Ear Itching Remedies: कान में हल्की खुजली होने पर समस्या बढ़ जाती है. कई बार तेज खुजली के कारण कान से खून भी आने लगता है. तेजी से बढ़ रहा है वायु प्रदूषण के कारण भी किन की समस्या बढ़ सकती है. कान की समस्या से ग्रसित व्यक्ति को प्रदूषित इलाकों में जाते समय कान को ढंक लेना चाहिए. आइए जानते हैं कान में खुजली की समस्या से निजात दिलाने वाले कुछ देशी उपाय के बारे में…

तुलसी की पत्तियों का रस कान के लिए बेहतर
तुलसी के पत्तों में कई तरह के एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो कान के दर्द के साथ-साथ सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. तुलसी के पत्ते के रस से कान के दर्द को राहत मिलती है. तुलसी के पत्ते के रस को रोजाना कान में डालने से बचाना चाहिए.
कान में डालें नारियल का तेल
नारियल तेल कान के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें पाया जाने वाला एंटीबैक्टीरियल गुण कान में बैठे कीटाणुओं को करने में मदद करता है. कान के कीटाणु के मर जाने से दर्द को आराम मिलता है.
ये भी पढ़ें: त्वचा के लिए बेहद ही फायदेमंद है आलू का रस, ऐसे करें इस्तेमाल
नींबू के रस से कान की खुजली को राहत
कई बार कान में खुजली की समस्या होने लगती है. नींबू के रस को कान में डालने से खुजली से इंतजार मिलती है. कान में खुजली के कई कारणों से होती है. कई बार कान में घाव होने के कारण भी खुजली होने लगती है.
कान में पकाकर डालें घी और लहसुन
लहसुन और घी को पकाकर कान में डालने से भी खुजली और दर्द से राहत मिलती है. लहसुन मैं कई तरह की एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो कान मैं मौजूद कीटाणु की सफाई करने में मदद करते हैं.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


 
                                    

