लाइफस्टाइलHome remedies for hair: इन प्राकृतिक चीजों के इस्तेमाल...

Home remedies for hair: इन प्राकृतिक चीजों के इस्तेमाल से आपके बाल होंगे काले और घने,पढ़ें

-

होमलाइफस्टाइलHome remedies for hair: इन प्राकृतिक चीजों के इस्तेमाल से आपके बाल होंगे काले और घने,पढ़ें

Home remedies for hair: इन प्राकृतिक चीजों के इस्तेमाल से आपके बाल होंगे काले और घने,पढ़ें

Published Date :

Follow Us On :

Home remedies for hair:काले, घने और लंबे बाल किसे नहीं पसंद है. यह सुंदरता का सबसे बड़ा प्रतीक है. Working women हो या हाउस वाइफ (house wife) सभी काले और लम्बे बालों का इच्छा रखती हैं. लेकिन बदलते मौसम की मार इन्हें कमजोर व बेजान बना देती है. ऐसे में स्वस्थ, मजबूत काले, कुदरती काले बाल कैसे पाएं? यह सभी महिलाओं की समस्या हैं. – तो इस समस्या से पाने के लिए आजमाएं कुछ आसान नुस्खे. बाल दिखेंगे खूबसूरत.

मेथी का उपयोग


मेथी बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसको बाल में लगाने से बाल बिलकुल रेशम जैसा चमक उठता है.सबसे पहले मेथी के दानों को अच्छी तरह पीस लें, और इसे लगाने से पहले पानी में भींगो दे. उसके बाद इसको अच्छी तरह मिक्स कर लें और बाल में लगाए. बाल सूखने के बाद इसे सदा पानी से धो ले. उस दिन शैंपू न करें, फिर देखें बालों की मजबूती और रेशम से मुलायम बाल हो जाएंगे.इसे सप्ताह में 2 बार लगाएं.


नारियल तेल का उपयोग


आधा कप नारियल या नीम के तेल में एक टीस्पून कपूर मिक्स करलें और इसे एक ग्लास के कंटेनर में स्टोर कर लें. रोजाना सोने से पहले इसे तेल से मालिश करें. सात दिन में ही इसका असर दिखने लगेगा.


शिकाकाई पाउडर का इस्तेमाल


शिकाकाई पाउडर को पके चावल के पानी में मिक्स करके बालों को धोएं. इससे बालों की चमक के साथ- साथ मजबूती भी मसप्ताह में एक दिन बादाम तेल और आंवलें के तेल को मिक्स करके उंगलियों के पोरों से बालों की जड़ों में लगाएं.


आंवला का उपयोग


आंवला सेहत के लिए गुणकारी माना जाता है साथ ही यह बालों के लिए भी अत्यधिक लाभदायक होता है. इसको बाल में लगाने से बाल काले , घने और कम टूटते हैं. सबसे पहले कच्चा या कच्चा उपलब्ध ना हो तो सुखा आंवला लें. उसे अच्छी तरह पीस लें और किसी लोहे के बर्तन में उसे कुछ देर छोड़ दे. उसके बाद उसे बाल पर लगाएं.

ये भी पढ़ें: Health Tips: अगर आपका मन और शरीर तनाव से है परेशान,तो इन बातों का करें पालन,हो जाएंगे एकदम स्वस्थ,जानें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you