लाइफस्टाइलHeart Attack: क्यों लोग हो रहें हार्ट अटैक का...

Heart Attack: क्यों लोग हो रहें हार्ट अटैक का शिकार, जानें इसके शुरुआती लक्षण

-

होमलाइफस्टाइलHeart Attack: क्यों लोग हो रहें हार्ट अटैक का शिकार, जानें इसके शुरुआती लक्षण

Heart Attack: क्यों लोग हो रहें हार्ट अटैक का शिकार, जानें इसके शुरुआती लक्षण

Published Date :

Follow Us On :

Heart Attack: आजकल आजकल जब लोगों के सीने में दर्द उठाता है तो लगभग-लगभग लोग इसी सोच में पड़ जाते हैं कि यह हार्ट अटैक (Heart Attack) का लक्षण है. यही वजह होती है कि लोग दो दुविधा में आकर इलाज करने में काफी देरी कर देते हैं. जिसके कारण उन्हें अपने जान से हाथ धोना पड़ जाता है. तो आई आज हम सीने में उठ रहे दर्द को हार्ट अटैक या फिर पैनिक अटैक में ही क्यों गिनते हैं. इसके बारे में जानते हैं और इन दोनों के बीच क्या अंतर होता है?

Heart Attack

दरअसल, आज के समय में एक आदमी के सीने में उठा हल्का दर्द पैनिक अटैक और अचानक से तेज दर्द होने की वजह हार्ट अटैक (Heart Attack) हो सकता है. हालांकि यह दोनों बीमारियां गंभीर हैं जिसका लोगों को तुरंत इलाज करवा लेना चाहिए. पर आज के समय में लोग मनगढ़ंत अपने तरीके से इसका इलाज करने की कोशिश करने लगते हैं. जिसकी वजह से व्यक्त की जान भी चली जाती है. लेकिन आपको आज यह समझना होगा कि अगर इस तरह का दर्द आपको या आपकी किसी साथी को होता है तो आपको तत्काल क्या कदम उठाना चाहिए?

क्या हैं हार्ट अटैक (Heart Attack) के लक्षण ?

• शरीर के ऊपरी हिस्से में अचानक दर्द उठना

• बेहोशी आना

• सीने में तेज दर्द उठना

• सांस फूलना

• चक्कर आ जाना

• उल्टी और मिर्गी आना

• हृदय गति तेज हो जाना

ये भी पढ़े : Health Tips: शरीर में नहीं ताकत तो, खाएं केवल 5 रूपये में मिलने वाला ये हरा फल,हो जाएंगे चुस्त

क्या हैं पैनिक अटैक के लक्षण ?

• अचानक से तेज चिंता और शरीर में घबराहट उत्पन्न होना

• तेज पसीना आना

• अचानक कंपकंपी और थरथराहट

• सांस लेने में तकलीफ होना

• उल्टी आना

• सीने में अचानक दर्द बढ़ाना

क्या है दोनों के बीच का अंतर ?

जैसा कि हमने ऊपर दोनों के बीच के लक्षण को समझ लिया. लेकिन अब इनके अंतर को और विस्तार से समझने की जरूरत है. ताकि आप समय रहते हुए ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंच सके.

• डॉक्टर के मुताबिक हार्ट अटैक का दर्द बाजू में, जबड़े और गर्दन तक पहुंच जाता है.. जबकि पैनिक अटैक का दर्द केवल सीने में ही सीमित रह जाता है.

• हार्ट अटैक का दर्द सीने में तेज जलन महसूस करता है. जबकि पानी का अटैक का दर्द किसी चाकू की वार की तरह चुभता है.

• हार्ट अटैक लोगों की शारीरिक गतिविधि तेज हो जाती है. जबकि पैनिक अटैक में भावनात्मक रूप से लोगों को झटका लग सकता है.

• हार्ट अटैक की स्थिति में लोगों को अस्पताल जाना पड़ सकता है. जबकि पैनिक अटैक में कुछ घंटे या कुछ समय के बाद वह शांत हो जाता है.

• हार्ट अटैक हार्ट अटैक मेडिकल इमरजेंसी है. जिसे समय रहते हुए इलाज के लिए मरीज को अस्पताल ले जाना पड़ सकता है. जबकि पैनिक अटैक के लिए ऐसा कुछ भी नहीं करना होता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you