सर्दियों में हम अक्सर अपनी रूखी त्वचा को लेकर परेशान रहते है कि ऐसा क्या लगाए जिससे हमारी त्वचा फ्रेश और खिला – खिला दिखे तथा त्वचा हार्मफुल भी न हो. तो आज हम आप सबके लिए लाए है नानी जी के नुस्खे. जिसको लगाकर आप अपनी त्वचा को रूखेपन से बचा सकते हैं. अगर आप ये सोच रहे है कि इसको तैयार करने में ज्यादा खर्च आयेगी तो ऐसा बिल्कुल भी नही है. आप इसे आसानी से घर में तैयार कर सकते हैं और अपनी त्वचा को ड्राइनेस से बचा सकते है. तो आइए यहां हम जानते हैं क्या करना होगा आपको अपने चेहरे और पूरी बॉडी पर कच्ची हल्दी से ग्लो पाने के लिए.
Haldi Benefits: सर्दियों में हम अक्सर अपनी रूखी त्वचा को लेकर परेशान रहते है कि ऐसा क्या लगाए जिससे हमारी त्वचा फ्रेश और खिला – खिला दिखे तथा त्वचा हार्मफुल भी न हो. तो आज हम आप सबके लिए लाए है नानी जी के नुस्खे.सर्दियों में हम अक्सर अपनी रूखी त्वचा को लेकर परेशान रहते है कि ऐसा क्या लगाए जिससे हमारी त्वचा फ्रेश और खिला – खिला दिखे तथा त्वचा हार्मफुल भी न हो. तो आज हम आप सबके लिए लाए है नानी जी के नुस्खे.
हम सभी की त्वचा एक-दूसरे से अलग होती है। हमारी स्किन की जरूरतें और समस्याएं भी अलग होती हैं। तो ऐसे में कोई भी एक क्रीम या प्रॉडक्ट हम सभी की स्किन के लिए कैसे बेहतर हो सकता है? दरअसल ऐसा संभव ही नहीं है।लेकिन कच्ची हल्दी एक ऐसी प्राकृतिक औषधि ( Natural Medicine) है, जो हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद है। इससे किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंचती है. आइए जानते है नानी जी के नुस्खे…
कच्ची हल्दी और मलाई का प्रयोग:
हममें से कुछ लोगों की स्क्रीन में नेचुरली ड्राई होती है. सर्दियों में स्किन ड्राइनेस की यह समस्या कई गुना बढ़ जाती है इससे बचने के लिए आप कच्ची हल्दी और मलाई को मिलाकर पर सख्त नरेशमेंट फेस पैक तैयार कर सकती हैं.
पहले कच्ची हल्दी को अच्छी तरह से धो दे.अब धुली हुई कच्ची हल्दी को छोटे वाले कद्दूकस से महीन तरीके से कस लें। जब यह करीब एक चम्मच हो जाए तो कसी हुई हल्दी को एक कटोरी में रख लें और इसमें ऊपर से एक चम्मच मलाई डाल दें।उसे अच्छी तरह मिक्स कर चेहरे पर लगा ले और 20 मिनट बाद उसे धूल ले.
ऑयली स्किन के लिए कच्ची हल्दी और बेसन का प्रयोग:
ऑइली स्किन वालो के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि मौसम कोई भी हो, बहुत जल्दी उनकी स्किन ऑइल रिलीज कर देती है. इस कारण साफ करने के घंटेभर बाद ही उनका चेहरा ऑयली दिखने लगता है. ऐसे में कच्ची हल्दी को कद्दूकर एक चम्मच गुलाब जल और थोड़ा बेसन का पेस्ट बनाकर चेहरे पर 20 तक लगने के बाद धूल ले. आपकी स्किन एकदम फ्रेश दिखेगी. बता दे कि ऑइली स्किन की एक नहीं कई समस्याओं के लिए कच्ची हल्दी पर्फेक्ट मेडिसिन है।
मिक्स स्किन के लिए कच्ची हल्दी और केला का प्रयोग:
अगर आपके चेहरे का कुछ हिस्सा ऑइली और कुछ हिस्सा ड्राई है तो आप कच्ची हल्दी को कद्दूकस करें। पका हुआ आधा केला लें और इसका छिलका उतारकर इसे चम्मच की सहायता से कटोरी में मैश कर लें। अब इसमें कसी हुई कच्ची हल्दी और गुलाबजल की कुछ बूंदें डालकर फेस पैक तैयार कर लें और 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और 5 से 10 मिनट हल्के हाथ से मसाज करके गुनगुना पानी से धूल ले, इससे आपका चेहरा एकदम फ्रेश दिखेगा.
Disclaimer: आशा करते है की आपको नानी का नुस्खा पसंद आया होगा. आपको इस नुस्खे से किसी भी प्रकार की समस्याएं नही आएंगी तो एक बार ट्राई जरूर करे.
ये भी पढ़े: Superfood Benefits: इन सुपरफूड को करे अपने डाइट में शामिल, हमेशा रहेंगे स्वस्थ