Relieve Swelling from Injection: गंभीर बीमारियों से बचने के लिए इंजेक्शन लगाया जाता है लेकिन कोई बार इंजेक्शन लगने के बाद सूजन और तेज दर्द से परेशानी बढ़ जाती है. माना जाता है कि इंजेक्शन शरीर में काम कर जाने के बाद सूजन और दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है. इंजेक्शन लगने पर सूजन और दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं.
दर्द या सूजन वाले जगह पर मालिश
इंजेक्शन लगने के बाद तेज दर्द और सूजन से राहत के लिए मालिश किया जा सकता है. मालिश करते समय ज्यादा तेज नहीं रगड़ना चाहिए. लगातार 10 सेकंड के मालिश के बाद सूजन वाले जगह को छोड़ देना चाहिए. तेज दर्द और सूजन से राहत के लिए मालिश सबसे बढ़िया उपाय है.
सूजन के दौरान मीठा खाने से बचें
इंजेक्शन लगने के बाद हो रहे तेज दर्द के दौरान मीठा खाने से बचना चाहिए. दरअसल सूजन वाले जगह पर कुछ खास तरह के बैक्टीरिया बैठ जाते हैं जिन्हें मीठा बेहद ही पसंद होता है. सूजन के दौरान मीठा चीजों के सेवन से बैक्टीरिया लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठे रह जाते हैं जिससे सूजन ठीक होने में लंबा समय लग जाता है.
ये भी पढ़ें: आटा और सूजी से तैयार करें खजूर की ये शानदार वेराइटी, त्योहारों के समय सुबह नास्ते में आएगी काम
सूजन वाले जगह पर बर्फ का इस्तेमाल
इंजेक्शन लगने के बाद सूजन से राहत के लिए बर्फ का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. सूजन वाले जगह पर बर्फ का इस्तेमाल करते समय लंबे समय तक रगड़ने से बचना चाहिए. बर्फ में पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल गुण सूजन को कम करने में मदद करते हैं.
सूती के गर्म कपड़े से सिंकाई
इंजेक्शन के बाद सूजन और दर्द से राहत के लिए सूती कपड़े को गर्म कर सिकाई से भी राहत मिलती है. कई बार इंजेक्शन लगने के लंबे समय बाद तक सूजन और दर्द बना रह जाता है. पुराने सूजन और दर्द से राहत के लिए सूती कपड़े की सिकाई करनी चाहिए.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें