचार्यों का पथ, साधुओं का साथअहिंसा का प्रचार, यही है महावीर का सारहैप्पी महावीर जयंती.
क्रोध को शांति से जीतें, दुष्ट को साधुता से जीतेंकृपण को दान से जीतें, असत्य को सत्य से जीतेंमहावीर जयंती की शुभकामनाएं.
अब मैंने ये ठाना है,सत्य-अहिंसा का युग लाना हैअंदर का वीर जगाना हैमहावीर सा मुझको बन जाना है.हैप्पी महावीर जयंती.
अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया है महावीर नेधर्म के नाम पर बलि देना बंद कराया महावीर नेज्ञान देकर अज्ञान का अंधकार मिटाया महावीर ने.जियो और जीने को का मंत्र सिखाय है महावीर ने.
ये भी पढ़ें:Coffee Ice cream: गर्मियों में बिना झंझट के आसान तरीके से बनाएं ठंडी-ठंडी टेस्टी आइसक्रीम, पढ़ें रेसिपी