लाइफस्टाइलHeart Attack: अगर इन लक्षणों को किया इग्नोर,तो कभी...

Heart Attack: अगर इन लक्षणों को किया इग्नोर,तो कभी भी आपको पड़ सकता है दिल का दौरा, पढ़ें पूरी जानकारी

आजकल की लाइफस्टाइल की वजह से हार्ट अटैक लोगों को साइलेंट किलर की तरह अपना शिकार बना रहा है.

-

होमलाइफस्टाइलHeart Attack: अगर इन लक्षणों को किया इग्नोर,तो कभी भी आपको पड़ सकता है दिल का दौरा, पढ़ें पूरी जानकारी

Heart Attack: अगर इन लक्षणों को किया इग्नोर,तो कभी भी आपको पड़ सकता है दिल का दौरा, पढ़ें पूरी जानकारी

Published Date :

Follow Us On :

Heart Attack: आजकल की लाइफस्टाइल की वजह से हार्ट अटैक लोगों को साइलेंट किलर की तरह अपना शिकार बना रहा है. आजकल कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें लोगों की हार्टअटैक से अचानक मौत हो रही है. हालांकि शरीर किसी भी बीमारी से होने से पहले कई साइन देता है, लेकिन हम इसे इग्नोर कर देते हैं.हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हार्टअटैक होने से पहले ही शरीर में कुछ लक्षण दिखने लगते हैं.

जिन्हें हम यूं ही नजरअंदाज कर देते हैं.और इन्हीं लक्षणों को इग्नोर करना हमारे लिए घातक साबित होता है.आप भी इस साइलेंट किलर का शिकार नहीं बनें और इन लक्षणों को पहचानें.तो चलिए बताते हैं क्या हैं वो लक्षण और आप इससे कैसे बच सकते हैं.

Silent killer heart attack
Silent killer heart attack

रिसर्च में हुआ खुलासा ?

हाल ही में एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि, जिन महिलाओं को हार्टअटैक हुआ था, उनमें मामूली लक्षण दिख रहे थे.इस रिसर्च में पाया गया कि, सभी ने मामूली लक्षणों को इग्नोर किया था. इन लक्षणों में नींद नहीं आना और हर समय थकान महसूस होना शामिल है.

शरीर दे सकता है ये संकेत !

महिलाओं और पुरुषों में हार्टअटैक से पहले अलग अलग संकेत दिख सकते हैं. हार्ट अटैक से पहले महिलाओ में थकान, नींद न आना और सांस लेने में तकलीफ, हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. वहीं पुरुषों के सीने में दर्द, जकड़न, सांस लेने में तकलीफ जैसी कई शुरुआती परेशानियां दिख सकती हैं.बता दें कि, अगर आप इस तरह के लक्षणों को इग्नोर करते हैं तो आप अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.इस तरह के संकेत अगर आपका शरीर दे रहा है तो आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए. वहीं इन लक्षणों में ज्यादा एसिडिटी, खाना न पच पाना, हार्ट बर्न होना, पीठ में लगातार एक तरफ दर्द जैसी चीजें भी शामिल हैं. कई बार हम इन लक्षणों को इग्नोर कर देते हैं, जिससे हमारी जान पर बन आती है.

डाइट में शामिल करें ये फूड्स

  • लहसुन का प्रयोग हमेशा से ही दिल को स्वस्थ रखने के लिए फायदेमंद होता है.लहसुन का सेवन करने से आपको दिल संबंधी बीमारियों से राहत मिलती है.इसे खाली पेट खाने से आपको ज्यादा फायदा मिलता है.
  • अगर आप हार्ट अटैक से बचना चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट में मसूर की दाल को शामिल करना चाहिए. मसूर की दाल खाने से आपका हार्ट बिल्कुल फिट और फाइन रहेगा.

Disclaimer – इस लेख में बताएं गए घरेलू नुस्खों को bloogistan दावा नहीं करता है. इसका इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट का सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें :न्यू ईयर पार्टी में जाने से पहले लगाएं अदरक का रस, चेहरे पर आएगा गुलाबी निखार,जानें लगाने का तरीका

Parul Tiwari Shukla
Parul Tiwari Shuklahttps://bloggistan.com
पारुल तिवारी शुक्ला Bloggistan में कंटेंट राइटर हैं. पारुल को ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में काम करने का 12 साल का अनुभव है.वो अलग अलग चैनलों में रनडाउन प्रोड्यूसर के साथ कई शो की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुकी हैं.इनकी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट विषयों पर अच्छी पकड़ है. वो लाइफस्टाइल और सियासी जगत से जुड़ी कई बेहतरीन स्टोरी कर चुकी हैं. मूल रूप से यूपी के उन्नाव की रहने वाली पारुल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Gizmore Blaze Max ने कम कीमत में धांसू smart watch की लॉन्च,महिलाओं को मिलेगा ये खास फीचर

Gizmore Blaze Max: आजकल लोगों में स्मार्टवॉच को पहनने...

Relationship tips: इन 5 आदतों को बदल डालें,नहीं तो पत्नी से कभी नहीं पटेगी! जानें

Relationship tips:पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही ज्यादा खास...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you