Drinking Alcohol Can Harm Your Health: शराब का सेवन एक तरह की आदत है जिसे अचानक छोड़ना शरीर के मैकेनिज्म को बिगाड़ देता है. शराब छोड़ने वाला व्यक्ति गुस्सैल और चिड़चिड़ा व्यवहार करता है. अचानक शराब छोड़ना भी नुकसान पहुंचा सकता है. शराब का रोजाना सेवन एक साथ कई बीमारियों को लेकर आता है. खासकर 18 से 34 वर्ष के युवा शराब का सेवन सबसे ज्यादा देखा जाता है.
शराब सेवन के दौरान ना करें ये गलतियां
शराब सेवन के दौरान कई बार लोग गलतियां कर देते हैं जो बड़ी परेशानी का कारण बन जाता है. सेवन के दौरान भूल कर भी इन गलतियों को नहीं करना चाहिए.
• शराब के साथ राजमा और बींस
• बियर के साथ ब्रेड
• शराब के साथ ज्यादा मात्रा में नमकीन
• शराब के साथ पिज़्ज़ा
• शराब के साथ चॉकलेट
• बियर के साथ मिठाइयां
• बिना पानी के बियर
ये भी पढ़ें: बढ़ रहा यूरिक एसिड तो हो जाएं सावधान वरना ये बीमारियां बन जाएंगी मुसीबत, जानें लक्षण और उपाय
इन गंभीर बीमारियों के हो सकते हैं शिकार
शराब का सेवन किसी भी तरीके से सही नहीं माना जाता है. क्योंकि व्यक्ति इसके सेवन से एक साथ कई बीमारियों से ग्रसित हो सकता है. शराब का सेवन इन गंभीर बीमारियों को पहुंचा सकता है नुकसान
• हार्ट: शराब के सेवन के हार्ट कमजोर होता है. इसके सेवन से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.
• लीवर की समस्या: शराब का सेवन लीवर को कमजोर कर देता है जिससे पाचन शक्ति पर भी कमजोर हो जाती है.
• कमजोर इम्यूनिटी: रोजाना शराब का सेवन इम्यूनिटी को कमजोर कर देता है. इसके सेवन से दिमाग भी कमजोर हो जाता है.
• कैंसर: शराब के सेवन से पेट के कैंसर का खतरा दोगुना बढ़ जाता है.
शराब की लत से मिलेगा छुटकारा
फाइबर से भरपूर आहार में हेल्दी और फायदेमंद बैक्टीरिया के तत्व पाए जाते हैं. इसके अलावा दूध और दही के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें