Highlight 2022: यह वर्ष अब कुछ ही दिनों में गुजर जायेगा. इसमें कई अच्छी बुरी यादों कोरोना को समेटा गया है. वर्ष की शुरुआत वायरस के डर के साए में हुई और वर्ष की अंत भी कोरोना से ही होने की आशंका लग रही है. आपको याद हो कि साल के पहले दिन एक बड़ी घटना जम्मू के वैष्णो देवी धाम में हुई, जब भगदड़ मचने से कई लोगों का जान चली गई.
इस साल में राजनीतिक क्षेत्रों से लेकर आर्थिक क्षेत्रों में, मनोरंजन जगत से लेकर खेल जगत तक में कई बड़े घटनाक्रम हुए. इन सभी छोटी बड़ी घटनाओं के बीच कई लोग भी चर्चा में रहें. इन दिनों श्रद्धा-आफताब से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी चर्चाओं में बने रहें. इस कड़ी में केवल पुरुष ही नहीं, बल्कि कई महिलाएं भी सुर्खियों में रहीं. तो आइए जानते हैं इन महिलाओं के बारे में…
लता मंगेशकर (LATA MANGESHKAR )
भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर को इस साल हमने खो दिया. मशहूर भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन इस साल 6 फरवरी को हो गया. उन्होंने 92 साल की उम्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका निधन संगीत और मनोरंजन जगत के लिए बड़ी क्षति है. लता मंगेशकर ने महज 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने पूरे जीवन में 30 हजार से अधिक गाने गाए थे.
नुपुर शर्मा (NUPUR SHARMA)
इस वर्ष नूपुर शर्मा का नाम बहुत ज्यादा विवादों में रहा. नूपुर शर्मा भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता .शर्मा एक विवादित टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में रहीं. एक टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी के बाद बवाल मच गया. देश भर में कई जगहों पर हिंसा देखने को मिली. देश के मुस्लिम संगठनों और कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गईं. इस मामले ने भारत में ही नहीं विदेशों तक तूल पकड़ा. नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर भारतीय मुसलमानों समेत 15 देशों में आपत्ति जताई गई. जिसके बाद उन्हें 6 बाद इस्तीफा देना पड़ा
झूलन गोस्वामी और मीराबाई चानू का जलवा
इस वर्ष खेल जगत में भी कई महिला खिलाड़ी व एथलीट्स ने ग्राउंड में अपना जलवा बिखेर कर सुर्खियों में बनी रहीं. भारत की सीनियर महिला खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने इस साल क्रिकेट से सन्यास ले लिया. उनकी गिनती दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटरों में होती है.साथ वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रच सुर्खियों में बनी रहीं. कलाई में चोट लगने के बावजूद मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन विश्व चैम्पियनशिप में 200 किग्रा कुल वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया.
द्रौपदी मुर्मू
वर्ष 2022 में भारत को अपनी दूसरी महिला राष्ट्रपति मिलीं.वह भारत की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति भी हैं. ओडिशा के रायरंगपुर की रहने वाली हैं. इसके पहले मुर्मू झारखंड की राज्यपाल भी रह चुकी हैं. इस साल सबसे अधिक सुर्खियों में रहने वाली महिलाओं की सूची में द्रौपदी मुर्मू का नाम सबसे ऊपर है.
सुष्मिता सेन
पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन इस वर्ष चर्चा में बनी रहीं. बता दें कि अभिनेत्री सुष्मिता सेन किसी फिल्म या सीरीज के लिए नहीं, बल्कि उद्योगपति ललित मोदी के साथ संबंधों को लेकर चर्चा में रहीं ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर खुलकर अपने प्यार का इजहार किया. दोनों की साथ में कई तस्वीरें भी सामने आईं. हालांकि उनकी प्रेम संबंध ज्यादा दिन नहीं टिका और बाद में ब्रेकअप की खबरे भी आने लगीं.
इसके साथ ही कच्चा बादाम फेम अंजली अरोड़ा, बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश और कई सारे लोग सुर्खियों में बने रहें.