Pista Smoothie Recipe:गर्मियों में अक्सर लोग खुद को ठंडा रखने के लिए अलग-अलग तरह के शर्बत, स्मूदी, आईसक्रीम और शेक्स पीना पसंद करते हैं. ऐसे में आज हम आपको गर्मियों में कूल और सेहतमंद बनाने के लिए झटपट बनने वाला हेल्दी ड्रिंक यानि पिस्ता स्मूदी रेसिपी की रेसिपी,जो मिनटों में तैयार हो जाती है तो चलिए जानते हैं.
आवश्यक सामग्री
पिस्ता – 1 कटोरी
दूध ठंडा – 2 कप
दही – 1 कप
पालक – 1 कप
केला – 3
शहद – 4 टेबलस्पून
बनाने की विधि (Pista Smoothie Recipe)
पिस्ता स्मूदी बनाने के लिए आप जार में दूध, दही और केले का एक स्मूद पेस्ट बना लें.
इसमें पालक के पत्ते, पिस्ता और शहद या मेप्पल सिरप मिलाएं. इन सभी को अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें.
तैयार पिस्ता स्मूदी में आईस-क्यूब डालकर पी सकते हैं.
ये भी पढ़ें:Oats smoothie:सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें ओट्स का हेल्दी नाश्ता, पढ़ें आसान रेसिपी
पिस्ता स्मूदी के बेहतरीन फायदे
पिस्ता एक हेल्दी नट है. इसमें काफी मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.
पिस्ता स्किन सेल्स को डैमेज होने से बचाता है.इससे स्किन सुंदर और निखरी नजर आती है.
पिस्ता स्मूदी में पालक को शामिल करने से इसमें आयरन लेवल काफी बढ़ जाता है. आयरन हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है.
इससे एनीमिया की समस्या दूर होती है.पिस्ता में कैलोरी कम मात्रा में होती है.यह आपके वजन को कंट्रोल में रखने में मदद करता है.
पिस्ता ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, इससे ब्रेन को स्वस्थ रहने में मदद मिलती है.
पिस्ता में कैलोरी कम मात्रा में होती है.यह आपके वजन को कंट्रोल में रखने में मदद करता है.पिस्ता ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, इससे ब्रेन को स्वस्थ रहने में मदद मिलती है.
पिस्ता स्मूदी में कैल्शियम की मात्रा काफी ज्यादा होती है, इससे हड्डियां मजबूत बनती हैं.
पिस्ता स्मूदी पीने से आंखों की रोशनी तेज होती है.
पिस्ता में भरपूर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है.
पिस्ता स्मूदी पीने से आप पूरे दिन एनर्जेटिक महसूस कर सकते हैं.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें