Friendship Day 2023: फ्रेंडशिप डे… जिसे सरल भाषा में दोस्ती का दिन कहते हैं. यह दिन पूरे देश में खूब धूम धाम से मनाया जाता है. क्योंकि दोस्ती का ही एक ऐसा रिश्ता होता है जिसे हम खुद बनाते हैं. यह दो दिलों के मिलने से बनाता है. इसमें दोस्तों के बीच किसी भी तरह की समानता या एक दूसरे के प्रति लगाव व सम्मान कभी कम नहीं होता है. एक दोस्त ही होता है जो घर से बाहर रहने के बावजूद भी परिवार वालों की कमी महसूस नहीं होने देता है.
ये रिश्ता आपको सही और गलत के बीच अंतर समझाने से लेकर सुख दुख में साथ निभाने तक का है. इसी मित्रता के रिश्ते को अधिक गहरा बनाने और आपसी प्रेम को बढ़ाने के उद्देश्य से अगस्त माह के पहले रविवार को मित्रता दिवस मनाते हैं. ऐसे में आप इस फ्रेंडशिप डे पर उन सभी दोस्तों को शुभकामनाएं दें, जो आपके दिल के करीब है.
ये भी पढ़ें : Kaju Pista Roll : रक्षाबंधन में अपने भाइयों के लिए बनाएं ये टेस्टी काजू पिस्ता रोल मिठाई, बढ़ेगा आपस का प्यार
Friendship Day 2023
बेवजह है तभी तो दोस्ती है,
यार वजह होती तो व्यापार होता.
हम वो नहीं जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे,
हम वो नहीं जो तुमसे नाता तोड़ देंगे,
हम तो वो हैं जो तुम्हारी सांसें बंद होने पर,
अपनी सांसें तुमसे जोड़ देंगे.
दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का
एक प्यारा सा दिल जो कभी नफरत नहीं करता,
एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नहीं पड़ती,
एक अहसास जो कभी दुःख नहीं देता,
और एक रिश्ता जो कभी ख़त्म नहीं होता.
दोस्तों से कभी खफा नहीं होते,
यूं ही किसी पर फ़िदा नहीं होते,
गर्लफ्रेंड से ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का,
क्योकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते.
कोई इतना चाहे तो बताना,
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना,
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना.
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें