Pollution for Skin Health: तेजी से बढ़ रहे वायु प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए बेहद ही नुकसानदायक होता जा रहा है. तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण के कारण शरीर में कई तरह की समस्याएं हो रही हैं. हार्ट अटैक, सांस लेने की समस्या, दम फूलना जैसी कई समस्याएं हो रही है जो सेहत के लिए बेहद ही नुकसानदायक है. लेकिन क्या आप जानते हैं तेजी से बढ़ रहे वायु प्रदूषण के कारण आपकी त्वचा भी प्रभावित हो रही है. वायु प्रदूषण के कारण कई तरह की समस्याएं हो रही है जिससे त्वचा की ग्लोइंग खत्म होती जा रही है.
त्वचा के लिए बेहद ही फायदेमंद है चुकंदर
चुकंदर में पाए जाने वाला पोषक तत्व त्वचा पर बनने वाली झुरियों से छुटकारा दिलाता है. रोजाना चुकंदर के जूस के सेवन से चेहरे पर एक्स्ट्रा निखार आता है. चुकंदर में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो त्वचा संबंधित परेशानियों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं.
ये भी पढ़ें: शरीर में इस हार्मोन की कमी से नहीं आती है दाढ़ी और मूंछ, इन चीजों के सेवन से होगी पूर्ति
खीरा के सेवन से पाएं शानदार ग्लोइंग
त्वचा की निखार के लिए शरीर का हाइड्रेट रहना बेहद जरूरी है. खीरा में प्रचुर मात्रा में पानी पाया जाता है जो शरीर को लंबे समय तक हाइड्रेट रखने में मदद करता है. खीरा को रोजाना स्नेक्स और सलाद के साथ सेवन किया जा सकता है.
त्वचा के लिए बेहतर है पालक की सब्जी
पालक में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा संबंधित समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं. पलक के सेवन से त्वचा में नमी आती है. पालक त्वचा के छिद्र में बैठे बैक्टीरिया को खत्म कर देता है. पालक में कई तरह के शानदार डिश तैयार किए जाते हैं जो बेहद ही स्वादिष्ट होते हैं.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें